22.3 C
Siwān
Tuesday, December 23, 2025
Home Blog Page 33

महादेवा: सड़क ढालने को लेकर मारपीट, एक घायल

0

परवेज अख्तर/सिवान: महादेव थाना क्षेत्र के बिंदुसार बुजुर्ग गांव में सड़क ढालने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिसमें एक पक्ष से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक युवक को स्थानीय लोगों की सहायता से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल युवक की पहचान बिंदुसार बुजुर्ग गांव निवासी स्वर्गीय राम मांझी का पुत्र अतुल कुमार मांझी के रूप में हुआ है।

घटना के संबंध में घायल युवक ने बताया कि मेरे घर के सामने सड़क बन रहा था। जो कि गांव के कुछ लोगों के द्वारा मेरे ही घर के सामने सड़क को नीचे कर ढाला जा रहा था। विरोध करने पर उन लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। इसके बाद सभी लोगों ने मिलकर घर में ईट पत्थर चलाया। घटना की सूचना मिलते ही महादेव थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: मुफस्सिल के बाघड़ा: दबंग मुखिया ने भूमि विवाद में मारपीट कर सात लोगों को किया घायल, भर्ती

0

परवेज अख्तर/सिवान: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाघड़ा गांव में पूर्व के जमीनी विवाद को लेकर स्थानीय दबंग मुखिया ने अपने समर्थको के साथ मिलकर सात लोग को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों की पहचान बाघडा गांव निवासी तूफानी यादव की पत्नी मीनावती देवी, विनोद यादव, लाल बहादुर यादव, राजकुमार, मुन्नी कुमारी, रिचा कुमारी व अंकिता कुमारी है। घटना के संबंध में घायल लाल बहादुर यादव ने बताया कि आठ मार्च को मेरे खेत में मेरे द्वारा बोए गए सरसों को मेरे ही गांव के दबंग मुखिया दिलीप यादव चोरी चुपके काट लिया था। जिसकी सूचना मुफसिल थाना को दिया गया था। जांच पर पहुंची पुलिस के सामने ही दबंग मुखिया ने सभी को मारपीट कर घायल कर दिया और पुलिस मूक दर्शक बनी हुई थी। मुखिया के द्वारा बार-बार प्रताड़ित किया जाता है।

WhatsApp Image 2024 03 10 at 7.55.27 PM

पावर का इस्तेमाल कर जमीन हड़पने के नियत से मारपीट करता है। रविवार की सुबह भी अपने समर्थकों के साथ मिलकर घर में घुसकर पूरे परिवार को मारपीट कर घायल कर दिया। दबंग मुखिया के द्वारा स्थानीय थाना में सूचना देकर मामले को दबा देने की बात कही गई है। हालांकि इस मामले में पुलिस अधीक्षक को भी आवेदन दिया गया था लेकिन कार्यवाही नहीं हुई। इस मामले में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि शनिवार को दोनों पक्ष जनता दरबार में आए हुए थे। दोनों लोगों को जमीन का सभी कागज़ात लेकर अगले शनिवार को बुलाया गया था। मारपीट की सूचना नहीं थी, अगर मुखिया के द्वारा मारपीट किया गया है तो अवश्य कार्रवाई की जाएगी। आवेदन मिलने के बाद सभी नामज़दो को गिरफ्तार किया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: उत्पाद विभाग की टीम ने 45 लोगों को किया गिरफ्तार

0
giraftar

परवेज अख्तर/सिवान: उत्पाद विभाग की टीम ने शराब पीने और बेचने के आरोप में जिले के अलग-अलग जगहों से 45 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश ने बताया कि विशेष अभियान के तहत अलग-अलग थाना क्षेत्र से शराब पीने और बेचने के आरोप में कुल 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

सभी को सदर अस्पताल में मेडिकल करा कर कानूनी कार्रवाई के तहत जेल भेज दिया गया है। पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर अन्य जगहों पर भी छापेमारी की जा रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

