परवेज अख्तर/सीवान:- शहर के सिसवन ढाला के समीप बेखौफ अपराधियों ने एक दुकानदार पर अंधाधुंध फायरिंग कर उसकी जामा पूजी लूट ली और हथियार लहराते हुए आराम से फरार हो गए। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के सिसवन ढाला के समीप आरके गारमेंट के प्रोपराइटर रंजन कुमार यादव पिता संजय यादव को दुकान बंद करने के क्रम में एक कार सवार तीन अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया। और उनके दुकान में ₹70000 की लूट कर दी लूट के बाद अपराधी स्विफ्ट कार पर सवार हुए और हथियार लहराते हुए 30 वडाला की तरफ भाग निकले ।इस संबंध में घायल व्यवसाई रंजन कुमार यादव ने नगर थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। और आरोपी शीघ्र पुलिस गिरफ्त में होंगे।
कोरोना वायरस से बचाव के बारे में लोगों को जागरूक किया
परवेज अख्तर/सीवान:- जिले के हसनपुरा प्रखण्ड के अरण्डा पंचायत निवासी निशु के एक सामाजिक सोच ने अपनी सामाजिक सोच का परिचय देते हुए आज हसनपुरा चट्टी, बस स्टैंड हसनपुरा, मदरसा के बच्चों व आम लोगो के बीच अपने बड़े भाई शकिलूर रहमान तथा पूरे टीम के साथ जाकर देश में फैल रहे खतरनाक बीमारी कोरोना वायरस के प्रति लोगो को जागरूक किया और लाइफबॉय साबुन तथा हैंडविल बांट कर लोगो को सबसे पहले स्वच्छ रहने का संदेश दिया। निशु ने बताया कि आज करीब 300 लोगो के बीच लाइफबॉय साबुन तथा हैंडविल बांट कर लोगो को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया गया। निशु ने कहा कि साबुन बांटने का मुख्य उद्देश्य था कि लोगो को स्वच्छ्ता के प्रति जागरूक किया जा सके जब लोग स्वच्छ रहेंगे तो स्वास्थ्य रहेंगे। वही निशु ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए हमे भीड़ भाड़ से दूर रहना चाहिए, छीक आने के बाद हमे टिशू पेपर या रुमाल का उपयोग करना चाहिए वही निशु के बड़े भाई शकिलूर रहमान ने बताया कि किसी भी रोग का सबसे बड़ा उपचार जागरूकता है। उन्होंने कहा कि आज हमलोग आप लोगो के बीच आकर लोगो को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर रहे हैं और उससे बचने के लिए लोग को जानकारी दे रहे इसके लिए हमलोगों के द्वारा साबुन का वितरण भी किया जा रहा है वही रहमान ने पूरे देशवासियों से अपील किया कि आप अफवाहों पर ध्यान ना दे और खुद स्वछ रहे और लोगो को भी स्वच्छ्ता के प्रति जागरूकता करें कार्यक्रम के मौके पर डॉ० पंकज चौरसिया भी मौजूद रहे और उन्होंने निशु के कार्य को सराहते हुए निशु को आशीर्वाद दिया पूरे देश वासियों से जागरूक रहने की अपील की तथा बताया कि स्वच्छ्ता की शुरुआत सबसे पहले हमें खुद से करनी है। डॉ०पंकज ने पूरे प्रखण्डवासियों से अपील किया कि आप लोग अपने हाथों को साबुन से सफा करें और साफ सफाई पर ध्यान दे स्वछ रहे और स्वास्थ रहे इस मौके पर मो० शहवाज,साहिल मक़सूद,रेहान फ़ज़्ल, मो०तौसीफ आदि लोग मौजूद रहे!
पटना में जमीन खरीदना हुआ और भी महंगा, 25 लाख रुपए कट्ठा वाली जमीन मिलेगी अब एक करोड़ में
पटना : अगर आप पटना में जमीन खरीदना चाहते हैं तो उसको लेकर आपको और जेब ढीली करनी पड़ेगी. आर ब्लॉक-दीघा सिक्स लेन हाईवे के दोनों तरफ जमीन खरीदने पर वर्तमान रेट से चार गुना अधिक रजिस्ट्री शुल्क देना होगा. यह इलाका रेलवे लाइन होने के कारण आवासीय श्रेणी में पहले आता था, लेकिन अब 6 लेन सड़क होने के बाद इसको एक अप्रैल से व्यावसायिक सर्किल में कर दिया जाएगा. जिससे रेट बढ़ जाएगा.
