परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के महम्मदा टोला टाड़ी में मंगलवार को पंचायत के दौरान मुखिया प्रियंका देवी के पति सह पूर्व मुखिया समेत 13 लोग दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के दौरान घायल हो गए। घायलों को इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। बताया जाता है कि महम्मदा टोला टाड़ी में मंगलवार को दो पक्षों के विवाद को ले पंचायत की तिथि निर्धारित था। इसमें पूर्व मुखिया नागेंद्र प्रसाद पंचायत करने कुछ पंचों के साथ पहुंचे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में बहस हो गई। इसमें एक पक्ष द्वारा मारपीट किया गया।
मौनिया बाबा मेला के पूर्व लगेगा बल्ब
परवेज़ अख्तर/सिवान : उत्तर बिहार का प्रसिद्ध मौनिया बाबा मेले के मद्देनजर बिजली के खंभों पर पूर्व प्रमुख इम्तियाज अहमद बल्ब लगवाएंगे। गत दिनों अधिकारियों, मेला प्रबंधन समिति के सदस्यों एवं गणमान्य के बीच हुई बैठक में उन्होंने इसकी घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि यह मेला उत्तर बिहार का एक अनोखा मेला है। मेरे सौजन्य से ही 2018 में भी बिजली के हर खंभे पर बल्ब लगवाया गया था, जिससे दूर दराज से आने वाले लोगों को रात्रि में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई थी। इस बार भी शहर के हर जगह पर विद्युत पोल पर बल्ब लगाए जाएंगे।
लकड़ी नबीगंज में करंट लगने से वृद्धा की मौत
परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के मुसेपुर गांव में सोमवार की देर शाम करंट लगने से एक वृद्धा की मौत हो गई। मृतका मुसेपुर निवासी रमेश चंद्र पांडेय की पत्नी उर्मिला देवी (60) बताई जाती है। रमेश चंद्र पांडेय ने बताया कि उसकी पत्नी उर्मिला देवी गर्मी से निजात पाने के लिए पंखा चालू करने के लिए बोर्ड में प्लग लगाने गई। जैसे ही प्लग लगाई शॉर्ट सर्किट के कारण उसे करंट लग गया और कुछ देर के बाद उसकी मौत हो गई। उसकी मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
सरकारी रास्ते पर हटवाया अतिक्रमण
परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के घुरघाट गांव में मंगलवार को सीओ इंद्रवंश राय ने सरकारी रास्ते पर हुए अतिक्रमण को हटवाया। घुरघाट गांव निवासी देवेंद्र तिवारी, बलराम सिंह, प्रविंद्र सिंह, जयप्रकाश प्रसाद, मुसाफिर साह सहित करीब एक दर्जन से अधिक लोगों ने सीओ को आवेदन देकर अतिक्रमण हटाने की गुहार लगाई थी। ग्रामीणों ने गांव के ही संदीप सिंह पर रास्ते की जमीन को अतिक्रमण कर दीवार बनवाने एवं बांस गाड़कर रास्ता अवरुद्ध करने की शिकायत की थी।
शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार
परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र के खरगीराम बजार से सोमवार की देर रात्रि पुलिस ने दो शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार धंधेबाज चंदौली गांव की शकुंतला देवी तथा दूसरा खरगीराम गांव का योगेंद्र यादव है।7
आपसी विवाद में हुई मारपीट में दो महिला सहित तीन घायल
परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के सिसवन थाने के चैनपुर ओपी क्षेत्र के रामगढ़ गांव में सोमवार की शाम दो पक्षों के आपसी विवाद में हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गए। घायलों में मनन बांसफोर की पत्नी दुर्गावती देवी, बटर बांसफोर की पत्नी उर्मिला देवी एवं बटर बांसफोर शामिल हैं।सभी घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
पिकअप के धक्के से दो घायल
परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के चैनपुर ओपी क्षेत्र के चैनपुर-रसुलपुर मार्ग पर काली स्थान के पास पिकअप के धक्के से दो महिला घायल हो गईं। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों महिलाएं एक निजी वाहन से गैस भरवाने के लिए बाजार जा रही थी। तभी मेहंदार से झूला लाद कर बखरी जा रही पिकअप ने धक्का मार दिया जिससे दोनों घायल हो गईं। घायल सरौत गांव की बेचन साह की पुत्री रूबी कुमारी है, जबकि दूसरी घायल महिला उस निजी अस्पताल की नर्सिंग स्टाफ मीना देवी है।
उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने का निर्देश
परवेज़ अख्तर/सिवान : वित्तीय वर्ष 2017-18 का पोशाक, छात्रवृत्ति मद का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने का निर्देश योजना एवं लेखा डीपीओ ने दिया है। निर्देश मिलने के बाद बीईओ ने सभी प्रधानाध्यापकों को इसके लिए 24 घंटे की मोहलत दी है। उन्होंने कहा है कि अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
भूमि विवाद में गुप्ती गोदकर हत्या, आरोपी फरार
परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिले के सिसवन थाने के चैनपुर ओपी क्षेत्र के चैनपुर बाजार में सोमवार की देर शाम करीब 7:30 बजे दो पटीदारों के बीच पुर्व से चली आ रही भूमि विवाद में गुप्ती से गोदकर एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है।जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।मृत युवक चैनपुर बाजार निवासी विनय कुमार साह का पुत्र विक्रम साह (24) हैं।विवाद में मृतक का बड़ा भाई विकास कुमार साह गंभीर रूप से घायल है।विकास को भी गुप्ती से गोद कर घायल किया गया है।घटना के बाद आनन फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी को एक नीजी क्लिनिक मे ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए सिवान रेफर कर दिया।इलाज के लिए सदर अस्पताल में ले जाने के दौरान रास्ते में ही विक्रम कि मौत हो गई।और मृतक के भाई का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।घटना की सूचना पाकर चैनपुर ओपी प्रभारी राकेश कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच कर कार्यवाई मे जुट गए।
घटना के संबंध में मृतक के भाई विकास कुमार साह से मिली जानकारी के अनुसार विक्रम साह चैनपुर बाजार स्थित अपने घर के आगे सब्जी की दुकान लगाकर परिवार की रोजी रोटी चलाता था।रोज की तरह उसने सोमवार को भी दुकान लगाया।देर शाम उसके पटीदार श्यामा साह का पुत्र सोनू साह किसी बात को लेकर विक्रम के साथ गाली गलौज करने लगा।देखते देखते दोनों में विवाद काफी बढ़ गया।तभी सोनू के पिता श्यामा साह विक्रम को मारने लगे मारपीट और शोर गुल सुनकर वह घर से बाहर आया और देखा कि उसके भाई को उसके पटीदार मारपीट रहे है इसी बीच सोनू साह घर गया और घर में रखा गुप्ती लेकर आया और विक्रम के पेट में गोद दिया जिससे वह वहीं गिर पड़ा उसके बाद उसने विकास के पेट में भी गुप्ती से दो जगह गोद दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।उसके बाद श्यामा साह और उसका पुत्र सोनू साह फरार हो गए।स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को इलाज के लिए चैनपुर स्थित एक नीजी क्लीनिक मे ले जाया गया जहां चिकित्सक ने गंभीर हालत को देखते हुए सिवान रेफर कर दिया।इलाज के दौरान सिवान ले जाने के क्रम में ही मधवापुर के समीप विक्रम कि मौत हो गई।मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।
बीए प्रथम वर्ष का छात्र था विक्रम
विक्रम चार भाई बहनों मे दुसरे नंबर पर था।घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण वह सब्जी बेंचकर घर परिवार चलाता था तथा अपनी पढ़ाई का खर्च भी निकालता था।वह पढ़ने में काफी होशियार था विक्रम ने इसी वर्ष इग्नू से प्रथम वर्ष की परीक्षा दी थी और रिजल्ट के इंतजार में था।
परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
विक्रम कि मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।विक्रम कि दोनों बहनें विनीता देवी एवं विभा कुमारी का तो रो रो कर बुरा हाल है।दोनों बहनें रो रो कर बार बार यही कहती हैं कि रक्षाबंधन के अब हम केकरा के राखी बांधेम हो कहकर रोते रोते बेहोश हो जा रही हैं वहीं विक्रम का बड़ा भाई विकास कुमार साह अपने भाई के लिए बिलख बिलख कर रो रो कर कह रहा है कि मेरा सारा सपना चकनाचूर हो गया मै अपने भाई को पढ़ा लिखाकर एक अच्छा नौकरी करते देखना चाहता था।वहीं मृतक की मां विजांती देवी के मुह से आवाज नहीं निकल पा रही हैं।विक्रम कि मौत के बाद पुरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
मृतक के भाई के फर्दबयान पर प्राथमिकी दर्ज, सात नामजद
मृतक के भाई विकास कुमार साह के फर्दबयान पर सात लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है।आरोपियों में चैनपुर बाजार निवासी व पटीदार श्यामा साह, एवं उसके तीनों पुत्र सोनू साह,शशि साह ,सूरज साह एवं ठाकुर साह के पुत्र कन्हैया साह, ओमप्रकाश साह, परमप्रकाश साह, शामिल है।घटना के बाद से सभी आरोपी घर छोड़कर फरार है।
मारपीट एक घायल, चार नामजद
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथापुर थाना क्षेत्र के देवपुर गांव में एक व्यक्ति को कुछ लोगों ने सोमवार को मारपीट कर घायल कर दिया। इस मामले में घायल अक्षवर तिवारी ने गांव के ही संदीप तिवारी, नारायण तिवारी, बसंत तिवारी, ओमकार नाथ तिवारी को आरोपित किया है। उसने कहा है कि सोमवार को वह खेत में खाद डालकर घर लौट रहा था तभी उक्त लोगों ने रास्ते में लोहे के सरिया एवं चाकू से हमलाकर घायल कर दिया। मेरे चिल्लाने पर सभी आरोपित भाग गए। थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।