परवेज अख्तर/सीवान : जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के राजपुर बगीचा में बुधवार की सुबह सिवान का एक अधेड़ दातून तोड़ने के क्रम में नीम के पेड़ से गिरकर घायल हो गया। इसी क्रम में वहां से गुजर रही स्थानीय थाना की गश्त दल ने व्यक्ति को अचेत अवस्था में गिरा देख उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सक डॉ. नरेंद्र पाठक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल को रेफर कर दिया। घायल नगर थाना क्षेत्र के नई बस्ती नवलपुर निवासी सतन चौहान उर्फ तिवारी (50)बताया जाता है।
नीम के पेड़ से गिर अधेड़ घायल
पांच पेटी अंग्रेजी शराब बरामद, धंधेबाज फरार
परवेज अख्तर/सीवान : जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर बाजार से बुधवार की शाम पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर पांच पेटी अरुणाचल प्रदेश निर्मित क्रेजी रोमियो अंग्रेजी शराब बरामद किया। पुलिस को देख धंधेबाज भागने में सफल रहे। इस मामले में पुलिस ने चार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है इसमें चंदन कुमार प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद उर्फ चिरैया, संजय पासी और संजीत पासी का नाम शामिल है। थानाध्यक्ष इजहारुल हक खान,सअनि राजेश कुमार एवं सशस्त्र बल तैनात थे।
बीईओ ने की दो विद्यालयों की जांच
परवेज अख्तर/सीवान : जिले के मैरवा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नीलम सिन्हा ने गुरुवार को प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय सेमरा और प्राथमिक विद्यालय बरासो का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान निर्धारित प्रपत्र के अनुसार उन्होंने मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता, विद्यालय परिसर और किचन की सफाई, राशन का रखरखाव और उसका स्टॉक छात्रों और शिक्षकों की उपस्थिति की जांच करते हुए उसका भौतिक सत्यापन किया। उन्होंने बच्चों के पाठ्य पुस्तक और ड्रेस की उपलब्धता भी देखी। इसके अलावा एमडीएम पंजी, अवकाश पंजी, आदि रजिस्टर को देखा और कक्षा में जाकर पढ़ाए जा रहे विषय वस्तु से संबंधित बच्चों से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि निर्धारित प्रपत्र में मांगी गई सूचनाएं निरीक्षण के आधार पर वरीय अधिकारी को भेजी जाएगी।
बीडीओ ने किया प्रधानमंत्री आवास योजना का भौतिक सत्यापन
परवेज अख्तर/सीवान : बीडीओ रंजीत कुमार सिंह ने गुरुवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन से पूर्व लाभुकों की स्थिति का भौतिक सत्यापन किया। उन्होंने प्रखंड के रामगढ़ पंचायत के गांवों में लाभुकों के घर-घर जाकर जायजा लिया। बीडीओ ने लाभुकों से किसी भी बिचौलियों को किसी तरह का पैसा नहीं देने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि घूस देने वाले एवं लेनेवाले दोनों के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सोन्धानी में सूई देने से हुई मौत की टीम ने की जांच
परवेज अख्तर/सीवान:- जिले के सोन्धानी गांव के मनोज दूबे की एक वर्षीय पुत्री सुजाता की जेई (जपानी इंफेंटलाइटिस) की सूई देने से हुई मौत को लेकर लगाए आरोपों की जांच के लिए गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की जिला और प्रखंड की टीम पीड़ित के घर पहुंची। इस मामले को लेकर अखबारों में छपी खबर पर संज्ञान लेते हुए सीएस के निर्देश पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार पाण्डेय, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार, हेल्थ मैनेजर गुलाम रब्बानी, डब्ल्यूएचओ मॉनिटर भृगुनाथ ठाकुर, जिला से आए डाटा सहायक अशोक कुमार शर्मा ने पीड़ित परिवार के घर जाकर मृत बच्ची के घरवालों से पूछताछ कर जानकारियां लीं। टीम ने अगल-बगल के अन्य प्रभावित परिवारों व ग्रामीणों से इस मामले को लेकर पूछताछ की। इसके पहले जांच टीम ने सीएचसी में टीकाकरण से संबंधित अभिलेखों को खंगाला और इससे संबंधित कर्मियों से पूछताछ की। जांच टीम का नेतृत्व कर रहे डीआईओ डॉ. पाण्डेय ने कहा कि 17 से 20 जुलाई तक विटामिन ए की खुराक पिलाने का कार्यक्रम निर्धारित था। लेकिन इस मामले में 18 जून को आशा कार्यकर्ता द्वारा जेई का गलत टीका (सूई) देने से दूसरे दिन 19 जुलाई को बच्ची की मौत होने का आरोप लगाया गया है। डॉ. पाण्डेय ने कहा कि आरोपित आशा कार्यकर्ता श्रीमन्ती देवी के छुट्टी पर होने के कारण उसका पक्ष नहीं लिया जा सका है। वहीं ऐन वक्त पर एएनएम सुमन कुमारी का 19 जुलाई को ट्रांसफर हो जाने के कारण उनका भी पक्ष नहीं लिया जा सका है। कहा कि इन दोनों का पक्ष जानने के बाद हीं कोई निष्कर्ष निकाला जा सकता है।
