परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के कैलगढ़ दखिन पंचायत के रामबालक महतो के छोटे भाई लक्ष्मण चौहान (50) का शव शनिवार को जैसे ही सिकंदराबाद से उसके घर पहुंचा परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि वह बिल्डिंग शटरिंग करने के दौरान गिर कर गंभीर रूप से सोमवार को घायल हो गया था। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत उसी रात में हो गई थी। बता दें कि लक्ष्मण दो भाइयों में छोटा था। गांव के लोगों ने बताया कि लक्ष्मण 10 वर्ष पहले सिकंदराबाद कमाने गया था।
ठनका गिरने से युवती की मौत
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दरौली थाना क्षेत्र के सरहरवा गांंव मे शनिवार को ठनका गिरने से एक 18 वर्षीय युवती की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों मे कोहराम मच गया। मृतक युवती सरहरवा गांंव निवासी रामाकांत यादव की पुत्री पुष्पा कुमारी है। पुष्पा बीए पार्ट वन की छात्रा थी।
आपसी विवाद को ले युवक को मारी गोली
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के कोड़ारी खुर्द गांव में शनिवार की देर शाम आपसी विवाद को दो पक्षों के बीच विवाद हो गया, इस घटना में दहशत फैलाने के लिए एक पक्ष द्वारा फायरिंग कर दूसरे पक्ष के एक युवक को घायल कर दिया गया। घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। घायल को इलाज के लिए दारौंदा सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया गया। घायल कोड़ारी खुर्द निवासी वशिष्ठ तिवारी के पुत्र मृत्युंजय तिवारी है। उसे दाहिने पैर में गोली लगी है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल में घायल से पूछताछ की।
दबंगों ने महिला के घर की दीवार गिराई
परवेज अख्तर/सीवान :- जिले के नौतन थाना क्षेत्र के मराछी गांव में एक महिला के साथ उसके दबंग पट्टीदार ने घर में घुस कर महिला के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए घर के छत पर जोड़ाई किया गया दीवार तोड़ देने की ममला प्रकाश में आया है । इस सम्बन्ध में पीड़ित महिला ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग किया है । उसने बताया कि मंगलवार की शाम उसके दबंग पटिदार प्रेम सागर यादव, शैलस यादव, बलिन्दर यादव की पत्नी शोभा देवी आदि लोग घर में घुस कर गाली गलोज करते हुए उसके घर के छत चढ कर जोडाई की जा रही दिवार तोड़ कर गिरा दिया । जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसका बाल पकड़ कर जमीन पर पटक दिया और एक हजार रूपये मुल्य की सीमेंट लेकर चले गए । जाते जाते जान से मार देने की धमकी भी देते गये । इस संबंध ने थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने कहा कि आवेदन मिला है, जांच की जा रही है ।
एसपी ने किया पुलिस चौकी का उद्घाटन
परवेज अख्तर/सीवान:- सीवान मलमलिया मार्ग पर महाराजगंज प्रखंड के अफराद बाजार के समीप गुरुवार को एसपी नवीन चंद्र झा ने गोरेयाकोठी ओ०पी०पुलिस चौकी का उद्घाटन फीता काटकर किया। यह अनुमंडल मुख्यालय का पहला पुलिस चौकी होगा। एसपी के द्वारा उद्धघाटन से पूर्व पुरोहित सर्वेश्वर तिवारी तथा अरुण शुक्ला के वैदिक मंत्रोच्चारण से स्थापित पुलिस चौकी का पूजन पूरे विधि विधान से किया गया। जहां यजमान के रूप में गोरेयाकोठी थाने में पदस्थापित एसआई अरुण कुमार सिंह रहें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चौकी की स्थापना अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण के लिए की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस चौकी में एक सेक्शन सशस्त्र बल, दो पुलिस पदाधिकारी एएसआई तथा एसआई रैंक के तैनाती रहेगी। स्टेशन डायरी प्राथमिकी दर्ज के अलावा सभी कार्य पर होंगे। इस पुलिस चौकी के बनने से महाराजगंज-गोरेयाकोठी थाने के लोगों को बड़ी राहत और सुविधा मिलेगी। पीड़ित व्यक्ति यहां आकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने