परवेज अख्तर/सिवान : गुठनी-दरौली मुख्य मार्ग पर सेलौर गांव के समीप शनिवार की सुबह बालू लदा ट्रक पलट गया। संयोग रहा कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह दरौली के रास्ते गुठनी की तरफ से बालू लदा ट्रक तेज गति से जा रहा था। इस दौरान सेलौर गांव के पास चालक द्वारा संतुलन खो देने से ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।
प्राइवेट स्कूल वेलफेयर स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की शिक्षकों की बैठक
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के लगुसा गांव स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल में शनिवार को प्राइवेट स्कूल वेलफेयर स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक हुई। बैठक में 15 सितंबर को पटना कृष्णा मेमोरियल हॉल में होने वाले सम्मान समारोह में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने पर चर्चा की गई। बताया गया कि विद्यालय में विधि-व्यवस्था, विद्यालय के संचालन को ले संचालक और प्रधानाध्यापक को सम्मानित किया जाएगा।
लूटकांड मामले की पुलिस ने की जांच
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के एमएच नगर सीएसपी संचालक से लूटकांड मामले की जांच के लिए एमएच नगर पुलिस शनिवार को दारौंदा पहुंची। एमएच नगर थानाध्यक्ष एवं दारौंदा थाना के नए थानाध्यक्ष के साथ घटना के उद्भेदन एवं नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए रणनीति बनाई। ज्ञात हो कि सीएसपी संचालक दारौंदा थाना के दवनछपरा निवासी मुकेश कुमार से 14 अगस्त को एमएच नगर थाना क्षेत्र के पसीवड़ गांव के समीप अपराधियों ने 3 लाख 5 हजार रुपए, लैपटॉप, मोबाइल लूट ली।
संगीता टेक्निकल इंस्टिट्यूट सह डिग्री काॅलेज का वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम आयोजित
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया प्रखंड के काॅलेज रोड स्थित संगीता टेक्निकल इंस्टिट्यूट सह डिग्री काॅलेज का वार्षिकोत्सव शनिवार को मनाया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर श्रोताओं कीखूब वाहवाही लूटी। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो. रामावतार यादव, प्रो. मुमताज़ अली, इरशाद अली, फैयाज अहमद, ब्रजेश कुमार की अहम भूमिका रही। मंच संचालन फैयाज आलम ने किया। कार्यक्रम में छात्रा अर्चना कुमारी, रितिका कुमारी, नाज़िया खातून, अमृता कुमारी, पिंकी कुमारी, सिबा नाज, शिम्पी कुमारी, सगुफ्ता नाज, बबीता कुमारी, अर्चना कुमारी, आदित्या कुमार ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया।
सिवान ललन कांप्लेक्स में एक्सिस बैंक की शाखा का उद्घाटन
परवेज अख्तर/सिवान :- शहर के बबुनिया मोड़ स्थित ललन कांप्लेक्स में एक्सिस बैंक की शाखा का उद्धाटन शनिवार को हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर दयानंद आयुवेंदिक मेडिकल कॉलेज के प्रार्चाय डॉक्टर प्रजापति त्रिपाठी व आइएमए प्रेसिडेंट डॉ.शशि भूषण सिंह ने फीता काटकर शाखा का उद्धाटन किया। मौके पर क्लस्टर हेड सतीश कुमार, क्लस्टर रिटेल हेड संतोष भारती, ब्रांच हेड सुशील वर्मा व प्रतीक कुमार आदि मौजूद थे।
लकड़ी नबीगंज में युवक को मारपीट कर किया घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी थाना क्षेत्र के तेलिया गांव निवासी हरि किशोर राम के पुत्र गुड्डू राम को शनिवार की शाम मामूली विवाद में मारपीट कर घायल कर दिया। इस संबंध में घायल ने ओपी में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की भी गुहार लगाई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
अनियंत्रित बाइक की टक्कर से साइकिल सवार घायल
परवेज अख्तर/सिवान : दारौंदा- महाराजगंज सड़क पर कौथुआ सांरगपुर गांव के समीप शनिवार को अनियंत्रित बाइक चालक ने एक साइकिल सवार को धक्का मार दिया जिससे साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति सारण जिले के रसूलपुर थाने के चपरैठा निवासी बहारन बिंद है। स्थानीय लोगों ने घायल को उपचार के लिए पीएचसी दारौंदा पहुंचाया।
मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर शिक्षकों का धरना आज
