परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के हुसैनगंज प्रखंड अंतर्गत विभिन्न प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में होने वाली वर्ग 1 से 8 तक की मूल्यांकन परीक्षा कोरोना वायरस से बचाव के चलते सरकार ने अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। ज्ञात हो कि यह परीक्षा 16 मार्च से सभी विद्यालयों में होनी थी। सभी बच्चे मूल्यांकन की
तैयारी में जुट गये थे। ज्ञात हो कि दिसंबर और जनवरी का महीना शीतलहर के
कारण विद्यालय बंद रहा, जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई व पठन पाठन बाधित
रही। वही फरवरी के प्रथम सप्ताह से इंटरमीडिएट व मैट्रिक की परीक्षा चलती
रही थी। सभी शिक्षक परीक्षा ड्यूटी में चले गए थे। इसी दौरान जिले के
नियोजित शिक्षकों द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन
हड़ताल पर चले गए हैं, इससे विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को पठन पाठन
बाधित होने के कारण उनकी परीक्षा की तैयारियां जैसे तैसे हुई थी। जब
बच्चों को मूल्यांकन परीक्षा के लिए तैयारी चल रही थी कि बिहार सरकार
द्वारा खबर प्रकाशित किया गया कि कोरोना वायरस से छात्रों को सुरक्षित
रहने के लिए सभी प्रकार की परीक्षाएं व अन्य गतिविधियों पर अगले आदेश तक
स्थगित रहेगी।
कोरोना वायरस के भय से मूल्यांकन परीक्षा अगले आदेश तक रद
सात दिवसीय रूद्र महायज्ञ को ले निकाली गई कलश यात्रा
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के दरौली प्रखंड क्षेत्र के बेलांव गांव स्थित कीनू बीर बाबा मंदिर के पास सात दिवसीय रुद्र महायज्ञ को ले शनिवार को हाथी-घोड़े बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा यज्ञ स्थल चलकर करीब 10 किलोमीटर दूर दरौली सरयू नदी तट के पंचमंदिर छठ घाट पहुंची जहां वैदिक मंत्रों के साथ जल भर गया। आचार्य पंडित अनूप तिवारी एवं यज्ञ समिति के सदस्य रामहंकार राय ने बताया कि प्रतिदिन कथावाचिका साध्वी त्रिपाठी व साधना शास्त्री द्वारा भगवान की कथा का रसपान कराया जाएगा। वहीं रासलीला व रामलीला मंडली द्वारा द्वारा भी रामलीला व रासलीला का मंचन किया जाएगा। कलश यात्रा में अनिल यादव, रामाशंकर राय, मकरध्वज राय, आर्यन राय, कृष्ण, प्रशांत सहित काफी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल थे।
हर घर दस्तक देंगी आंगनबाड़ी सेविका व आशा कार्यकर्ता, पोषण के प्रति करेंगी जागरूक
- कोरोना वायरस को लेकर डीपीओ ने जारी किया निर्देश
- गर्भवती महिलाओं का घर पर हीं होगा गोदभराई
- आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने का आदेश
छपरा : जिले में पोषण पखवाड़ा के तहत आशा कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी सेविका हर घर दस्तक देंगी। घर-घर जाकर महिलाओं को पोषण के प्रति जागरूक करेंगी। दर-असल कोरोना वायरस को लेकर जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया गया है। लेकिन इसी बीच पोषण पखवाड़ा का भी आयोजन किया जा रहा है। 8 से 22 मार्च तक पोषण पखवाड़ा चलेगा। इस दौरान आईसीडीएस के डीपीओ वंदना पांडेय ने पत्र जारी कर सभी सीडीपीओ व महिला सुपरवाईजरों को निर्देश दिया है कि पोषण पखवाड़ा के गतिविधियों को संचालित रखना है। ऐसे में सभी आगंनबाड़ी सेविका व आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर बच्चे के माता पिता व दादा-दादी को पोषण के बारे में जानकारी देंगी तथा बच्चों पौष्टिक आहार देने के लिए प्रेरित करेंगी। इस दौरान शौचालय के महत्व, स्वच्छ पेयजल का महत्व, स्वस्थ्य पौष्टिक खाना, खाने का महत्व, परिवार नियोजन की विशेषता, पोषण अभियान के चार मुख्य: घटक बौनापन, कमजोरी बच्चों की पहचान, एनिमिया व कम वजन वाले बच्चों की पहचान के बारे में जागरूक करने का निर्देश दिया गया है।