चौकी प्रभारी और स्टाफ को निर्देशित किया की क्षेत्र में लोगों के बीच विश्वास की भावना जागृत करें। पुलिस चौकी में आने वाले लोगों से अच्छा व्यवहार करें। अपराध और अपराधी शराब के अवैध धंधे पर नकेल कसने के लिए ही पुलिस चौकी खोला गया है। इसके साथ ही आमलोगों को सुरक्षा उपलब्ध कराना भी पुलिस की प्राथमिकता हैं। मौके पर महाराजगंज सर्किल इंस्पेक्टर उमेश कुमार,एसडीपीओ हरीश शर्मा, बसंतपुर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार,जामो थानाध्यक्ष सूरज कुमार,जीवी नगर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद, महाराजगंज प्रभारी एसएचओ अरुण कुमार सिंह, गोरेयाकोठी थानाध्यक्ष रविकांत दुबे,भगवानपुर थानाध्यक्ष विपिन कुमार, वहीं स्थानीय गणमान्य लोगों में मनोज सिंह, दिलीप कुमार भारती, विनोद कुमार भारती, नंदजीत सिंह, डॉक्टर रामजीत सिंह, चंदन कुमार सिंह, कैलाश प्रसाद, सोनू कुमार भारती मौजूद रहे।
चोरी डकैती कांड के सात आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद ,कई कांडों से उठा पर्दा
परवेज अख्तर/सीवान:- सीवान पुलिस को मिल रही लगातार सफलता की कड़ी में आज एक और सफलता जुड़ गई जहां मैरवा थाना क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक कुख्यात चोरों के साथ दो कुख्यात अपराधियों को थाना अध्यक्ष मैरवा विनोद कुमार सिंह ने अपराध की योजना बनाते हुए मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने बताया कि गिरफ्तार चोर एवं अपराधी मैरवा थाना समेत नौतन और जिले के अन्य थानों में भी वांछित है। उन्होंने बताया कि मैरवा थाना क्षेत्र मे पिछले दिनों ताबड़तोड़ हुई चोरी की घटनाओं में गिरफ्तार चोरों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है और इनकी निशानदेही पर चोरों द्वारा चोरी की गई सामानों की भी बरामदगी हुई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पिछले दिनों मैरवा में हुए चोरी कांड संख्या 199/19 का उद्भेदन करते हुए उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चोरों में मैरवा थाना क्षेत्र के मिसकरही मोहल्ले निवासी आबिद मिया पुत्र मनौवर मिया मुन्ना राजभर पुत्र अमरजीत राजभर विजय राजभर पुत्र राम अशीष राजभर बोतल अली पुत्र मनौवर मियां जाहिद अली पुत्र मनौवर मियां शामिल है जबकि चोरों का मुख्य सरगना नीरज राजभर पुत्र पप्पू राजभर पुलिस की छापामारी के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। गिरफ्तार चोरों के बारे में एसपी श्री झा ने बताया जाता है कि यह चोर दिन के उजाले में चोरी करने वाले घरों की रेकी करते थे और रात में उनके यहां हमला बोल देते थे। वहीं दूसरी ओर मैरवा थाने के छोटका माँझा गांव निवासी विनय सिंह एवं जीरादेई थाना क्षेत्र के ठेपहां गांव निवासी विकास कुमार यादव 12 बोर के कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है जिनमेंं विनय सिंह का पुराना आपराधिक इतिहास मैरवा थाने में है। वहीीी गिरफ्तार कुख्यात अपराधियों ने पिछले दिनों नौतन थाना क्षेत्र के रहीमपुर गांव के समीप नौतन के प्रखंड प्रमुख पति राजेेश पांडेय केे पिता प्रभुनाथ पान्डेय की मोटरसाइकिल एवं नगदी रुपयों की लूट में भीी अपनी संंंंलिप्तता स्वीकार की हैै। गिरफ्तार अपराधियों पर मैरवााा थाना कांड संख्या30/15,38/14,37/14,29/15,166/15,289/18,51/19 दर्ज है
करोड़ों की लागत से पानी टंकी निर्माण में धोखाधड़ी एवं धांधली के खिलाफ विभाग के वार्ड सदस्य ने खोला मोर्चा