25 लाख रुपए के बदले देना होगा 95 लाख रुपए
बताया जा रहा है कि इस एरिया का जमीन आवासीय सर्किल में फिलहाल आता है. जिसकी कीमत सरकारी रेट के अनुसार 25 लाख रुपए तक, लेकिन जब यह व्यावसायिक में आएगा तो इसका सरकारी रेट 95 लाख से अधिक हो जाएगा . 95 लाख के रेट से ही इसका रजिस्ट्री होगा. बढ़ा हुआ रेट एक अप्रैल से लागू होगा. इसको लेकर जल्द ही आदेश जारी होने वाला है. गोला रोड, पाटलीपुत्र स्टेशन रोड, रूपसपुर से दीघा जेपी सेतु जाने वाले नहर रोड समेत कई और एरिया के सर्किल रेट बढ़ना तय है.
व्यावसायिक गतिविधिया शुरू, लेकिन रेट था आवासीय
बताया जा रहा है कि इन एरिया का रेट एक करोड़ रुपए कट्ठा चल रहा है. इस्तेमाल भी व्यावसायिक हो रहा है. लेकिन रेट मेन रोड की कैटगरी का ही गोला रोड में चल रहा था. इसी तरह कई एरिया का भी यही हाल था. जिसके बाद सरकार ने बढ़ाने का फैसला कर लिया. रजिस्ट्री का अधिक दाम लगने से सरकार को राजस्व का फायदा होगा.
कोरोना वायरस : सिवान के बड़हरिया में मिला कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज, पीएमसीएच रेफर
परवेज अख्तर/सिवान : जिले में कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज मिला है। युवक 10 मार्च को हीं कुवैत से लौटा था। पिछले कुछ दिनों से उसे खांसी व बुखार है। संदिग्ध के बड़े भाई संतोष कुमार साह ने बताया कि कुवैत में एक हफ्ते
से खांसी व बुखार का प्रॉब्लम था। उन्होंने इसकी जांच कुवैत में भी कराई
थी, साथ हीं दिल्ली में भी फॉर्मल स्क्रिनिंग किया गया था। वहां भी किसी
तरह की कोई बात नहीं रही। इसके बाद 12 मार्च को घर पहुंचने के बाद सदर
अस्पताल में उसका इलाज कराया गया था। लेकिन शनिवार को निजी अस्पताल में
जब इलाज के लिए पहुंचा तो चिकित्सक द्वारा बताया गया कि आप 104 टॉल फ्री
नंबर पर बात करो, आपका इलाज वहां से होगा। कॉल करने के बाद बड़हरिया
पीएचसी में पदस्थापित चिकित्सकों की टीम दरवाजे पर पहुंची और जांच की।
साथ हीं पूर्व में कराए गए सारे मेडिकल टेस्ट का भी गहनतापूर्वक अवलोकन
किया। डॉक्टरों को कोरोना वायरस का शक हुआ तो एहतियातन जांच के लिए
पीएमसीएच में रेफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक युवक बड़हरिया
प्रखंड के लकड़ी दरगाह निवासी अवधेश कुमार है। जिलाधिकारी अमित कुमार
पांडेय ने बताया कि संदेह के आधार पर युवक को जांच के लिए पीएमसीएच भेजा
गया है। जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
कौमी इत्तेहाद मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व विधान पार्षद बलियावी का स्वागत
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के तरवारा एवं भगवानपुर में जदयू विधान पार्षद एवं राष्ट्रीय महासचिव मौलाना गुलाम रसूल बलियावी का जदयू कार्यकर्ताओं ने शनिवार को स्वागत किया। तरवारा बाजार में जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अब्दुल करीम रिज़वी एवं राज्य परिषद सदस्य एवं सारण प्रमंडल मीडिया प्रभारी निकेश चंद्र तिवारी के नेतृत्व में स्वागत किया गया। उन्होंने नीतीश कुमार के नेतृत्व पर मुस्लिम समाज
के लोगों को विश्वास करने का आह्वान किया और कहा कि नीतीश कुमार को छोड़
कर अन्य सभी दलों के नेताओं ने मुसलमानों को ठगने का काम किया है, जबकि
मुख्यमंत्री ने इस समाज के लोगों के लिए जितना कर दिया है उसके प्रतिफल
