परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के कोड़ारी खुर्द गांव में मारपीट करने के मामले में पुलिस ने शंभू नाथ राय की पुत्री प्रिया राय के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की है जिसमें गांव के ही मृत्युंजय तिवारी को आरोपित किया गया है। उस पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
सड़क दुर्घटना में युवक घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन-सिवान मुख्य मार्ग पर रविवार की शाम सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक स्थानीय थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव निवासी ताज महम्मद का पुत्र साहेब हुसैन (19) है। घायल का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
दोस्तों संग प्रेमिका को जबरन घर से उठाया, फिर गला दबाकर मार डाला
परवेज अख्तर/सिवान :- बिहार के सीवान में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरहन गोपाल गांव के चंवर में स्थित झोपड़ी के पीछे एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. युवती की पहचान बरहन गांव निवासी अनवर मियां की पुत्री बतायी जाती है. जिसे रविवार की देर शाम उसके प्रेमी ने साथी संग मिलकर जबरन घर से उठा लिया था. शव मिलने के बाद युवती के घर में कोहराम मच गया. माता के बयान पर पुलिस ने युवती के प्रेमी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. वहीं उसके साथी की तलाश में छापेमारी भी कर रही है. बताते चले कि सोमवार की सुबह गांव के लोग चंवर में शौच करने के लिए जा रहे थे. तभी शमशान घाट के समीप एक झोपड़ी के पीछे एक युवती का शव देखा. शव मिलने की सूचना जंगल की आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गयी. देखते ही दर्जनों लोगों की भीड़ मौके पर उमड़ पड़ी. इधर, शव मिलने के बाद बरहन गांव निवासी अनवर मियां की पत्नी सुबूक तारा कांप उठी. वह भागती हुई सीधा घटनास्थल पर भी शव को देखने गयी. उन्होंने देखा कि यह तो मेरी पुत्री रुकसाना है.
वहीं मृतक की मां ने अपनी पुत्री का शव पर लेट कर रोने लगी. जब उसकी सूचना अन्य परिजनों व परिजनों को मिला तो वो भी घटना स्थल पर पहुंच गये. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया. मुफस्सिल थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गयी. घटना के संबंध में मृतक की माता सुबुक तारा ने बताया कि कुछ वर्ष पहले बरहन के कुंदन खरवार व रुख्साना प्यार कर बैठे. कुछ दिन के बाद प्यार शादी में बदल गया. दोनों एक-दूसरे के साथ पति-पत्नी के रूप में जीने लगे. इसके बाद दोनों के अनबन शुरू हो गयी. इधर के कुछ दिनों से कुंदन रुख्साना और उसके परिवार वालों पर कुछ रुपये के लिए दबाव बनाने लगा था.
मृतक की मां का आरोप था कि रविवार की रात्रि सभी लोग घर पर ही थे. तभी मेरी पुत्री रुखसाना को दो युवक कुंदन खरवार व सुनील खरवार उठा कर लेकर चले गये. मेरे पुत्र की नजर इस पर पड़ गयी. मेरे पुत्र ने आकर मुझसे इस बात की सूचना दिया. हमलोगों ने अपनी पुत्री का खोजबीन करना शुरू कर दिया, लेकिन उसका कहीं आता-पता नहीं चला. सुबह में इसका शव चंवर में एक झोपड़ी के पीछे से मिला. इस मामले में मुफस्सिल थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि मामले की जांच चल रही है. इसमें कुंदन कुमार को गिरफ्तार भी किया गया हैं. अन्य के लिए छापेमारी चल रही है.
पूरे परिजन रहते थे असम
मृतक के पूरे परिजन असम में रहते थे. कुछ वर्ष पूर्व ही वे लोग बरहन गांव में अपने पट्टीदारों से जबरजस्ती अपना जमीन लेकर यहां बसे है.