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के लकड़ी नवीगंज प्रखंड के भोपतपुर गांव में करोड़ों की लागत से बिरूध लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग और संवेदक के माध्यम से बना पानी टंकी में व्यापक पैमाने पर धांधली एवं अनियमितता को लेकर भोपतपुर वार्ड सदस्य अनिल मांझी ने मोर्चा खोलते हुए भाजपा के महाराजगंज सांसद और जिलाधिकारी लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई किए जाने की मांग पर भाजपा सांसद ने जिलाधिकारी को शीघ्र करवाई करने का अनुशंसा किया है। वहीं जिलाधिकारी ने भी उक्त आवेदन के आलोक में जांच करवाई का आदेश जारी कर दी है। ज्ञात रहे कि वार्ड सदस्य अनिल मांझी भोपतपुर निवासी ने अधूरा निर्माण कार्य में व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरतने एवं मानक के तहत कार्य नहीं कराए जाने की शिकायत की थी।
सीवान जिले के नारद कुमार फंसे गल्फ में – परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के बसंतपुर प्रखंड सरेया श्रीकांत पंचायत विशनपुरा गांव निवासी श्री मोतीलाल लाल साह के युवा पुत्र नारद कुमार सऊदी में फस चुके हैं। आपकों बता दें कि नारद कुमार अपने घर की दयनीय स्थिति माली हालत सुधारने के लिए अपने देश छोड़ विदेश सऊदी अरब के रियाद शहर में जाने का फैसला किया। नतीजतन नारद कुमार को दस दिनों तक वहा की जेल में सजा भुगतनी पड़ी और कुछ दिनों बाद दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से इस विवाद केस को खत्म कर दिया लेकिन कुछ दिन बीतने के बाद मुसीबतों का पहाड़ एक बार फिर से नारद कुमार के साथ चल पड़ी।हुआ यह कि जिसके यहां नारद कुमार अपनी नौकरी करते थे मालिक ने नारद कुमार को सैलरी देनी बंद कर दी और एक गहरी साज़िश के तहत नारद कुमार के पासपोर्ट को भी विदेश में ब्लैकलिस्टेड करवा दिया। पुरा मामला यहीं खत्म नहीं हुआ… अपने सैलरी नहीं मिलने के कारण नारद कुमार ने वहा के लेबर कोर्ट में अपील की जहां एक बार फिर से नारद कुमार को धमकी मिलने के बाद उनके द्वारा यह केस उठा लिया गया। इससे मानसिक रूप से परेशान होकर नारद कुमार ने दुतावास से भी मदत की गुहार लगाई लेकिन यहां भी नारद कुमार को सफलता नहीं मिली। वतन अपने देश भारत सीवान वापसी के लिए नारद कुमार ने सभी हरसंभव प्रयास किए लेकिन सभी प्रयास कारगर साबित नहीं हुए और विफल हो गए सभी प्रयास। वही नारद कुमार ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए WhatsApp के जरिए अपने परिजनों और शुभचिंतकों से अपना दुख दर्द साझा शेयर किए हैं जल्द से जल्द अपने वतन वापसी के लिए अपने परिजनों और स्थानीय भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से भी इस संबंधित मुद्दों पर मदत करने की गुहार लगाई है। अब देखना यह होगा कि नारद कुमार की सकुशल घर वतन वापसी के लिए स्थानिए जिला प्रशासन और सांसद महोदय और समाजसेवी संस्थाएं इस विषय पर क्या ठोस कार्रवाई कोई कदम उठाते है और वहीं नारद कुमार के घर के सभी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
छपरा पुलिस की छोपमारी रही जारी
परवेज अख्तर/सीवान : कपड़ा व्यवसायी से ट्रक समेत कपड़ा चोरी मामले में छपरा की पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से संदेहास्पद जगहों पर गुरुवार को भी अपनी छापेामरी जारी रखी। इस दौरान पुलिस ने पांच-छह लोगों को हिरासत में ले लिया तथा उसके निशानदेही पर छापेमारी की। वहीं पुलिस कुछ बताने से परहेज करती रही। प्राप्त जानकारी के अनुसार छपरा के ट्रांसपोर्ट का ट्रक गाजियाबाद से सामान लेकर छपरा के लिए आ रहा था।
जलजमाव की समस्या को ले ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
परवेज अख्तर/सीवान : जिले के हसनपुरा प्रखंड के उसरी खुर्द गांव के वार्ड 6 दलित बस्ती के ग्रामीणों ने नाला निर्माण नहीं होने से नाराज होकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि गांव के हर वार्ड में नाला का निर्माण करायाजा रहा है लेकिन इस वार्ड में जलजमाव की समस्या के बावजूद नाला निर्माण को लेकर कोई जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। 17 साल पुराने नाले से ही पानी का निकासी होता है, इस नाले का भी जीर्णोद्धार नहीं किया गया। ग्रामीणों ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा अगर शीघ्र नाला निर्माण नहीं कराया गया।