17.6 C
Siwān
Tuesday, December 23, 2025
Home Blog Page 32

लकड़ी नबीगंज: स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के मदारपुर स्थित आरोग्य स्वास्थ्य केंद्र परिसर में रविवार को चिकित्सा पदाधिकारी डा. रूपेशचंद्र सिंह द्वारा दर्जनों मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई। इस दौरान मरीजों को दवा एवं उचित परामर्श दिए गए। इस मौके पर डा. संजय कुमार, डा. अशोक कुमार, डा. राजेश मिश्रा, फार्मासिस्ट वीरेंद्र सिंह, बृज किशोर प्रसाद, उमाशंकर प्रसाद आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बड़हरिया: कपड़े की दुकान में शार्ट सर्किट से लगी आग, 10 लाख की संपत्ति जलकर राख

0
aag

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के पुरैना बाजार स्थित रेडीमेड कपड़े की दुकान में शनिवार की रात शार्ट सर्किट से आग लगने से दुकान में रखे 10 हजार रुपये नकद समेत करीब 10 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाई। बताया जाता है कि जामो थाना क्षेत्र के लालाहाता निवासी सुनील कुमार पुरैना बाजार में प्रिया फैशन के नाम से रेडीमेड कपड़ा दुकान का संचालन करते हैं। वे शनिवार की शाम अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे। तभी रात्रि करीब नौ बजे उनकी दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। दुकान से धुआं निकलता देख आसपास के लोगों ने शोर मचाना शुरू किया।

ग्रामीणों ने घटना की सूचना दुकान मालिक को दी। सूचना मिलते ही दुकान मालिक सुनील कुमार दुकान पर पहुंच घटना की सूचना थाना को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा अग्निशमन विभाग को सूचना दी। सूचना के कुछ ही देर में अग्निशमन विभाग की गाड़ी पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने में सफल हुई। दुकान मालिक ने बताया कि इस अगलगी में दुकान में रखे 10 हजार रुपये नकद समेत करीब 10 लाख की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। साथ ही दुकान के इंश्योरेंस के कागजात भी जलकर राख हो गए। समाचार प्रेषण तक पीड़ित थाना में आवेदन में नहीं दिया गया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

महाराजगंज: घायल जलालुद्दीन अंसारी के भतीजा ने अज्ञात के विरुद्ध कराई प्राथमिकी

0
fir

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के रिसौरा गांव के समीप 29 मार्च की रात एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने बाइक लूट की घटना में असफल होने पर भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के गजियापुर निवासी हदीस मियां के पुत्र जलालुद्दीन अंसारी को गोली मारकर घायल कर दिया था। इस मामले में घायल के भतीजा मो. उल्लास के आवेदन पर थाना में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी की गई है। थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस बदमाशों की पहचान में जुटी हुई है। बताया जाता है कि गजियापुर निवासी जलालुद्दीन अंसारी 29 मार्च की रात अपनी बाइक से हुस्सेपुर अपने रिश्तेदार के यहां जा रहा था।

तभी एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम देने के लिए उसका पीछा किया। बदमाशों ने जलालुद्दीन को रुकने का इशारा किया, लेकिन जलालुद्दीन अनहोनी की आशंका देखते हुए अपनी बाइक क गति तेज कर दी। इस दौरान रिसौरा गांव के समीप बदमाशों ने फायर कर दिया। गोली लगने से जलालुद्दीन कुछ दूरी पर जाकर गिर पड़ा। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सक द्वारा रेफर कर दिया गया। घायल का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आंदर: रुद्र महायज्ञ को लेकर निकली कलश यात्रा

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड के असांव पुराना पोखरा स्थित गंगा राम बाबा मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ को लेकर रविवार को हाथी-घोड़े व बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा यज्ञस्थल से आरंभ होकर असांव बाजार होते हुए मानपुर पतेजी स्थित तालाब के समीप पहुंची जहां से जल भरकर पुन: यज्ञ स्थल पर पहुंची।

कलश यात्रा के दौरान जय श्रीराम, जय हनुमान, जय माता दी के जयकार से वातावरण भक्तिमय हो गया। यज्ञ आयोजन मंडल के सदस्यों ने बताया कि महायज्ञ की पूर्णाहुति आठ अप्रैल को होगी। इस दौरान प्रतिदिन पूजा के साथ प्रवचन, रामलीला व रासलीला का कार्यक्रम चलेगा। इस मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

