परवेज अख्तर/सिवान : समान कार्य समान वेतन और राज्य कर्मी का दर्जा की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल के 25 वें दिन गुरुवार को मैरवा में नौतन मोड़ पर स्थित गांधी चबूतरा पर स्थापित बापू की प्रतिमा के समक्ष नियोजित शिक्षकों ने उपवास रखते हुए धरना दिया। शिक्षकों ने मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने का संकल्प लिया। महात्मा गांधी के सत्याग्रह के रास्ते पर चलते हुए एकजुटता के साथ आंदोलन को आगे बढ़ाने की अपील की गई।मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष अजय चौहान ने कहा कि हड़ताल का समर्थन करते हुए कहा कि यह लड़ाई आर्थिक विषमता दूर करने की लड़ाई है। समानता संवैधानिक अधिकार है। उन्होंने दुख व्यक्त किया कि वेतन के अभाव में शिक्षकों ने होली नहीं मनाई। सरकार को चाहिए कि दमन का रास्ता छोड़कर हड़ताली शिक्षकों से वार्ता करें और उनकी मांगे पूरी करें। ऐसा नहीं हुआ तो आंदोलन बहुत आगे बढ़ हो जाएगा।
एक गांव से उठी तो अर्थी, माहौल गमगीन
परवेज अख्तर/सिवान : हरियाणा के सोनीपत में बड़ी औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्ट्री में होली के दिन हुए दर्दनाक हादसे में तीसरी मंजिल से गिरकर सिसवन प्रखंड नवलपुर के दो मजदूरों की मौत हो गई। गुरुवार को उनका शव जब घर पहुंचा तो स्वजनों के चीत्कार से कोहराम मच गया। काफी संख्या में ग्रामीण मृतक के दरवाजे पर पहुंच गए और सांत्वना देने लगे। वहीं दो लोगों की अर्थी उठने के बाद माहौल गमगीन हो गया। बताया जाता है कि सिसवन के नवलपुर निवासी वीरेंद्र (50) व शैलेंद्र (29) बड़ी औद्योगिक क्षेत्र स्थित एल्युमीनियम का सामान बनाने वाली फैक्ट्री संख्या 155 में काम करते थे। दोनों इसी फैक्ट्री में रहते थे।
मैरवा में मेडिकल कॉलेज खोलने का रास्ता साफ
परवेज अख्तर/सिवान : मैरवा में मेडिकल कॉलेज खोलने की लंबे समय से की जा रही मांग अब पूरी होने वाली है। इसके लिए रास्ता साफ हो गया है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार के द्वारा मैरवा में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए स्वास्थ्य विभाग को भोपतपुरा में स्थित कृषि फार्म की 25 एकड़ 3 डिसमिल भूमि हस्तांतरित कर दी गई है। अंचलाधिकारी अरविंद प्रसाद सिंह ने बताया कि बिहार सरकार की तरफ से मैरवा में कृषि फॉर्म की भूमि पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना की औपचारिकता पूरी कर ली गई है और गेंद बिहार सरकार ने केंद्र सरकार के पाले डाल दिया है। सिविल सर्जन अशेष कुमार ने अंचल अधिकारी को पत्र भेजकर कहा है कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार के द्वारा मैरवा में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए स्वास्थ्य विभाग को भोपतपुरा में 25 एकड़ 3 डिसमिल भूमि हस्तांतरित की है। इस जमीन का दाखिल खारिज करने का उन्होंने सीओ से अनुरोध किया है।
महाराजगंज में मृतक के स्वजनों से मिले विधायक
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के बलऊं गांव में होली के दिन हुई पूर्व सैनिक की हत्या की खबर पर मिलते ही महाराजगंज विधायक हेमनारायण साह ने गुरुवार को बलऊं गांव पहुंचकर घटना की जानकारी ली तथा स्वजनों को सांत्वना दिया। उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। ग्रामीणों का कहना था कि पूर्व सैनिक राजेंद्र प्रसाद निर्दोष थे,उनकी साजिश के तहत हत्या कर दी गई। विधायक ने पीड़ित परिवार से मिलकर मुख्यमंत्री आकस्मिक मौत निधि से 20 हजार रुपये सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया। एकत्रित लोगों से आपसी सौहार्द बनाये रखने का सुझाव दिया।
दहेज को लेकर शिक्षिका को किया पड़ताड़ीत
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के तरवार निवासी राहुल कुमार की पत्नी पेशे से शिक्षिका रिमी राय ने दहेज प्रताड़ना को लेकर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है .उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि उनकी शादी बीते वर्ष 26 फरवरी 2018 को हुई थी. दहेज की मांग को लेकर उसके पति राहुल कुमार हमेशा शिक्षिका को प्रताड़ित करता था .होली के दिन मंगलवार को उसके पति उसके मायके पहुंचकर शिक्षिका के भाई और पिता के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा तथा जान मारने की धमकी दे दिया .इसी को देखते हुए शिक्षिका ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है.
