परवेज अख्तर/सीवान : जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के महम्मदपुर गांव में मंगलवार को साइकिल की चोरी करते एक युवक को छात्रों एवं स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पकड़ा गया युवक जुआफर गांव का गब्बर बांसफोड़ है। वह मुख्यालय बाजार के समीप महम्मदपुर में एक कोचिंग में पढ़ने आई छात्रा की साइकिल की चोरी करने का प्रयास कर रहा था।
लोक अदालत में कई मामलों का निपटारा
परवेज अख्तर/सीवान : जिले के महाराजगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित अनुमंडल कार्यालय में मंगलवार को चलंत लोक अदालत का आयोजन किया गय। लोक अदालत में बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना से न्यायिक सदस्यों की टीम आई थी। न्यायिक सदस्यों की टीम ने पूर्व सीजेएम मो. अब्दुल रहीम अंसारी के नेतृत्व में ढाई हजार मामलों का निपटारा किया गया। प्रधान लिपिक दीपक कुमार मिश्रा ने बताया कि चलंत लोक अदालत में महाराजगंज, दारौंदा, बसंतपुर, भगवानपुर, लकड़ी नबीगंज, गोरेयाकोठी एवं सिसवन प्रखंड के टेलीफोन, विद्युत विपत्र, दाखिल खारिज, 107 एवं सर्टिफिकेट केस से संबंधित वादों व मामलों का निष्पादन किया गया।
संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत
परवेज अख्तर/सीवान:- जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के रामगढा गांव में सोमवार को संदेहास्पद स्थिति में एक युवक की मौत हो गई। मृतक रामगढ़ा निवासी राजू सिंह का पुत्र उज्ज्वल कुमार ( 20 वर्ष ) है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि उज्जवल कुमार सेना में भर्ती के लिए प्रतिदिन गांव के बाहर दौड़ लगाता है। सोमवार को दौड़ लगाने के बाद घर आकर सो गया। इसके बाद जब देर तक नहीं उठा तब परिजन कमरे में गए। जहां देखा कि उसकी मौत हो चुकी थी। इस घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। ए.स.
आंदर में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
परवेज अख्तर/सीवान:- जिले के आंदर थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव में रविवार की रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सराय ओपी निवासी जवाहिर प्रसाद का पुत्र अनुज कुमार खुजवा अपने मौसी के घर रहा करता था। उसने अपने रिश्तदारों को बताया कि वह जमालपुर निवासी अपने फूफा सुदामा प्रसाद के घर घुमने जा रहा है। उसके रिश्तेदारों का कहना है कि रविवार की शाम जब अनुज घर पर पहुंचा तो सभी लोगों के साथ खाना खाकर वह भी सोने चला गया। जब सुबह घर वाले उठे तो देखा कि घर का दरवाजा अंदर से बंद है। उन्होंने शोर मचाकर उसको जगाने की लाख कोशिश की लेकिन दरवाजा अंदर से नहीं खुला। उसके रिश्तदारों ने आसपास के लोगों की मदद से दरवाजे को तोड़ दिया। ग्रामीणों का कहना है कि दरवाजा खोलते ही सब के होश उड़ गए। उन्होंने बताया कि अनुज ने घर के अंदर दुपट्टे से लटकर रात में ही आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को फोन पर दी। ग्रामीणों की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि उसने मौत से पहले अपने माता-पिता और रिश्तेदारों से भी बात की थी। पुलिस का कहना है कि मोबाइल सीडीआर से सब बातों का खुलासा हो सकता है। पुलिस का कहना है कि इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ लग रहा है।
चलंत लोक अदालत में ढ़ाई हजार मामलों का निपटारा
परवेज अख्तर/सीवान:- जिले के अनुमण्डल कार्यालय में मंगलवार को चलंत लोक अदालत लगाया गया। लोक अदालत में बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना से न्यायिक सदस्यों की टीम आई थी। न्यायिक सदस्यों की टीम ने पूर्व सीजेएम मो. अब्दुल रहीम अंसारी के नेतृत्व में 2573 मामलों या वादों का निपटारा किया। प्रधान लिपिक दीपक कुमार मिश्रा ने बताया कि चलंत लोक अदालत में महाराजगंज, दरौंदा, बसंतपुर, भगवानपुर, लकड़ी नबीगंज, गोरेयाकोठी व सिसवन प्रखंड के टेलीफोन, विद्युत विपत्र, दाखिल खारिज, 107 व सर्टिफिकेट केस से संबंधित वादों व मामलों का निष्पादन किया गया। उन्होंने बताया कि सातों प्रखंडों को मिलाकर 107 के 221 मामले, दाखिल खारिज से संबंधित 2306 मामले, सर्टिफिकेट केस के 34, टेलीफोन के 8 व विद्युत विपत्र से संबंधित 4 मामलों का निष्पादन किया गया। उन्होंने बताया कि टेलीफोन बिल के चालीस हजार सात सौ रुपये पर समझौते के बाद 27 हजार पांच सौ रुपये की त्वरित वसूली की गई। वही बिजली विपत्र के 58 हजार 113 रुपये पर समझौते के बाद 48 हजार 113 रुपये की तत्काल वसूली हुई। मौके गैर न्यायायिक सदस्य संजय कुमार मिश्रा सहयोगी के रूप में मौजूद थे।
