परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजेश रंजन की अध्यक्षता में स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक हुई। बैठक में परिवार कल्याण योजना, फलेरिया कार्यक्रम, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, आरसीएच पंजी, टीकाकरण, लेबर पंजी आदि समय भरने एवं प्रखंड के समस्त स्वास्थ्य केंद्रों पर समय देकर लोगों का निशुल्क जांच कर दवा उपलब्ध कराने का आदेश दिया। उन्होंने कहाकि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक राम, लक्ष्मण दास, डॉ. अरुण कुमार, अविनाश आदि उपस्थित थे।
बसंतपुर से बारात से बोलेरो की चोरी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के उसरी गांव में अफजल अंसारी के घर सोमवार की रात आई बरात से बोलेरो की चोरी हो गई। बोलेरो मालिक महाराजगंज थाना के सवान विग्रह निवासी अमरजीत कुमार के बयान पर मंगलवार को थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
मृतक के परिजनों को बंधाया ढांढस
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव ने बुधवार को मृतक के परिजनों से मिलकर ढाढ़स बंधाया। इन नेताओं ने हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। विदित हो कि थाना क्षेत्र के उजांय में 18 अगस्त की रात सड़क दुर्घटना में उजांय निवासी वकील प्रसाद की मौत हो गई थी।
बसंतपुर में महिला के गले से मंगलसूत्र छीना, आठ नामजद
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के सानी बगाही निवासी नरेश महतो की पत्नी इंदु देवी ने मंगलवार की शाम थाने में आवेदन देकर गांव के हीं सत्येंद्र सिंह, विनोद सिंह, धर्मेंद्र सिंह, बंटी देवी, रमावती देवी समेत 8 लोग आए और लाठी-डंडे से मारपीट कर मंगल सूत्र आदि छीन लिए। साथ ही मुझे बचाने आएरामबाबू महतो, मुन्ना सिंह, किरण देवी व अन्य लोगों की भी पिटाई की। उसने बताई 14 अगस्त को जब मैं धान की रोपनी कर रही थी तभी उक्त लोगों ने घटना का अंजाम दिया।
रघुनाथपुर प्रखंड कार्यालय में बीडीओ ने बीएलओ संग की बैठक
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर प्रखंड कार्यालय में बीडीओ संतोष कुमार मिश्रा ने सभी बीएलओ के साथ बैठ की और कई निर्देश दिए। उन्होंने सभी कर्मियों को निर्देशित किया कि प्रपत्र छह प्रपत्र को नहीं भरना है। सात प्रपत्र से मतदाता का नाम में लिखकर सूची हटाए तथा आठ प्रपत्र में फोटो युक्त मतदाता का नाम, आयु का सुधार करने का निर्देश दिया।
मायके आई महिला के साथ मारपीट
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हुसैनगंज थाना के पैगंबरपुर में ससुराल आई महिला साथ चार लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया। गोपालगंज जिले के लहलादपुर निवासी दूधनाथ मांझी की पत्नी लालझरी देवी रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने अपनी मायके पैगंबरपुर आई थी। भूमि जमीनी विवाद के लेकर मारपीट हो गई। उन्होंने चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें पड़ोसी बाल किशुन मांझी, राजा मांझी, दीपू कुमार, ओसिहर मांझी काे नामजद किया है।
जीरादेई में भूमि बंटवारे को ले मारपीट
