30 C
Siwān
Wednesday, August 13, 2025
Home Blog Page 3044

पचरुखी में वाहन के धक्का से व्यक्ति की मौत

0

परवेज अख्तर/सिवान :- सराय ओपी क्षेत्र के पपौर गांव स्थित एसएच 73 पर गुरुवार की रात अज्ञात वाहन के धक्का से अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा। घटना की जानकारी होते ही सराय ओपी मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नौतन बाजार से किशोर गायब

0
kidnapping

परवेज अख्तर/सिवान :-जिले के नौतन थाना क्षेत्र के हसुआ गांव से एक किशोर गायब हो गया। स्वजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। इससे स्वजन काफी चिंतित हैं। इस संबंध में किशोर के दादा सुरेंद्र राय ने गुरुवार को थाने में आवेदन देकर अपने पोता गुलशन राय के गायब होने की सूचना दी है। उसने बताया कि गुलशन बुधवार को बदली बाजार गया था जो काफी देर रात होने के पर भी घर नहीं लौटा। गायब किशोर पवन राय का पुत्र बताया जाता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

तरवारा थाना में पदस्थापित महिला चौकीदार घायल

1

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के जी. बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के नथनपुरा पेट्रोल पंप समीप शुक्रवार की शाम एसएच 73 पर जी. बी. नगर से सिवान आने के दौरान बाइक से धक्का लगने से महिला चौकीदार घायल हो गई। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। घायल चौकीदार शाहिन मेराज बताई जाती है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस्लामगंज को 1-0 से हरा गुठनी फाइनल में

0
football

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के आंदर प्रखंड के गहिलापुर स्थित रामकृष्ण उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के खेल मैदान में बुधवार की शाम शहीद रवि सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल गुठनी बनाम इस्लामगंज के बीच खेला गया। पहले हाफ में कोई टीम गोल नहीं कर सकी। मैच के दूसरे हाफ में गुठनी की टीम ने एक गोल दाग कर अपनी टीम को 1-0 से बढ़ता दिला दी जो अंत तक बरकरार रही। इस प्रकार गुठनी की टीम 1-0 से जीत दर्ज कर फाइनल में पहुंच गई। मैच के सचिव डॉ. हीरालाल राम ने बताया कि 15 मार्च को बेलौरी बनाम गुठनी टीम के बीच फाइनल खेला जाएगा। इस मौके पर आयोजनकर्ता संजय साह, मोहित कुमार गुप्ता, शैलेश रंजन, चंदन कुमार, नीतीश कुमार, ओमप्रकाश राम, विशाल पांडेय, सोनू कुमार राम, चंदन राम, सुरेंद्र भगत, ब्रजेश कुमार,अमित कुमार सहित काफी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

24 कुंडीय चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ की तैयारी पूरी

0
yag

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के टारी बाजार स्थित राम जानकी धर्मशाला विद्यालय परिसर में चार दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की तैयारी पूरी कर ली गई है। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार उत्तराखंड तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए महायज्ञ के व्यवस्थापक डॉ. उमाकांत भगत ने बताया कि यह महायज्ञ 13 मार्च को कलश यात्रा के साथ आरंभ होगा और इसकी पूर्णाहुति 16 मार्च को की जाएगी। इस दौरान हरिद्वार के शांतिकुंज के आचार्यों द्वारा संगीत, प्रवचन सहित ज्ञान की दीप जलाई जाएगी। प्रत्येक दिन सुबह में 6 से 7.30 बजे तक सामूहिक जप, प्राज्ञयोग व्यायाम, 8 से 11 बजे तक देवपूजन, अपराह्न 3 से 4 बजे तक कार्यकर्ता गोष्ठी, 5:30 से 8:30 तक संगीत मय प्रवचन का कार्यक्रम होगा। 16 मार्च को महायज्ञ की पूर्णाहुति के बाद शांतिकुंज हरिद्वार से आई टोली की विदाई दी जाएगी। महायज्ञ को सफल बनाने में अक्षयबर प्रसाद, राघो प्रसाद, मोतीलाल कुशवाहा, रजनीश कुमार आदि जुटे हुए हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शतचंडी महायज्ञ कल से, तैयारी पूरी

0

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के जीरादेई प्रखंड क्षेत्र के भैंसाखाल गांव स्थित श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में शतचंडी महायज्ञ की तैयारी पूरी कर ली गई है। यज्ञाचार्य पंडित लक्ष्मीनिधि मिश्रा ने बताया कि 14 मार्च को श्री श्याम सुंदर दास महाराज के सानिध्य कलश यात्रा के साथ महायज्ञ शुरू होगा। यह यज्ञ आयोजित किया जाएगा जो 22 मार्च तक चलेगा। इस मौके पर कथावाचिका वृंदावन की सपना नंदनी द्वारा प्रवचन किया जाएगा। इस दौरान रामलीला व रासलीला का भी आयोजन होगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शराब बरामद मामले में 11 नामजद

0
sharab

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के बसांव तिलक साह के टोला में मंगलवार को स्थानीय पुलिस ने मुसाफिर राम की झोपड़ी से 885 लीटर शराब बरामद की थी। पुलिस आने की भनक मिलते ही धंधेबाज फरार हो गए थे। इस मामले में एसआइ राजकुमार झा के बयान पर थाने में बसांव तिलक साह के टोला निवासी मुसाफिर राम, नीरज राम, जीकेश राम, कन्हौली निवासी विजय सिंह, श्रीराम सिंह समेत 11 लोगों को नामजद किया गया है। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अगलगी में तीन लाख की संपत्ति जलकर राख

0
khop me lagi aag

परवेज अख्तर/सिवान : सिवान- छपरा मुख्य पथ पर सटे दारौंदा निवासी आमिर अंसारी के घर में बुधवार की शाम आग लगने से 60 हजार नकदी, कपड़ा, गहने, मुर्गी, अनाज सहित तीन लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई। बाद में ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। ग्रामीणों ने बताया कि आमिर अंसारी के घर से धुंआ देख लोग दौड़े। देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गई। जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते सब कुछ जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय अग्निशमन विभाग को दी। कुछ देर के बाद अग्निशमन विभाग की गाड़ी पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सड़क दुर्घटना में महिला घायल, रेफर

0
road accident

परवेज अख्तर/सिवान : दारौंदा-महाराजगंज मुख्य पथ पर बुधवार को सिरसांव गांव के समीप दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से दारौंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया तथा सदर अस्पताल से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। घायल महिला मंछा गांव निवासी काशी नाथ प्रसाद की पत्नी शोभा देवी बताई जाती है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उद्घाटन मैच में चैनपुर ने सिसवन को हराया

0
cricket tournament

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के सिसवन प्रखंड के चैनपुर स्थित अस्पताल परिसर में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच में गुरुवार को चैनपुर बनाम सिसवन टीम के बीच खेला गया जिसमें चैनपुर की टीमआठ विकेट से जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश किया। मैच का उद्घाटन थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने फीता काट तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। टॉस जीतकर सिसवन की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 44 रन बनाई।जवाब में खेलने उतरी चैनपुर की टीम 9 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर आठ विकेट से मैच जीत लिया। इस मौके पर कमेंटेटर उपेंद्र पांडेय, धम्मू यादव,विशाल कुमार, वसीम अकरम, सौरव पांडेय, सत्येंद्र कुमार आदि मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!