परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय के नबीगंज काली चौक स्थित हार्डवेयर दुकानदार पूरन प्रसाद की दुकान से12 वोल्ट की बैट्री की चोरी अज्ञात चोरों ने शुक्रवार की रता कर ली। बैट्री की कीमत 10 हजार रुपए की बताई जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
मैरवा में डीलर की मौत पर शोक
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा प्रखंड के इंग्लिश पंचायत के सिसवा खुर्द निवासी जन वितरण प्रणाली के डीलर रामाजी मिश्र का निधन शनिवार को लंबी बीमारी के बाद हो गया।जन वितरण प्रणाली डीलर संघ ने शोक व्यक्त किया। शोक व्यक्त करने वालों में डीलर संघ के अध्यक्ष मो. इकबाल, सचिव विश्वजीत कुमार, विनोद कुमार, हरिनारायण सिंह, रामाश्रय यादव, विनोद वर्मा,रवींद्र गुप्ता आदि शामिल थे।
मैरवा में शराब लदी कार जब्त
परवेज अख्तर/सिवान : पुलिस गश्त के दौरान मैरवा धाम पर शनिवार की शाम पुलिस ने एक शराब लदी कार को जब्त किया। पुलिस को देख कार चालक वाहन की गति बढ़ा कर भागने की कोशिश की, लेकिन पीछा कर रही पुलिस को देख चालक कार को मैरवा धाम पर छोड़ कर भाग गया। कार में बैठा धंधेबाज भी भागने में सफल रहा। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर शराब की बोतलों की गिनती खबर प्रेषण तक करती रही।
श्री लक्ष्मेश्वर महादेव के रुद्राभिषेक के साथी दो दिवसीय श्री बांके बिहारी प्रकटोत्सव शुरू
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के हुसैनगंज प्रखंड के श्री बांके बिहारी मंदिर श्रीकांत धाम में आज लक्ष्मेश्वर महादेव के रुद्राभिषेक के साथी दो दिवसीय श्री बांके बिहारी प्राकृटोत्सव शुरू हो गया । बुधवार को श्री बांके बिहारी के दिव्य दर्शन के लिए श्रद्धालु भक्तों का तांता लगा रहा दूर दूर दराज से लोग श्री बांके बिहारी के दर्शन के लिए श्रीकांत धाम पहुंचे। मंदिर प्रबंध समिति एवं स्थानीय लोगों द्वारा भव्य रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया ताकि समाज में शांति और सद्भाव कायम रहे वहीं दोपहर से फरीदाबाद से आए श्री बांके बिहारी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुत किया गया जिसका आनंद श्रद्धालु भक्तों ने उठाया। ग्रुप के गौतम कुमार द्वारा गणेश स्तुति और बांके बिहारी के भजन लोगों का मन मोह लिया मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एके पांडे ने बताया कि देर संध्या जाने माने कलाकार टुनटुन व्यास द्वारा झांकी के साथ भजन प्रस्तुत किया जाएगा जो मध्य रात्रि मैं प्रकट उत्सव के तक चलेगा। उन्होंने बताया कि रविवार को मटका फोड़ प्रतियोगिता आयोजन होगा जिसमें 500 प्रतिभागियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है इस अवसर पर कार्यक्रम फलाहारी बाबा के सानिध्य में संपन्न हुआ इस अवसर पर अधिवक्ता एवं पत्रकार अरविंद कुमार पांडेय अमृत राज पांडेय रीता पांडे य स्थानीय मुखिया विजय चौधरी पैक्स अध्यक्ष विंध्याचल पांडे समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर स्कूल में बांटे गए स्कूल बैग एवं टी-शर्ट
बालिकाओं के संरक्षण के लिए समाज को आगे आना होगा, पांडेय