परवेज़ अख्तर/सिवान :- बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के राज्यव्यापी आह्वान पर आज जिला समाहरणालय पर अपनी मांगों को लेकर शिक्षक धरना प्रदर्शन करेंगे। इससे पूर्व शहर के गांधी मैदान से रैली निकाली जायगी जो जिला समाहरणालय के समीप पहुंचकर सभा में तब्दील होगी। जहां मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन डीएम को सौंपा जाएगा। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए समन्वय समिति के सदस्य रामप्रीत विद्यार्थी ने बताया कि इस मौके सभी शिक्षक साथी अपनी चट्टानी एकता का परिचय देंगे। शिक्षिकाएं भी इस मुहिम में शामिल होगी। शिक्षकों से आह्वान किया गया है कि धरना में शामिल होकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाया जाएगा। महासंघ के राजीव कुमार ने शिक्षकों से शांतिपूर्ण और अनुशासित होकर आंदोलन को सफल बनाने की अपील की है। बता दें कि समान काम समान वेतन की मांग को लेकर पूरे राज्य में शिक्षकों का प्रदर्शन लगातार जारी है। बता दें कि धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम जिला समन्वयक ठाकुर प्रसाद यादव की अध्यक्षता में अपराह्न 1:30 बजे से 4:00 बजे तक संचालित किया जाएगा।
धरना प्रदर्शन में शिक्षक नेता राजीव कुमार रामप्रीत विद्यार्थी, अनिल कुमार, राजेश यादव, सुधीर कुमार शर्मा, राजीव रंजन तिवारी, अजय कुमार, महेश कुमार प्रभात, संतोष कुमार श्रीवास्तव, कुमार सौरभ, अभिषेक कुमार, रजनीश मिश्रा, वसी अहमद गौसी, विनोद कुमार सिंह, जयप्रकाश चौधरी, सरफराज अहमद, मनोज कुमार सिंह, अरविंद कुमार पांडेय, मो शाहिद आलम, अतीश कुमार, विनोद कुमार भगत, सुरेश यादव, अमर लाल चौधरी, सैयद अंसारी, सुरेश यादव, गौतम मांझी, राधेश्याम यादव, सतीश श्रीवास्तव, विभा श्रीवास्तव, जयप्रकाश गुप्ता समेत हजारों शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल होंगे।
सीएम को संबोधित सात सूत्रीश ज्ञापन सौंपेंगे
आज शिक्षक कलेक्ट्रेट पर धरना कर सीएम को संबोधित डीएम को ज्ञापन सौंपेंगे। जिसमें नियमित शिक्षकों के समतुल्य समान वेतन, समान सेवाशर्त, पुरानी पेंशन योजना, नियोजन इकाई के बाहर स्थानांतरण की सुविधा, बिना शर्त आश्रितों को अनुकंपा पर बहाली करने, वेतन विसंगति का त्वरित निष्पादन कर नवप्रशिक्षित शिक्षकों को लेबल व इंडेक्स के अनुरूप वेतन निर्धारण करने, परिवहन भत्ता देने, ग्रुप बीमा योजना व सामान्य भविष्य निधि योजना से अच्छादित मांगों का ज्ञापन सौंपा जाएगा।
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए स्मार्ट क्लास जरुरी : बंटी
परवेज़ अख्तर/सिवान :- शुक्रवार से सदर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बिंदुसार हमीद में परंपरागत चॉक, डस्टर व ब्लैक बोर्ड पद्धति में क्रांतिकारी बदलाव लाते हुए नवम एवं दशम वर्ग के बच्चों के लिए स्मार्ट क्लास की शुरूआत हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन सदर विधायक प्रतिनिधि मुकेश कुमार बंटी, पंचायत समिति सदस्य रामाशंकर गुप्ता, पूर्व प्रधानाध्यापक सुरेश सिंह, प्रभारी प्रधानाध्यापिका अनिता कुमारी व नोडल शिक्षक कन्हैया लाल बैठा ने संयुक्त रूप से फीता काट व दीप प्रज्वलित कर किया। विधायक प्रतिनिधि बंटी ने बताया कि स्मार्ट क्लास में बच्चें वीडियो, पिक्चर्स और ग्राफिक्स के जरिए आसानी से संबंधित विषय को समझ सकेंगे।
स्कूल में लगा 55 इंच का एलईडी टीवी
विद्यालय में स्मार्ट क्लास संचालन के लिए 55 इंच का एलइडी टीवी के अलावा इनवर्टर, बैट्री आदि खरीदा गया है। क्लास रूम में अलग से स्पीकर भी लगाया गया था। एलईडी के माध्यम से नोडल शिक्षक कन्हैया लाल बैठा द्वारा छात्र-छात्राओं की जिज्ञासा का त्वरित समाधान किया गया।
बीएसईबी सिलेबस के अनुरूप पाठ्यक्रम
उन्न्यन स्मार्ट क्लास को रोचक बनाने के लिए ऑडियो- वीडियो फिल्म, एनिमेशन व कार्टून की मदद ली जाएगी। ग्रामीण प्रतिभाओं में चमक बिखेरने के लिए बीएसईबी सिलेबस का पूर्णतः ध्यान रखा गया है। चैप्टर समाप्ति के पश्चात संबंधित टेस्ट भी लिया जाएगा। जिससे बच्चे स्मार्ट क्लास के माध्यम से अपडेट रहेंगे।
अन्वेषिका कार्यक्रम की हुई पहल
उन्न्यन बिहार योजना को दृढ़ता प्रदान करने के लिए अन्वेषिका कार्यक्रम की पहल भी साथ-साथ की गई। जिसका उद्देश्य भौतिक विज्ञान को सरल व रुचिकर बनाना है। मौके पर ग्रामीण रामेश्वर प्रसाद यादव, सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, अमरेंद्र सिंह, संजय पांडेय, अमर पांडेय, भास्कर कुमार वर्मा समेत विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं मौजूद थे।