महाराजगंज: आग से बचाव को चलाया गया जन जागरुकता अभियान

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज मुख्यालय स्थित अग्निशमन विभाग अनुमंडल के विभिन्न गांवों में आग से बचाव को जन जागरुकता अभियान चलाया गया। इस संबंध में अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए आग से बचाव को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आग से बचाव को लेकर आम जनता, जीविका दीदी और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जानकारी दी जा रही है।

महाराजगंज अग्निशमन के नियंत्रण कक्ष पदाधिकारी विक्की सिंह ने बताया कि आग लगने पर महाराजगंज अग्निशमन का नंबर 7485806104, 7485806105 और 101 पर काल कर घटना की जानकारी दें। अगलगी की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की गाड़ी पहुंच कर आग बुझाने का कार्य शुरू करेगी। इस मौके पर अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी अग्निक राजू कुमार, निरंजन कुमार, चालक सौरभ कुमार आदि मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बड़हरिया: हथिगाई पंचायत में कानून के किताब का किया गया वितरण

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड के हथिगाई ग्राम कचहरी के लौवान पंचायत भवन में रविवार को पंचों के बीच बिहार राज्य पंचायत संसाधन संस्था द्वारा प्रदत्त कानून और अन्य किताबों का वितरण सरपंच केशव कुमार सिंह द्वारा किया गया। सरपंच ने किताब देते हुए पंचों से अपील किया कि किताब को पढ़ कर अपने पंच अपने क्षेत्र के लोगों को कानून के संबंध में बताएं।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के उद्देश्यों को पूरा करना व सभी लोगों को कानून के प्रति जवाबदेह बनाने का काम हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि कानून की जानकारी सभी लोगों को रहेगी, तभी सही से न्याय होगा। इस मौके पर उप सरपंच अवधेश सिंह, न्याय मित्र परमानंद पांडेय, न्याय सचिव राजेश शर्मा, पंच हरिहर सिंह, अवध किशोर सिंह सहित अन्य पंच उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

महाराजगंज नगर पंचायत के अधिकांश बूथ पर सुविधाएं नहीं

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज लोकसभा चुनाव के तिथि की घोषणा हो चुकी है। छठे चरण में 25 मई को चुनाव होना निश्चित है। इसके लिए अधिकारियों द्वारा लगातार सेक्टर पदाधिकारियों स बीएलओ के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। मतदान केंद्रों पर जरूरी सुविधाएं भवन, बिजली, शौचालय, पानी की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने का निर्देश दिए गए हैं, लेकिन महाराजगंज नगर पंचायत के अधिकांश मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाएं नदारद है। वार्ड संख्या तीन स्थित मतदान केंद्र पर भवन, बिजली, पानी की समस्या है, वहीं वार्ड संख्या चार स्थित मतदान केंद्रों पर बिजली नदारद है, वार्ड संख्या नौ के मतदान केंद्रों पर भवन, बिजली, पानी, शौचालय की समस्या है, वहीं पांच में भी भवन की समस्या है।

इन मतदान केंद्रों की समस्या पर अधिकारियों द्वारा अभी कोई रुचि नहीं ली जा रही है, जबकि चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार मतदान केंद्र को चुस्त-दुरुस्त रखना है। मतदान केंद्र पर मतदाताओं को कोई समस्या नहीं रहनी चाहिए। इन मतदान केंद्र पर अपना मत देने वाले मतदाताओं ने कई बार अधिकारियों से मतदान केंद्र को चुस्त-दुरुस्त करने को कहा, लेकिन आजतक अधिकारियों द्वारा कुछ नहीं किया गया। इस संबंध में नपं के ईओ हरिश्चंद्र ने बताया कि जिस मतदान केंद्र पर समस्या है उसे शीघ्र दूर किया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: रमजान के महीने में जन्नत के दरवाजे खोल दिए जाते हैं: हाफिज मो.गुलाम जिलानी कादरी

