29.3 C
Siwān
Tuesday, August 5, 2025
Home Blog Page 3038

तरवारा में भूमि विवाद को ले मारपीट

0

परवेज अख्तर/सीवान :- जिले के जी. बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के शिवदह गांव में रविवार को भूमि विवाद को दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें दो महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। घायल राघव सिंह की विधवा किशोरी कुंवर व मेली कुंवर ने गांव के हीं जितेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह, दूधनाथ सिंह समेत आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

चेक पोस्ट पर सघन जांच से मचा हड़कंप

0
check

परवेज अख्तर/सीवान :- जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के श्रीकलपुर चेकपोस्ट पर रविवार की दोपहर पुलिस ने अभियान चलाकर सघन वाहनों की जांच की। पुलिस को किसी ने फोन पर सूचना दी कि हरियाणा नंबर की लॉरी में शराब भरकर शराब कहीं ले जाया जा रहा है। इस पर पुलिस चौकन्ना हो गई और वहां पहुंच उस लॉरी को रोकर सघन जांच की। जांच के क्रम में मारुति के स्पेयर पार्ट्स पाए गए, जिसे जांच के बाद छोड़ दिया गया। वहीं चेक पोस्ट से गुजरने वाले प्रत्येक छोटी-बडी गाड़ियों की सघन जांच की गई। मौके पर सअनि हरिवंश यादव, पुअनि विनोद कुमार समेत कई पुलिस कर्मी मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हड़ताली नियोजित शिक्षकों ने बैठक कर बनाई रणनीति

0
hadtal

परवेज अख्तर/सीवान : नियोजित शिक्षकों की हड़ताल 28वें दिन भी जारी रहा। रविवार को महाराजगंज प्रखंड एंव नगर पंचायत के हड़ताली नियोजित शिक्षकों ने बीआरसी में बैठक की। शिक्षक अपने हाथों में अपनी मांगों की तख्तियां लिए थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष अशोक कुंवर ने कहा कि जबतक सरकार नियोजित शिक्षकों की मांग नहीं मानती तब तक हड़ताल जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार कितनी भी धमकी दे इससे शिक्षक झुकने वाले नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें समान काम समान वेतन, राज्यकर्मियों का दर्जा दी जाए। बैठक को रत्नेश्वर सिंह, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, छोटेलाल मिश्रा, मुनमुन गांधी, मनोरंजन सिंह, सुभाष कुमार सिंह, सनोज कुमार, अवधलाल पंडित, मनीष कुमार भारती, दीपक कुमार, संजय पासवान, अशोक कुमार राम आदि ने संबोधित किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान में बाइक सवार तीन अपराधियों ने युवक को मारी गोली, रेफर

0
bike sawar firing

परवेज अख्तर/सीवान :- जिले के लकड़ी नबीगंज में ओपी क्षेत्र के पड़ौली व नहरपुर गंडक पुल के बीच में रविवार की शाम बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने पीछे से ओवरटेक कर लूट की घटना को अंजाम देने के लिएफायरिंग कर दी।अपराधियों ने दो फायरिंग की। एक गोली युवक के दाएं जांघ में लगी। गोली लगते ही ही युवक गिर गया। तभी अपराधियों ने आनन-फानन में उसकी टीवीएस बाइक और उसका एंड्राइड मोबाइल लेकर फिर पुनः हरायपुर गंडक नहर मार्ग होते हुए फरार हो गए। घायल युवक बसंतपुर थाना क्षेत्र के जानकी नगर गांव निवासी परमेश्वर नाथ ठाकुर के पुत्र दीपक कुमार ठाकुर बताया जाता है। घटना की सूचना मिलते ही लकड़ी नबीगंज एवं बसंतपुर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी। घायल युवक इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को मदारपुर अतिरिक्ति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां से चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उचकागांव में कोरोना वायरस को लेकर अपर थानाध्यक्ष ने चौकीदारों को दिया निर्देश