लाभार्थियों के घर पर हीं होगा अन्नाप्राशन व गोदभराई कार्यक्रम
डीपीओ वंदना पांडेय ने सभी सीडीपीओ व महिला सुपरवाइजरों को निर्देश दिया है कि आंगनबाड़ी सेविका के माध्यम से लाभार्थियों के घर पर गोदभराई व अन्नाप्राशन दिवस कार्यक्रम का आयोजन कराना सुनश्चित करेंगे। किशोरी मिटिंग कर सभी को पोषण के महत्व के बारे में जागरूक करेंगी।
गृह भ्रमण के उपरांत आईसीडीएस-कैस पर अपलोडिंग
डीपीओ वंदना पांडये ने कहा कि पोषण पखवाड़ा के दौरान सेविका व आशा कार्यकर्ता गृह भ्रमण करेंगी। जिसका प्रतिवेदन प्रति दिन आईसीडीएस-कैस एप्लीकेशन पर अपलोडिंग करेंगी। उसके महिला सुपरवाईजर के एलएस एप के माध्यम से उसका मूल्यांकन व अनुश्रवण किया जायेगा। जिसके बाद संपूर्ण कार्यों की सतत अनुश्रवण सीडीपीओ के द्वारा किया जायेगा। डीपीओ ने बताया कि महिला सुपरवाइजर भी गृह भ्रमण करेंगी। जिसमें मुख्यत: गर्भवती लाभार्थियों को फोकस कर परामदर्शी एवं प्रसव पूर्व देखभाल के बारे में जानकारी देते हुए गोदभराई के गतिविधियों के साथ कमजोर बच्चों को एनआरसी में भेजने के लिए प्रेरित करेंगी।
पोषण के पांच सूत्रों पर करेंगी जागरूक
पोषण पखवाड़ा को सफल बनाने के लिए पांच सूत्र तैयार किया गया है। जिसमें पोषण त्योहार से व्यवहार परिवर्तन के लिए पोषण के पाँच सूत्र दिये गए हैं। जिसमें जीवन के पहले 1000 सुनहरे दिन, पौष्टिक आहार, अनीमिया प्रबंधन, डायरिया रोकथाम एवं स्वच्छता को शामिल किया गया है। पखवाड़े के दौरान पोषण के पाँच सूत्रों पर विशेष जन-जागरूकता बढाई जाएगी।
बेहतर सतर्कता आपको नोवेल कोरोना वायरस से रखेगा सुरक्षित, राज्य सरकार हाई अलर्ट पर
• पटना व गया एयरपोर्ट पर यात्रियों पर रखी जा रही है नजर
• ग्रामसभा में दी जा रही है कोरोना वायरस के बारे में जानकारी
• सावधानियां बरतकर कोरना वायरस से रहें सुरक्षित
• विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किया सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा
सिवान: देश भर में कोरोना वायरस के 75 मामलों की पुष्टि होने के बाद राज्य सरकार हाई अलर्ट पर है. इसको लेकर 15 जनवरी से अभी तक बिहार में कोरोना वायरस ग्रसित देशों से लौटे 144 यात्रियों को सर्विलांस में रखा गया है. कोरोना वायरस से विश्व के 144 देश ग्रसित है. इसलिए स्तिथि की गंभीरता को देखकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा की है. बिहार सरकार ने भी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सरकार द्वारा की जा रही तैयारियों से अवगत कराया है. इन तैयारियों में सबसे पहले राज्य सरकार की ओर से 25 जनवरी को नोवेल कोरोना वायरस पर एडवाइजरी भेजी गयी थी. इसके साथ ही जिला और मेडिकल कॉलेजों के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिड्यूर(एसओपी) भी उपलब्ध कराया गया है. पर्सनल प्रोटेक्शन इक्वीपमेंट्स किट्स, एन-95 मास्क, इन्फ्रारेड थर्मामीटर सभी जिलों एवं मेडिकल कॉलेजों को उपलब्ध करा दिए गए हैं.
बिहार सरकार द्वारा की गयी तैयारियाँ
• पटना एवं गया एयरपोर्ट पर जनमानस की जानकारी के लिए स्वास्थ्य चेतावनी एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए एडवाईजरी को प्रदर्शित किया गया है. हवाई अड्डों पर अलगाव वार्ड(आईसोलेशन वार्ड) का निर्माण किया गया है. प्रभावित देशों के यात्रियों की लाइन लिस्टिंग और हवाई अड्डे के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर आई.ई.सी. सामग्री का प्रदर्शन सुनिश्चित किया गया है.
• कोरोना वायरस के संदर्भ में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सभी ग्राम पंचायत में ग्राम सभा की बैठक करने का निर्देश दिया गया है. सभी पंचायती राज सदस्य, ए.एन.एम, आंगनबाड़ी सेवक, हेल्थ केयर वर्कर को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया गया है.