जयंती पर याद किए गए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी
परवेज अख्तर/सीवान :- जिला कांग्रेस कार्यालय पर जिलाध्यक्ष डा. विधुशेखर पाण्डेय की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75 वीं जयंती के अवसर पर उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। इस दौरान विधुशेखर पाण्डेय ने कहा कि 40 वर्ष की उम्र में प्रधानमंत्री बने और उनके नेतृत्व पार्टी को प्रचंड बहुमत मिली। कृष्ण बिहारी दीक्षित, गोपाल प्रसाद, महम्मद इरफान, आलोक द्विवेदी, जय प्रकाश दूबे, हाफिज जुबैर, रामाकांत सिंह व सत्येंद्र कुशवाहा ने भी उन्हें याद करते हुए अपनी बात रखी। शहर के रेडक्रॉस सोसाइटी में भी भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की 75 वीं जयंती पर जिला युवा कांग्रेस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस व छात्र संगठन के अनेक सदस्यों ने रक्तदान किया। युवा जिला अध्यक्ष सतीश पाण्डेय, एनएसयू के अरविन्द चौधरी, इम्मतेयाज अहमद, जैद अबरार ने संयुक्त रूप से कहा कि देश को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जैसे मजबूत नेतृत्व की आवश्यकता थी लेकिन दुर्भाग्यवश आज नहीं है। दरौंदा में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75 वीं जयंती पर मंगलवार को प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष शशिभूषण तिवारी की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण भी किया। मौके पर विजय शंकर दुबे, जब्बार हुसैन, मो. हक, बच्चा तिवारी, सरोज भारती, जंगबहादुर राम, विक्रम यादव थे। नौतन में प्रखंड कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75 वीं जयंती मनाई गई। कांग्रेस कमेटी के प्रखंड अध्यक्ष, महासचिव, अल्प संख्यक प्रखंड अध्यक्ष आदि कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। हसनपुरा प्रखंड के रजनपुरा पंचायत के सेमरी गांव में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जावेद अली के नेतृत्व में भारत रत्न पूर्व पीएम स्व. राजीव गांधी की जयंती से मनाई गई। मौके पर उपाध्यक्ष शैफ अफसर, अब्दुल सलाम, एजाज अहमद, सरफराज आलम, मासूम रजा, नदीम खान, गोल्डन अंसारी, तबरेज अहमद, मनु सिंह रामबली प्रसाद थे।
गुठनी में जीविका कर्मियों ने किया पौधरोपण
परवेज अख्तर/सीवान:- जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के डरैला गांव में मंगलवार की दोपहर जीविकाकर्मियों ने पौधरोपण किया। अध्यक्षता जीविका की संगठन ग्राम अध्यक्ष सोनी देवी ने पीपल का पौधा लगा कर किया। इस दौरान पूरे गांव में संगठन के कर्मियों द्वारा पौधरोपण किया गया। इसके बाद सभा को संबोधित करते हुए बुक कीपर सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण और बेहतर जीवन के लिए पौधों का होना बेहद जरूरी है। इस कार्यक्रम में सभी लोगो ने अपने आसपास के खाली जगहों पर पौधा लगाने का संकल्प लिया। उन्होंने इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक करके पौधा लगाने और बिना वजह कोई बृक्ष न काटने की भी गुहार लगाई। इस दौरान अधिकारियों ने जीविकाकर्मियों को बताया कि वन के खत्म होने से पक्षियों की कई प्रजातियां विलुप्त हो गई है। इस मौके पर कश्म देवी, प्रमिला देवी,मुन्नी देवी, राजमती देवी, कुन्ती देवी, कामलेसि देवी, सतीश कुमार, सामुदायिक प्रेरक काजल देवी ने भाग लिया।
हाईस्कूल राजपुर में किया गया पौधरोपण
राजपुर हाईस्कूल में मंगलवार को हरियाली मिशन को लेकर हेडमास्टर डॉ. किरण मिश्रा के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं ने भाग लिया। इस दौरान आधा दर्जन पेड़ लगाए गए। मौके पर गणेश सिंह, जेपी राम, विपुल कुमार गुप्ता, त्रिलोकी राम, मनोज कुमार गुप्ता, विनय कुमार सिंह, जेपी यादव व दामोदराचारी मिश्रा आदि थे।