मोटरसाइकिल व आर्म्स मामले में गिरफ्तार चोर की जमानत खारिज
परवेज अख्तर/सिवान:- मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी चंद्रवीर सिंह ने चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध आर्म्स बरामदगी के मामले में आरोपी की जमानत खारिज कर दिया है. बताते चले की पचरुखी थाना कांड संख्या 62/20 में छपरा जिले के कोपा थाना के चतरा पतीला गांव निवासी आकाश कुमार चौधरी उर्फ पप्पू चौधरी ने अपनी जमानत याचिका सीजीएम कोर्ट में दाखिल कराया था. जिस पर कोर्ट में सुनवाई करने के बाद जमानत खारिज कर दिया है .पचरुखी थाना अध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने भर्थवलिया शिव शंकर महतो के नवनिर्मित मकान के पास से तीन अपराधियों को तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया था. जिसमें सुजीत कुमार साह के पास से एक देशी पिस्टल ,मोबाइल, चोरी की बाइक तथा कमल देव कुमार चोरी की बाइक और मोबाइल, आकाश कुमार चौधरी के पास से चोरी की मोबाइल जप्त करते हुए जेल भेजा था .आकाश कुमार वर्तमान में सिवान रेलवे कॉलोनी में रहता है. अब उसे जमानत के लिए जिला जज के कोर्ट के कोर्ट कोर्ट में आवेदन दाखिल करना होगा.
हुसैनगंज में आपसी विवाद को ले मारपीट, तीन घायल
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हथौड़ी गांव में दो पक्षो में हुई खूनी संघर्ष में एक पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों की पहचान उक्त गांव निवासी स्व.फूलना राम के पुत्र वेद प्रकाश राम, जय प्रकाश राम की पुत्री दीपा कुमारी व पत्नी मंगलावती देवी के रूप में की गयी. घटना के संबंध में ओम प्रकाश राम ने बताया कि मेरी भतीजी दीपा सुबह में बथान में गयी थी तभी गांव का ही एक युवक ने उसके साथ बदसलूकी किया. जिसके बाद उसकी माँ मंगलावती देवी ने इस संबंध में पूछने के लिए युवक के घर गयी तभी उसे घर वाले मारने-पिटने लगे इसकी सूचना पर वेद प्रकाश व दीपा गये तो इनलोगो के साथ भी मारपीट की गयी. जिसके बाद दोनों पक्ष में जमकर मारपीट हुई .जिसमे एक पक्ष के तीन व दूसरे पक्ष के लोग भी घायल हो गये. मिली सूचना के अनुसार दूसरे पक्ष ने भी स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया हैं.
संजय मांझी हत्याकांड मामले हुई प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोलनापुर गांव में बीते 7 मार्च को हुई संजय मांझी की गोली मारकर हत्या मामले में मृतक के पत्नी डिंपल देवी ने छः लोगो को आरोपित करते हुए मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि 7 मार्च को मेरे पति मुर्गकोम से लौटकर घर आये और हमलोग रात लगभग 11 बजे खाना खा कर अपने कमरे में बच्चे के साथ सो गये.पति पलंग पर उत्तर बगल से तथा मैं दक्षिण के तरफ सोई थी तभी रात्री लगभग 12:30 बजे गोली चलने की आवाज आयी तो मेरी नींद खुली और मरे पति पलंग से नीचे गिर पड़े थे और बोले की भागो नही तो मार देगा सब तब मेरा ध्यान खुले खिड़की के तरफ गया तो देखा की गाँव के ही वीरेंद्र यादव के पुत्र हरेराम यादव ,महुआरी बलुआ टोला निवासी राजवंसी सिंह के पुत्र सुनील सिंह और बलचंदहाता निवासी उमेश सिंह व तीन अन्य लोग भाग रहे है. उन्होंने यह भी कहा है कि परिजन पड़ोस के लोगो ने अपराधियो को पकड़ना चाहा लेकिन सभी लोग फरार हो गये. इधर प्राथमिकी के बाद पुलिस आरोपियों के तलास में जुटी है.वही इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष रामविचार राम ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.जल्द ही हत्या में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.
बाइक चालक ने दो को रौंदा, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के एम.एच .नगर थाना क्षेत्र के रजनपुरा गांव के समीप एक अनियंत्रित बाइक चालक ने दो युवक को रौंद डाला। जिससे एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।आनन-फानन में परिजनों ने घायल को इलाज हेतु सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया।जहां समाजसेवी सह लावारिस शव मुक्ति समिति के सदस्य श्री निवास यादव के देख-रेख में इलाज जारी है। मृतक की पहचान गुड्डू यादव के रूप में की गई है जबकि घायल अभिषेक पांडे हैं।इनका इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार इनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद लावारिस शव मुक्ति समिति के सदस्य सह समाजसेवी श्रीनिवास यादव के द्वारा जिला प्रशासन से सहायता राशि परिजनों को प्रदान कराने के लिए लगे हुए हैं। खबर लिखे जाने तक घटना की पूरी जानकारी प्राप्त नहीं हो सकती थी।