पंजवार में आठ लोगों का कटा बिजली कनेक्शन
परवेज अख्तर/सीवान:- जिले में बिजली कंपनी उपभोक्ताओं को जल्द ही जोर का झटका देने वाली है। सभी बड़े बकायेदारों के घर की बत्ती गुल करने की तैयारी चल रही है। उनका भी लिस्ट बनाने का काम चल रहा है। कार्यपालक अभियंता विद्युत सीवान, मुकेश कुमार शर्मा के निर्देश पर जिले में दो हजार से अधिक का बिजली बिल बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया जाएगा। जल्द ही इसे लेकर अभियान चलाया जाएगा। गुरुवार को प्रखंड के पंजवार में इसी अभियान के ट्रायल में आठ लोगों का कनेक्शन बिल बकाया रखने को लेकर काट दिया गया।जेई दर्शन कुमार ने बताया कि कनेक्शन काटे जाने के बाद बिना बिजली का बिल जमा किये कनेक्शन जोड़ लेने वालों पर बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। कहा कि पंजवार में जिनका बिल दो हजार से अधिक था, उनका ही कनेक्शन काटा गया है। अभी और लोग इस तरह के हैं। उन्हें भी चिन्हित कर उनका कनेक्शन काटा जाएगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि सभी को जल्द से जल्द अपना बिल किस्त में ही सही जमा कर देना चाहिए। कनेक्शन काटने के दौरान लाइन मैन बालेश्वर शाही, मानव बल अमित कुमार, सूरज कुमार व कलेक्शन मैन देवीदत्त उपाध्याय और गोविंद उपाध्याय साथ में मौजूद थे।
हुसैनगंज में लापता युवक का पोखरे से मिला शव
परवेज अख्तर/सीवान:- जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जुड़कन कब्रिस्तान के समीप स्थित पोखरे से लापता हुए एक युवक का शव बरामद किया गया है। मृतक जुड़कन भेड़िहारी टोला निवासी रामायण प्रसाद का पुत्र 30 वर्षीय रजनीश प्रसाद था। सुबह छह बजे शौच के लिए गए ग्रामीणों ने शव को देख गांव वालों को सूचना दी। पोखरे में शव होने की खबर फैलते गांव में खलबली मच गई। ग्रामीण शव देखने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए। गांव के ही संजय कुमार ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने शव को पोखरे से बाहर निकलवाया। शव मिलने की सूचना पर पहुंची रजनीश प्रसाद की बहन रेणु कुमारी ने घटनास्थल पहुंचकर शव की शिनाख्त की। उसने बताया कि मंगलवार की शाम से घर से लापता था। पानी में फूल चुके शव को देखकर प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि युवक के लापता होने के दिन ही कहीं आसपास हत्या कर शव को पोखरे में फेंक दिया गया। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इधर युवक के शव की सूचना मिलते ही परिजनों ने कोहराम मच गया। पत्नी रिंकू देवी एवं मां फुलझड़ी देवी दहाड़े मारकर रो रही थी। आसपास की महिलाएं उन्हें दिलासा दे रही थी। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का पता चलेगा।
मोतीछापर में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के मोतीछापर में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। चोरी व लूट की घटना में शामिल दो अलग -अलग गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मीडिया से रुबरु एसपी नवीनचंद्र झा ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में इसकी जानकारी दी। एसपी ने बताया कि मैरवा थाना क्षेत्र के मोतीछापर में हुई चोरी में सात लोगों का गैंग काम करता था। तारबाबू राजभर समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि नीरज कुमार राजभर फरार हो गया। 