परवेज अख्तर/सिवान:- कोड़रा गांव में साई मंदिर का स्थापना दिवस समारोह बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। मंदिर में सुबह साई आरती के साथ पूजा अर्चना की शुरूआत हो गई। आरती व पूजा के दौरान पूरा क्षेत्र साई भजन से गूंज उठा। सुबह से हीं बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर में पहुंच गये थे। मंदिर परिसर में चल रहे अखंड कीर्तन के कारण पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना के बाद भंडारा में प्रसाद ग्रहण किया। साई मंदिर के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के लिए देर शाम तक प्रदेश के कृषि मंत्री भी पहुंचेंगे। साई मंदिर का ग्यारहवां स्थाना दिवस समारोह विशेष रूप से मनाया गया। समारोह में शामिल होने के लिए शिरडी से साई की वेशभूषा में पुजारी भी पहुंचे थे। संत की तरह जीवन यापन करने वाले पुजारी क्षेत्र में साई मंदिर होने की जानकारी मिलने पर पहुंचे थे। उन्होंने कहा की मंदिर की ख्याति सुनकर वे शिरडी से आये हैं। यहां आने के लिए किसी ने निमंत्रण नहीं दिया है। शिरडी से साई बाबा की वेशभूषा में पहुंचे पुजारी से लोग आशीर्वाद ले रहे थे। शाम को लोक कलाकारों के भक्ति भजन पर श्रोता झूम रहे थे। देर रात तक भक्ति भजन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। पूजा समिति के संरक्षक राजीव कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने कहा कि इस साल काफी संख्या में लोग मंदिर में पहुंचे हैं। प्रदेश के कृषि मंत्री भी मंदिर में पूजा करेंगे। इस दौरान दुर्गा प्रताप सिंह, पूर्व विधायक डॉ. त्रिभुवन नारायण सिंह, मुन्ना कानू, नन्हे सिंह, लक्ष्मण सिंह व रितेश सिंह थे।
जल संकट से निपटने के लिए तैयारियां शुरू
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले में भविष्य में उत्पन्न होने वाले जल संकट से निपटने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शुरू किए गए जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत प्राथमिकता के आधार पर अधिक से अधिक जल संचय का प्रयास किया जा रहा है। इसे लेकर डीएम रंजीता के निर्देश पर सीओ युगेश दास द्वारा कई दिनों से क्षेत्र के कुएं की स्थिति का सर्वेक्षण कराया जा रहा था। इस कार्य में हल्का कर्मचारी व पंचायत रोजगार सेवकों को लगाया गया था। सर्वेक्षण रिपोर्ट बुधवार को सीओ के स्तर से डीएम को भेजी गयी। इसकी तैयारियां की जा रही हैं। सीओ ने बताया कि सरकार जल संचय के सारे उपायों को विकसित करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्राथमिकता है कि अधिक से अधिक जल संचय का प्रयास किया जाय ताकि भविष्य में उत्पन्न होने वाले जल संकट से निपटा जा सके। इसके तहत प्रखंड के सभी बीस पंचायतों के गांवों के कुएं का सर्वेक्षण किया जा रहा है। सर्वेक्षण में जिस भूमि पर कुआं अवस्थित है, उस भूमि का खाता, खेसरा, चौहदी, रकबा, आक्षांश व देशांतर के प्रतिवेदन के साथ-साथ कुएं की वर्तमान स्थिति का प्रतिवेदन दिया जा रहा है।
इलाज के दौरान कैदी की मौत पर परिजनों ने जवानों को पीटा, पत्नी ने हत्या का लगाया आरोप, कैदी फरार
परवेज अख्तर/सिवान : सदर अस्पताल में मंगलवार की रात करीब 11:45 बजे एक विचाराधीन कैदी की उपचार के दौरान मौत हो गयी. मृत कैदी लाल बहादुर प्रसाद जीबी नगर थाने के गौर गांव निवासी बलिराम प्रसाद का पुत्र था. शनिवार को मृत कैदी तथा उसके दो पुत्रों को जीबी नगर थाने की पुलिस ने शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. लाल बहादुर प्रसाद की मौत की सूचना उसके परिवार वालों को मिली वे बुधवार की सुबह करीब 4:00 बजे सदर अस्पताल पहुंचे. कैदियों की सुरक्षा में तैनात पुलिस तथा सैप के जवानों ने पहले अंकित कैदी के परिजनों का आक्रोश झेला. परिजनों को उग्र देखकर पुलिस जवान भाग खड़े हुए. लेकिन, दो सैप के जवानों को परिजनों ने पकड़ कर जमकर पिटाई की तथा उनकी वर्दी को फाड़ दिया. दोनों सैप के जवान किसी तरह अपने को छुड़ा कर जान बचाकर भागने में सफल हुए. परिजनों को उग्र देख डॉक्टर तथा कर्मचारी भी आपात कक्ष छोड़ कर ड्यूटी से हट गये. इसके बाद करीब दो दर्जन की संख्या में परिजनों ने सदर अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया तथा अस्पताल के सामने सीवान बड़हरिया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.
