25.8 C
Siwān
Monday, August 4, 2025
Home Blog Page 3031

उन्मुखीकरण की बैठक में कोरोना से बचाव को दिया गया प्रशिक्षण

0
coronavirus

परवेज अख्तर/सिवान :- कोरोनो वायरस से बचाव को देखते हुए विभिन्न प्रखंडों के अस्पतालों में गुरुवार को पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया तथा आवश्यक सुझाव दिए गए। बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को प्रभारी डॉ. कुमार रविरंजन की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय उन्मुखीकरण को ले बैठक हुई। बैठक में डॉ. देवेश द्वारा कोरोना वायरस क्या है?,संक्रमण के लक्षण क्या है?, संदिग्ध किसे कहेंगे?संदिग्ध मामलों में क्या करें? बचाव के मुख्य तरीके,खुद एवं अन्य को कैसे सुरक्षित रखें? मास्क के बारे में मार्गदर्शन, मास्क पहनते समय सावधानियां, बैठकों और सभाओं के संबंध में मार्गदर्शन, स्वास्थ्यकर्मियों के लिए मार्गदर्शन, क्या करें, अगर आप या आपके परिवार के सदस्य में कोरोना वायरस के लक्षण हो तो नहीं घबराने,अफवाहों से बचने आदि की विस्तृत जानकारी दी गई। मौके पर बीडीओ मो. आशिफ, सीओ मालती कुमारी सीडीपीओ उषा रानी मिश्रा, स्वास्थ्य प्रबंधक विनोद कुमार सिंह,मनरेगा पीओ नीरज कुमार पांडेय, बीएओ सूर्य कुमार राम, बीसीओ अजीत कुमार, डॉ. नेसार, डॉ मोनिका,अंबुबुज कुमार, सदर अनुमंडल के लोक निवारण पदाधिकारी संजय कुमार, चंदन कुमार, बीआरसीसी प्रदीप कुमार सिंह आदि मौजूद थे। गुठनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. प्रमोद पांडेय ने बताया की कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कालाजार से बचाव के लिए चलेगा अभियान, घर-घर जाकर सिंथेटिक पाइराथाइराइड का होगा छिड़काव

0
kalajar baithak
  • 20 मार्च से लेकर 60 दिनों तक चलेगा अभियान
  • 1265 गांवो में घर-घर जाएगी टीम
  • मरीजो को मिलेगी 7100 रुपये की श्रम-क्षतिपूर्ति राशि

छपरा: सारण में कालाजार उन्मूलन को लेकर 20 मार्च से अभियान चलेगा। इसको लेकर जिला मलेरिया कार्यालय में सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा की अध्यक्षता में प्रेस कंफ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें सिविल सर्जन ने कहा कि कालाजार को लेकर जिला अलर्ट है। स्वास्थ्य विभाग इस रोग से समाज को सुरक्षित रखने के लिए त्वरित गति से उन्मूलन कार्यक्रम चला रहा है। जिले के विभिन्न गांवों में पहुंचकर सिंथेटिक पाइराथाइराइड का छिड़काव किया जाना है। इसको लेकर अभियान 20 मार्च से शुरू हो रहा है, जो 60 दिनों तक चलेगा। इस मौके पर भीबीडीसी सुधीर कुमार, मलेरिया इंस्पेक्टर मुस्तफा अंसारी, केअर इंडिया के डीपीओ वीएल आदित्य कुमार, रंजन कुमार, अनुज कुमार समेत अन्य मौजूद थे।

1265 गांवों में चलेगा अभियान

डीएमओ डॉ दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि जिले के 20 प्रखंडो 1265 गांवों में यह अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत घर-घर जाकर छिड़काव किया जाएगा। 588541 घरों में छिड़काव किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 3158204 जनसंख्या को कवर किया जाएगा। जिले में 169 टीम लगाए गए है। कुल 1000 लोग काम करेंगे।

जिले में अब तक 88 कालाजार के मरीज

डीएमओ ने बताया कि जिले में लगातार कालाजार मरीजों की संख्या में कमी आ रही है। 2019 के तुलना में 24 प्रतिशत कालाजार मरीजों की संख्या में कमी आयी है। जिले में अब तक 88 कालाजार के मरीज पाए गए है। जिनका समुचित उपचार विभाग के द्वारा कराया जा रहा है। कालाजार मरीजों को श्रम क्षतिपूर्ति राशि भी दिया जा रहा है।

