परवेज अख्तर/सिवान : जिले के असांव थाने की पुलिस ने शनिवार की रात सहसराव गांव में छापेमारी कर मारपीट मामले के आरोपित पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष खुर्शीद आलम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित सहसरांव निवासी मोहन सिंह उर्फ चंद्रमोहन सिंह एवं उसका पुत्र पप्पू सिंह है। दोनों को रविवार को जेल भेज दिया गया।
घर में बल्ब लगाने के क्रम में करंट लगने से एक घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के चैनपुर ओपी क्षेत्र के नवादा गांव निवासी नागेंद्र तिवारी घर में बल्ब लगाने के क्रम में करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
शराब पीकर हंगामा करते युवक गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जामो थाना क्षेत्र के बरहोगा दुबे टोला गांव में शराब पीकर राहगिरों से दुर्व्यवहार करने के आरोप में जामो थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक अरुण महतो बताया जाता है।
स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के महाराजगंज प्रखंड के टेघड़ा पंचायत के बंगरा सामुदायिक भवन में रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन रामदेव विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, पंचायत के मुखिया डॉ. राजाराम राय, मंच के महाराजगंज प्रखंड के अध्यक्ष गोल्डेन शाही ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।शिविर में जिले के प्रसिद्ध चिकित्सक अनुपम आदित्य ने सैंकड़ों रोगियों की स्वास्थ्य जांच कर दवाएं तथा परामर्शद दिया। बताया गया कि शिविर में उपस्थित सभी लोगों को एक वर्ष तक फ्री इलाज़ किया जाएगा। इस अवसर पर रामदेव विचार मंच का विस्तार करते हुए उज्ज्वल आनंद को महाराजगंज प्रखंड का उपाध्यक्ष और जितेंद्र पांडेय को प्रखंड महासचिव नियुक्त किया गया। इस अवसर पर कई लोग उपस्थित थे।
बारिश से गिरा ट्रांसफॉर्मर सहित पांच पोल, बिजली आपूर्ति ठप
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हसनपुरा प्रखंड के अरजल-मंद्रापाली मुख्य पथ के पास शुक्रवार को अधिक बारिश के कारण विद्युत ट्रांसफॉर्मर और पांच हाईटेंशन पोल खेत में गिर गया है। इस संदर्भ में जब हसनपुरा जेई संतोष कुमार से पूछा गया तो उनका कहना है कि इसके बारे में ग्रामीणों द्वारा कोई सूचना नहीं दी गई है।
नशाखुरानी गिरोह का शिकार
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा जंक्शन पर आरपीएफ ने एक सवारी गाड़ी से नशे की हालत में एक यात्री को उतारा। यात्री की पहचान यूपी के कुशीनगर जिले के सरेया सुजान थाना क्षेत्र के देतुपार निवासी शंकर पटेल का पुत्र सुभाष पटेल बताया जाता है। बताया जाता है कि दारौंदा जंक्शन आते ही किसी ने दारौंदा आरपीएफ के सअनि बाने सिंह को सूचना दी। सूचना पाते ही बाने सिंह ने कॉन्स्टेबल हरिद्वार सिंह को बुला कर उस यात्री को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दारौंदा में इलाज करवाया। इसके बाद चिकित्सकों ने उसकी स्थिति गंभीर होने के कारण गोरखपुर रेफर कर दिया।
दारौंदा में सड़क दुर्घटना में वृद्ध घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा प्रखंड मुख्यालय के सामने छपरा-सिवान मुख्य मार्ग सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध घायल हो गया। घायल हड़सर निवासी मंशी सिंह बताया जाता है। वे दारौंदा किसी काम से आए थे। सड़क पार करते समय छपरा के तरफ से आ रही बाइक सवार ने अनियंत्रित होकर धक्का मार दिया, जिसके बाद मंशी सिंह सड़क के किनारे गिर गए। आस पास के लोगों ने उनको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया,जहां उनका इलाज चल रहा है।
पचरुखी के भवानी मोड़ से 14 बोतल शराब बरामद
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी के भवानी मोड़ से शनिवार को पुलिस ने गुप्त सूचना पर जमीन में गाड़े गए 14 बोतल शराब बरामद किया। पुलिस शराब मालिक के विषय मेंपता कर रही है।
दारौंदा बाजार स्थित दिलावर मार्केट से बाइक चोरी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा बाजार स्थित दिलावर मार्केट से शनिवार की दोपहर एक व्यक्ति को बाइक चोरी कर ली। इस संबध में लोपर निवासी प्रेम यादव ने स्थानीय थाने को सूचना दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।