परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के हसनपुरा प्रखंड के उसरी निवासी समाजसेवी भिखारी प्रसाद (60) का निधन साेमवार की सुबह हो गया। उनके निधन पर ग्रामीणों ने शोक व्यक्त की है। शोक व्यक्त करने वालों में शत्रुघ्न प्रसाद, छठुलाल गुप्ता, राजू मिश्रा, मनोज प्रसाद, लक्ष्मीकांत पाठक, सरविंद गुप्ता, प्रकाश गुप्ता, रवींद्र कुशवाहा, पंकज गुप्ता, संतोष सोनी उपस्थित रहे।
गृह रक्षकों 14 माह से वेतन नहीं मिलने परेशानी
परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के हसनपुरा प्रखंड स्थित नवनिर्मित सामुदायिक अस्पताल में कार्यरत गृह रक्षकों (होमगार्ड) का वेतन को जुलाई 2018 से अभी तक नहीं मिल सका है। इसके कारण उनके समक्ष आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई है। इस कारण उनके बच्चों की पढ़ाई, परिवार की बीमारी खर्च समेत कई समस्याएं उत्पन्न हो गई है। विभाग से बार-बार वेतन भुगतान की मांग करने पर बताया जाता है कि फंड आने पर उनका भुगतान किया जाएगा।
आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका का चयन स्थगित
परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के सिसवन प्रखंड के बखरी पंचायत के आसड़ गांव के वार्ड नंबर 5 मे होनेवाला आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका का चयन कोरम के अभाव में स्थगित हो गया। पर्यवेक्षिका नाजिस ईमाम ने बताया कि सेविका-सहायिका के चयन के लिए आम सभा की गई, लेकिन आम सभा में वार्ड के 15-20 लोग ही उपस्थित हुए, जबकि आमसभा में कम से कम 70 लोगों की उपस्थिति अनिवार्य है। लोगों की संख्या अधिक नहीं होने के चलते चयन को अगले सोमवार के लिए स्थगित कर दिया गया है। अब अगले सोमवार को आमसभा का आयोजन किया जाएगा।
अपहृता को पुलिस ने किया बरामद
परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से 5 अगस्त को एक छात्रा को गायब हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने असांव एक युवक चिंटू को गिरफ्तार किया था। इस मामले में पुलिस ने युवती के पिता के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थे। पुलिस ने उक्त छात्रा को बरामद कर मेडिकल जांच व 164 का बयान दर्ज कर परिजनों को सौंप दिया गया।
डीआइजी ने किया थाने का निरीक्षण
परवेज़ अख्तर/सिवान : डीआइजी विजय कुमार वर्मा ने सोमवार को महाराजगंज पहुंच थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी अभिलेखों की गहन से जांच कर वरीय अधिकारियों को कई निर्देश दिए। इस दौरान एसडीपीओ हरीश शर्मा, सर्किल इंस्पेक्टर वाहिद नट, थानाध्यक्ष निरंजन कुमार चौरसिया आदि उपस्थित थे।
आधार नहीं बनने से लोगों ने किया हंगामा
परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा प्रखंड परिसर में स्थित आधार इनरोलमेंट काउंटर पर पंक्ति बाद ग्रामीणों ने सोमवार की दोपहर आधार कार्ड नहीं बनाए जाने को लेकर जमकर हंगामा किया। वे पूर्वाह्न 10 बजे से ही कतार में खड़े थे, लेकिन विद्युत आपूर्ति नहीं होने केे कारण आधार का आवेदन ऑनलाइन नहीं हो रह था। वहीं लाइट आने की पंक्ति में खड़े लोगों को छोड़कर मनमाने तरीके से ऑपरेटर पंक्ति के बाहर के लोगों का आधार इनरोलमेंट आवेदन ऑनलाइन करने लगा। यह देख लोगों का धैर्य टूट पड़ा और हो हंगामा शुरू हो गया। लोगों ने ऑपरेटर पर कई तरह के आरोप लगाना शुरू कर दिया। पूछे जाने पर बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि ऐसी कोई जानकारी उन्हें नहीं है। हंगामा कर रहे लोगों का नेतृत्व पूर्व उपप्रमुख मोहन प्रसाद राजभर कर रहे थे।
शराब के साथ कारोबारी को पकड़ा पुलिस
परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय पुलिस ने प्रखंड के टारी बाजार से सोमवार की दोपहर में छापेमारी कर दो पेटी यानी 48 पिस विदेश शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार धंधेबाज टारी निवासी बबलू राय है।
दरौली में सर्पदंश से महिला की मौत
परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के दरौली थाना क्षेत्र के पुनक बुजुर्ग निवासी एक वृद्ध महिला की मौत सर्प दंश से सोमवार को हो गई। मृतका राधिका देवी है। वह सोमवार की सुबह अपने घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी। इसी दौरान सर्प ने डंस लिया। परिजन उसे लेकर रेफरल अस्पताल मैरवा पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत बताया।
टेंपो व बाइक की टक्कर में दो घायल
परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के कुवही गांव के सामने साेमवार की शाम टेंपो व बाइक कीआमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों में घायल सफी छपरा गांव सफी अहमद और इरशाद अहमद है। दोनों की हालत गंभीर बताई जाती है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच टेंपो व बाइक को जब्त कर थाना लाई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो टेंपो का एक ही लाइट जल रहा था। इस कारण चालक एक लाइट को देखकर साइड लिया था। तभी टेंपो व बाइक में सीधी टक्कर हो गई।