परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिले के दारौंदा एवं चैनवा रेेेलखंंड के बीच ढोलकिया पुल समीप रविवार की सुबह अज्ञात ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृत व्यक्ति की उम्र 55 वर्ष बताई जा रही है। डाउन रेलवे पटरी पर उसका शव मिला। मृतक गंजी एवं धोती पहना हुआ था। अनि दिनेश शर्मा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। शव की शिनाख्त कर ली गई है। मृतक दारौंदा थाना क्षेत्र का उस्ती निवासी विश्वकर्मा प्रसाद है। परिजनों ने कहा कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त थे।
सैकड़ों ने ली राजद पार्टी की सदस्यता
परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के बसंतपुर व सिसवन प्रखंड में रविवार को राजद द्वारा सदस्यता अभियान चलाया गया। इस मौके पर सैकड़ों लाेगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित गांधी आश्रम परिसर में राजद प्रखंड अध्यक्ष रमाशंकर यादव की अध्यक्षता में सदस्यता अभियान चलाया गया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गोरेयाकोठी के विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि इस अभियान में सभी लोगों को जोड़ने का लक्ष्य ह
शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में तीन गिरफ्तार
परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सैदपुरा गांव में मुख्य मार्ग पर शराब पीकर हंगामा करने तथा राहगीरों के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गोरेयाकोठी थानाध्यक्ष रविकांत दुबे ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति सैदपुरा निवासी दीपक कुमार पटेल, सत्येंद्र कुमार साह और राजू साह है।
बिजली चोरी के खिलाफ एक पर प्राथमिकी
परवेज़ अख्तर/सिवान: बिजली चोरी के खिलाफ विद्युत विभाग की धावा टीम ने एमएच नगर थाने के सिसवां खुर्द (मठिया) के एक उपभोक्ता के घर छापेमारी की।इस दौरा चोरी से बिजली जलाने के आरोप में कनीय अभियंता अवनिश कुमार सिंह ने एमएच नगर थाने में सिसवां खुर्द निवासी हरिकिशोर गिरि के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। उस पर 10 हजार 428 रुपए का जुर्माना भी लगाया है।
तरवारा में मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य जांच
परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के राजकीय कन्या मध्य विद्यालय उसुरी परिसर में रविवार को डॉ. संजय सिंह के नेतृत्व में शिविर लगाकर 80 मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य किया गया। चिकित्सक द्वारा मरीजों के बीच दवा का भी किया गया। चिकित्सक ने बताया कि वर्तमान समय में लोगों में कई तरह की बीमारियां हो रही है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
महिला-पुरुष पहलवानों का दंगल 25 को
परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के हसनपुरा प्रखंड के पियाउर पंचायत में महावीरी मेले में हर साल की तरह इस साल भी 25 अगस्त को महिला-पुरुष पहलवानों का दंगल का प्रोग्राम प्रस्तावित है। इस दंगल में बिहार, नेपाल, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, यूपी, देवरिया, बलिया आदि अंतरराज्यीय पहलवान शामिल होंगे। इसकी सूचना स्थानीय मुखिया अनिल कुमार सिंह ने दी।
जाम से जूझ रहा पूरा गोपालगंज शहर
प्रशासन के अभियान का नहीं पड़ा कोई असर
परवेज़ अख्तर/गोपालगंज:- जिलाप्रशासन व पुलिस प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी गोपालगंज जिला मुख्यालय को जाम से अभी तक मुक्ति नही मिल पाई है। पहले किसी त्योहार,परीक्षा या सोमबार व शनिवार को जाम लगता था। लेकिन अब यह स्थिति नहीं रही,अब तो प्रत्येक दिन सुबह से शाम तक क्या वाहन व क्या पैदल सभी कछुए की चाल में सरकते नजर आ रहे है।सर्वाधिक परेशानी स्कूली बच्चों,मरीजों,कार्यालयों में कार्यरत बाबुओं व आम लोगो को हो रही है।कई बार तो पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की गाड़ियां भी जाम में घंटों फँसी रहती है। शहर में लगने वाली जाम की इस विकराल समस्या का मुख्य कारण है सड़कों पर दुकानों,ठेला,खमचा आदि का लगाना वाहनों का सड़कों पर पार्किंग । जिला प्रसाशन द्वारा कई बार अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया गया लेकिन वह भी विफल हो गया। जिला प्रशासन द्वारा जाम से मुक्ति दिलाने के लिए शहर के प्रत्येक चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस के जवानों को तैनात किया गया लेकिन वह व्यवस्था भी पूर्णरूप से चरमरा गई है,भीषण जाम के सामने ट्रैफिक पुलिस के जवान भी मूकदर्शक बन के रह जाते है। सोमबार व शनिवार को तो शहर में भीषण जाम लगता है । जिलामुख्यालय के अम्बेडकर चौक,पोस्ट ऑफिस रोड़, बंजारी रोड़, घोष मोड़,मील रोड के अलावे तमाम गली गलियारों में जाम लग जाता है,वाहनों को कौन पूछे लोग कछुए की भांति सरकते नजर आ रहे है। इन तमाम प्रमुख मार्गों व गलियों में लोग सड़कों पर भी वाहनों का पार्किंग कर रहे है।पुलिस द्वारा इसपर रोक लगाने के लिए कितने बार प्रयास किया गया लेकिन लोग सुधरने का नाम नही ले रहे है।तमाम सड़को के किनारे दुकाने सजाई जा रही है कोई भी वाहन चालक यातायात नियमो का पालन नही कर रहा है।चार पहिया से लेकर दो पहिया वाहन भी मुख्य सड़कों के किनारे ही खड़ा किये जा रहे है। सूत्रों का कहना है कि जब जब जिलाप्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया तब तब इस अभियान में राजनीति शुरू हो गयी ,नतीजन प्रशासन को भी भारी परेशानी हुई व सभी चुप लगा गए कि कौन जाय नाहक में विवाद मोल लेने।