महादेवा के आंखोपुर: आपसी विवाद में मारपीट, पांच लोग घायल, तीन गिरफ्तार

0

परवेज अख्तर/सिवान: महादेवा थाना क्षेत्र के आंखोपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई।जिसमे दोनों पक्षों से कुल पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इस मामले में दोनों पक्ष की ओर से अलग-अलग प्राथमिकी की दर्ज कराई गई है।इस मामले में महादेवा थानाध्यक्ष कुंदन पांडेय ने बताया की तीन नामज़द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। विधि व्यवस्था सामान्य हो चुकी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: नशीला पदार्थ खिला चोरी करने के मामले इलाज के दौरान बच्चा बाबू की मौत

0

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना क्षेत्र के शांति वट वृक्ष के समीप चार मार्च की रात दो नौकरों ने कनक मंदिर ज्वेलर्स के मालिक बच्चा बाबू सहित परिवार के सदस्यों को खाना में नशीला पदार्थ खिलाकर पचास लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी कर फरार हो गए थे। इसके बाद बच्चा बाबू पटना में इलाजरत थे लेकिन रविवार को पटना में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की खबर लोगों को मिलते ही लोगों का आना-जाना शुरू हो गया। वहीं पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए नेपाल से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है इनके पास से कुछ सामान को बरामद किया है। पुलिस उनसे अभी पूछताछ कर रही है।

मामले में नगर थाना इंस्पेक्टर सुदर्शन राम ने बताया कि नेपाल से कुछ युवकों को पकड़ा गया है। जिनसे अभी पूछताछ की जा रही है।जल्द ही इस कांड का खुलासा कर दिया जाएगा। बता दें कि पुलिस ने व्यवसायी प्रशांत पुष्कर उर्फ मिठू बाबू के आवेदन पर प्राथमिकी की थी। प्राथमिकी के बाद एसपी अमितेश कुमार के निर्देश पर नगर थाना इंस्पेक्टर ने दो टीम का गठन किया था।एक टीम नेपाल के लिए जबकि दूसरी टीम दिल्ली के लिए दो दिन पूर्व रवाना हुई थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: कमतर न समझ लेना परिमल की फकीरी को

0
  • एक वोट से हम अपनी सरकार बदलते हैं
  • नीलोत्पल मृणाल के तरानों पर झूम उठा सीवान
  • भगवान पैलेस में कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

शनिवार की रात्रि भगवान पैलेस में आए प्रसिद्ध लोक कवि नीलोत्पल मृणाल ने आयोजित कवि सम्मेलन में लुत्फ की महफिल को खूब सजाया। उपस्थित श्रोतागण ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका जबरदस्त स्वागत भी किया और उनके तरानों को सुन सीवान के लोग झूम उठे। नीलोत्पल मृणाल ने जब अपना बेहद लोकप्रिय गीत जब ये रील बनानेवाले लड़के गीत सुनाया तो श्रोतागण भावविभोर हो गए। कार्यक्रम की मुख्य संयोजिका डॉक्टर आरती आलोक वर्मा रही। जबकि अनमोल कुमार के नेतृत्व में सोसायटी हेल्पर ग्रुप के सदस्यों ने सहयोग प्रदान किया।अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कवि सम्मेलन की शुरुआत दीप प्रज्जवलन से हुई।कवि सम्मेलन की अध्यक्षता जिला अवर निबंधन पदाधिकारी पंकज कुमार झा ने की।कवि सम्मेलन में लोक कवि नीलोत्पल मृणाल ने जहां आज के मोबाइल संस्कृति पर गंभीर कटाक्ष किए और सुनाया

ताज़ी किताब पर बासी अखबार की जिल्द चढ़ाने वाले लड़के,
और खा के समोसा सीनियर के सिर बिल टिकाने वाले लड़के,
अरे मेहनत के पथ पर मीलों साइकिल चलाने वाले लड़के,
संघर्षों की ताप मे तप कर तकदीर बनाने वाले लड़के,
उस दौर का जादू, क्या जाने, ये रील बनाने वाले लड़के

