परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के महाराजगज शहर के सिहौता बाजार शिव मंदिर के समीप रविवार की दोपहर बिजली के खम्भे में करंट आने से एक मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के समय स्थानीय लोगों ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए युवक को किसी तरह बिजली की खम्भे से अलग किया। उसके बाद गंभीर रूप से जख्मी मजदूर को बेहोशी के हालत में उपचार के लिए प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहाँ युवक की इलाज चल रहा हैं। घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि बारिश होने के कारण बिजली के खंबे में अचानक करंट आ गया। वही खम्भे के समीप से गुजर रहा मजदूर अचानक बिजली के खम्भे के संपर्क में आते ही थोड़ी देर के लिए वैसे ही खम्भे में चिपका रहा,हालांकि बारिश के बीच स्थानीय लोगो की सहायता से युवक का जान बच गया ।जख्मी युवक की पहचान दारौंदा थाने के कोथुआ गांव निवासी स्व.गोरखनाथ मांझी के पुत्र 21 वर्षीय हरिलाल मांझी के रूप में हुई हैं जो शहर के गल्लापट्टी में पलदारी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है।
अविश्वास प्रस्ताव में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की कुर्सी गयी
परवेज़ अख्तर/सिवान:- करीब 17 दिन पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव आखिरकार आज अपना रंग ला ही दिया।इतने दिन तक मोल-भाव ,मान-मनौवल और विनती कोई काम नही कर पायी।जिस कारण मैरवा नगर पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की कुर्सी शनिवार को चली गयी।बता दे कि मनमाने काम,विकास कार्य में राजनीति और अन्य वार्ड सदस्यों को भाव नही देने के कारण गत 30 जुलाई को नगर पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। जिसके बाद नियमानुसार दोनों को ही अपना बहुमत साबित करना था।मगर नगर पंचायत कार्यालय में हुये वोटिंग में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पक्ष में केवल चार वोट पडे़।जबकि इनके विपक्ष में कुल 9 वोट पडे़।इस प्रकार कम वोट मिलने के नगर पंचायत अध्यक्षा सुभावती देवी और उपाध्यक्ष मदन बैठा की कुर्सी चली गयी।अथार्त अब ये अध्यक्ष और उपाध्यक्ष न होकर केवल वार्ड सदस्य कहलायेगे। इस पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिये अपर समाहर्ता विपिन कुमार राय,कार्यापालक पदाधिकारी अर्चना कुमारी मौजूद रही।अब नये अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव एक महिना बाद होने की संभावनाहै।ऐसी जानकारी नपं ने दी है।वही कुर्सी चले जाने के बाद खुशी में वार्ड सदस्यों ने कहा कि अध्यक्ष कभी भी बैठको में भाग नही लेती थी।उनके जगह पर उनके पुत्र सुनिल बैठको में भाग लेते थे।जिससे नगर पंचायत का समुचित विकास नही हो पा रहा था।
पुलिस ने शराब के साथ शराब तस्कर एवं एक शराबी को किया गिरफ्तार
परवेज़ अख्तर/गोपालगंज :- जिले के कटेया पुलिस ने 17 बोतल देशी शराब के साथ एक शराब तस्कर एवं एक शराबी को गिरफ़्तार किया । बताया जा रहा है कि पुलिस सहायक अवर निरीक्षक रंजीत कुमार राम कटेया सेमरा मुख्य मार्ग के दयाराम भलुही नहर पुल के पास वाहन जांच कर रहे थे। तलाशी लेने के दौरान झोलें में रखे 17 बोतल देशी बंटी बबली शराब बरामद हुआ। गिरफ्तार व्यक्ति थाना क्षेत्र के रामा टोली निवासी राजाराम यादव बताया जा रहा है। पुलिस ने कटेया बाजार स्थित मिल चौक के पास एक व्यक्ति को नशें की हालत में हंगामा करते पकड़ा। पुलिस ने चिकिसकीय जांच कराने के बाद गिरफ्तार कर थाने लाया गया।गिरफ्तार ब्यक्ति दुहौना निवासी जवाहीर गोड़ बताया जा रहा है। गिरफ्तार दोनों लोगों को पुलिस नें रविवार को चनावें जेल भेंज दिया।
श्री बांके बिहारी प्रकटोत्सव 24 एवं 25 अगस्त को
मंदिर के सजावट के लिए आएंगे मथुरा से कलाकार, 25 को श्री बांके बिहारी मटका फोड़ प्रतियोगिता
परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के हुसैनगंज प्रखंड के हथौड़ा गांव स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर श्रीकांत धाम में दो दिवसीय श्री बांके बिहारी प्रकटोत्सव 24 एवं 25 अगस्त को आयोजित किया जाएगा| कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए मंदिर परिसर में एक बैठक आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता परम पूज्यकरपात्री जी महाराज के कृपा पात्र शिष्य फलाहारी बाबा ने किया| बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि श्री बांके बिहारी प्रकटोत्सव के अवसर पर प्रातकाल मंदिर परिसर में स्थित लक्ष्मेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक स्थानीय नर नारियों द्वारा किया जाएगा वहीं शाम को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें भजन गायक गौतम जी एवं उनके साथियों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा |वहीं देर संध्या भोजपुरी भक्ति गीत के जाने-माने कलाकार टुनटुन हलचल द्वारा भक्ति गीत एवं छवि दर्शन कार्यक्रम आयोजित होगा वही मध्य रात्रि में श्री बांके बिहारी प्रकटोत्सव के पश्चात महा आरती का आयोजन किया जाएगा जिसमें क्षेत्र के सभी लोग महा आरती में भाग लेंगे मंदिर के बेहतर सजावट के लिए मथुरा से कलाकारों को बुलाया जाएगा जहां वृंदावन स्थित श्री बांके बिहारी जैसा विग्रह का दर्शन का लाभ श्रद्धालु भक्तगण कर सकते हैं दूसरे दिन बांके बिहारी मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन होगा जिसमें विजेता को पाच हजार का इनाम दिया जाएगा मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष ए के पांडे ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रवेश शुल्क होगा इस अवसर पर कई समितियों का भी गठन किया गया है जिसमें स्वागत समिति के अध्यक्ष स्थानीय मुखिया विजय चौधरी होंगे व वही कानून व्यवस्था समिति के अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता लालबाबू पांडेय उर्फ नीलमणि पांडेय होंगे जबकि मटका फोड़ प्रतियोगिता के अध्यक्ष अजय यादव को बनाया गया है| अपने संबोधन में फलाहारी बाबा ने बताया कि श्री बांके बिहारी के दर्शन मात्र से जीवन धन्य हो जाता है और कोई जीवन में बाधा उत्पन्न नहीं होती है इस अवसर पर हथौड़ा पैक्स अध्यक्ष विंध्याचल पांडेय अधिवक्ता अरविंद कुमार पांडेय संदीप कुमार अजय यादव विजय चौधरी मुखिया मंदिर के पुजारी राजकुमार आदि उपस्थित थे।
पपौर मठियाँ गांव में बाइक सवार अपराधियों ने दो को मारी गोली एक कि मौत, दूसरा घायल
परवेज़ अख्तर/सिवान :- इस दिनों सिवान में हत्या जैसी अपराधिक घटनाओं में दिन पे दिन इजाफा होते जा रहा है। आय दिन कहीं न कहीं गोली मार अपराधी हत्या कर दे रहे है।सुशासन बाबू की सरकार में पुलिस काफी चुस्त दिख रही है।तो दूसरी तरफ सरकार और उसके पुलिस प्रशासन अपराध मुक्त बिहार बनाने का दावा कर रहे है।लेकिन उनका ये दावा सिवान में खोखला साबित हो रहा है।सिवानवासी फिर से एक बार ख़ौफ़ज़दा की जिंदगी जीने को मजबूर है।लगातार हो रही घटना अपने-आप मे एक सवाल को जन्म दे रही है१कि सुशासन बाबू की सरकार में पुलिस सुस्त और अपराधी मस्त हो चुके है।इसी कड़ी में शनिवार की रात्रि सिवान जिले के सराय ओपी थाने के पपौर मठिया गांव में बाइक सवार अपराधियों ने दो लोगों को घर से बुलाकर अचानक गोली मार दी।जिससे एक ब्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है।जबकि दूसरा ब्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया है।मृतक की पहचान श्याम गिरी के रूप में की गई है।जबकि घायल राजन गिरी है।जिसकी हालत गम्भीर बताई जा रही है।राजन गिरी भी जीवन व मौत से जूझ रहा है।उधर सूचना के लगभग एक घण्टा बाद सराय ओपी की थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुँच छानबीन में जुट गई है।पुलिस की देरी से पहुँचने पर लोगों में आक्रोश भी देखा गया।वहीं बाद में भारी मात्रा में पुलिस पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुँच घटना की तहकीकात में जुटे हुए है।इस संदर्भ में पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है।खबर लिखे जाने तक घटना के कारणों का पता नही चल सका था।पुलिस डीएम के आदेश पर रात्रि में ही शव का पोस्मार्टम कराने में जुटी हुई थी।लेकिन खबर लिखे जाने तक शव का पोस्मार्टम नही हो सका था।उधर घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल कायम है।गांव में पुलिस कैम्प की हुई है।