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र के भैंसाखाल गांव में बुधवार को भूमि बंटवारे को ले दो भाई राधेश्याम गुप्ता एवं मंकेश्वर गुप्ता में जमकर मारपीट हुई। इसमें एक पक्ष के रामसागर गुप्ता, त्रिलोकी गुप्ता और दूसरे पक्ष के धनु गुप्ता और कृष्णा गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लाया गया जहां से चिकित्सक द्वारा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि अभी किसी पक्ष से आवेदन नहीं आया है। आवेदन आते ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हुसैनगंज में मारपीट मामले में सात पर प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर निवासी बालकिशुन मांझी ने बुधवार को थाने में आवेदन देकर पड़ोस के सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई जिसमें मारपीट करने का आरोप लगाया है। आरोपितों में शिवलाल मांझी, रवींद्र मांझी,पीयूष मांझी, अमित मांझी, मुन्ना मांझी, सनम मांझी एवं नीतीश मांझी का नाम शामिल है।
सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका भी हुई खारिज
परवेज अख्तर/सिवान :- बिहार के नियोजित शिक्षकों की समान काम के बदले समान वेतन देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई पुनर्विचार याचिका बुधवार को खारिज कर दी गई। याचिका खारिज होने ले बाद शिक्षकों के अरमानों पर एक बार फिर से पानी फिर गया है। न्यायाधीश अभय मनोहर सप्रे और उदय उमेश ललित की बेंच में शिक्षकों के मामले को रखा गया था। इधर याचिका खारिज होने के बाद से शिक्षकों में राज्य सरकार के प्रति काफी गुस्सा देखा जा रहा है। बताते चलें कि इसी साल 10 मई को सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में बिहार के नियोजित शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन देने से इनकार कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट में याचिका खारिज होने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रगतिशील प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष मंगल कुमार साह ने कहा कि राज्य की सरकार शिक्षा और शिक्षकों के खिलाफ काम कर रही है। शिक्षक हर काम को सरकार द्वारा तय किए गए पैरामीटर के अनुसार कर रहे हैं। कहा कि पूर्ण वेतनमान वाले शिक्षकों से किसी भी मामले में हम कम काम नहीं करते हैं, फिर भी पूर्ण वेतनमान देने में सरकार अपनी असमर्थता जता रही है। कहा कि एक साजिश के तहत हम शिक्षकों का शोषण किया जा रहा है। अगर राज्य की सरकार शिक्षकों के पुनर्विचार याचिका का विरोध नहीं करती तो फैसला हमारे हक में होता। कहा कि समान काम के बदले में समान वेतन संवैधानिक अधिकार की श्रेणी में आता है। लेकिन केंद्र और राज्य की सरकार ने गलत तथ्यों को पेश करके सुप्रीम कोर्ट को गुमराह करने का काम किया है।
हिटलरशाही नीति को करेंगे दफन
शिक्षक नेताओं ने कहा कि सरकार की हिटलरशाही नीति को हम सभी नियोजित शिक्षक दफन करके ही रहेंगे। शिक्षकों को बार-बार अपमानित करना कहीं सरकार के लिए महंगा न पड़ जाय। टीईटी एसटीईटी नियोजित शिक्षक संघ के अध्यक्ष रजनीश मिश्रा और महासचिव श्रीकांत सिंह ने कहा कि बिहार सरकार की मंशा अब स्पष्ट रूप से सामने आ गई है। सरकार शिक्षकों के बेहतर जीवन यापन के बारे में कोई सोच नहीं रखना चाहती। शिक्षकों पर काम का बोझ लादना, प्रताड़ित व बदनाम करना ही सरकार को सूझ रहा है।
मांगें पूरी नहीं हुई तो होगा धरना-प्रदर्शन
परवेज अख्तर/सिवान:- मैरवा रेलवे स्टेशन पर चहुमुखी विकास को लेकर समाजसेवी राघवेन्द्र कुमार खरवार ने पुन: पूर्वोत्तर रेलवे मंडल के डीआरएम को जिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में पाटलीपुत्रा सु. एक्सप्रेस, मथुरा-छपरा ए. का ठहराव, शुद्ध पेयजल व पानी टंकी की व्यवस्था, सार्वजनिक शौचालय व स्नानागार की व्यवस्था, अनारक्षित टिकट काउंटर बढ़ाने व बिजली न रहने पर जनरेटर से 24 घंटे बिजली देने की बात कही गयी है। मांग को शीघ्र पूरा न करने पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी भी दी गयी है।