परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन में मंगलवार की देर शाम हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के डुमाईगढ़ निवासी गया महतो का पुत्र कुंदन महतो बताया जाता है। उसका इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
झाड़ी से बीस लीटर शराब बरामद
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के रतन पड़ौली गांव में मंगलवार की रात स्थानीय पुलिस ने छापामारी कर एक घर के पीछे झाड़ी से एक गैलन में रखे 20 लीटर शराब बरामद किया। एएसआइ अफताब आलम ने बताया कि पुलिस की गाड़ी को देख धंधेबाज भागने में सफल रहा। इस मामले में दिनेश्वर महतो एवं उनके चचेरे भाई ओम प्रकाश महतो के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है ।
बेहतर स्वास्थ्य की बुनियाद है स्तनपान, 1 से 7 अगस्त तक मनाया जाएगा विश्व स्तनपान सप्ताह
20 प्रतिशत शिशु मृत्यु दर में कमी लाता है स्तनपान
डायरिया, निमोनिया व कुपोषण से बचाता है मां का दूध
सिवान :- बच्चों के सर्वांगीण मानसिक एवं शारीरिक विकास में स्तनपान की भूमिका अहम होती है। शिशु के लिए माँ का दूध सर्वोत्तम आहार के साथ ही उसका मौलिक अधिकार भी है। स्तनपान को प्रोत्साहित करने के लिए जिले में 1 से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाएगा। ‘बेहतर आज और कल के लिए- माता-पिता को जागरूक करें, स्तनपान को बढ़ावा दें’ को इस बार के विश्व स्तनपान दिवस की थीम बनायी गयी है ।
गंभीर रोगों से बचाव
माँ का दूध जहाँ शिशु को शारीरिक व मानसिक विकास प्रदान करता है वहीँ उसे डायरिया, निमोनिया और कुपोषण जैसी जानलेवा बिमारियों से बचाता भी है। जन्म के एक घंटे के भीतर नवजात को स्तनपान शुरू कराने से शिशु मृत्यु दर में 20 प्रतिशत तक की कमी लायी जा सकती है। छह माह तक शिशु को केवल स्तनपान कराने से दस्त और निमोनिया के खतरे में क्रमशः 11 प्रतिशत और 15 प्रतिशत कमी लायी जा सकती है। लैंसेट की 2015 की रिपोर्ट से स्पष्ट होता है की अधिक समय तक स्तनपान करने वाले बच्चों की बुद्धि उन बच्चों की अपेक्षा तीन पॉइंट अधिक होती है, जिन्हें माँ का दूध थोड़े समय के लिए मिलता है। इसके अलावा स्तनपान स्तन कैंसर से होने वाली मौत को भी कम करता है।
जिले की मण्डल में स्थिति
राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे-4 के आँकड़ों के अनुसार बच्चे के जन्म के एक घण्टे के भीतर माँ का गाढ़ा पीला दूध सारण में 43.5 प्रतिशत, सिवान में 32.5 प्रतिशत, गोपालगंज में 30.4 प्रतिशत एवं बच्चे ही पी पाते हैं। जबकि सारण में 73.8 प्रतिशत, सिवान में 63 प्रतिशत, गोपालगंज में 61.4 प्रतिशत बच्चों को जन्म से लेकर 6 माह तक केवल स्तनपान कराया जाता है।
माता-पिता की जागरूकता है जरूरी
इस साल के विश्व स्तनपान सप्ताह की थीम में स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए माता के साथ पिता की जागरूकता पर बल दिया गया है। स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए अभिभावकों का सशक्तिकरण एक गतिविधि नहीं है बल्कि एक ऐसी प्रक्रिया है जो प्रसव पूर्व जांच के दौरान और शिशु के जन्म के समय अवश्य प्रदान की जानी चाहिए। माँ बच्चे को नियमित रूप से स्तनपान तभी कराती हैं जब उसे एक सक्षम माहौल और पिता, परिवार के साथ समुदायों से आवश्यक सहयोग प्राप्त होता है।
शिशु एवं बाल मृत्यु दर में कमी के लिए आवश्यक है
- जन्म के एक घंटे के भीतर स्तनपान प्रारम्भ किया जाए
- 6 माह तक केवल स्तनपान कराया जाए( ऊपर से पानी भी नहीं)
- शिशु के 6 माह पूर्ण होने के तुरंत बाद अनुपूरक आहार देना शुरू किया जाए एवं कम से कम शिशु के 2 वर्ष तक स्तनपान जारी रखा जाए
स्तनपान के विषय में आम जागरूकता है अहम : सिविल सर्जन
सिवान के सिविल सर्जन डॉ. आशेष कुमार ने बताया बच्चों के सम्पूर्ण विकास के लिए स्तनपान बहुत जरूरी होता है। इस पर सामुदायिक जागरूकता के लिए जिले में 1 से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाएगा। इस दौरान स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्तनपान के लिए सामुदायिक जागरूकता के लिए गतिविधियाँ चलायी जाएंगी। साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों की स्तनपान पर क्षमता वर्धन एवं स्तनपान नीति को स्थापित करने वाले चिन्हित स्वास्थ्य केन्द्रों को सम्मानित करने के साथ स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्तनपान का सुदृढीकरण किया जाएगा।
अनदेखी: सीवान जेल में तड़प रहा है गुल मोहम्मद!