0
  • रमजान के महीने में ही अल्लाह ने कुरान को आसमान से नीचे उतारा
  • रमजान के महीने में की गई इबादतों का सवाब दूसरे महीनों के मुकाबले कई गुना ज्यादा मिलता है।
  • ✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
    पचरुखी प्रखंड के माहपुर गांव स्तिथ मस्जिद के खतिबों इमाम हाफिज मो.गुलाम जिलानी कादरी ने रमजानुल मुबारक़ पर फजीलत बयान करते हुए कहा कि रमजान इस्लाम के सबसे पाक महीनों में शुमार है।हर मुसलमान की जिंदगी में रमजान के महीने की बेहद अहमियत होती है,क्योंकि इस महीने में जन्नत के दरवाजे खोल दिए जाते हैं।रमजान के महीने में की गई इबादतों का सवाब दूसरे महीनों के मुकाबले कई गुना ज्यादा मिलता है। इस महीने में अल्लाह अपने बंदों पर रहमतों की बरसात करता है। हर मुसलमान को रमजान के पाक माह का बेसब्री से इंतजार रहता है।रमजान के महीने में ही अल्लाह ने कुरान को आसमान से नीचे उतारा।जिसमें जीवन जीने के तरीके बताए गए हैं।रोजे की शुरुआत 2 हिजरी से हुई थी। हजरत मोहम्मद जब मक्का छोड़कर मदीना पहुंचे उसके एक साल बाद मुसलमानों को रोजा रखने का हुकुम आया।
  • कुरान की दूसरी आयत सूरह अल बकरा में रोजा को लेकर अल्लाह का हुक्म आया कि रोजा तुम पर उसी तरह फर्ज किया गया है।जैसे तुम से पहले लोगों पर फर्ज किया गया था।रोजा रखने का मकसद स्वयं के अंदर झांकने का मौका होता है। वह अपनी बुराइयों को दूर करता है।और एक नेक इंसान बनने के लिए इबादत करता है।नेक बंदों पर ही खुदा की रहमत और बरकत होती है।खतिबों इमाम हाफिज मो.गुलाम जिलानी कादरी ने कहा कि पैगंबर हजरत मुहम्मद सल्लाल्लाहु अलैहे व सल्लम ने फरमाया है कि जब रमजान का महीना आता है तो जन्नत के दरवाजे खोल दिए जाते है, और जहन्नुम के दरवाजे बंद कर दिए जाते हैं।शैतान को जकड़ दिया जाता है।
विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

तरवारा बाजार:- अल्लाह ने इस मुबारक महीने को तीन अशरों में तक्सीम किया है:- हाफिज अब्दुल करीम निजामी

0
  • इस्लाम के पांच स्‍तंभ तौहीद, नमाज़, रोज़ा, ज़कात और हज
  • गुनाहों को खुदा से माफ कराने का महीना है रमज़ान

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
पचरुखी प्रखंड के तरवारा पुरानी बाजार स्थित पुरानी जामा मस्जिद के हाफिज अब्दुल करीम निजामी ने रमज़ानुल मुबारक पर फजीलत बयान करते हुए कहा कि इस्लाम की बुनियाद पांच स्‍तंभों पर टिकी है।जिसमें तौहीद,नमाज़,रोज़ा,ज़कात और हज शामिल हैं।इस्लाम के इन 5 पिलर को अरकान-ए-इस्‍लाम और अरकान-ए-दीन भी कहा जाता है।इस्लाम धर्म के मुताबिक हर मुसलमान को तमाम उम्र इन 5 पिलर को अपनी जिंदगी का आधार मानकर चलना चाहिए।माना जाता है कि इस पूरे महीने की इबादत आपको अल्लाह के करीब लेकर जाती है।यह माहे रमजान जो पूरे साल किए गए गुनाहों को खुदा से माफ कराने का महीना है।रमज़ान में रोज़ा रखना,रोज़ेदार की कदर करना,रोज़ेदार का एहतिराम करना भी अल्लाह ने इबादत बताया है।हाफिज अब्दुल करीम निजामी ने बताया कि रमजान का पूरा महीना मोमिनों के लिए खुदा की तरफ से अजमत,रहमत और बरकतों से लबरेज है।लेकिन अल्लाह ने इस मुबारक महीने को तीन अशरों में तक्सीम किया है।इस तरह रमजान के पहले दस दिन (1-10) में पहला अशरा,दूसरे 10 दिन (11-20) में दूसरा अशरा और तीसरे दिन (21-30) में तीसरा अशरा बंटा होता है।

पहला अशरा खुदा की रहमत वाला है।एक से 10 रमजान यानी पहले अशरे में खुदा की रहमत नाजिल होती है।रमजान का चांद नजर आते ही शैतान कैद कर लिया जाता है। जन्नत के दरवाजे खोल दिए जाते हैं और दोजख के दरवाजे बंद कर दिए जाते हैं। अल्लाहतआला अपनी रहमत से गुनाहगारों को अजाब से निजात देते हैं।नेक काम के सवाब में 70 गुना इजाफा कर दिया जाता है।रसूल सल्लल्लाहो अलैह वसल्लम ने फरमाया कि अगर लोगों को मालूम हो जाए कि रमजान क्या चीज है तो मेरी उम्मत साल के 12 महीने रमजान होने की तमन्ना करेगी।रमजान का महीना रहमत व बरकत वाला है।हर मर्द,बच्चे, औरत और बूढे़ रोजे का साथ नमाज-तरावीह में मशगूल रहते हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

