परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के आंदर-रघुनाथपुर मुख्य मार्ग में दुदहा गांव के नजदीकरविवार को ट्रक के ठोकर से वाइक सवार चौकीदार गम्भीर घायल होने की मामला प्रकाश में आया । रघुनाथपुर थाने सूत्रो ने बताया कि चौकीदार नेवारी गांव निवासी शिवशंकर मांझी ने रघुनाथपुर की तरफ से जा रहे ट्रक के झटके से सड़क के किनारे गिर गम्भीर रूप से घायल हो गये।जिलामुख्यालय के बैठक से लौट रहे रघुनाथपुर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सन्तोष कुमार मिश्रा की नजर सड़क के किनारे गिरे चौकीदार पर पड़ी।बीडीओ मिश्रा अपनी गाड़ी से घायल चौकीदार को इलाज के नियत से रेफ़रल अस्पताल में भर्ती कराते हुये स्थानीय थाने को सूचित किया । थाना के माध्यम से घायल चौकीदार के परिजनों को दुर्घटना की सूचना मिली।रेफ़रल अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये सीवान सदर अस्पताल को रेफर कर दिया।सर में लगे गम्भीर चोट को देखते हुये सदर अस्पताल ने भी पीएमसीएच पटना को रेफर कर दिया।घायल चौकीदार के परिवार के शुभचिंतको द्वारा मिली सूचना के मुताबिक अब घायल की हालत सामान्य बताई जा रही है ।
डीजे बजाने को लेकर बच्चों के बीच हुआ विवाद, मौत
गांव में पसरा मातमी सन्नाटा, तनाव बरकरार
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के बलऊ गांव में मंगलवार को होली पर्व के दिन करीब 2 बजे डीजे बजाने को लेकर कुछ बच्चों के बीच विवाद हो गयी। विवाद बढ़ कर ग्रामीणों के बीच जमकर मारपीट होने लगी। दोनों तरफ से ईट पत्थर चलने लगी। जिसमें एक व्यक्ति की सर ईट लगने से मृत्यु हो गयी। मृतक की पहचान भूतपूर्व सैनिक स्व.जगदीश प्रसाद के 55 वर्षीय पुत्र राजेंद्र प्रसाद के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के बलऊ गांव में सभी लोग होली की उमंग में डूबे हुए थे सभी लोग अबीर गुलाल खेलने में मस्त थे बच्चे डीजे पर डांस कर रहे थे कि इसी बीच कुछ और बच्चे डीजे पर डांस करने आ गए जिसे पहले से डीजे पर डांस कर रहे बच्चों ने विरोध करने लगे। इसी बात पर दोनों पक्ष में विवाद तु तु मै मै से बढ़ कर मारपीट में तब्दील हो गयी।वही मारपीट की घटना को समझने का प्रयास चल ही रहा था कि दोनों तरफ से ईट पत्थर चलने लगी जिसमें एक ईट मृतक राजेन्द्र प्रसाद के सर पर आ कर लगी। सर पर चोट लगने से घायल राजेन्द्र प्रसाद बेहोश होकर गिर गए। जख्मी राजेन्द्र प्रसाद को परिजन आनन फानन में एकमा ले गए जहां जख्मी भूतपूर्व सैनिक राजेन्द्र प्रसाद की मौत हो गयी। मृतक की मौत की सूचना पर ग्रामीण आक्रोशित हो कर अभियुक्त के घर पर हमला कर दिए। ग्रामीणों ने इस घटना की तत्काल सूचना महाराजगंज थाना को दी जहां पु.अ.शंकर उंराव दल बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया। होली का रंग बद रंग हो गया गांव का माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस बल अभियुक्तों को अपने कब्जे में लेने का प्रयास कर रहा था कि आक्रोशित ग्रामीण से थाना पुलिस की भी झड़प हो गयी। इस झड़प में पु.अ.