•सभी 38 जिलों को अलगाव और नमूना संग्रह के लिए 9 मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों से जोड़ा गया है. कोरोना वायरस से संबंधित गतिविधियों पर नजर रखने के लिए प्रत्येक जिले और मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है
• जिला स्तर की गतिविधियों की नियमित निगरानी की जा रही है। संदेहास्पद यात्रियों को चिन्हित कर 14 दिनों के लिए सर्विलांस पर रखा जा रहा है.
• इस वायरस से संबंधित अधिक जानकारी के लिए 24X7 कॉल सेंटर नं. 104 को जनमानसों के बीच जारी कर दिया गया है. 5 फरवरी से अब तक राज्य भर से कुल 786 कॉल कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी प्राप्त करने हेतु किये गये हैं.
ऐसे बरतें सावधानी:
• खांसने, छींकने, खाना पकाने से पहले, पकाने के दौरान एवं बाद में, खाना खाने से पहले एवं शौचालय के बाद एवं जानवरों की देखभाल के बाद हाथों को साबुन एवं पानी से अच्छी तरह साफ़ करें
• विभिन्न कच्ची पदार्थों से खाना पकाने के दौरान अच्छी तरह से हाथ धोएं
• अगर आप मांस का सेवन करते हैं तब मीट प्रोडक्ट पकाते समय एवं उन्हें खाते समय स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें
• छींकते एवं खांसते समय टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करें. इस्तेमाल के बाद टिश्यू पेपर को डस्टबीन में डालें
इन बातों का रखें ख्याल:
• जब भी सर्दी जुकाम हो तो दूसरों के साथ नजदीकी संपर्क ना बनाएं. खुले में ना थूकें
• यदि आपको बुखार, सर्दी या सांस लेने में समस्या हो तो तुरंत चिकित्सक को दिखाएँ एवं उन्हें बीते दिनों की यात्रा के बारे में बताएं
• यदि कोई व्यक्ति बीमार लग रहा हो और खांस या छींक रहा हो तो उससे कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाएं
• संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद हाथों को अच्छी तरह 20 सेकंड तक साबुन एवं पानी से धोएं या सैनिटाइजर का उपयोग करें
• ऐसे जानवरों के मांस सेवन करने से बचे जो बीमार थे या जिनकी मौत किसी बीमारी से हुयी हो
• हाथ धोये बिना अपनी आँखें, नाक और मुंह को न छुएं और किसी दूसरे व्यक्ति को भी न छुएं
5 सावधानियां रखेगी कोरोना वायरस से आपको सुरक्षित
• हाथ साफ़ रखें
• चेहरे पर मास्क का ठीक तरह से इस्तेमाल करें
• नियमित रूप से बुखार की जाँच करें
• भीड़ में जाने से बचें
• गंदे हाथों से चेहरा न छुएं
होटल सफायर का उद्घाटन किया स्वास्थ्य मंत्री ने
परवेज अख्तर/सिवान :- बिहार के होटल व्यवसाय के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित करेगा होटल सफायर इन यह बातें आज होटल के उद्घाटन के पश्चात स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कही उन्होंने कहा कि सीवान जैसे जिले में थ्री स्टार होटल जैसी सुविधा अपने आप में एक अनोखी पहल है मंत्री मंगल पांडेय के कार्यक्रम के पूर्व होटल प्रबंधन द्वारा होटल के उद्घाटन की तैयारी को अंतिम रूप देने के बाद वैदिक मंत्रोचार के बीच विधिवत पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात स्वास्थ्य मंत्री ने होटल सफायर इन का उद्घाटन किया इस अवसर पर विधायक व्यास देव प्रसाद पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव कर्ण जीत सिंह उर्फ व्यास सिंह पूर्व विधायक डॉक्टर देव रंजन सिंह पुर्व जिलाध्यक्ष रमाकांत पाठक नगर परिषद की पूर्व सभापति अनुराधा गुप्ता उपसभापति बब्लू शाह प्रोफेसर अभिमन्यु सिंह शिवकुमार माझी विकास कुमार उर्फ जीसू सिंह डॉक्टर जितेश सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष संजय पांडे एवं जिला उपाध्यक्ष राहुल तिवारी होटल के प्रोपराइटर सुभाष प्रसाद रूपक कुमार मनीष कुमार वशिष्ठ पाठक अजय पाठक कैट के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अशोक कुमार वर्मा श्री प्रकाश जी शैलेश वर्मा सपा नेता संजय गुप्ता विजय सोनी मंसूर आलम समेत कई लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री का माल्यार्पण कर एवं बुके देकर उन्हें सम्मानित किया ।इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सीवान में विदेशी पर्यटकों एवं अन्य प्रांतों से आए यात्रियों को राजधानी की तरह होटल की सुविधा उपलब्ध होगी । इससे सीवान का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन होगा ।होटल के प्रोपराइटर सुभाष प्रसाद ने बताया कि सीवान के होटलों में एक अलग तरह का होटल लोगों की सेवा में प्रारंभ किया गया है जिसमें हाल में 500 से अधिक लोगों के क्षमता वाला हाल एवं सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस होटल में स्विमिंग पूल सूईट रूम एवं हेल्थ क्लब के साथ साथ 50 गाड़ियों की पार्किंग एवं जिम की सुविधा होगी । उद्घाटन समारोह का संचालन पूर्व पार्षद देवेंद्र गुप्ता ने किया।
