परवेज अख्तर/सिवान : जिले के आंदर स्थानीय थाने की गश्त दल ने रविवार की दोपहर गुप्त सूचना पर चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। रविवार की दोपहर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि जयजोर गांव में किसी के घर बाइक रखा गया है। पुलिस ने गांव में पहुंचकर छापेमारी करने लगी। छापेमारी के दौरान जयजोर गांव निवासी कमलेश गोड़ के घर से बिना नंबर प्लेट की की अपाची बाइक बरामद की गई।पुलिस ने कमलेेश गोड़ को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल उससे पुलिस पूछताछ कर रही है।
सीवान में इलेक्ट्रिक मैकेनिक की गोली मारकर हत्या
परवेज अख्तर/सिवान :- बिहार के सीवान में सराय ओपी थाना के बैसाखी गांव के समीप शनिवार की रात्रि करीब 9:30 बजे अपराधियों ने एक इलेक्ट्रिक मैकेनिक की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से संदेह के आधार पर एक युवक को गिरफ्तार किया है. मृतक का नाम मोहम्मद किताबूद्दीन है जो हुसैनगंज थाने के हरिहांस दक्षिण टोला निवासी अब्दुल रहमान का पुत्र था. घटना के संबंध में मृतक का भाई ने बताया कि उसका भाई मोहम्मद किताबूद्दीन अपने दो तीन मित्रों के साथ दोपहर में काम करने महाराजगंज गया था. उसने बताया कि देर शाम जब वह घर वापस नहीं लौटा तो उसके मोबाइल फोन पर कई बार फोन किया. लेकिन, फोन रिसीव नहीं हुआ. उसने बताया कि करीब 10:00 बजे रात्रि में उसके भाई के मोबाइल से पुलिस ने फोन करके घटना की जानकारी दी. थानाध्यक्ष कुमार वैभव ने बताया कि पुलिस को पहले सूचना मिली की किसी व्यक्ति की दुर्घटना हो गयी है. जब मौके पर थानाध्यक्ष पहुंचे तो देखा कि युवक की गोली मारकर हत्या की गयी है. पुलिस ने घटनास्थल से एक बाइक तथा एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया है.
पुलिस का हाईटेक ड्रामा रच युवक को मारी गोली , मौत
परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के सराय ओपी थाना के बैशाखी बाईपास के समीप एक बाइक सवार युवक को सक्रिय अपराधी पहले पुलिस बनकर रोका और कहा कि शराब लेकर जा रहे हो क्या, जब बाद में युवक को संदेह हुआ कि यह फर्जी पुलिस वाला है।और जैसे ही अपराधियों से युवक द्वारा उनलोगों का कार्ड मांगा तो बौखलाए अपराधी युवक को गोली मार दी।जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।मृतक की पहचान जिले के हुसैनगंज थाना के हरिंहास गांव निवासी मो.किताबुद्दीन मंसूरी (25वर्ष)के रूप में की गई है।जो रहमान मंसूरी का पुत्र बताया जा रहा है।मृतक एसी और फ्रिज का मैकेनिक का काम करता था।वह हीरो कंपनी का ग्लैमर मोटरसाइकिल जिसका नंबर BR 29C 0865 पर सवार था।घटना स्थल पर मृतक के बगल में एक मोबाइल भी पड़ा था।लेकिन यह अभी तक स्पष्ट नही हुआ है कि बरामद मोबाइल अपराधियों का है या मृतक का।वही पुलिस ने घटनास्थल के समीप से तीन युवक को शक के आधार पर हिरासत में लिया है।जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।
तरवारा बाजार में चलेगा रेल एसपी का जादू , जहरखुरानों पर कारवाई तय :- रेल एसपी
कुंडली खंगाल रही है पुलिस
परवेज़ अख्तर/सिवान:- रेल एसपी अशोक कुमार सिंह के निर्देश के आलोक में रेल थाना पुलिस ने शनिवार को काफी चुस्त- दुरुस्त दिखी।रेल थाना पुलिस ने पूर्व के सभी रिकॉटेड जहर खुरानियों की एक सूची तैयार की। पुलिस उनके पल-पल गतिविधि पर नज़र बनाई हुई है।रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने कहा है कि मेरे कार्यकाल में जहरखुरानी गिरोह के सदस्य बख्से नही जायेंगे। उनके विरुद्ध हर हाल में कारवाई होगी।इसी कड़ी में सिवान जिले के जीबी नगर थाना के तरवारा बाजार के महाराजगंज रोड़ से जहरखुरानी गिरोह के पूर्व के रिकॉकेड सदस्य को हिरासत में लिया है।बाद में रेल थाना पुलिस ने जहरखोर को जीबी नगर थाना परिसर में लाकर पूछताछ की। हिरासत में लिए गए जहरखोर तरवारा बाजार के अंसारी मोहल्ला निवासी कयामुद्दीन अंसारी है। हिरासत में लिए गए जहरखोर सिवान जंक्शन पर एक आर्मी के जवान को नशा खिलाते हुए रंगे हाथों वर्षों पूर्व पकड़ा गया था।और इस कांड में वह जेल भी जा चुका है। बतादें की पुलिस द्वारा उसे हिरासत में लेने के बाद जीबी नगर थाना परिसर लाई और पूछताछ के बाद उसे नसीहत देकर मुक्त कर दिया।पुलिस अभी और जहरखुरानीयों का कुंडली खंगाल रही है। पुलिस सूत्र ये बता रहे है कि तरवारा बाजार व आस-पास के इलाके में अभी और जहरखुरानी गिरोह के सदस्य हिरासत में लिए जा सकते है।
वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन की खबर, शोक की लहर
परवेज अख्तर/सिवान : पूर्व रक्षामंत्री, वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन की खबर शनिवार को मिलते ही भाजपा कार्यकर्ता समेत अन्य संगठनों में शोक की लहर दौड़ गई। सभी उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुएपार्टी व देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया। शोक व्यक्त करते हुए महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने पूर्व रक्षामंत्री के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया है। उन्होंने कहा है कि जेटली एक प्रखर वक्ता, संवैधानिक प्रशासनिक और नीति संबंधी विषयों के विशेषज्ञ, कानूनविद थे।
सदस्यता अभियान के तहत प्रखंड के मोरा में घर-घर जाकर ग्रामीण महिलाओं
परवेज अख्तर/सिवान : भाजपा ने शनिवार को सदस्यता अभियान के तहत प्रखंड के मोरा में घर-घर जाकर ग्रामीण महिलाओं एवं छात्र नौजवानों को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। सासंद प्रतिनिधि सह भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष अवधेश कुमार पांडेय ने कहाकि प्रधानमंत्री के मजबूत नेतृत्व के कारण भारत अपनी योग की संस्कृति को पूरे देश में एक साथ मनाने का काम किया। पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा धारा 370, 35ए और तीन तलाक जैसे कलंक को खत्म करने का काम किया है। महाराजगंज विधानसभा में केंद्र एवं राज्य सरकार के विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सांसद के प्रयास पर 35 सड़कों का निर्माण कार्य शुरू होने वाला ह
भूमि विवाद मामले की हुई सुनवाई
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के विभिन्न थानों में शनिवार को शिविर आयोजित कर भूमि विवाद से संबंधित मामलों की सुनवाई की गई। वहीं कुछ जटिल मामले को देखते हुए अगला शनिवार का समय निर्धारित किया गया। शिविर में सीओ, थानाध्यक्ष समेत समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे। बड़हरिया थाना परिसर में अंचलाधिकारी गौरव प्रकाश और थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से शिविर लगा कर एक दर्जन से ज्यादा भूमि और घरेलू विवाद का निष्पादन किया गया। शिविर में पहुंचे क्षेत्र के सुरहिया गांव निवासी हृदया गिरि, ललन गिरि, तेतहली गांव निवासी अंबिका चौधरी, लक्ष्मण चौधरी के अलावा मथुरापुर, कोइरीगंवा, खानपुर आदि गांवों के फरियादी अपनी समस्याओं को सुलझाने पहुंचे हुए थे
हज से लौटने पर हाजी का स्वागत
परवेज अख्तर/सिवान : हज से वापस लौटने पर हाजी हजरत मौलाना मो. वसीम साहब का सदर मुदर्रस जामिया शाहिदिया अर्सदुल उलूम नवलपुर नया किला में शनिवार को स्वागत किया गया। स्वागत माहपुर के ग्रामीणों द्वारा किया गया। स्वागत करने वालों में हाजी मो. इब्राहिम, हाजी मास्टर अली हैदर खान, युवा नेता मो. अलसउद सिद्दीकी, मो. फहीम, ई. मो. वसीम, अली अहमद खान,रेयाजुद्दीन सिद्दीकी, नुरैन खान, अब्दुल क्यूम खान, गुलाम हुसैन खान, जाकिर हुसैन सिद्दीकी आदि शामिल थे।
दोषी कर्मचारी की अविलंब गिरफ्तारी व निलंबन की मांग
परवेज अख्तर/सिवान : पूर्व जिला पार्षद रामायण सिंह की अध्यक्षता में मदारपुर में बैठक हुई। बैठक में निगरानी अनुश्रवण समिति के सदस्य त्रिभुवन राम के साथ बसंतपुर में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी एवं अन्य लोगों द्वारा बदसलूकी एवं मारपीट किए जाने की घटना की तीखी निंदा की गई। साथ ही उक्त कर्मचारी के अविलंब निलंबन करने की मांग प्रशासन से की गई। बैठक में राम कुमार सिंह, सुनील सिंह,चंद्र भूषण शुक्ला, मुकुलानंद शुक्ल, धुरंधर प्रसाद, अनिल पासवान,पूर्व मुखिया कृष्णा मांझी, विश्वनाथ सिंह, बसंतपुर मुखिया संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार सुमन, रवींद्र पासवान, राजेंद्र कुमार, दिलीप राम, हेमंत सिंह, चुन्नू सिंह, मुखिया राजेश आनंद, माधवेंद्र गिरि, कामता गुप्ता, शंभू सिहं आदि उपस्थित थे।
लकड़ी नबीगंज में शराब के साथ एक गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के किशुनपुरा राम जानकी मंदिर परिसर में शराब बेचते एक व्यक्ति को पाॅलीथिन में रखा 25 शराब पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार व्यक्ति गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना के टेंगराही निवासी कमलकांत गुप्ता बताया जाता है।