शंकर उरांव सिपाही दिलीप मिश्रा और कृष्णा प्रसाद जख्मी हो गए। पुलिस के साथ हुई झड़प की सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हरीश शर्मा थानाध्यक्ष मनीष कुमार साह पूरे दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने। मृतक के परिजनों समेत पुरे गांव के लोगों में आक्रोश था पुलिस को भी काफी फजीहत भी होना पड़ा मामले कि गम्भीरता देख मौके पर महाराजगंज एसडीओ मंजीत कुमार,बीडीओ नंदकिशोर साह पहुंचे। अनुमंडल पदाधिकारी मंजीत कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। काफी प्रयास के बाद परिजन व ग्रामीण शव को पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए। थानाध्यक्ष मनीष कुमार साहा समेत थाने की पुलिस पूरे गांव में कैंप कर रही है। पुलिस की मानें तो मुख्य आरोपी प्रदीप यादव, संतोष यादव और जवाहर यादव को गिरफ्तार कर लिया है। इधर भूतपूर्व सैनिक की हत्या के बाद ग्रामीणों में खासा आक्रोश इस बात को लेकर हैं की हत्या से पूर्व में भी कई संगीन मामले की ग्रामीणों ने पुलिस को आवेदन के साथ सूचना दी थी, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं कि गई इसका भी विरोध पुलिस को झेलने को मिला,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महाराजगंज हरिश शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि रिटायर्ड सैनिक हत्या मामले में तीन को हिरासत में लिया गया है बाकी लोगों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं। इधर परिजनों समेत पुरे ग्रामीणों की माने तो अबतक इलाके में तकरीबन दर्जनों मामले पुलिस के संज्ञान में दिया गया हालांकि अब तक पुलिस के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाई गई है। घटों ग्रामीणों के आक्रोश और पुलिस विरोध के बाद मौके पर पहूंचे एसडीओ मंजीत कुमार ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने में सफल रहे।
भूतपूर्व सैनिक के हत्या के मामले में तीन प्राथमिकी दर्ज, तीन गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के बलऊ गांव में होली पर्व के दिन बच्चों के बीच डीजे बजाने को लेकर हुई मारपीट व पत्थर बाजी के घटना में मृतक भूतपूर्व सैनिक राजेन्द्र प्रसाद की हत्या के मामले में तीन प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। इस मामले में पुलिस ने मृतक राजेन्द्र प्रसाद के पुत्र मिथलेश प्रसाद के आवेदन पर पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है। अपने आवेदन में मिथलेश प्रसाद ने बलऊ गांव निवासी जवाहर यादव,संतोष यादव,प्रदीप यादव,सत्येन्द्र यादव और गौतम यादव को अभियुक्त बनाया है। वही दूसरी प्राथमिकी अभियुक्त प्रदीप यादव के आवेदन पर दर्ज की गयी है। जिसमें 30 नामजद अभियुक्त बनाये गये है। जबकि तीसरी प्राथमिकी स्थानीय थाना में पदस्थापित पु.अ. शंकर उंराव के आवेदन पर की गयी है। जिसमें 35 नामजद तथा 50 अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
पुलिस दबिश में एक साल बाद कार छोड़ भागे आरोपी
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के निखतिकला निवासी संजय कुमार सिंह को विश्वास में लेकर पड़ोसी अनूप दुबे व रिश्तेदारों ने कुछ दिनों के लिये हड़पने की नीयत से एक वर्ष बाद अज्ञात स्थान पर खडी किया । ग्रामिणो सूत्रो के मुताबिक अज्ञात वाहन को पुलिस को सूचना दिया । पुलिस ने मंगलवार को वाहन JH-10AX/5849 वैगन आर कार को जप्त किया । सिह ने बताया कि पूर्व में 16 मार्च 2019 को दुबे व सम्बंधी ने पटना में लिया था ।जब गाड़ी मालिक सिह द्वारा अपनी गाड़ी की मांग की जाने लगी तब टाल-मटोल व सम्पर्क सूत्र को बन्द कर दिया गया।