थोड़ी ही देर में नगर थाने के पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार सशस्त्र बल सहित मौके पर पहुंचे. परिजनों ने समझा कि जीबी थाना नगर थाने की पुलिस आ गयी है. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने नगर थाने की जीप पर हमला बोल दिया. पुलिस पदाधिकारी ने जब बताया कि वह नगर थाने से हैं, तब परिजन शांत हुए. इस हंगामे के दौरान उस वार्ड में भर्ती एक अन्य कैदी रस्सी खोल कर भागने में सफल हुआ. करीब 6:00 बजे सुबह में नगर थाने के इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित सशस्त्र जवानों के साथ सदर अस्पताल पहुंची तथा परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया.
मौके पर पहुंचे एसडीपीओ जितेंद्र पांडे, डीएसपी बिपिन नारायण शर्मा एवं एसडीएम संजीव कुमार ने परिजनों से दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद परिजन पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी हुए. मृतक कैदी की पत्नी धर्मावती देवी ने बताया कि शनिवार की मध्य रात जीबी नगर के थानाध्यक्ष सशस्त्र बल सहित उसके घर पर पहुंचे. थानाध्यक्ष ने लाल बहादुर प्रसाद तथा उसके दो नाबालिग बच्चों जुगुल 15 साल तथा सुकुल 16 साल को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. कैदी की पत्नी ने बताया कि उसका पति थोड़ा शराब पिया था. लेकिन, उसके दोनों बच्चे शराब नहीं पिये थे. उसने थानाध्यक्ष का आरोप लगाया कि पति तथा दोनों बच्चों को छोड़ने के लिए थानाध्यक्ष द्वारा एक लाख 50 हजार रुपये की मांग की गयी. उसने बताया कि इतने रुपये देने में असमर्थता जताते हुए उसने पति और बच्चों को छोड़ने के लिए आग्रह किया. उसने आरोप लगाया कि थोड़ी देर बाद गांव के चौकीदार लाल बहादुर चौधरी का पोता राहुल कुमार चौधरी आया तथा बोला कि 70 हजार रुपये दो, नहीं तो तुम्हारे पति और बच्चों को जेल भेज दिया जायेगा.
मंगलवार को मंडल कारा में जब कैदी लाल बहादुर प्रसाद की हालत बिगड़ी, तो जेल प्रशासन ने अपराह्न में सदर अस्पताल में भर्ती कराया. हालत चिंताजनक होने के कारण देर शाम 7:00 बजे डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. आनन-फानन में रात 10:00 बजे कैदी को भेजने के लिए डॉक्टर की एक टीम ने मेडिकल बोर्ड द्वारा कैदी को पीएमसीएच रेफर करने की अनुशंसा की. कैदी को यह जाने के लिए पुलिस केंद्र से पदाधिकारियों व जवान भी आ गये थे. लेकिन, रात करीब 11:45 बजे कैदी ने दम तोड़ दिया. कैदी की पत्नी ने कैदी की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा गार्डों पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब सदर अस्पताल में पति को देखने आयी, तो उसके पति के हाथों में हथकड़ी लगी हुई थी तथा पैर भी बेड से बांधा गया था. गार्ड द्वारा उसके पति की पिटाई भी की जा रही थी. जब पति को मारने से मना किया, तब गार्डो ने उसे जबरदस्ती वार्ड से हटा दिया. उसने आरोप लगाया कि पुलिस तथा जेल के सुरक्षा गार्डों की पिटाई से ही उसके पति की मौत हुई है. एसडीपीओ जितेंद्र पांडे ने कहा कि परिजनों द्वारा आवेदन दिया गया है. इस मामले की जांच की जायेगी. अगर कोई इसमें दोषी पाया गया, तो उसके विरुद्ध निश्चित रूप से कार्रवाई की जायेगी.