फरवरी महीने में हुए सीएसपी एवं लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा

0
  • चार अपराधियों को पुलिस ने हथियार सहित किया गिरफ्तार
  • लूटे गए बैग, मोटरसाइकिल की चाबी, आई कार्ड एवं 44 पुड़िया स्मैक किया बरामद

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
फरवरी महीने में जीबी नगर(तरवारा) एवं दरौंदा थाना क्षेत्र में दो सीएसपी एवं दो लूटकांड का एसटीएफ ने स्थानीय थाने की मदद से खुलासा करते हुए घटना को अंजाम देने वाले चार अपराधियों को हथियार सहित गिरफ्तार किया है. पुलिस ने लूटे गए बैग, मोटरसाइकिल की चाबी,आई कार्ड एवं 44 पुड़िया स्मैक किया बरामद किया है. पकड़े गए अपराधियों में सारण जिला के दाउदपुर थाने के सरयूपार् निवासी पृथ्वी कुमार,सीवान एम एच नगर थाना क्षेत्र के भीखपुर भगवानपुर निवासी रितेश सिंह, महाराजगंज थाना क्षेत्र के पोखरा निवासी संदीप कुमार, गोपालगंज जिले के माझागढ़ थाना क्षेत्र के छितौली निवासी करण कुमार शामिल है. पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने बताया कि पिछले महीने सीएसपी लूटकांड का जब अनुसंधान किया गया तो पता चला कि इस प्रकार की घटना को एक गिरोह विशेष द्वारा अंजाम दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसी क्रम में सोमवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जीबी नगर(तरवारा) थाना क्षेत्र के शाहगंज पंचमुहा पुल के समीप से अपराध कर्मियों को तीन बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया.

उन्होंने बताया कि तलाशी के क्रम में उनके पास से चार देसी कट्टा, 06 जिंदा कारतूस, लूट में उपयोग किया हुआ तीन बाइक, सात मोबाइल फोन, 44 स्मैक की पुड़िया,लूट गए बैग, मोटरसाइकिल की चाबी एवं आई कार्ड बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि पृथ्वी कुमार एवं करन कुमार का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है. पृथ्वी कुमार के विरुद्ध सारण जिले के गरखा थाने में तथा करण कुमार के विरुद्ध तरैया थाने में लुट एवं आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. छापेमारी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महाराजगंज जीबी नगर(तरवारा) थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार ,दरौंदा थाना अध्यक्ष छोटन कुमार, एसटीएफ टीम एवं डीआईयू टीम शामिल थी. एसपी ने बताया कि इन अपराधियों की गिरफ्तारी से इन क्षेत्रों में युद्ध की घटनाओं में कमी आएगी. पुलिस ने इन घटनाओं का किया खुलासा पुलिस ने जिन चार कांडों का खुलासा किया है ,उनमें सीएसपी लूट की 2 घटनाएं, सड़क लूट की एक और दुकान लूट की 1 घटना है.

अपराधियों ने 10 दिनों में इन घटनाओं को अंजाम दिया था. जीबी नगर थाना क्षेत्र के सकरा बाजार पर पीएनबी के सीएसपी से 13 फ़रवरी को बाइक सवार 6 अपराधियों ने हथियार के बल पर 1 लाख लूट की घटना को अंजाम दिया था. दूसरी घटना जीबी नगर थाना के ही बजरहिया बाजार स्थित अरुण कुमार सिंह के दुकान पर 15 फरवरी को हुयी थी. यहां अपराधियों ने 40 हजार लूट की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद 22 फ़रवरी को कलेक्शन कर लौटते समय भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी से बाइक सवार अपराधियों ने 50 हजार रुपये लूट लिया था.यह घटना जीबी नगर के भलुआडा बाजार पर हुई थी. इसके बाद दरौंदा थाना क्षेत्र के दरौंदा में महाराजगंज रोड स्थित रेलवे ढाला के नजदीक स्थित पीएनबी सीएसपी से हथियार के बल पर 2.5 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था.यह घटना 23 फ़रवरी की है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!