ऐसे फैलता है रोग

कालाजार रोग लिशमेनिया डोनी नामक रोगाणु के कारण होता है।जो बालू मक्खी काटने से फैलता है। साथ ही यह रोग एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भी प्रवेश कर जाता है। दो सप्ताह से अधिक बुखार व अन्य विपरीत लक्षण शरीर में महसूस होने पर अविलंब जांच कराना अति आवश्क है। सदर अस्पताल में इलाज का समुचित प्रबंध है। यहां मरीजों का एक ही दिन में इलाज कर दिया जाता है। बताया जाता है कि कालाजार का मक्खी नमी व अंधरे वाले स्थान पर ज्यादा फैलती है।

kala azar

मरीजो को मिलेगी 7100 रूपये की श्रम- क्षतिपूर्ति राशि

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने बताया प्रति कालाजार पीड़ित मरीज को 7100 रूपये की श्रम-क्षतीपूर्ति राशि भी दी जाएगी। यह राशि भारत सरकार एवं राज्य सरकार के तरफ से दी जाती है. जिसमें मरीज़ो के लिए 6600 रूपये मुख्यमंत्री कालाजार राहत अभियान के अंतर्गत एवं 500 रूपये भारत सरकार के तरफ से प्रदान की जाती है.

कालाजार के लक्षण

  • यदि किसी व्यक्ति को दो हप्ते से ज्यादा से बुखार हो, उसकी तिल्ली और जिगर बढ़ गया हो और उपचार से ठीक न हो हो तो उसे कालाजार हो सकता है।
  • दो हफ्ते से ज्यादा समय से बुखार, खून की कमी (एनीमिया) , जिगर और तिल्ल्ली का बढ़ना, भूख न लगना, कमजोरी तथा वजन में कमी होना है।
  • पोस्ट कालाजार डरमल लिश्मैनियासिस (पी.के.डी.एल.) एक त्वचा रोग है जो कालाजार के बाद होता है।
  • सूखी, पतली, परतदार त्वचा तथा बालों का झड़ना भी इसके कुछ लक्षण है।
  • उपचार में विलंब से हाथ, पैर और पेट की त्वचा भी काली पड़ जाती है।
विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सीवान में पुलिस को चोरों ने दी चुनौती, सब इंस्पेक्टर की बोलेरो लेकर हुए फरार

0
police

सिवान : बिहार में चोर पुलिस को चुनौती देने लगे है. आम लोगों के साथ ही साथ पुलिसकर्मियों को भी अपना शिकार बना रहे हैं. रेलवे स्टेशन के बाहर से एसआई की बोलेरो चुरा ली.

किसी को छोड़ने गाड़ी लेकर आया था भाई

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि एसआई मुजफ्फरपुर के किसी थाने में पोस्टेड है. उनका भाई किसी रिश्तेदार को छोड़ने के लिए सीवान स्टेशन आए थे. जब ट्रेन पर चढ़ाकर वापस आए तो देखा की बोलेरो गायब है.

जांच में जुटी जीआरपी

बोलेरो चोरी होने के बाद एसआई के भाई ने सीवान जीआरपी में केस दर्ज कराया है. जीआरपी थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है. चोरों को पकड़ा जाएगा और बोलेरो को जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा. बता दें कि इससे पहले भी कई जगहों पर इस तरह की घटनाएं बिहार में हो चुकी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

