परवेज अख्तर/सिवान :- बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के तत्वावधान में दरौली प्रखंड के हड़ताली शिक्षकों द्वारा शुक्रवार को टड़वा परसिया बाजार में शिक्षक चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें हड़ताली शिक्षकों द्वारा समान काम के बदले समान वेतन को लेकर अभिभावकों को अवगत कराया गया। साथ ही अभिभावकों के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस अवसर पर गंगा सागर पासवान, जयनाथ प्रसाद, रामाजी प्रसाद, मनोज प्रसाद, जयराम सहनी, शिवधर राम सहित काफी संख्या में शिक्षक शामिल थे।
मछली मारने को ले मारपीट, तीन के विरुद्ध प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के पचरुखी प्रखंड मुख्यालय के गंडक कॉलोनी स्थित तालाब में शुक्रवार को मछली मारने के दौरान तीन लोगों ने मछुआरे को मारपीट कर घायल कर दिया। इस संबंध में कन्हई साह ने थाने में आवेदन देकर तीन लोगों को आरोपित किया है। आवेदन में कहा है कि उसके तालाब में मोहम्मदपुर के बुलेट मियां, वसीम और अभिषेक जाल से मछली मार रहे थे। मना करने पर उक्त लोगों ने रॉड तथा डंडा से मारपीट कर घायल कर दिया तथा जेब से तीन हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस दिए गए आवेदन के आधार पर जांच कर रही है।
पचरुखी में विवाहित अपहृता बरामद
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के एक गांव से विवाहिता का अपहरण एक माह पूर्व कर लिया गया जिसे पचरुखी थाने की टीम ने शुक्रवार को बरामद कर लिया। इस मामले में गांव के ही युवक हरिओम सिंह को नामजद किया गया है। वह अभी भी पुलिस गिरफ्तार से फरार चल रहा है।
बसंतपुर में 14 लीटर शराब बरामद
परवेज अख्तर /सिवान :-जिले के बसंतपुर थाना के स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को करही खुर्द गांव में एसएच 73 के दक्षिण छुपा कर रखे गए 14 लीटर शराब बरामद किया। इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान :- स्थानीय पुलिस ने जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव में गुरुवार की रात छापेमारी कर चोरी की बाइक के साथ रंजीत यादव को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। ज्ञात हो कि सारंगपुर गांव से एक बारात के दौरान 8 मार्च को एक बाइक चोरी हुई थी। इस मामले में शिवदह निवासी असरफ आलम ने थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस मामले में उक्त बाइक की पहचान होने के बाद रंजीत यादव चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया।
नल-जल योजना अपूर्ण रहने पर संवेदक पर प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के दरौली प्रखंड के हरनाटार पंचायत के तीन वार्ड के वार्ड सदस्यों द्वारा नल-जल योजना का कार्य पूर्ण नहीं करने पर संवेदक संतोष कुमार दुबे व पप्पू पांडेय को आरोपित किया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। हरनाटार पंचायत के कन्हौली गांव के वार्ड नंबर तीन, खैराटी दिलीप के वार्ड 4 व 5 के वार्ड सदस्य शिव दास राम, मनेजर राम व शेख नसरूला अंसारी द्वारा नल-जल योजना का कार्य अपूर्ण रहने व बार-बार कहने पर भी योजना पूरा नहीं करने पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
16 से 30 मार्च तक विशेष ग्राम सभा का आयोजन
परवेज अख्तर/सिवान :-जिले के दरौली प्रखंड के सभी पंचायतों में 16 से 30 मार्च तक प्रखंड के सभी 16 पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए बीडीओ लालबाबू पासवान ने बताया कि विशेष ग्राम सभा में लोक शिकायत निवारण, लोक सेवा अधिकार, स्वास्थ्य, शिक्षा, श्रम समस्या, ग्रामीण विकास, मनरेगा, जीविका, कृषि, पशुपालन, समाज कल्याण, स्वच्छता, बिजली एवं पंचायती राज के विभाग के द्वारा अलग काउंटर लगाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। विशेष ग्राम सभा के दौरान विभिन्न विभाग के प्रखंडस्तरीय कर्मियों की उपस्थित अनिवार्य रहेगी।
सचिव ने की शौचालय की जांच
परवेज अख्तर/सिवान :-जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र छपरा-सिवान एनएच 531 स्थित शौचालय निर्माण की जांच जल एवं स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार के मुख्य सचिव परमेश्वर अय्यर ने शुक्रवार को पटना से सिवान जाने के दौरान की। उन्होंने बरियापुर निवासी ओशिहर पंडित के शौचालच की जांच की। इससे वे संतुष्ट दिखे। इसके बाद वे मुख्यालय प्रस्थान कर गए।
हसनपुरा में बंदर के काटने से आधा दर्जन घायल
परवेज अख्तर/सिवान :-जिले के हसनपुरा प्रखंड के सहुली पंचायत स्थित कुड़ही टोला, बजारी टोला सहित अन्य मोहल्लों में बंदरों के आतंक से लोगों में दहशत है। बंदरों के उत्पात से लोगों को छतों पर जाना मुश्किल हो गया है। आए दिन बंदरों के काटे जाने से दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। गुरुवार को बंदर के काटे जाने से आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में कयामुद्दीन, सुरती देवी, मुकेश ठाकुर व विकास भगत आदि शामिल हैं।