परवेज अख्तर/सिवान: जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के सादीकपुर में शनिवार की सुबह साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में तेज
रफ्तार से जा रहे बोलेरो पलट गई। इस घटना में साइकिल सवार व
बोलेरो चालक बाल-बाल बच गए। इसकी सूचना पुलिस को मिली
तब तक बोलेरो चालक ग्रामीणों की मदद से गाड़ी लेकर फरार हो गया।
तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो पलटी, कोई हताहत नहीं
49 उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन काटा
परवेज अख्तर/सिवान: विद्युत सहायक अभियंता के निर्देश पर
शनिवार को विद्युत बिल बकाया रखने वाले तितरा फीडर
के 49 उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन विच्छेद किया गया।
इसके लिए दो टीम गठित की गई थी।
एक टीम द्वारा अकोल्ही सिसहानी और
मिश्रौली में जाकर 17 उपभोक्ताओं का विद्युत
कनेक्शन काटा गया। वहीं दूसरी टीम ने कबीरपुर
और इसके आसपास के गांव में 32 उपभोक्ताओं का
विद्युत कनेक्शन विच्छेद किया। टीम में संजीव कुमार,
कृष्ण प्रसाद, रितेश सिंह आदि शामिल थे। बताते हैं कि
वित्तीय वर्ष के समाप्ति पर विद्युत विभाग अपना
राजस्व बढ़ाने के लिए ताबड़तोड़ छापामारी कर रहा है।
10 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : मैरवा पुलिस ने उत्तर प्रदेश से आ रहे दो
युवकों को शराब के साथ धरनी छापर में गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार युवक नगर थाना सिवान के रामनगर
सतपोखरा निवासी रंजन पासवान और मैरवा थाना
क्षेत्र के तितरा निवासी बृजेश कुमार हैं। ये झोला में शराब
लेकर पैदल आ रहे थे। ये पुलिस को देख कर भागने लगे।
पुलिस ने दौड़ाकर इन्हें पकड़ लिया।
इनके पास से 10 लीटर शराब बरामद किया गया।
मैरवा में मारपीट मामले में युवक गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर में पट्टीदारों
के बीच भूमि विवाद में हुई मारपीट की घटना में
पुलिस ने लखेंद्र चौहान को गिरफ्तार कर
शनिवार को जेल भेज दिया। इस मामले में दोनों पक्ष
से प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। एक पक्ष से पांच और
दूसरे पक्ष से 8 लोगों को नामजद किया गया था।
बारिश से ठंडी पड़ी ईंट भट्टे की चिमनी की आग
परवेज अख्तर/सिवान : जिले में हुई बारिश ने ईट भट्ठा संचालकों के अरमानों पर पानी फेर दिया है। बारिश का पानी जमा होने से ईट भट्ठों पर लाखों की संख्या में
बनी कच्ची ईटें खराब हो चली है। जिसके चलते भट्ठा संचालकों को भारी
नुकसान उठाना पड़ रहा है और उनके सामने आर्थिक संकट तक खड़ा हो गया है।
भट्ठा संचालकों को कहना है कि ईट भट्ठों पर पिछले दिनों कच्ची ईट तैयार
करने का काम जोर-शोर से चल रहा था। भट्ठों पर लाखों की संख्या में कच्ची
ईटें भी तैयार की गई। जिनको पकाने की तैयारी में भट्ठा मालिक लगे हुए थे।
लेकिन इस बीच पिछले दिनों हुई बारिश ने इन कच्ची ईटों को नष्ट कर दिया।
इस मामले को लेकर उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों से मिलने का भी मन
बना लिया है, ताकि नुकसान की बात प्रशासनिक अधिकारियों व सरकार तक
पहुंचाई जा सके।
निकरी नदी नाला से विवाहिता का संदिग्ध शव बरामद
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के दरौली थाना क्षेत्र के नीकरी नदी नाला में शनिवार को पुलिस ने विवाहिता का शव बरामद किया। विवाहित की शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। विवाहिता की पहचान बलहूं डीहूं टोला निवासी छोटे लाल यादव की पुत्री पुष्पा देवी के रूप में हुई है। पुलिस को शंका है कि परिजन हीं
विवाहिता की हत्या कर शव को निकरी नदी नाला में फेंक दिया है। जानकारी है
कि शनिवार को कुछ चरवाहा निकरी नदी नाला के पास भैस चरा रहे थे तभी
नदी नाला में एक शव को देखा। उसके बाद किसी के द्वारा पुलिस को सूचना दी
गई। पुलिस मौके पर पुलिस पहुंच कर निकरी नदी नाला से शव को बाहर
निकलवाया। ग्रामीणों की मानें तो पुष्पा घर से भागकर अपने किसी रिश्तेदार
से शादी कर ली थी। पुष्पा देवी अभी कुछ दिन पहले ही अपने घर बलहूं डीहू
टोला अपने चाचा के घर आई थी। पुलिस को शंका है कि बदनामी के डर से स्वजन
उसकी हत्या कर शव को निकरी नदी नाला में फेंक दिया गया होगा।
थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद हीं मौत के
कारणों का पता चल पाएगा। स्वजन घर छोड़कर फरार है।
रघुनाथपुर में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के सुल्तानपुर गांव स्थित पंचायत कार्यालय में शनिवार को मुखिया मीना देवी के नेतृत्व में नि:शुल्क नेत्र जांच
शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान दर्जनों मरीजों के आंखों की जांच
आधुनिक मशीन से की गई। शिविर में यूपी के देवरिया के चिकित्सक डॉ. ए के
राय ने जांच के बाद जरूरतमंदों के बीच दवा वितरित किया। मौके पर ऋषि
यादव, हरिशंकर गिरि, सकलदेव साह, फाकरेआलम, नसुरुलाह अंसारी आदि मौजूद
थे।
बीडीओ व प्रमुख ने पीएचसी का किया निरीक्षण
परवेज अख्तर/सिवान: पीएचसी के प्रसव कक्ष से नवजात के शव को कुत्ता द्वारा
उठा ले जाने के मामले की जानकारी के बाद बीडीओ धीरज कुमार दुबे व
प्रमुख कामोद प्रसाद नारायण सिंह ने शनिवार को पीएचसी का निरीक्षण किया।
बीडीओ ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शब्बीर अख्तर से घटना की जानकारी ली
और उन्हें आवश्यक सुझाव भी दिए। उन्होंने अस्पताल परिसर में अनावश्यक
लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्देश सुरक्षा गार्डों को दिया।
प्रभारी ने बीडीओ और प्रमुख से अस्पताल के पीछे की चहारदीवारी कराने का
अनुरोध किया, ताकि आवारा पशुओं के प्रवेश पर रोक लगाया जा सके।
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
परवेज अख्तर/सिवान : सराय ओपी क्षेत्र के तरवारा मोड़ स्थित बिजली ऑफिस के समीप शनिवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान महादेवा ओपी क्षेत्र के हंकामा गांव निवासी जितेंद्र
प्रसाद की रूप में हुई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच
में जुट गई। जांच के दौरान पुलिस ने मृतक की पैकेट से आधार कार्ड प्राप्त
किया। बताया जाता है कि मृतक अपनी बाइक से बबुनिया मोड़ की तरफ जा रहे
थे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से धक्का मार दिया। इससे उनकी घटनास्थल
पर हीं माैत हो गई। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में
जुट गई। पुलिस ने बाइक काे अपने कब्जे में लेकर उसके स्वजनों को घटना की
सूचना दे दी।