हमारे समाज के लोगों का पूरा जनसमर्थन होना चाहिए। इस अवसर पर प्रखंड
अध्यक्ष प्रभुनाथ महतो, मौलाना मजरूलहक कादरी, अखलाक सिवानी, सोना
अंसारी, रियासत हुसैन, मौलाना हामिद रजक, फैयाज अहमद, अब्बास खान, मरगूब
सईद, कारी हसीब आरजू, मौलाना महमद अली सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
गुठनी में ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत, सड़क जाम
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के जतौर बाजार स्थित पिपरहिया बाबा
ब्रह्मस्थान के पास शनिवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की
मौत हो गई जबकि उसका भाई घायल हो गया। मृतक गांव के ही रामनक्षत्र प्रसाद
का पुत्र रवि कुमार बताया जाता है, जबकि घायल उसका भाई पिंटू कुमार बताया
जाता है। बताया जाता है कि शनिवार की सुबह शौच करने के बाद रवि कुमार
अपने भाई पिंटू कुमार के साथ टहलते हुए घर आ रहा था तभी पिपरहिया
ब्रह्मस्थान के पास पीछे से आ रही एक ट्रक ने उसे रौंद दिया जिससे उसकी
घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना
के बाद चालक ट्रक लेकर भागने में सफल हो गया। ग्रामीण घायल को इलाज के
लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीण शव को
सड़क पर रख जाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष मनोरंजन कुमार ने
ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटाया तथा शव को कब्जे में लेकर आगे की
कार्रवाई में जुट गए।
शिक्षकों ने विरोध कर सरकार से मांगा इस्तीफा
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन परिसर में
नियोजित शिक्षकों सरकार के विरुद्ध जमकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने
सरकार पर सौतेलापन का आरोप लगाया। प्रदर्शन करते हुए शिक्षकों ने सरकार
से इस्तीफा की मांग की।इस मौके पर शिक्षक मोतीलाल प्रसाद, प्रधानाध्यापक
चंदेश्वर प्रसाद, परमात्मा महतो, नीतीश कुमार, संजेश कुमार, संतोष सिंह,
आलोक सिंह, जितेंद्र सिंह,कुमारी रंजीता, विगन राम, काशिफ इसरार,बसारद
हुसैन, अविनाश मिश्र, कुमारी अनीता सिन्हा
आदि शामिल थे।
सत्य का संगत करना हीं सतसंग है : आचार्य जगदीश
परवेज अख्तर/सिवान: सत्य का संगत करना हीं सतसंग कहलाता है। सतसंग के
बिना प्रभु रुपी ज्ञान मनुष्य को मिलना संभव नहीं है। इस ईह लोक में जो
मनुष्य साधना कर यांत्रिक लोक को प्राप्त कर लिया, उनका ही जीवन सार्थक
माना जाएगा। या नहीं तो उनका जीवन बिना साधना का निरर्थक समझा जाता है।
यह विषम परिस्थितियों का अंतिम निदान है। उक्त बातें आचार्य जगदीश महाराज
ने प्रखंड के टारी बाजार स्थित श्रीराम जानकी विद्यालय स्थित धर्मशाला के
प्रांगण में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार के तत्वाधान
में चल रहे चार दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के दौरान शुक्रवार को
कही। आचार्य ने कहा कि चेतन से हीं परिवर्तन होता है, लेकिन माह प्रलय
में इसका अत्यंत अभाव होता है। यह विभिन्नता सिर्फ परमात्मा में ही होती
है। जो मनुष्य परमात्मा से साक्षात्कार होना चाहते हैं तो उन्हें सतसंग
में आना ही पड़ेगा। क्योंकि सतसंग के बिना परमात्मा को जानना संभव नहीं
होता है। उन्होंने शिव पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिव ने विश्व को बचाने