24 वर्षीय तारबाबू राजभर व फरार नीरज राजभर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे, वहीं पकड़ा गया 21 वर्षीय मुन्ना राजभर, 26 वर्षीय विजय राजभर, 34 वर्षीय जाहिद अली, 36 वर्षीय आबिद मियां व 38 वर्षीय बोतल अली चोरी का सामान छिपाने का कार्य करते थे। इनके पास से साड़ी, धोती, गैस सिलेंडर, सिलाई मशीन समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं। मीडिया से रुबरु एसपी ने इस दौरान बताया कि 18 जुलाई की रात नौतन प्रखंड प्रमुख के ससुर व राजेश पांडेय के पिता प्रभुनाथ पांडेय की बाइक छीन ली गई थी। इसमें कुख्यात विकास सिंह व विनय सिंह की संलिप्पता उजागर हुई है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है, दो से तीन लोग फरार हैं, पुलिस उनकी तलाश कर रही है। विकास कुमार यादव के पास से कट्टा मिला है। मैरवा व नौतन में लूट व हत्या से जुड़े कई मामले दर्ज हैं।
रेकी कर चोरी की घटनाओं को देते अंजाम
मैरवा में चोरी की घटनाओं में शामिल गिरफ्तार किए गए चोर पहले चोरी वाले घर या दुकान की रेकी करते थे। उसके बाद घटना को अंजाम देते थे। जो घर खाली मिलता उसका ताला तोड़कर या घर के पीछे के रास्ते से खिड़की या छत के रास्ते घर में घुसकर घटना को अंजाम देते थे। एसपी ने बताया कि अभी इनका नया-नया गैंग है। सभी दुबले-पतले किस्म के हैं। इनका टारगेट रेकी करने के बाद किसी भी घर में चोरी करना होता है।
महादेवा क्षेत्र में नहीं रूकी चोरी तो कार्रवाई तय
सीवान शहर के महादेवा थाना क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं को एसपी नवीनचंद्र झा ने गंभीरता से लिया है। पिछले कुछ दिनों में महादेवा ओपी क्षेत्र में चोरी व लूट की नित नई घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन पुलिस इस मामले में हाथ पर हाथ धरे बैठी रह रही है। इससे चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। इस मामले पर सख्ती बरतते हुए एसपी ने गुरुवार को मीडिया को बताया कि महादेवा क्षेत्र में चोरी की घटनाएं कम नहीं हुई तो कार्रवाई तय है।
प्रतापपुर गोली कांड मामले में की गई सुनवाई
परवेज अख्तर/सिवान:- जेल के अंदर बने स्पेशल कोर्ट में शुक्रवार को प्रतापपुर गोलीकांड सहित सेशन के तीन मामलों की सुनवाई की गई। हांलाकि योगेंद्र पांडे हत्याकांड को लेकर दो अलग-अलग चल रहा है। प्रतापपुर गोली कांड मामले में अभियोजन ने एडीजे पांच के कोर्ट से निष्पादित राज्य बनाम अफताब आलम केस का रिकॉर्ड मंगाने का आवेदन दिया। जिसे कोर्ट ने स्वीकृत कर लिया। योगेंद्र पांडे हत्याकांड मामले में आरोपी धर्मात्मा पांडे की तरफ से डिस्चार्ज के लिए आवेदन दिया गया है। हालांकि इस मामले में शुक्रवार को बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने बहस के लिए एक दिगर समय दिए जाने की मांग की। आरोपी पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में हाजिर हुए। इधर मजिस्ट्रेट कोर्ट में राजद के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन से जुड़े आठ मामलों की सुनवाई के लिए तिथि निर्धारित की गई थी। परंतु मजिस्ट्रेट कोर्ट में किसी भी मामले में सुनवाई नहीं हो पाई। मजिस्ट्रेट विजय कुमार मिश्रा के स्थानांतरण के बाद मजिस्ट्रेट कोर्ट से जुड़े मामलों में सुनवाई नहीं हो पा रही है। अभियोजन की तरफ से स्पेशल पीपी जयप्रकाश सिंह, रघुवर सिंह, रामराज प्रसाद मौजूद थे।
स्वर्ण व्यवसायियों के साथ हुई लूट एवं गोलीबारी की घटना
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के असांव थाना के शिवपुर सकरा के मद्धेशिया मार्केट स्थित प्रिया ज्वेलर्स की दुकान में 22 जून की दोपहर स्वर्ण व्यवसायियों के साथ हुई लूट एवं गोलीबारी की घटना के एक माह बाद भी पुलिस खाली हाथ है। किसी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं होने से व्यवासायियों में रोष है। व्यवसायियों का कहना है कि अब हमलोगों को पुलिस की कार्यशैली पर संदेह होने लगा है। अपनी रक्षा स्वयं ही करनी होगी। पुलिस ने उस समय आश्वासन दिया था कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, लेकिन एक माह गुजर गए ना अपराधियों की गिरफ्तारी हुई और ना ही मामले का उद्भेदन हुआ। शाम होते ही व्यवसायी अपनी दुकानें बंद कर घर लौट जाते हैं।