0
nirdesh

परवेज अख्तर/गोपालगंज:- जिले के उचकागांव थाना परिसर में रविवार के दिन चौकीदारी परेड का आयोजन किया गया। इस दौरान थाने के अपर थानाध्यक्ष अनुसंधान कृष्ण कुमार ने उपस्थित चौकीदारों को कोरोना वायरस के लक्षण और उसके बचाव के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान उन्होंने सभी चौकीदारों से अपने थाना क्षेत्र में विदेश से वापस आने वाले लोगों की अभिलंब सूचना थाना मुख्यालय को देने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि इस बीमारी से बचाव के लिए कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्ति से दूरी बनाकर रहना ही सबसे बड़ा उपाय है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के अंदर कोरोना वायरस जैसी बीमारी नहीं है। परंतु दूसरे देशों में इस बीमारी से भारी संख्या में लोग पीड़ित चल रहे हैं। जिनके संपर्क में आए हुए लोगों के देश में वापस आने के कारण कोरोना वायरस फैलने की संभावना बढ़ गई है। जिसके बचाव के लिए ऐसे लोगों की जानकारी प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को देना अतिआवश्यक है। विदेश से आने वाले लोगों के जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उनकी विधिवत जांच की जाएगी। वहीं कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से ही उनके इलाज की समुचित व्यवस्था किया जाएगा। इस दौरान मौके पर उपस्थित चौकीदारों ने थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांवों में एक सप्ताह के अंदर विदेश से वापस आने वाले लगभग एक दर्जन लोगों की जानकारी दी गई। विदेश से आने वाले लोगों में बैरिया दुर्ग गांव के देवनारायण चौधरी के बेटे चंदेश्वर चौधरी, मकसूदपुर गांव के स्वर्गीय महेश यादव के बेटे गुरदेली यादव, कपड़हर गांव के स्व ललन यादव के बेटे रविंद्र यादव, उजरा नारायणपुर गांव के इसमुद्दीन के बेटे आलम उर्फ ललका, नजाम मियां के बेटे नसरे आलम, सलाउद्दीन मियां के बेटे ओसीअहमद, कैथवलिया केके सिंह के टोला निवासी मोहन ठाकुर के बेटे योगेंद्र ठाकुर, लखना खास गांव के पारसनाथ सिंह यादव के बेटे मनोज यादव, मीना चौधरी के बेटे दुर्गेश यादव आदि शामिल है। इस दौरान एक सप्ताह के अंदर विदेश से आने वाले लोगों की सूचना मिलने के बाद इसकी जानकारी अपर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार द्वारा उचकागांव अस्पताल को भेज दिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कोरोना रोकथाम को लेकर अस्पताल में छह बेड का वार्ड तैयार

0
corona

देश में संख्या बढ़कर हुआ 101 लोग , मौत दो

परवेज अख्तर/सीवान:- देश में कोरोना वायरस के मामले की संख्या बढ़कर 101 हो गई है । जबकि वायरस पीडित से अब तक दो लोगो को मौत । कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए युध्द स्तर पर प्रयास जारी है । इधर सीवान जिले में कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज मिला है । सीवान जिले के सीवील सर्जन के निर्देशन पर रघुनाथपुर रेफलर अस्पताल प्रभारी डां विजय साह ने कोरोना मरीज को इलाज के नियत से छः बेड का वार्ड तैयार किया । डा साह ने बताया कि वायरस रोक थाम को लेकर प्रतिदिन तीन पाली में कर्मियों को प्रतिनियुक्ति की गई है । इन कर्मियों को वायरस बचाव को लेकर वायरस प्रूफ यूनिफर्म व ग्लोबस की व्यवस्था की गई है । इस वार्ड में चौतरफा खिडकी बन्द कर हांट कक्ष में उपचार के लिए सभी व्यवस्था कर दी गई है । सभी बेड पर चादर समेत सभी प्रतिक्रिया पुरी की गई है । मौके पर स्वास्थ्य मैनेजर एम आलम , डा० नगेन्द्र पाठक , डा० संजीव कुमार सिंह , डा०विकास कुमार गुप्ता व अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नौतन के गम्भीरपुर में तालाब में डूबने से अधेड़ की मौत, एक पीएमसीएच रेफर