मैरवा में शराब पर चला रोलर
परवेज अख्तर/सिवान : शराब विनिष्टीकरण के अंतर्गत मैरवा प्रखंड परिसर में शनिवार को 50 लाख की शराब पर रोलर चलाया गया। मैरवा थाना के अलावा चैनपुर ओपी और महाराजगंज थाना पुलिस विनिष्टीकरण के लिए यहां शराब लेकर पहुंची थी। उत्पाद निरीक्षक की मौजूदगी में तीनों थाने की जब्त किए गए शराब को रोलर से रौंदकर विनष्ट करा दिया। बताते हैं कि मैरवा थाना में 22 कांडों में जब्त 1000 लीटर, महाराजगंज के चार कांडों में जब्त 40 लीटर और चैनपुर के 3 कांडों में जब्त 35 लीटर 920 एमएल शराब विनिष्ट किए गए।
युवती से मोबाइल की छिनतई कर भाग रहे दो पकड़ाए, एक फरार
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के बाइस कट्ठा समीप स्टेट हाइवे 73 के पास शुक्रवार की रात एक युवती से मोबाइल की छिनतई कर भाग रहे दो बदमाशों को गश्त कर रही पुलिस ने पकड़ लिया, जबकि एक भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि पुलिस गाड़ी को देख एक बाइक पर सवार तीन युवक भागने के प्रयास में गड्ढे में गिर गए। इस दौरान दो युवकों को पुलिस ने धर दबोचा लेकिन एक युवक भागने में सफल रहा। जब तक पुलिस पकड़े गए युवकों से पूछताछ करती तभी कुछ लोग दौड़ते हुए वहां पहुंचे और बताए कि ये तीनों युवक एक युवती से लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के महुआरी बाजार के पास से मोबाइल छीनकर भाग रहे थे।
मिलाद शरीफ के दौरान एक व्यक्ति को चाकू मार किया घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में शुक्रवार की रात्रि मिलाद शरीफ के दौरान एक व्यक्ति को चाकू मार घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है। घायल देवरिया निवासी फिरोज अंसारी बताया जाता है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि फिरोज अंसारी के घर शादी की तैयारी चल रही थी। शादी के एक दिन पहले मिलाद शरीफ का रस्म हो रहा था, उसी बीच गांव के ही असरफ अंसारी नौ-दस लोगों के साथ पहुंचकर फिरोज अंसारी को गाली गलौज देने लगे। जब फिरोज ने इसका विरोध किया तो उसे चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गए। फिरोज को तुरंत महाराजगंज पीएचसी लाया गया।
साहिब दरबार सेवा संस्थान ने किया पौधारोपण
परवेज अख्तर/सिवान : साहिब दरबार सेवा संस्थान द्वारा शनिवार को प्रखंड के चटेया, जयी छपरा, चीरा, ग्यासपुर गांवों में करीब चार दर्जन से अधिक फलदार और छायादार पौधे लगाए गए। साहिब दरबार सेवा संस्थान के संस्थापक देवेंद्र सिंह ने कहा कि वर्तमान परिवेश में प्रदूषण की समस्या काफी तेज से बढ़ रही है, इसके लिए सभी लोगों को जागरूक होना पड़ेगा। देश में ई-कचरा बढ़ने से प्रदूषण भी तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में सभी लोग पौधारोपण करें तो देश को प्रदूषणमुक्त बनाने में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने गांव के लोगों से अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने की अपील की।
बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने क्लीनिक पर किया हंगामा
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र हसनपुरा स्थित एक निजी क्लीनिक पर एक बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने शनिवार को हंगामा किया। परिजनों का कहना था कि टड़िला निवासी मुनेश्वर यादव का सात वर्षीय पुत्र धीरज कुमार का इलाज राजीव वर्मा के क्लीनिक में विगत चार दिन से चल रहा था। बच्चा, खांसी बुखार से पीड़ित था। इसी बीच शनिवार की सुबह अचानक बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी। तभी परिजन उसे क्लीनिक ले गए, जहां चिकित्सक ने स्थिति देख रेफर कर दिया।