बहरहाल मामला जो हो लेकिन गोपालगंज शहर के मुख्य सड़कों के अलावे गली गलियारों में लगने वाली जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए अगर तमाम प्रयास नही किया गया तो छात्र व युवा आंदोलन करने की योजना बनाने मो बाध्य हो जाएंगे।रविबार को छात्र कौशल कुमार ने बताया कि हमलोगों को रोज क्लास करने आने जाने में परेशानी होती है।छात्र प्रभाकर कुमार ,सोनू चौहान के अलावे कई अन्य छात्र व युवाओं ने बताया कि रोज रोज लगने वाली जाम की इस समस्या से हमलोग रोज परेशान होते है बर्ग में काफी विलंब से पंहुचते है।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तस्कर को शराब के साथ किया गिरफ्तार
परवेज़ अख्तर/गोपालगंज:- जिले के विश्वंभरपुर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करके यूपी निर्मित देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर इसी थाने के रूपछाप गांव का वीरेंद्र सिंह बताया गया है। थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि 155 बोतल देसी शराब बरामद की गई है। साथ ही तस्कर की बाइक भी जब्त की गयी है। गिरफ्तार तस्कर पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
आपसी विवाद में हुई मारपीट में दो घायल
परवेज़ अख्तर/गोपालगंज:- जिले के भोरे थाना क्षेत्र के मोतीचक गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट में मां-बेटी घायल हो गईं। दोनों को इलाज के लिए भोरे रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां से मां को बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि मोतीपुर निजामत गांव के भीम प्रसाद की पत्नी मंजू देवी से उसके पड़ोसियों का किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इस दौरान हुई मारपीट में मंजू देवी व उसकी बेटी प्रियंका कुमारी घायल हो गई।
गोपालगंज में कैदी की मौत पर बवाल
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
पूर्व मुखिया थे मृतक वीरेंद्र
परवेज़ अख्तर/गोपालगंज :- जिले के स्थानीय चनावे मंडल कारा में एक सजायाफ्ता कैदी की मौत हो जाने की सनसनी खेज मामला सामने आया है। वहीं इस घटना के आक्रोशित परिजनों व लोगों ने घण्टों सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की व यातायात बाधित रखा। मिली सूचना के मुताबिक गोपालगंज सदर प्रखंड के रामपुर टेंगराही पंचायत के पूर्व मुखिया व वर्तमान मुखिया फूलमती देवी के पति 69 वर्षीय वीरेंद्र यादव की तबियत अचानक रात में खराब हो गयी जेल के चिकित्सालय में उन्हें ईलाज हेतु लाया गया ,जहां से चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया,जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जहां उनकी मौत होने पर जेल प्रशासन द्वारा मृतक के शव को ऐसे ही सदर अस्पताल में छोड़ दिया गया।इसकी सूचना जब परिजनों को मिली तो काफी संख्या में लोग सदर अस्पताल आएं व वीरेंद्र की मौत को देखकर आक्रोशित हो गए और नगर थाना के बंजारी चौक को जाम कर घंटो प्रदर्शन किया । परिजनों ने जेल प्रशासन के खिलाफ ईलाज न करवाने और लापरवाही का आरोप लगाते हुए जेल अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है ।इस दौरान सड़क पर दोनों तरफ सैकड़ों की संख्या में वाहनों की लंबी कतार लग गयी,चिलचिलाती धूप में लोग परेशान होते रहे।
बताया जाता है कि वीरेंद्र यादव वहां का पूर्व मुखिया भी था अभी वर्तमान में उसकी पत्नी मुखिया है वीरेंद्र यादव के ऊपर चर्चित व्रजेश राय हत्याकांड की मामले में शामिल होने का आरोप था। इसी मामले में वह आजीवन कारावास की सजा काट रहा था बताया जाता है कि कल शाम उसके सीने में दर्द हुआ, जिसके बाद जेल के अंदर बने अस्पताल में भर्ती कराया गया भर्ती कराने के बाद भी जब उसकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ तब उसे देर रात में ही उसे सदर अस्पताल गोपालगंज में भर्ती कराया गया, जहां लाने से पहले ही उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि जेल प्रशासन के द्वारा बीमार होने पर उन्हें कोई सूचना नहीं दी गई। उसके साथ शव को लावारिस में अस्पताल में छोड़कर जेल प्रशासन के सिपाही चले गए परिजनों को मौत की सूचना देर से ही दी गई इसी को लेकर परिजनों ने आज तड़के रविवार की सुबह नगर थाना के बंजारी चौक पर एनएच 28 को जाम कर घंटों प्रदर्शन किए। जाम और हंगामा की वजह से एनएच 28 पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया हालांकि सदर एसडीपीओ नरेश कुमार पासवान अवर डीसीएलआर मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया और जाम एवं प्रदर्शन को खत्म करवाया।इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का बुरा हाल हो गया है। परिजनों ने जिलाधिकारी को एक आवेदन सौप कर इस मामले की जांच करते हुए दोषियों के विरुद्ध करवाई की मांग की है।उधर इस सम्बंध में गोपालगंज के एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि आक्रोशित लोगों को समझाबुझा कर शांत करवा लिया गया है ।मामले की जांच के लिए जिलाधिकारी के स्तर से पहल किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि मृतक पूर्व मुखिया वीरेंद्र यादव के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौप दिया गया है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।