0
nadi me duba

परवेज अख्तर/सीवान:- जिले के नौतन थाना क्षेत्र के गंभीरपुर में तालाब में डूबने से एक अधेड़ की मौत हो गई, जबकि एक युवक की हालत गंभीर है, जिसे इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया । बता दें कि गंभीरपुर गाँव के पूरब में स्थित पोखरे में गाँव का 13वर्षीय किशोर मछली पकड़ने गया था । तभी अचानक तालाब में डूबने लगा । उक्त युवक को बचाने गए 55वर्षीय श्रीराम शर्मा भी तालाब डूबने लगे । आस-पास के लोगों द्वारा जब तक बचाने के लिए आते तब तक अधेड़ की मृत्यु हो चुकी थी । अफरा-तफरी में युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल सीवान ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया । वहीं अधेड़ की मौत से गांव में कोहराम मच गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई । समाचार लिखे जाने तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका था ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिसवन में सड़क दुर्घटना में एक घायल

0
road accident

परवेज अख्तर/सीवान :- जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन सिवान मुख्य मार्ग पर रविवार की सुबह ट्रक से गिरकर एक व्यक्ति घायल हो गया।घायल व्यक्ति पटना जिले के दीघा थाना क्षेत्र के दीघा हाट निवासी अमन कुमार है।घायल का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मारपीट करने एवं गले से सोने का चेन छीनने के मामले में प्राथमिकी दर्ज

0
FIR

परवेज अख्तर/गोपालगंज :- जिले के कटेया थाना क्षेत्र के सेमरिया टोला धूमनगर निवासी चंद्रदेव सिंह की पत्नी विजयी देवी ने अपने ही पड़ोसियों पर मारपीट करने एवं बहू के गले से सोने का चेन छीनने का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाने में दिए आवेदन में उन्होंने आरोप लगाया है कि मेरे पड़ोसी चंद्रिका सिंह सहित चार लोग दिनांक 8 मार्च 20 को दरवाजे पर आकर गाली गलौज करने लगे ।गाली देने से मना करने पर उक्त लोग मेरे साथ मारपीट करने लगे। शोरगुल सुनकर बचाने आई मेरी बहू निर्मला देवी को भी उक्त लोग मारपीट कर घायल कर दिए एवं गले से सोने का चैन छीन लिए। वहीं पुलिस ने महिला के दिए आवेदन के आधार पर मामले की प्राथमिकी दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पति पत्नी एवं पुत्र को मारपीट कर घायल करने के मामले में 7 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज

0
fir

परवेज अख्तर/गोपालगंज :- जिले के कटेया थाना क्षेत्र के सिधवनिया गांव में पति,पत्नी और पुत्र को मारपीट कर घायल करने का मामला प्रकाश में आया है।वहीं घायल महिला हरीचंद्र शाह की पत्नी सोनिया देवी ने सदर अस्पताल गोपालगंज के इमरजेंसी वार्ड में पुलिस अधिकारी के समक्ष दिए बयान में बताया है कि मैं और मेरे पति हरिश्चंद्र शाह अपने पुराने मकान का ईट उठाकर रख रहे थे। उसी दौरान मेरे पट्टीदार हरेंद्र साह सहित 7 लोग हाथ में लाठी डंडा लिए आए और इट उठाने से मना करने लगे। जब मैंने कहा कि यह इट मेरा है तो उक्त लोग गाली गलौज करते हुए मुझे एवं मेरे पति को मारने लगे। शोरगुल सुनकर बचाने आए मेरे बेटे राहुल गुप्ता को भी मारपीट कर घायल कर दिए। वहीं शोरगुल सुनकर गांववालों ने झगड़े को शांत कराया एवं हम घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज लाएं। वहीं पुलिस ने घायल महिला सोनिया देवी के दिए बयान के आधार पर मामले की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!