किसी और के जमानत पे कोई और रिहा
परवेज़ अख्तर/सीवान:- सीवान जेल से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है सीवान से जहां सीवान मंडल कारा प्रशासन की ओर से एक बड़ी चूक हुई है। कोर्ट से जमानत मिलने के बाद जिस कैदी को रिहा करना था उसके बदले में जेल प्रशासन ने किसी दूसरे कैदी को छोड़ दिया है. अब पुलिस उसकी तलाश में हाथ मल रही है.दरअसल सीवान जेल में गुल मोहम्मद नाम के दो कैदी बंद थे. जिसमें आज ADJ-3 की अदालत ने गुठनी के रहने वाले गुल मोहम्मद को जमानत दिया था लेकिन जेल प्रशासन ने उसके बदले किसी दूसरे कैदी को जेल से रिहा कर दिया. इस तरह जमानत वाले गुल मोहम्मद के बदले दूसरा गुल मोहम्मद जेल से बाहर आजाद हो गया.
मिली जानकारी के मुताबिक जेल से आजाद हुआ कैदी गुल मोहम्मद के ऊपर पटना हाई कोर्ट में अभी मामला लंबित है. बताया जा रहा है कि पेशकार की गलती से रिलीज ऑर्डर जेल को भेज दिया गया था. जिसके गलती के कारण दूसरा व्यक्ति अभी भी जेल के अंदर बंद है. जेल से छोड़े गए कैदी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है.
प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हुसैनगंज प्रखंड के शाहबाजपुर निवासी हरिहर चौधरी द्वारा 3 कट्ठा गैरमजरूआ आम रास्ता का अतिक्रमण कर लिया गया था। इस पर ईंट की दीवार पर करकटनुमा मकान बनाकर रास्ता को अवरुद्ध कर दिया गया था। इसको लेकर न्यायालय में यह मामला 2015 से लंबित था। उच्च न्यायालय पटना के आदेश पर सीडब्लू जेसी संख्या 3918/15 के पारित आदेश के आलोक में सोमवार को अंचलाधिकारी सिद्धनाथ सिंह ने जेसीबी के माध्यम से तोड़वाकर रास्ता को साफ कराया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष इजहरूल हक खान, मुखिया हरेराम यादव एवं जिला से आई प्रशासन मौजूद थे।
हथियार का भय दिखा पांच हजार रुपए की रंगदारी
परवेज अख्तर/सिवान : महाराजगंज शहर मुख्यालय के राजेंद्र चौक के समीप रविवार की रात 9 बजे के करीब दो अपाची बाइक सवार तीन की संख्या में आए अपराधियों ने एक फल व्यवसायी को हथियार का भय दिखा पांच हजार रुपए की मांग की, जब फल व्यवसायी ने पैसे देने से इन्कार किया तो अपराधियों ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़ित व्यवसायी ने थाने में तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है।
करंट लगने से अधेड़ की मौत
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दरौली थाना क्षेत्र के चकरी गांंव में रविवार की देर शाम करंट लगने से एक अधेड़ की मौत हो गई। मृतक चकरी गांव के सतीश चंद्र द्विवेदी बताए जाते हैं। सतीश दरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पोलियो उन्मूलन अभियान के तहत डोर टू डोर पोलियो की दवा पिलाने का कार्य करते थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
स्वतंत्रता दिवस व मौनिया बाबा मेला पर चर्चा
परवेज अख्तर/सिवान : स्वतंत्रता दिवस एवं उतर बिहार का प्रसिद्ध मौनिया बाबा मेले की तैयारी को ले अनुमंडल कार्यालय के सभागार में एसडीओ मंजीत कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इसमें सभी विभाग के अधिकारी,मेला प्रबंधन समिति के सदस्य एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित होंगे।
चार वारंटी गिरफ्तार, भेजे गए जेल
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर चार वारंटियों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार लोगों में बड़हरिया गांव निवासी राकेश मिश्रा उर्फ टुली मिश्रा, नबीगंज गांव के नंदजी कुमार और रामनाथ साह उर्फ जेहल साह तथा कुवही निवासी फेंकू सिंह बताए जाते हैं।