30.1 C
Siwān
Thursday, August 7, 2025
Home Blog Page 3042

आईसीडीएस के आदेश को नहीं मानती सेविकाएं

0
Siwan Online News

परवेज अख्तर/सिवान :- हसनपुरा में कोरोना वायरस को देखते हुए आइसीडीएस विभाग ने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन का अगले आदेश तक स्थगित किया है। अपने पत्रांक 910 दिनांक 12/3/20 के आलोक में आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन अगले आदेश तक स्थगित किया है। इस परिस्थिति में केवल गर्म पक्का भोजन, टीएचआर का नियमित वितरण करने का आदेश दिया है। बावजूद हसनपुरा प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र कोड 171, 124, 172, 06, 07, 183, 23, 179 इत्यादि केंद्रों की सेविकाओं द्वारा केंद्र का संचालन कर आइसीडीएस के आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही है। इस संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. दीपक कुमार सिंह से फोन पर संपर्क किया गया तो संपर्क नहीं हो सका।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सांसद ने लोस में रेलवे से संबंधित कई मामले उठाए

0

परवेज अख्तर/सिवान :-महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने शुक्रवार को रेल बजट पर चर्चा के दौरान रेल मंत्री से क्षेत्र में रेलवे से संबंधित कई मामलों को उठाया। सासंद ने महाराजगंज से मशरख तक निर्मित नई रेलवे लाइन पर चलने वाली दारौंदा-मशरख पैसेंजर को दो फेरा में दारौदा एवं सिवान तक चलाने की मांग की। साथ ही सिवान जंक्शन से दारौंदा, महाराजगंज एवं मशरख होते हुए पटना तक एक नई इंटरसिटी या डीएमयू का परिचालन कराने की मांग की। इनके अलावा महाराजगंज रेलवे स्टेशन से मशरख तक विगत वर्ष निर्मित नई रेल लाइन पर आरओबी तथा एप्रोच रोड, स्टेशनों के निर्माण सहित अन्य चल रहे कार्यों को शीघ्र पूरा करने, एकमा स्टेशन को ग्रेड ए का स्टेशन घोषित करते हुए उस अनुसार उसका विकास करने, छपरा,सिवान एवं गोरखपुर होते हुए नई दिल्ली तक प्रति दिन नई राजधानी ट्रेन का परिचालन कराने, एक नई रेल लाइन लोकनायक जयप्रकाश की जन्मस्थली से जलालपुर, बनियापुर, भगवानपुर, मलमलिया होते हुए महात्मा गांधी की कर्म भूमि चंपारण के मोतिहारी तक बनाने,महाराजगंज रेलवे स्टेशन एवं चैनवा रेलवे स्टेशन पर रेलवे की खाली पड़ी जमीन में रैंक प्वाइंट बनाने की मांग उठाई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पटना मुंडन कार्यक्रम में शामिल हुआ शिक्षकों का समूह

0
perdarshan

परवेज अख्तर/सिवान :-जिले के जीरादेई प्रखंड क्षेत्र विभिन्न विद्यालयों से शिक्षकों का एक समूह शुक्रवार को पटना के गर्दनीबाग में आयोजित मुंडन कार्यक्रम में शामिल हुआ। नियोजित शिक्षकों ने हड़ताल के क्रम में बिहार सरकार के दमनकारी नीतियों के विरोध दर्ज करने के लिए सामूहिक मुंडन का कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसमें प्रदेश भर के हजारों शिक्षकों ने भाग लिया। शिक्षक अजीत कुमार यादव ने बताया कि जिले से करीब ढाई सौ शिक्षकों ने कार्यक्रम में भाग लिया। इस मुंडन कार्यक्रम के माध्यम से हम सरकार को यह संदेश देना चाहते हैं कि सरकार के दिए वेतनमान का हम श्राद्ध करते हैं, इसलिए मुंडन करा रहे हैं। पटना जाने वाले शिक्षकों में अमानुल्लाह अंसारी, अमरनाथ सिंह, सुनील कुमार, कमलेश मौर्य, कुमार सौरभ, उमेश कुमार, शहाबुद्दीन अंसारी, पुरुषोतम कुमार सहित आदि शिक्षक शामिल थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गायत्री महायज्ञ को निकली कलश यात्रा

0
kalash yatra in siwan

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के टारी बाजार स्थित श्रीराम जानकी धर्मशाला विद्यालय के परिसर में आयोजित 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए हाथी-घोड़े, बैंड बाजे के साथकलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा महायज्ञ स्थल से चलकर प्रभा प्रकाश डिग्री कॉलेज पंजवार गांव होते हुए नेवारी मोड़ के रास्ते गंभीरार गांव स्थित सरयू नदी पहुंची, जहां वैदिक मंत्रों के साथ जल भरा गया। इसके बाद कलश यात्रा पुन: यज्ञ स्थल पर पहुंची जहां महायज्ञ शुरू हुआ। इस मौके पर डॉ. उमाकांत प्रसाद भगत, अक्षयबर प्रसाद, राघो प्रसाद, मोतीलाल कुशवाहा, रजनीश कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

धक्का से हुई मौत मामले में बाइक चालक को जेल

0
Dead Body

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के रजनपुरा गांव में बाइक की धक्का से हुई गुड्डू यादव की मौत मामले में पुलिस बाइक चालक को शुक्रवार को जेल भेज दिया। बाइक चालक सिसवन थाना क्षेत्र के नवलपुर निवासी राकेश कुमार यादव बताया जाता है। ज्ञात हो कि बुधवार की रात करीब 8:30 में रजनपुरा स्थित एसएच 89 सड़क पर अष्टयाम से लौट रहे गुड्डू यादव तथा ऋषिदेव यादव को तेज गति से आ रही बाइक से धक्का लग गया था। धक्का लगने से दोनों घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां गुड्डू यादव की मौत हो गई। वहीं घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बाइक चालक को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। वहीं बाइक पर सवार दूसरा युवक को ग्रामीणों ने घर भेज दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