वही व्यंग्यकार डॉक्टर आशुतोष त्रिपाठी ने वर्तमान राजनीतिक माहौल पर व्यंग्य के तीखे तीर चलाए और प्रेम के तराने भी सुनाए

याद आती है मुझको
छोड़ के जाने वाली लड़की।

कवयित्री तृप्ति रक्षा ने सरस्वती वंदना पेश किया। पटना से आए कवि समीर परिमल ने जब सुनाया कि

कमतर न समझ लेना परिमल की फकीरी को
एक वोट से हम अपनी सरकार बदलते हैं,

तो हॉल में तालियां खूब गूंजी। सान्या राय ने भी यह सुनाकर कि

सबका जीवन है पीड़ामय सबको है संत्रास
हर योद्धा को लिखना पड़ता है अपना इतिहास

श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। वहीं शायर डॉक्टर के एहतेशाम अहमद “असद” के तराने

हम अपनी मुफलिसी का कभी ग़म नहीं करते
अश्कों से कह दो आंखें हम नम नहीं करते
दुनिया से मुख्तलिफ है अपनी अदा असद
जो लोग किया करते हैं वह हम नहीं करते पर श्रोता झूम उठे।

और जाहिद सिवानी ने भी अपने तरानों से श्रोताओं को गुदगुदाया। मंच संचालन संतोष मिश्रा ने किया। आभार ज्ञापन डॉक्टर आरती आलोक वर्मा ने करते हुए कहा कि

ये माना कि वक्त से बढ़कर नहीं हूं मगर किरदार से कमतर नहीं हूं।

इस अवसर पर डॉक्टर संगीता चौधरी, डॉक्टर मिताली कुमारी, डॉक्टर खुशबू कुमारी, सुनीता जायसवाल, रुपल आनंद आदि को वूमन प्राइड अवार्ड से सम्मानित किया गया। मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर दयानंद आयुर्वेदिक कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सुधांशु शेखर त्रिपाठी,शिक्षाविद् डॉक्टर गणेश दत्त पाठक,पवन सोनी,अनमोल कुमार,कैलाश कश्यप,विकास कुमार,नीतीश कुमार,दीपक सिंह, डॉक्टर मुकुंद पाठक आदि सहित भारी संख्या में नगर के गणमान्यजन उपस्थित रहे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: नव निर्वाचित प्रदेश सह मंत्री मनोज कुमार का अभिनंदन समारोह आयोजित

0

परवेज अख्तर/सिवान: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नव निर्वाचित प्रदेश सह मंत्री मनोज कुमार का अभिनंदन समारोह स्थानीय महावीरी सरस्वती शिशु मंदिर महावीर पुरम में डॉ राजेंद्र प्रसाद स्मृति मंच के तत्वधान में किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यार्थी परिषद के वरिष्ठ कार्यकर्ता रहे श्री शैलेंद्र कुमार वर्मा जी ने किया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यार्थी परिषद के वरिष्ठ कार्यकर्ता रहे कौशलेंद्र प्रताप ने इस अवसर पर कहा कि विद्यार्थी परिषद विश्व की सबसे बड़ी छात्र संगठन हैऔर इसका प्रदेश सह मंत्री बनना बहुत गर्व का विषय है,विद्यार्थी परिषद राष्ट्र निर्माण में अपनी स्थापना (1949)से ही आज तक अनवरत लगी हुई है और मनोज जी को प्रदेश सह मंत्री बनाना सिवान जिले के लिए भी गौरव का विषय है।

इस अवसर पर प्रदेश सह मंत्री मनोज कुमार जी नेअपने स्वागत करने के लिएउपस्थित सभी कार्यकर्ताओं कादिल से धन्यवाद दियाऔर आगेऔर ज्यादा परिश्रम सेकाम करने का संकल्प व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र स्मृति मंच के जिला संयोजक और विद्यार्थी परिषद के वरिष्ठ कार्यकर्तारहे श्री रवि रंजन श्रीवास्तव ने किया और धन्यवाद ज्ञापनराजेंद्र प्रसाद स्मृति सक्रिय सदस्य अतुल कुमार श्रीवास्तव ने किया इस अवसर पर विजय कुमार प्रसाद भारत भूषण पाण्डेय प्रदीप कुमार पवन कुमार गोलु दुबे वेद प्रकाश चौहान डॉक्टर मुकेश सिंह प्रोफेसर सत्यम कुमार सिंह इत्यादि सैकड़ो लोगों उपस्थित थे ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गोरेयाकोठी: डेढ़ करोड़ की लागत से बनने वाली चार सड़कों का किया शिलान्यास