टारी में मनरेगा से किया गया पौधरोपण
टारी में मनरेगा के तहत तीन यूनिट में निजी जमीन में मंगलवार को पौधरोपण मुखिया रिंकू देवी देखरेख में किया गया। मुखिया ने बताया कि सतीश कुमार कुशवाहा, सुकेश कुमार व विकास कुमार ने सरकारी पोखरा के समीप कब्रिस्तान के जमीन पर पौधरोपण किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम में टारी पैक्स अध्यक्ष योगेंद्र भगत, पंचायत रोजगार सेवक रामचन्द्र यादव, मजदूर विसर्जन राय, रामाशंकर राय, दशरथ राय, सुगान्ति देवी, उर्मिला देवी, लीलावती देवी व किसमातो देवी थीं।
असामाजिक तत्वों से परेशान एचएम ने थाना में दिया आवेदन
परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के हुसैनगंज प्रखण्ड अन्तर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय हथौड़ा बड़का टोला के प्रधानाध्यापक श्री शशि कुमार प्रसाद ने अंततः परेशान होकर स्थानीय असामाजिक तत्वों के विरुद्ध हुसैनगंज थाना में आवेदन दिया है. विगत कुछ दिनों से विद्यालय के ही आस पास के स्थानीय मनचले विद्यालय की चाहरदीवारी को फांदकर कमरों की दीवारों पे स्कूली छात्राओं के ही नाम से अभद्र अभद्र टिप्पणियाँ करते हैं. इसके साथ साथ विद्यालय की सम्पति को नुकसान पहुँचाने और कैंपस में लगे पेड़ पौधों को तोड़ने और उखाड़ने से भी बाज नहीं आते.अभी हाल ही में कुछ शरारती तत्वों ने विद्यालय में लगे बिजली वाइरिंग को भी नुकसान पहुँचाया है जिसका निरीक्षण हथौड़ा के मुखिया श्री विजय चौधरी ने आकर किया और उनके विरुद्ध कार्यवाई करने की बात की।
दो युवकों को अपराधियों ने गोली मारी
परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के सराय ओपी थाना क्षेत्र के पपौर मठिया में शनिवार को देर रात 8-50 में दो युवकों को अपराधियों ने गोली मारी। जहां एक युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक युवक को पटना रेफर किया गया है। मामले पुलिस तहकिकात के साथ छापेमारी तेज कर दी है। वही इस मामले मे बताया जाता है कि देर रात एक काले रंग की अपाची से तीन युवक आये जहां कुछ देर मृतक के घर के सामने किसी से फोन पर बात कर रहे थे। वही मृतक उनलोगो को देखकर उनके पास जाकर कुछ पुछताछ की जांहा खड़े युवकों को नागवार गुजरी। फिर उनमें से एक पिस्तौल निकाली और मृतक के छाती पर फायरिंग कर दी। वहीं युवक जब छाती पे हाथ रख निचे गिर गया वहीं फिर फायरिंग की गई। जहां युवक की साथ में गोली लगी। जबकि फायरिंग कर आगे भागे तो सौ मीटर पर एक युवक अपने मोबाइल से सड़क पर ही बात कर रहा था। जहां अपराधियों को लगा कि हमें घेरने की कोशिश कर रहा है। जहां उस युवक पर भी फायरिंग कर दी गई। वहीं युवक को पैर में गोली लगी। जहां अपराधि भागने में सफल रहे। उसके बाद आस पास के लोगों सहित स्थानिय मुखीया पुष्पा देवी के सहयोग से तुरंत सदर अस्पताल सिवान इलाज हेतु ले गए। जहां एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक को स्थीती देख पटना रेफर कर दिया गया। वही सुचना पाकर मौके पर सराय ओपी थाना अध्यक्ष कुमार वैभव तथा डिएसपी ने दल-बल के साथ सदर अस्पताल सिवान पहुंचे।
सिविल कोर्ट के सामने से डाटा ऑपरेटर की बाइक चोरी
परवेज़ अख्तर/सिवान :- कलेक्ट्रेट के समीप स्थित कचहरी में पर्याप्त पुलिस की व्यवस्था होने के बावजूद भी कोर्ट के बाहर से आए दिन बाइक चोरी जैसी घटनाएं होती रहती है. इसी बीच शनिवार को जीरादेई प्रखंड के बीआरसी में पदस्थापित डाटा ऑपरेटर की बाइक पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया .बाइक मालिक आसांव थाना क्षेत्र के झंडा छापर गांव निवासी दीपक कुमार ने नगर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर का आवेदन दिया है.दिए गये आवेदन में उन्होंने बताया कि शनिवार को सिविल कोर्ट में मुकदमे की तारीख पता करने आये थे.कलेक्ट्रेट के बगल में सिविल कोर्ट के गेट पर बाइक लगाकर कोर्ट के अंदर चले गये. एक घण्टे बाद जब लौट कर आये तो उनकी बाइक गायब थी.आस-पास काफी खोजबीन करने के बाद बाइक का कुछ आता पता नही चला.एहसास हो गया कि उनकी बाइक चोरी हो चुकी है.अपने हीरो होंडा स्प्लेंडर प्रो यूपी 52भी -5850 बाइक की बरामदगी की गुहार लगाई है.