महिला की गला रेत हत्या, 1 नामजद सहित अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी

0
FIR

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के धोबवलिया गांव में गुरुवार की देर शाम शौच करने गई महिला की धारदार हथियार से गर्दन काटकर हत्या कर दी गई। मृतका पृथ्वी प्रसाद की पत्नी लक्ष्मी देवी बताई जाती है। उसका शव पास के एक खेत में खून से लथपथ पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर जांच शुरू कर दी। मामले में मामले में मृतका के पुत्र प्रिंस कुमार ने गांव के ही लालबाबू महतो सहित अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। गांव के लोगों की माने तो आरोपित द्वारा लक्ष्मी देवी को काफी परेशान किया जा रहा था। लालबाबू उससे अवैध संबंध कायम करना चाहता था, इसका विरोध महिला करती आ रही थी। इसी प्रतिशोध में लालबाबू ने मौका पाकर उसकी हत्या गला रेत कर दी। वहीं स्वजनों ने बताया कि लक्ष्मी गुरुवार की देर शाम शौच करने घर के बाहर गई थी। जब देर रात तक घर नहीं लौटी तो स्वजनों को चिंता हुई। स्वजन उसकी खोजबीन शुरू कर दिए। दो घंटे बाद उसका शव गांव के रसूल मियां के घर के बगल स्थित खेत में पाया गया। उसके गर्दन को तेज हथियार से काटा गया था। थानाध्यक्ष मनीष कुमार साह ने बताया कि आरोपित लालबाबू महतो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उसकी गिरफ्तारी के बाद ही हत्या के कारण व इसमें कौन-कौन लोग संलिप्त है, इसकी जानकारी हो पाएगी। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नियोजित शिक्षकों की हड़ताल 26 वें दिन भी जारी

0
hartal

परवेज अख्तर/सिवान :- समान काम के बदले समान वेतन समेत अन्य मांगों को ले नियोजित शिक्षकों का धरना शुक्रवार को 26वें दिन भी जारी रहा। दारौंदा बीआरसी के समक्ष बारिश के बावजूद शिक्षकों ने बैठ कर धरना दिया। परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला संयोजक अनिल कुमार यादव ने बताया कि बिहार सरकार की मुखिया नीतीश कुमार सिर्फ सदन और टेलीविजन पर बोलते हैं कि हमारी सरकार शिक्षकों के हित में काम कर रही है। पूनम कुमारी सहित काफी संख्या में हड़ताली शिक्षक उपस्थित थे। पचरुखी बीआरसी के समक्ष बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर आंधी और बूंदाबांदी के बीच शिक्षक भरत चौधरी की अध्यक्षता में हड़ताल पर डटे रहे। धरने को भरत चौधरी, जय कुमार, परवेज, धर्मेंद्र सिंह,रितेश सिंह ने भी संबोधित किया। मौके पर श्रीराम, राजकुमार प्रसाद,आफताब, सुजीत गुप्ता, रामप्रवेश शर्मा, सोनालाल राउत सहित काफी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे। वहीं बड़हरिया बीआरसी के समक्ष शिक्षकों का धरना जारी रहा। शिक्षक नेता रूपेश पांडे ने कहा कि दमनात्मक कार्रवाई बंद करें, अन्यथा सरकार को भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा। धरने को हरेंद्र पंडित समेत काफी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन

0
pujan

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के सिसवन प्रखंड के भरवलिया गांव में शुक्रवार को राम जानकी मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन पुरोहित बाबा विमल दास ब्रह्मचारी ने वैदिक मंत्रों के साथ कराया। रामजानकी भक्त श्याम बिहारी सिंह एवं नीलू सिंह ने भूमि पूजन की रस्म अदा की इस मौके पर आकाश सिंह राजपूत, नगनारायण सिंह, बलदेव सिंह, रंजीत सिंह, अरविंद सिंह, हरकिशुन रा समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

60 लाभुकों के बीच राशन कार्ड का वितरण

0
rasan

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के आंदर प्रखंड के अर्कपुर पंचायत भवन में शुक्रवार को मुखिया इना बैठा के नेतृत्व में 65 लाभुकों के बीच राशन कार्ड का वितरण किया गया। मुखिया ने बताया कि वर्ष 2019 में 166 नए राशन कार्ड बने हुए हैं, जिसमें 101 कार्ड जिला से लाभुकों को मिल चुका है। बचे हुए 65 कार्ड में 60 कार्ड वितरण कर दिया गया है। पांच कार्ड में नाम गलत होने के कारण रखा हुआ है। राशन कार्ड पाने वालों में सुनैना देवी, लीलावती देवी, रंजू देवी, सलमा बेगम ,संध्या देवी, आरती देवी, मीना देवी आदि शामिल हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बाइक की धक्के से घायल मासूम की इलाज के दौरान मौत

0
dead

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के नवादा गांव में अज्ञात बाइक की धक्का से घायल मासूम की इलाज के दौरान गुरुवार की रात लखनऊ जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई। उसकी मौत के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया। स्वजनों को आसपास के ग्रामीण ढाढ़स बंधा रहे थे। मृतक नवादा निवासी कलामुद्दीन अंसारी का चार वर्षीय पुत्र सुल्तान बताया जाता है। पुत्र की मौत पर मां रूबी खातून,बड़ा भाई सरफराज समेत अन्य स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!