के लिए स्वयं विष को धारण कर लिया, ताकि विष का प्रभाव समाज में नहीं
पड़े। आज वर्तमान समय में मनुष्य विष धारण कर अपने आपको काल के मुंह ले जा
रहा हैं। इस कारण हमारी संस्कृति भी अपने पथ से भटक गई है। आचार्य जगदीश
ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना हम सभी का दायित्व बनता है। इसे बचने
के लिए हर मानव जाति को आगे आना चाहिए। उमेश, सत्यनारायण, अनिल ने
संयुक्त रूप से संगीतमय प्रवचन प्रस्तुत कर श्रोताओं का मन मोह लिया।
मौके पर पूर्व प्रखंड प्रमुख जगनारायण सिंह, योगेंद्र भगत, मनोज भगत,
हरिशंकर प्रसाद, दिनेश शर्मा, रजनीश कुमार, डॉ. उमाकांत प्रसाद भगत, राघव
प्रसाद, नारायण भगत, मोतीलाल भगत, राघव प्रसाद, चंद्रशेखर प्रसाद, राजेश
कुमार सहित काफी संख्या में श्रोतागण मौजूद थे। वहीं महायज्ञ के दूसरे
दिन शनिवार को हवन कुंड के पास
काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने हवन पूजा में भाग लिया। इस दौरान सामूहिक
जप, प्रज्ञायोग व्यायाम, देव पूजन कराया गया। इस मौके पर काफी संख्या में
श्रद्धालु उपस्थित थे। अंत में श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण
किया गया।
शिक्षकों का हड़ताल 27वें दिन भी जारी
परवेज अख्तर/सिवान :समान काम के बदले समान वेतन समेत अन्य मांगों को ले नियोजित शिक्षकों का हड़ताल शनिवार को 27वें दिन भी जारी रहा।
शिक्षक अपनी मांगों को लेकर बीआरसी पर धरना पर बैठे रहे। उनका कहना था कि
जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मान लेती उनका
आंदोलन जारी रहेगा। शिक्षकों ने पचरुखी, मैरवा, सिसवन,जीरादेई, बसंतपुर,
नौतन, हुसैनगंज, हसनपुरा, रघुनाथपुर समेत अन्य प्रखंडों में धरना दिया।
शिक्षकों के हड़ताल से घबराई सरकार : शिक्षक संघ
संसू, दारौंदा (सिवान) : प्रखंड के हड़ताली शिक्षकों का हड़ताल शनिवार
को 27 वें दिन भी जारी रहा। परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला
संयोजक अनिल कुमार यादव ने बताया कि शिक्षकों के हड़ताल से घबराकर सरकार
ने कोरोना वायरस का बहाना बनाकर प्रदेश के सभी विद्यालयों में 31 मार्च
2020 तक पठन-पाठन स्थगित कर दिया है, जबकि सच्चाई यह है कि शिक्षकों की
हड़ताल के वजह से प्रारंभिक विद्यालयों में 16 मार्च से होने वाला वार्षिक
परीक्षा बाधित होने का डर सरकार के दिमाग में था। सरकार के इस नीति को
बिहार की आम जनता बखूबी समझती है।धरनास्थल पर सचिव अंकित कुमार, अजय
आनंद,
श्रीभगवान राम, उमेश कुमार शर्मा, संजय यादव,राजू राय, पी.के. दास, राम
कुमार, प्रशांत निराला,नागेंद्र राम, रामधनी पंडित, बबलू खरव़ार, मुकेश
राम,संजय सिंह, अनवर हुसैन, विजय यादव, साहेब राय,संजय यादव, मनोज कुमार,
पारस पंडित, फूलमाला देवी,रीमा देवी, रितु सिन्हा, विमल सिंह, राकेश
शाही, अमरजीत कुमार दास,हृदयानंद मांझी, रामप्रवेश यादव, अशोक
भारती,राजीव तिवारी समेत काफी संख्या में शिक्षक शामिल थे।
महाराजगंज में चोरी की बाइक बरामद
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के पोखरा गांव से
चोरी गई अपाची बाइक वीणा मिश्रा गर्ल्स स्कूल के बगल में
गड्ढे से लावारिस हालत में स्थानीय पुलिस ने शनिवार को
बरामद किया। ज्ञात हो कि पोखरा गांव से गुरुवार की रात्रि
विश्वनाथ सिंह के घर के दलान में खड़ी थी। तभी मौका पाकर
उचक्कों ने बाइक चोरी कर ली।