स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मियों की छुट्टी रद्द
परवेज अख्तर/सिवान :- सरकार के स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव अनिल कुमार द्वारा जारी विज्ञप्ति के आलोक में आगामी 31 मार्च 2020 तक राज्य के सभी चिकित्सा पदाधिकारियों संविदा नियोजित सहित चिकित्सा पदाधिकारी से लेकर निदेशक प्रमुख तक प्रचार्य अधीक्षक चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल से लेकर जूनियर रेजिडेंट तक एवं राज्य के सभी स्वास्थ्य कर्मियों संविदा नियोजित सहित सभी प्रकार के कर्मियों के अवकाश को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है इस आशय की जानकारी सीवान स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताई गई है।
तीन माह से वेतन नहीं मिलने से परेशानी
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के हुसैनगंज प्रखंड के नियमित शिक्षकों को पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिलने से उनके समक्ष आर्थिक परेशानी उत्पन्न हो गई है। वेतन नहीं मिलने से बच्चों की पढ़ाई,दवा समेत अन्य खर्च के लिए उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं नियमित शिक्षकों के वेतन में विलंब होने के कारण एलाॅटमेंट नहीं होने की बात जनवरी माह में बीआरसी के बीआरपी व समन्वयकों ने बताई थी। इसी माह फरवरी में एलाटमेंट आने की सूचना प्राप्त है। अब शिक्षा विभाग के कार्यालय के कर्मियों का कहना है कि सीएफएमएस मशीन खराब हो जाने के कारण वेतन की निकासी नहीं हो पा रही है।
ट्रैक्टर चोरी के मामले में फरार अभियुक्त गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मराछी गांव निवासी ट्रैक्टर चोरी मामले में आरोपित श्रीराम प्रसाद को स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। उसे विरुद्ध 2017 में ट्रैक्टर चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, तब से वह फरार चल रहा था।
महाराजगंज में घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के पोखरा गांव से गुरुवार की रात्रि घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी हो गई। बताया जाता है कि जीबी नगर थाना क्षेत्र के चाचोपाली निवासी रामाकांत सिंह महाराजगंज थाना क्षेत्र के पोखरा गांव में अपने रिश्तेदार महेश्वर सिंह के यहां गए थे। वे अपनी बाइक घर के बाहर खड़ी कर घर के अंदर सो गए। जब सुबह देखे तो उनकी बाइक गायब थी। इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी है।
सताने लगी बच्चों को वार्षिक मूल्यांकन की चिंता
परवेज अख्तर/सिवान :- मैरवा में प्रारंभिक और माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों की हड़ताल के कारण अधिकांश विद्यालयों में ताला लटके हुए हैं। सूबे में शिक्षकों की चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल के फिलहाल समाप्त होने के आसार नहीं दिख रहे हैं। सरकार की तरफ से अभी तक कोई वार्ता की पेशकश नहीं हो सकी है। एक तरफ शिक्षक तो दूसरी तरफ सरकार की अपने-अपने तर्क और दावे के साथ अड़ियल रवैये के बीच बच्चों के भविष्य पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। इंटर और मैट्रिक की परीक्षा दे चुके बच्चों को परीक्षाफल के समय को लेकर चिंता सता रही है तो अब कक्षा 1 से कक्षा 9 तक के बच्चों को वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा की चिंता लगी हुई। इनके सिलेबस पूरे नहीं हैं। 17 फरवरी से ही प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के नियोजित शिक्षक के हड़ताल पर चले जाने से पाठ्यक्रम अधूरा रह गया है। इसकी चिंता बच्चों को और उनके अभिभावकों को सता रही है।