परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के जी. बी. नगर तरवारा थाना के नए थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने अपने बात-चीत के दौरान कहा कि तरवारा को अपराध मुक्त बनाना, शराब कारोबारियों पर नकेल कसना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होनों साफ तौर पे कहा कि किसी भी सूरत में अपराधियों व तस्करों के विरुद्ध कारवाई करने से मैं पीछे नही हटूँगा। दूसरी ओर उन्होंने कहा कि रात्री गस्ती व वाहन चेकिंग में किसी भी सूरत में कोताही नही बरती जायेगी।थाने में लंबित बड़े कांडों का निष्पादन वरीय पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में हर हाल में ससमय पूरा किया जायेगा।अपराधियों की एक सूची तैयार की जा रही है ताकि नए सिरे से काम हो सके। बता दे की श्री सिंह इसके पहले एसटीएफ में पदस्थापित थे
विद्युत तार की चपेट में आने से मवेशी की मौत
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के पचनेरुई गांव में गुरुवार की दोपहर विद्युत तार की चपेट में आने से एक भैंस की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और इसकी सूचना विभाग की दी। ज्ञात हो कि दिनेश यादव का जीविका का साधन भैंस ही थी। इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
तरवारा में अनियंत्रित ट्रैक्टर सड़क किनारे पलटा, चालक घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के सारंगपुर गांव में तीन मुहानी के पास सारंगपुर से उसरी को जाने वाली मार्ग पर गुरुवार की देर रात्रि अनियंत्रित ट्रैक्टर सड़क के किनारे ट्राॅली सहित पलट गया, जिसमें चालक प्रदेश चौहान गंभीर रूप से घायल हो गया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को दी, विलंब से पहुंची पुलिस ने मौके से घायल चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
केरोसिन टंकी रघुनाथपुर के मालिक कन्हैया प्रसाद के निधन पर शोक
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के टारी बाजार के चर्चित व्यवसायी केरोसिन टंकी रघुनाथपुर के मालिक कन्हैया प्रसाद का निधन पर शुक्रवार की अल सुबह लखनऊ के सहारा हॉस्पिटल में ब्रेन हेमरेज से हो गया। वे 72 वर्ष के थे। यह जानकारी उनके भतीजा शंकर प्रसाद ने दी। उनके निधन पर खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक व्याप्त है।
प्रजापति ब्रह्माकुमारी ने पदाधिकारियों को बांधी राखी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के महाराजगंज शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में रक्षा बंधन का पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान प्रजापति ब्रह्मा कुमारी बहनों ने एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ, नगर कार्यपालक पदाधिकारी, थानाध्यक्ष को राखी बांधी सुखमय जीवन की कामना की।
शिक्षा समिति के अध्यक्ष से ध्वजारोहण नहीं कराने का आरोप
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बसंतपुर प्रखंड के बैजुबरहोग पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगहीं में स्वतंत्रता दिवस पर शिक्षा समिति के अध्यक्ष सह वार्ड सदस्य विजय सहनी से ध्वजारोहण नहीं कराने का आरोप प्रधानाध्यापक अमरेंद्र कुमार परलगाया गया है। साथ ही प्रधानाध्यापक पर जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में वार्ड सदस्य विजय सहनी ने शुक्रवार को डीएम एवं पंचयती राज पदाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं प्रधानाध्यापक ने इन आरोपों को बेबुिनयाद बताया है।
बाइक की टक्कर से साइकिल सवार घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा प्रखंड के मैरवा धाम रोड प्रांगण गढही के पास गुरुवार को एक तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल में टक्कर मार दी। इससे साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज क लिए मैरवा रेफरलअस्पताल पहुंचाया गया। घायल सेवतापुर निवासी वृद्ध सुरेश गिरि है। वह मैरवा से घर लौट रहा था तभी बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दिया।
बीआरसी भवन परिसर में बीएलओ की बैठक 20 को
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन परिसर में 20 अगस्त को बीएलओ की बैठक होगी। यह जानकारी देते हुए बीडीओ रीता कुमारी ने बताया कि इस विशेष बैठक में जिला से मिले महत्वपूर्ण दिशानिर्देश दिए जाएंगे। इसके लिए प्रखंड कार्यालय के पत्रांक 725 दिनांक 16 अगस्त 2019 के तहत बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।
शराब पीने के मामले में गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के मुड़ा छपरा निवासी मनू राय को शराब पीने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। इस मामले में थाने में प्राथमिकी कांड संख्या 177/19 दर्ज की गई है। पुलिस ने मनु राय को शुक्रवार को जेल भेज दिया।
बैंक में हेराफेरी मामले में एक गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के दारौंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएनबी बैंक में हेराफेरी मामले में गिरफ्तार व्यक्ति को शुक्रवार को जेल भेज दिया। इस मामले में थाने में चौकीदार बालेश्वर मांझी के बयान पर प्राथमिकी कांड सं. 176/19 दर्ज कराई गई है। इस मामले में मोतिहारी जिला के केसरिया थाना क्षेत्र के चैनपुर निवासी रमेश सहनी को आरोपित किया है। इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को सिवान जेल भेज दिया।