एक झोपड़ी में पूरा परिवार करता है बसर
मृतक रूख्साना का पूरा परिवार एक झोपड़ी व एक प्लास्टिक के तिरपाल के नीचे झमाझम बारिश में भी अपना गुजर बशर करते है. माता-पिता दूसरों के खेतों में मजदूरी कर अपना परिवार का पालन पोषण करते है
भूमि विवाद में हुई मारपीट में आधा दर्जन घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में रविवार की शाम भूमि विवाद में हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मदन तिवारी अपने हार्डवेयर दुकान पर बैठकर कुछ लोगों से बातचीत कर रहे थे तभी उसी गांव के लक्ष्मी सिंह 10-15 लोगों के साथ तलवार,लाठी डंडा के साथ होकर पहुंचकर गाली गलौज करने लगे। जब मदन तिवारी सहित अन्य लोगों ने इसका विरोध किया तो उनलोगों ने हमला कर घायल कर दिया।
अभियान को तेज करने का आह्वान
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित गांधी आश्रम परिसर में रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड अध्यक्ष रंजीत प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। बैठक में भाजपा नेता देवेशकांत सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब तक गोरेयाकोठी विधानसभा के बसंतपुर, गोरेयाकोठी तथा नबीगंज प्रखंडों में पांच हजार से ज्यादा सदस्य बनाए जा चुके हैं। हमें इसमें और गति लाने की जरूरत है, ताकि हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें। मौके पर पंचायत विस्तारक छोटे सिंह, रामेश्वर मांझी, अमरनाथ शर्मा, सोनू सिंह, पुष्पेंद्र बाबा, उपेंद्र साह, अरुण साह, रामबालक महतो, संजय पांडेय, नाजिर मुखिया, शिवजी सिंह आदि मौजूद थे।
शौचालय के प्रोत्साहन राशि में जालसाजी का आरोप
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हुसैनगंज प्रखंड के गोपालपुर पंचायत के जमालहा ता निवासी रेहाना खातून ने बीडीओ को आवेदन देकर शौचालय प्रोत्साहन राशि में जालसाजी का आरोप लगाया है। उसने बताया कि शौचालय 2018 में बनकर तैयार हो गया था और उसकी जांच जिओ टैगिंग की कर्मचारी द्वारा हो चुका है, लेकिन राशि को जालसाजी के तहत मेरे खाता में न भेजकर किसी और के खाते में भेज दी गई है। कई बार दौड़ने के बाद कर्मचारी से इस बात जानकारी हुई। पीड़िता द्वारा इसकी यथाशीघ्र जांच कर दोषियों पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। बीडीओ मनीषा प्रसाद ने बताया कि इसकी तत्काल जांचकर उचित कार्रवाई की जाएगी।
ठनका गिरने से एक गाय की मौत
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के असांव थाना क्षेत्र के मानपुर पतेजी गांव के बिजुलिया टोला में शनिवार की रात ठनका गिरने से एक गाय की मौत हो गई। गाय कालीचरन यादव की बताई जाती है। गाय की कीमत करीब 40 हजार बताई जाती है।
छापेमारी कर चार वारंटी को गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के स्थानीय पुलिस ने शनिवार की रात थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छापेमारी कर चार वारंटी को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार वारंटियों में साघर सुल्तानपुर के भुट्टा साह एवं शंकर साह तथा महना के सत्येंद्र साह व विनय कुमार शामिल हैं।
मृत बालक के परिजन से मिल विधायक ने दी सांत्वना
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के चोरमा गांव के अवधेश पंडित के पुत्र ऋषभ कुमार की मौत गुरुवार को बंकाजुआ गांवमें गड्ढे में डूबने के दौरान हो गई। इसकी सूचना मिलते ही विधायक हेमनारायण साह ने मृतक के परिजनों से मिल सांत्वना दी।
छेड़खानी मामले में एक गिरफ्तार
रघुनाथपुर परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के स्थानीय पुलिस ने एक दलित महिला से छेड़खानी करने के मामले राजपुर गांव में छापामारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपित राजपुर निवासी रामबाबू यादव बताया जाता है। छापामारी दल में एसआइ नित्यानंद सिंह और मिथलेश सिंह शामिल थे।