परवेज अख्तर/सीवान:- श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर हुसैनगंज प्रखंड स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर प्रबंध समिति की ओर से आज स्कूल में बच्चों को टी-शर्ट और बैग प्रदान किया गया। श्री कृष्ण अष्टमी के अवसर पर स्थानीय देव लक्ष्मी पब्लिक स्कूल के बच्चों के बीच उनकी आवश्यकता के अनुसार उन्हें टीशर्ट और बैग प्रदान किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रातः स्मरणीय संत करपात्री जी महाराज के कृपा पात्र शिष्य फलाहारी बाबा मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एके पांडेय प्रबंध समिति के सदस्य रीता पांडेय संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया। इसलिए 101 छात्र-छात्राओं के बीच टी शर्ट एवं प्रदान किया गया। अपने संबोधन में फलाहारी बाबा ने कहा कि बालक भगवान के स्वरुप होते हैं एवं कृष्ण जन्माष्टमी पर उनके बाल स्वरूप का सम्मान होना चाहिए। भगवान कृष्ण ने बालकों को सखा मानकर उन्हें सम्मान दिया था। इस अवसर पर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष ए के पांडेय ने कहा कि आज बालिकाओं के संरक्षण के लिए सभ्य समाज को आगे आने की जरूरत है भ्रूण हत्या एवं समाज बढ़ते बढ़ती कुरीतियों से बालिकाओं को बचाने की जरूरत है उन्होंने कहा कि बालिकाओं के संरक्षण के लिए एकमात्र उपाय यह है कि उन्हें देवी के रूप में समाज स्वीकार करें तभी उनका संरक्षण हो पाएगा। बैग और टीशर्ट मिलने के बाद बालिकाएं हर्षित हो गई और उन्हें खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस अवसर पर बच्चों के बीच मिठाइयां भी बांटी गई। कार्यक्रम में अधिवक्ता एवं पत्रकार अरविंद कुमार पांडेय गांधीजी अजय यादव संदीप कुमार स्कूल की शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थी।
वाहन जांच में चार हजार रुपए की वसूली
परवेज अख्तर/सिवान:- एमएच नगर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को थाने के समीप दो पहिया वाहनो की सघन जांच की गई। इस दौरान कागजातों में त्रुटि को ले ऑन द स्पॉट चार हजार रुपए की वसूली गई गई। इस मौके पर कई पुलिस बल शामिल थे।
बाइक चोरी की प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सिवान : गुठनी-दरौली मुख्य मार्ग पर गुठनी चौराहा स्थितविश्वकर्मा बाबा ब्रह्म स्थान के समीप से गुरुवार को रामाधार राम की बाइक चोरी कर ली गई। इस मामले में बाइक मालिक ने अज्ञात के विरुद्ध बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है।
आपसी विवाद में मारपीट कर किया घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के घुरघाट गांव में आपसी विवाद में पट्टीदारों ने मां-बेटी को पीट कर घायल कर दिया। घायलों में तारकेश्वर मांझी की पत्नी माला देवी और बेटी सुबी कुमारी शामिल है। दोनों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
तरवारा में आधा दर्जन भट्ठियां ध्वस्त
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के डिहिया गांव स्थित चंवर में शुक्रवार को थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की।इस दौरान आधा दर्जन अवैध शराब भट्ठी को धवस्त करते हुए सैकड़ो लीटर अर्द्धनिर्मित महुआ, मीठा का देशी शराब को नष्ट किया गया तथा शराब बनाने का उपकरण को भी तोड़फोड़ किया। छापेमारी के दौरान शराब धंधेबाज पुलिस जीप देखते ही फरार हो गए,
मैरवा में राधा-कृष्ण की झांकी
परवेज अख्तर/सिवान : श्रीकृष्ण और राधा के बाल स्वरूप में सज-धज कर विद्यालय पहुंचे नन्हें-मुन्ने बच्चों ने राधा-कृष्ण की भव्य झांकी प्रस्तुत की। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर एक निजी स्कूल की शिक्षिका गुजंन सिंह, पूजा कुमारी, सुप्रिया कुमारी,रौशनी कुमारी व प्रियंका कुमारी ने कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए बच्चों को लड्डू खिला मुंह मीठा किया। कई तो बिना भोजन किए ही विद्यालय आ गए थे।