0

परवेज अख्तर/सिवान: गोरेयाकोठी भाजपा विधायक देवेशकांत सिंह ने शनिवार को प्रखंड के हेतिमपुर, सरारी उत्तर और सरारी दक्षिण पंचायत में करीब डेढ़ करोड़ की लागत से बनने वाली चार सड़कों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने विधानसभा क्षेत्र को विकास का पर्याय बनाने के अपने संकल्प को दुहराते हुए कहा कि उनकी सोच है कि विधानसभा क्षेत्र विकास के हर मामले में अगली कतार में खड़ा हो। अच्छी सड़क क्षेत्र के विकास की पहली कड़ी होती है, इसलिए वे क्षेत्र की सभी बदहाल सड़कों के कायाकल्प के लिए प्रयासरत हैं। विधायक के निजी सचिव सोनू कुमार सिंह ने बताया कि हेतिमपुर पंचायत के जगदीशपुर नहर पुल से पश्चिम गफ्फार मोड़ की तरफ जाने वाली पथ में 8.24 लाख की लागत से और इसी पंचायत के नवतन में सात लाख की लागत से पीसीसी सड़क का निर्माण होना है।

सरारी उत्तर पंचायत के सरारी में मांझी-बरौली पथ से पश्चिम जाने वाली सड़क में सात लाख की लागत से मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना (विधायक निधि) से पीसीसी सड़क का निर्माण होगा। वहीं सरारी दक्षिण पंचायत में मांझी-बरौली हाइवे से चौधरी टोला की 1.35 किलोमीटर सड़क के निर्माण पर एक करोड़ 25 लाख 84 हजार 870 रुपये खर्च होंगे। इस मौके पर भाजपा जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष वसी अहमद खान, राजकिशोर सिंह, पूर्व मुखिया राजेश आनंद राज, जितेंद्र सिंह, अखिलेश पांडेय आदि मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हसनपुरा: पांच कट्ठा भूमि में लगी अरहर फसल जल कर राख

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड के उसरी खुर्द पंचायत के धनौती में शनिवार की दोपहर अचानक आग लगने से धनौती निवासी जयप्रकाश पांडेय व कमलदेव पांडेय की पांच कट्ठा भूमि में लगी अरहर की फसल जलकर राख हो गई। बाद में ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।

बताया जाता है कि ग्रामीण खेत की ओर गए थे तभी अरहर की खेत से धुआं निकलता दिखाई दिया। ग्रामीणों द्वारा शोर मचाने पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। ग्रामीण अभी आग पर काबू पाते तब तक पांच कट्ठा में लगी अरहर की फसल जलकर नष्ट हो गई। समाचार प्रेषण तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

महाराजगंज: पुलिस को देख शराब फेंक भागे शराब तस्कर

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के पटेढ़ा गांव स्थित आंगनबाड़ी के समीप शुक्रवार की देर शाम पुलिस को देखकर शराब तस्कर शराब फेंक कर फरार हो गए। बताया जाता है कि चौकीदार प्रमोद मांझी ड्यूटी कर रहे थे, इसी दौरान पटेढ़ा आंगनबाड़ी के समीप एक बाइक पर सवार दो युवकों की नजर पुलिस पर पड़ी।

दोनों युवक चौकीदार के समीप एक बोरी फेंक भागने लगे। काफी पीछा करने के बाद भी जब बाइक सवार पकड़ में नहीं आए तो चौकीदार ने घटनास्थल पर फेंकी हुई बोरी की जांच की तो पाया कि उसमें एक कार्टन अंग्रेजी शराब है। वहीं एएसआइ रामजी शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!