तरवारा से अपहरण की गई विवाहिता ने थाने में किया आत्मसमर्पण
परवेज अख्तर/सीवान : जिले के जी. बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी की नीयत से अपहरण की गई विवाहिता ने सोमवार की शाम पुलिसिया दबाव में आकर थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। यह जानकारी देेते हुए अनुसंधानकर्ता अवर निरीक्षक ज्ञान प्रकाश ने बताया कि अपहृता को मेडिकल जांच के लिए सिवान भेजा गया है।
बसंतपुर में बाइक चोरी की प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सीवान : जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के खेढ़वा गांव के शंकर यादव के दरवाजे से 9 अगस्त को अपाची बाइक चोरी कर ली गई थी। काफी खोजबीन के बाद जब बाइक का कहीं सुराग नहीं लगा तो बाइक मालिक गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सादीपुर खांव टोला निवासी बजरंग कुमार ने सोमवार की शाम थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
भूमि विवाद को ले हुई मारपीट में पांच घायल
परवेज अख्तर/सीवान : जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के सिपाह टोला में मंगलवार को दो पक्षों में भूमि विवाद को ले हुई मारपीट में पांच लोग घायल हो गए। घायलों में धनंजय साह एवं दूसरे पक्ष के सनमातो कुंवर, ममता कुमारी, रानी कुमारी एवं रंजू देवी शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। समाचार प्रेषण तक किसी ओर से प्राथमिक दर्ज नहीं कराई गई थी।
पचरुखी में 18 बोतल शराब के साथ दो गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सीवान : जिले के पचरुखी प्रखंड के स्थानीय पुलिस ने सोमवार की देर शाम पचरुखी गांव में छापामारी कर दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनों धंधेबाज के पास से 18 बोतल बरामद किया। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मंगलवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार धंधेबाज पचरुखी निवासी अरमान अली एवं जसौली निवासी शमसेर पवरिया बताए जाते हैं।
पुलिस ने छापेमारी कर शराब के साथ दो को गिरफ्तार किया
परवेज अख्तर/सीवान : जिले के असांव थाना क्षेत्र की पुलिस ने सोमवार की रात पशुरामपुर गांव में गुप्त सूचना पर छापेमारी की जहां से एक धंधेबाज को 180 एमएल के 271 पीस शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक पशुरामपुर गांव निवासी राजेंद्र राम है। वहीं आंदर थाने की पुलिस ने तियांय गांव में छापामारी कर बताया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ आंदर थाने की पुलिस ने तियांय गांव में छापामारी कर 180 एमएल का 19 बोतल शराब के साथ धंधेबाज गांव के ही रामबाबू माली को गिरफ्तार जेल भेज दिया है।
बाइक और ट्रैक्टर ट्रॉली के टकर में तीन घायल
परवेज अख्तर/सीवान : गुठनी-दरौली मुख्य मार्ग पर बरपलिया गांव के पास गुठनी की तरफ से आ रहा एक बाइक चालक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गया और बाइक सड़क किनारे बातचीत कर रहे दो लोगों से टकरा गई। इस दौरान बाइक चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से तीनों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां से चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
रघुनाथपुर में आग लगने से हजारों की संपत्ति नष्ट
परवेज अख्तर/सीवान : जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के सानी सोनकरा गांव में सोमवार की देर शाम आग लगने से एक गाय का बछड़ा गंभीर रूप से झुलस गया। इस दौरान हजारों रुपए की संपत्ति भी जलकर नष्ट हो गई। ग्रामीणों की सहायता से किसी तरहआग पर काबू पाया जा सका। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुन्ना कुमार खरवार की झोपड़ी में सोमवार की देर अचानक आग लग गई जो देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। इस दौरान झोपड़ी में बंधा एक बछड़ा झुलस गया।