एसडीपीओ ने की लंबित कांडों की समीक्षा

0
Siwan Online News

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के सिसवन थाना के चैनपुर ओपी एवं सिसवन थाना में जिले के एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय ने अपराध नियंत्रण को लेकर लम्बित कांडों की समीक्षा की। एसडीपीओ ने बताया कि सिसवन एवं चैनपुर ओपी थाने में लम्बित कांडों की समीक्षा की गई तथा कई जरूरी निर्देश दिए गए। उन्होंने सार्वजनिक स्थलों व बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी। बताया कि केस रिव्यू पर थानाध्यक्ष गम्भीरतापूर्वक ध्यान दे। वहीं शराब निर्माण व बिक्री एवं शराब कारोबारियों पर नकेल कसने की दिशा में विशेष रूप से छापेमारी करने व कार्रवाई करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान चैनपुर ओपी प्रभारी राकेश कुमार,सिसवन थानाध्यक्ष अरविंद कुमार,अवर निरीक्षक गणेश चौहान, अनील सिंह मौजूद रहे। चकरी पंचायत मुखिया व कार्यपालक सहायक ने असहाय को सौंपा गोल्डन कार्ड रघुनाथपुर सीवान पंचायती राज विभाग के निर्देशन पर चकरी पंचायत मुखिया पति राजेन्द्र राय व कार्यपालक सहायक.पंकज कुमार ने असहाय को गोल्डन कार्ड सौंपा । कार्यपालक सहायक ने बताया कि जिला के आदेशानुसार असहाय व गरीब स्तर के लोगो को स्वास्थ्य परीक्षण में गोल्डन कार्ड के आधार पर रोगी को सहयोग मिलता है । चकरी निवासी जय नाथ साह के 15 वर्षिय पुत्र को विगत दिनो में सड़क दूरघटना में दोनो हाथ टूटने को लेकर गोल्डन कार्ड बनाया गया था । मंगलवार को चकरी मुखिया लिलावती देवी पति राजेन्द्र राय व कार्यपालक सहायक ने संयुकत रूप से घायल के पिता साह को गोल्डन कार्ड सौंपा गया ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अधिवक्ताओं ने 31 मार्च तक वादकारियों को न्यायालय नहीं आने का दी सलाह

0
court

परवेज अख्तर/सिवान :- जिला अधिवक्ता संघ सीवान के सदस्यों की एक सभा संघ भवन में आयोजित की गई सभा में अधिवक्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। तथा उच्च न्यायालय पटना एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश सीवान के निर्देश एवं अनुरोध के आलोक में कोरोना वायरस के बचाव के बिंदु पर विचार विमर्श किए सभी अधिवक्ताओं ने अपने मूवक्किलो को न्यायालय नहीं आने का अनुरोध किया ।तथा यह भी आश्वासन दिया कि अधिवक्ता तथा अधिवक्ता लिपिक उनके मुकदमों का ध्यान रखते हुए उचित पैरवी करेंगे तथा उन्हें वकील को किसी प्रकार की मुकदमा से संबंधित क्षति नहीं होगी। अधिवक्ताओं ने अभी संकल्प लिया कि वे अपने क्षेत्र में भी अपने अस्तर से इसका प्रचार-प्रसार करेंगे ,यह स्थिति आगामी 21 मार्च तक बरकरार रहेगी ।सभा की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष पांडेय रमेश्वरी श् प्रसाद ने किया और संघ के महासचिव प्रेम कुमार सिंह ने सभी सदस्यों को इस कार्य के लिए प्रेरित किया। सभा में संघ के संयुक्त सचिव राजकुमारी देवी, संयुक्त सचिव गणेश राम, संघ के वरिष्ठ सदस्य सुभाषकर पांडेय बृज मोहन प्रसाद रस्तोगी, ठाकुर ज्वाला प्रसाद, दीपेंद्र कुमार वर्मा ,वीरेंद्र नाथ श्रीवास्तव, अभय कुमार राजन, मोहम्मद कलीमउल्लाह रविंद्र नाथ वर्मा मनोज कुमार सिंह, सुषमा आनंद, राजेश कुमार सिंह, घनश्याम नाथ तिवारी ,जयप्रकाश सिंह ,सुनील सिंह ,शशिकांत सिंह, नागेंद्र सिंह ,ललन सिंह ,अमित कुमार सिंह, प्रेम चन्द्र तिवारी, रविंद्र नाथ शर्मा नरेश कुमार सिंह राकेश कुमार यादव एवं सैयद नकी इमाम रिजवी आदि अधिवक्ता मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अरंडा प्रीमियर लीग उद्घाटन मैच में उसरी विजयी

