परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जीराेदई थाना परिसर में शुक्रवार को थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर और अंचलाधिकारी अनुज कुमार के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में समाज के बुद्धिजीवि, शांति समिति के सदस्य एवंजनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। सीओ ने कहा किया कि हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग शांति पूर्वक जुलूस निकाल कर अपना त्योहार मनाएं एवं एकता का परिचय दें।
राष्ट्रीय बैंक खोलने को ले चलाया सदस्यता अभियान
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय में राष्ट्रीय बैंक नहीं रहने से क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र के लोगों को बैंक ड्राफ्ट बनवाने समेत अन्य कार्य के लिए उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए क्षेत्र में राष्ट्रीय बैंक खोलने के लिए समाजसेवी अनूप तिवारी ने ग्रामीणों से मिल हस्ताक्षर अभियान चलाया और इस अभियान की प्रति केंद्र व राज्य सरकार को भेजने की बात कही। इस मौके पर मेराज आलम, राजेश्वर प्रसाद, राजू साह, संजय तिवारी, अशोक सिंह, बृजकिशोर सिंह, निर्मल साह, कन्हैया साह, मैनेजर यादव आदि उपस्थित थे।
6 पीस देशी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में शराब के धंधे में शामिल धंधेबाज पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने सघन छापेमारी अभियान शुरू की। थानाध्यक्ष निरंजन कुमार चौरसिया के नेतृत्व में पुलिस ने मोहन बाजार में छापेमारी कर 180 एमएल के 6 पीस देशी शराब के साथ धंधेबाज तुफानी मांझी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शराब धंधेबाज को बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी कांड संख्या 232/19 दर्ज कर ली गई है।
तरवारा में आपसी विवाद में मारपीट
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी.बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के हजपुरवा गांव में शुक्रवार को आपसी वर्चस्व को लेकर संजीव कुमार शर्मा एवं साधू बाबा के बीच मारपीट हो गई। इस मामले में घायल संजीव कुमार शर्मा के आवेदन पर गांव के ही साधू बाबा, मोफिल साह, सिपाही कुमार, राजेश कुमार के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है।
तरवारा में शराब पीकर हंगामा करता एक गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पास गुरुवार को शराब पीकर हंगामा करे एक व्यक्ति को सुरक्षा गार्ड के जवानों ने पकड़ लिया। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि उस व्यक्ति का मेडिकल जांच कराने के बाद शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति कर्णपुरा निवासी ओमप्रकाश तिवारी है।
ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
परवेज अख्तर/सिवान : दारौंदा-पचरुखी रेलखंड पर दारौंदा स्टेशन के पश्चिमी रेलवे फाटक समीप बुधवार को गाड़ी संख्या 15105 छपरा-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष के करीब थी। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। घटना की सूचना मिलने पर दारौंदा सअनि दिनेश शर्मा एवं आरपीएफ हरिद्वार सिंह घटनास्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया। मृतक शर्ट एवं जिंस पहना हुआ था।
मौनिया बाबा मेले की तैयारी को ले फोर्स की होगी तैनाती
परवेज अख्तर/सिवान : मौनिया बाबा मेले की तैयारी को ले बुधवार को प्रबंधन समिति की बैठक थाना परिसर में हुई। बैठक में पथ निर्माण विभाग के अधिकारी द्वारा राजेंद्र चौक से थाना तक सड़क निर्माण नहीं कराए जाने पर समिति सदस्यों नेअधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसडीओ ने नगर पंचायत को सड़क मरम्मत की जिम्मेदारी दी। वहीं बैठक में पीएचडी के अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। एसडीओ ने कहा कि इस बार मेले में पारा मिलेट्री फोर्स, घोड़सवार पुलिस बल, बाइक दस्ता की प्रतिनियुक्ति रहेगी।
टेंपो व बाइक की टक्कर में आधा दर्जन घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में सिवान-सिसवन मुख्य पथ पर मंगलवार की संध्या टेंपो व बाइक की टक्कर में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में बाइक सवार जलालपुर निवासी सुरेंद्र शर्मा के पुत्र सन्नी शर्मा, विवेकानंद शर्मा के पुत्र मुन्ना शर्मा समेत अरंडा एक व्यक्ति शामिल हैं। वहीं टेंपो सवार आधा दर्जन अन्य लोग भी घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि हसनपुरा की ओर यात्रियों से भरी टेंपो सवारी लेकर आ रही थी
शराब बेचने तथा शराब पीने वालों के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के बलेथरा गांव की महादलित की महिलाओं का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा। महिलाओं ने सड़क पर उतर शराब बेचने तथा शराब पीने वालों के विरोध में प्रदर्शन किया। महिलाओं का कहना था कि शाम ढलते ही हमारे घर के परिजन दैनिक मजदूरी कर लौटते हैं तो यहां के शराब धंधेबाज उन्हें अपने झांसे में लेकर शराब विक्रय करने लगते हैं हमलाेगों की दिनचर्या स्थिति बिगड़ गई है। इसकी शिकायत करने पर इन दलित महिलाओं को उनके घरवाले पिटाई भी करते हैं, जिससे महिलाएं काफी त्रस्त हैं। महिलाओं का कहना था