मजबूरन पीड़ित ने पुलिस से मदद के लिये कभी रघुनाथपुर थाना ,कभी जनता बाजार थाना एवं कभी पटना थाना क्षेत्र की दौड़ लगाते-लगाते तक हार कर न्यायालय की शरण मे गया।कोर्ट के आदेश पर रघुनाथपुर थाने में थानाकाण्ड संख्या-212/2019 दर्ज कर मामले में आरोपितों पर पुलिस ने दबाव बनाना शुरू कर दिया।पुलिस दबिश में आकर मंगलवार की सुबह को करीब एक साल बाद आरोपितों द्वारा मुरारपट्टी-निखतिकला रोड में मुरारपट्टी कृषि फॉर्म के नजदीक कार को छोड़कर भाग गए। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उक्त गाड़ी बरामद कर थाने लाई।व पीड़ित को गाड़ी बरामद होने की सूचना दी।
मांझा में गैस सिलेंडर फटने से महिला झुलसी
परवेज अख्तर/गोपालगंज :- जिले के मांझा थाना क्षेत्र के गोविंदापुर गांव में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर फटने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी,घायल महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।बताया जाता है कि बुधवार की सुबह उक्त गांव के वजीर अहमद की पत्नी हकीकन नेशा गैस पर खाना बना रही थी,इसी बीच गैस के रेगुलेटर के पाइप में आग पकड़ लिया, जिससे गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गया।गैस सिलेंडर ब्लास्ट करने से खाना बना रही महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी,तथा घर में आग पकड़ लिया, जिससे घर में रखे सभी समान जल कर राख हो गया।घर में शादी थी,जिसकी तैयारी चल रही थी।घायल महिला को परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की सूचना मिलने पर सीओ शाहिद अख्तर एवं मुखिया निर्मला देवी ने घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता करने का आश्वासन दिया।
शिक्षकों ने फूंका मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री का पुतला
परवेज अख्तर/गोपालगंज :- जिले के मांझा प्रखंड के बीआरसी भवन पर हड़ताली शिक्षकों ने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री एवं प्रधान सचिव का पुतला फूंक कर विरोध जताया। बताया जाता है कि समान काम समान वेतन सहित विभिन्न मांगों को लेकर नियोजित शिक्षकों ने 17 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं। सरकार द्वारा शिक्षकों के मांगों को पूरा नहीं किये जाने पर शिक्षकों ने होलिका दहन के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतिश कुमार, शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा एवं प्रधानसचिव आरके महाजन का पुतला दहन किया। तथा होली का विरोध करते हुए भुख हड़ताल पर बैठ गये। शिक्षकों ने बताया कि जब तक सरकार हमारी मांगे नही मान लेती,तब तक आंदोलन जारी रहेगा। मौके पर शिक्षक रमेश कुमार,लोकेश कुमार,उमेश कुमार, इश्तियाक अहमद,शशि शर्मा,धमबीर यादव, सहित अन्य थे।
भाई ने भाई के विरुद्ध किया शिकायत
परवेज अख्तर/सिवान :-जिले के स्थानीय नौतन थाना क्षेत्र के तीलमापुर गाव में शराब की नशे में धुत्त भाई ने भाई, बहन और मां को पीट कर घायल करने का मामला प्रकाश में आया है । इस सम्बन्ध में तीलमापुर गांव निवासी योगेन्द्र साह ने अपने सगे भाई के विरुद्ध थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है । उसने कहा कि मेरा सगा भाई नागेन्द्र साह आए दिन शराब पीकर बिना वजह हमारे साथ तथा मां – बहन के साथ नशे की हालत में गाली गलोज करता है और माना करने पर मारपीट कर घायल कर देता है । आज बुधवार को सुबह नशे की हालत में पहुच कर गाली करने लगा । जब मना किया गया तो मुझे और मां लिलावती देवी तथा बहन बुधा देवी को भी मार पीट कर घायल कर दिया । घायल योगेन्द्र साह ने बताया कि थाने में लिखित आवेदन दिया है । पुलिस ने कार्रवाई करने की आश्वासन दिया है ।