0
cricket tournament

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के हसनपुरा प्रखण्ड के अरंडा प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन बुधवार को किया गया। इस उद्घाटन मैच में उसरी बनाम करमासी टीम के बीच खेला गया। जहां पहले टॉस उसरी की टीम ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उसरी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवरों के मैच में 42 रनों के लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में उतरी करमासी की टीम 27 रन ही बना सकी। इस मैच के मैन ऑफ द मैच उसरी के अमन सिंह को दिया गया। इसके पहले मुख्य अतिथि प्रखंड के राजद अध्यक्ष शारिक इमाम ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय कर विधिवत फीता काट टॉस करवाया। इस मैच के अंपायर वसीम, इरशाद, स्कोरर प्रिंस, कमेंटेटर साजिद, शहनवाज थे। इस टूर्नामेंट के अध्यक्ष अखलाकुर रहमान उर्फ नीशु खान, अरमान, नेसार, लाडले, गुफरान, अरबाज, अमन, रिजवान सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भूख हड़ताल के तीसरे दिन भी माध्यमिक शिक्षकों का आंदोलन जारी

0
perdarsan

परवेज अख्तर/सिवान:- नियोजनवाद, शिक्षक विरोधी नीति व सरकार के वादाखिलाफी के विरुद्ध माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों का भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रहा। राज्य संघ के आह्वान पर बुधवार को माध्यमिक शिक्षक संघ भवन निराला नगर में भूख हड़ताल समर्थित शिक्षकों ने सरकार के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रकाशचंद्र द्विवेदी ने डीडीसी कार्यालय द्वारा शिक्षकों पर किसी अपराधी या चोर-उचक्कों की तरह करवाई करने का भय दिखाना क्रूरता व अमानवीयता का प्रतीक बताया। मौके पर शिक्षकों ने एक स्वर में मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करते रहने का संकल्प लिया। सरकार को चेताते हुए कहा कि कोरोना व निलंबन का भय दिखाकर आंदोलन को दबाने की नापाक इरादों से बाज आएं सरकार। बगैर सम्मानजनक समझौता के विद्यालयों में बेमियादी हड़ताल, पूर्णतालाबंदी, भूख हड़ताल व मूल्यांकन बहिष्कार जारी रहेगा। शिक्षकों ने अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना वायरस के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने की सहमति व्यक्त की। भूख हड़ताल में अजय कुमार पांडेय, ओम प्रकाश राय, मनोरंजन कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, विनोद कुमार, वसीम रेजा, हरेंद्र कुमार राम, दीपक आनंद, लीलावती कुमारी, विनय कुमार तिवारी, अजीत कुमार, सुमित कुमार तिवारी, रविंद्र कुमार वर्मा, विजय शंकर पांडेय, शाहनवाज बानो, किरण कुमारी, विजय कुमार पाल, वीरेंद्र कुमार राम, लोकनाथ नोनिया, रजनीश पंडित, नीतेश ओझा, सुरेंद्र गिरि, विनोद कुमार, अरुण कुमार, विनोद बिहारी, एहसानुल्लाह, रघुनाथ पंडित समेत सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे। संचालन सत्येंद्र कुमार तिवारी ने किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिसवन में बांटी गई मास्क व साबुन

0
mask

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के सिसवन प्रखंड के चैनपुर मुबारपुर पंचायत के वाड 17 में शिक्षक व सामाजिक कार्यकर्ता धमु यादव के नेतृत्व में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अरूण कुमार उपाध्याय ने लोगो के बीच माक्स का वित्तरण किया। आपको बताते चले कि देश मे कोरोना वायरस के मरीजों के बाद बिहार में इसे लेकर लोग सहमे हुए हैं। बिहार में संदिग्‍ध मरीजों की संख्‍या लगातार बढ़ती जा रही है। इसे लेकर सरकार से लेकर स्‍वास्‍थ्‍य महकमा तक अलर्ट मोड में हैं।इस कड़ी में बुधवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अरूण कुमार उपाध्याय एवं शिक्षक व सामाजिक कार्यकर्ता धमु यादव ने चैनपुर की पीडीएस दूकानदार सोनी देवी के आवास पर सैकड़ों उपभोक्ताओं के बीच मास्‍क व साबुन बांटा। एमओ ने उपभोक्ताओं को कोरोना वायरस के बारे मे कहा कि कोरोना से बचाव बहुत जरूरी है। हालांकि इससे डरने की जरूरत नहीं है, बस परहेज करने की जरूरत है। उन्‍होंने लोगों से मास्‍क लगाने को कहा। उन्‍होंने कहा कि स्‍वच्‍छ रहें और सफाई पर ध्‍यान दें। गंदगी को न रहने दें और न गंदगी में रहें।मौके पर समाजसेवी सह शिक्षक धम्मू यादव,जरीना खातुन, मीना देवी, लीलावती देवी, सीमा देवी, गीता देवी, सीमा रानी, शमशू निशा,शैल देवी, जयश्री चौधरी, अर्जुन चौधरी, क्यामुदिन अंसारी, दिपक माली,दयानंद तिवारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जीजा के प्रेम प्रसंग में फरार साली ने किया आत्मसमर्पण

0
prem prasang

परवेज अख्तर/सिवान:- जीजा के प्रेम प्रसंग में फरार साली ने बुधवार की दोपहर थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। मामला जीबीनगर थाना क्षेत्र के नथनपुरा गांव की बताई जा रही है। जहां एक शिक्षिका बीते वर्ष अपने जीजा के साथ प्रेम प्रसंग के मामले में फरार हो गयी थी। शिक्षिका ने पुलिस दबिश में आकर थाने में आत्मसमर्पण किया है। इस मामले को लेकर शिक्षिका के ससुर ने थाने में आवेदन देकर अपने पतोह की सकुशल बरामदगी के लिए गुहार लगाई थी। आवेदन में उसने कहा था कि मेरे पुत्र की शादी चौमुखा गांव में हुई थी। जो मीरगंज स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पदस्थापित है। हर रोज की भांति वह सुबह घर से विद्यालय के लिए निकली। देर शाम तक उसके घर वापस नहीं लौटी।इसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन किया। अपने हित मित्रों व रिश्तेदारों से फोन कर संपर्क किया। लेकिन प्रीति देवी का कहीं पता नहीं चला। उसके माता-पिता ने बताया कि गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव निवासी मनोज कुमार सिंह मेरे घर आकर कह रहे थे कि हम लोग निखिल कुमार को छोड़ेंगे नहीं। मैंने परिजनों के साथ गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव निवासी मनोज कुमार सिंह के घर पहुंचा तो देखा कि मनोज कुमार सिंह व गुड़िया घर दोनों घर छोड़कर लापता थे। ग्रामीणों ने बताया कि मनोज कुमार सिंह द्वारा किसी बड़ी साजिश के तहत प्रीति कुमारी को लापता किया गया है। उन्होंने मेरे पतोह की हत्या करने की नियत से लापता करने की साजिश रची हैं। इस संबंध में इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि फरार शिक्षिका के मामले में बीते वर्ष शिक्षिका के ससुर द्वारा अपहरण की एफआईआर दर्ज की गयी थी। वह अपने जीजा के साथ घर छोड़कर फरार हो गयी थी। जिसकी बरामदगी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। पुलिस के दबाव के बाद शिक्षिका ने आत्मसमर्पण किया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

रसोइया संघ की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

0
baithak

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के हसनपुरा प्रखंड मुख्यालय स्थित भाकपा माले कार्यालय परिसर में बुधवार को बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ की बैठक अध्यक्ष सोहिला गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बिहार राज्य व केंद्र सरकार पर रसोइयों को ठगने का आरोप लगाया है। बैठक को संबोधित करते हुए
माले सचिव उमेश प्रसाद ने कहा कि रसोइया सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक
विद्यालय में कार्य करती हैं और सरकार मात्र 15 सौ रुपये प्रति माह हिसाब
देती है। 12 माह के बदले 10 माह का मानदेय दिया जाता है। उन्होंने
चेतावनी देते हुए कहा कि जिला मुख्यालय पर 6 अप्रैल को रसोइयों का
प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें रसोइयों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने,
मानदेय 21 हजार करने 10 माह से बढ़कर 12 माह करने के साथ नियमित भुगतान
करने की बात कही गई। बैठक में कोरोना वायरस से बचाव के बारे में जानकारी
दी गई। मौके पर रसोइया सचिव सुदर्शन यादव, रसोइया प्रखंड
अध्यक्ष छठु राजभर, रेशमी देवी, अनीता देवी, कांति देवी, चंदा देवी,
सुनीता देवी, कृष्णा साह, सुरेश राजभर, हरिशंकर यादव, हरेराम यादव,
रामायण यादव, विश्वनाथ यादव सहित दर्जनों रसोइया उपस्थित थीं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!