विद्यालय से चावल चोरी मामले में 22 दिन बाद प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के बसंतपुर प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय नगरी से 22
दिन दिन पूर्व सात बोरी चावल की चोरी के मामले में प्रधानाध्यापक सुदामा
राय ने शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कराई। दिए गए आवेदन में प्रधानाध्यापक
ने बताया है कि 14 फरवरी को जब वे विद्यालय पहुंचे, तो देखा कि विद्यालय
परिसर में चावल बिखरा हुआ है एवं भंडार गृह का ताला भी टूटा हुआ था और
उसमें सात बोरी चावल गायब था। काफी खोजबीन के बाद पता नहीं चलने पर
शनिवार को अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई। पुलिस प्राथमिकी
दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर दिया एकता का संदेश
परवेज अख्तर/सिवान :- गोरेयाकोठी प्रखंड के भिट्ठी गांव में राजद नेता
इमरान अंसारी ने अपने आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन हिंदू-मुस्लिम
प्रेम का मिशाल कायम किया। इस समारोह में स्थानीय विधायक व राजद
कार्यकर्ता समेत छपरा, गोपालगंज के भी काफी संख्या में हिंदू-मुस्लिम
शामिल हुए। इस दौरान उपस्थित कलाकारों ने होली व भजन प्रस्तुत कर उपस्थित
लोगों की खूब वाहवाही लूटी। इस मौके पर एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर
हिंदू-मुस्लिम प्रेम व भाइचारे का संदेश दिया गया तथा होली की बधाई दी
गई। होली मिलन समारोह में विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह, सुरेंद्र पांडेय,
मोनू सोनी, परवेज आलम, रइस अंसारी, श्रवण सोनी, महबूब आलम, चांद बाबू,
प्रदीप राम, बिरला राय, अखलाक अहमद, मुन्ना अली, संजय सिन्हा, मुरारी
उपाध्याय, प्रिंस श्रीवास्तव,बनियापुर के पैक्स अध्यक्ष विवेक सिंह उर्फ
छोटे सिंह, लोक गायक विक्की बबुआ, जाहिद अख्तर हुसैन, लकी राजा,
लोककोकिला महिमा सिंह, मनोज सिंह, बदरी भगत समेत काफी संख्या में लोग
उपस्थित थे।
मॉडल पंचायत को विकसित करने को ले बैठक
परवेज अख्तर/सिवान :- प्रखंड के सिपाह प्रशिक्षण हॉल में महिला विकास
संस्थान द्वारा सीडब्ल्यूएस के सहयोग से जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की
बैठक हुई। बैठक में बसंतपुर प्रखंड के कन्हौली, बसांव, राजापुर एवं
कुमकुमपुर पंचायतों को मॉडल पंचायत के रूप में विकसित करने के लिए,
पंचायती राज व्यवस्था पर कार्य कर रहे समाज के अन्य संस्थान तथा सरकारी
अधिकारियों के साथ एक मंच पर वकालत कर पंचायतों को सशक्त करने के लिए
गतिशीलता लाना है। बैठक में प्रतिभागियों के मध्य इस बात पर सहमति बनी कि
कैसे मौजूदा संसाधनों का उपयोग कर हम पंचायतों को सशक्त बना सकते हैं।
इसमें लैंगिक असमानता, बाल विवाह, घरेलू हिंसा जैसी सामाजिक चुनौतियों
पर भी चर्चा हुई। मौके पर पीआरआई सदस्य, विकास मित्र, टोला सेवक, तालीमी
मरकज, आशा, एएनएम, शिक्षक, धार्मिक गुरुओं व ग्रामीणों में अनिल कुमार,
न्यासी उर्मिला, राजीव रंजन सिंह,सुबोध तिवारी, सुनीता ओझा आदि मौजूद
थीं।