परवेज अख्तर/सिवान : अपर जिला न्यायाधीश तृतीय राजकुमार की अदालत ने हत्याकांड से जुड़े मामले के नामजद तीन अभियुक्तों को दोषी पाते हुए बुधवार को आजीवन कारावास दी है। अभियोजन की ओर से बहस करने वाले सहायक अपर लोक अभियोजक रवींद्र कुमार शर्मा से मिली जानकारी के मुताबिक अदालत ने भादवि की धारा 302 के अंतर्गत दोषी पाते हुए अभियुक्त किसान राय उर्फ कृष्णा राय, किसलय राय एवं अनिल राय को हत्याकांड का दोषी पाते हुए भादवि की धारा 302 के अंतर्गत आजीवन कारावास एवं प्रत्येक पर 10-10 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है।
नौवीं की छात्रा से मनचले ने की छेड़खानी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दरौली थाना मुख्यालय क्षेत्र स्थित स्कूल की नौवीं की छात्रा से बुधवार को परीक्षा देकर घर लौटने के दौरान एक मनचले ने छेड़खानी की।जब छात्रा ने हो हल्ला की तो उसके परिजन वहां पहुंच गए। इस मामले में छात्रा ने दरौली निवासी राहुल राम को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार एक गांव की लड़की अपनी कुछ सहेलियों के साथ दरौली स्थित एक विद्यालय से परीक्षा देकर लौट रही थी तभी विद्यालय गेट पर दरौली निवासी राहुल राम ने छात्रा के साथ छेड़खानी की।
छापेमारी करने की सूचना से लोगों में हड़कंप
परवेज अख्तर/सिवान : बुधवार की शाम बसंतपुर में छपरा की पुलिस संग स्थानीय पुलिस को छापेमारी करने की सूचना से लोगों में हड़कंप मच गया। जब जानकारी ली गई तो पता चला कि कुछ लोगों ने छपरा के व्यवसायी के कपड़ों को ट्रक समेत चोरी कर बसंतपुर में छोटे व्यपारियों से बिक्री कर दिया था। इसको लेकर पीड़ित व्यवसायी ने स्थानीय थाना में इसकी एफआइआर दर्ज कर कुछ लोगों को नामजद किया था। इसी मामले में छपरा की पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से कुछ जगहों पर छापेमारी कर करीब चार से पांच लोगों को हिरासत में लिया और उनकी निशानदेही पर अन्य जगह छापेमारी जारी रखी थी। सूत्रों के अनुसार घटना 17 जुलाई की बताई जाती है।
बलिया पंचायत में मदरसा कमेटी का गठन
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के महाराजगंज प्रखंड के बलिया पंचायत के माघी गांव में बुधवार को आमसभा का आयोजन कर नई मदरसा कमेटी का गठन किया गया। आम सभा का आयोजन मदरसा अब्दुल कयूम अंसारी इस्लामी दानिशगाह के परिसर में किया गया था। आमसभा में मंसूर आलम को अध्यक्ष, मुबारक हुसैन को सचिव चुना गया। वहीं शमशाद अली, सगीर अंसारी, अनवर हुसैन,अली शेर अली, मो. इस्लाम अंसारी को सदस्य चुना गया। सचिव ने बताया कि कमेटी का गठन आम सहमति से किया गया है। मदरसा अब्दुल कयूम अंसारी इस्लामी दानिशगाह सरकारी मदरसा है। जहां वर्ग एक से आठ तक के बच्चों को तालीम दी जाती है।
मारपीट कर किया घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट थाना मुख्यालय के गांव में बुधवार की शाम छपरा से मलमलिया जा रही मुन्ना डिलक्स बस के कंडक्टर को कुछ युवकों ने मारपीट कर घायल कर दिया। इससे आक्रोशित बस चालक ने सड़क के बीचोबीच बस खड़ी कर दी और एक घंटे तक एनएच को जाम कर दिया। मारपीट में जख्मी कंडक्टर फिरोज मियां खून से लथपथ सीधे थाना पहुंचा। घटना की सूचना मिलते ही एसआइ केके सिंह, एएसआइ उमेश सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सड़क से जाम हटवाया तथा यातायात बहाल किया।
सिवान के रहनेवाले AISF के राष्ट्रीय सचिव तीन दिनों के नेपाल यात्रा पर, क्यूबा के साथ एकजुटता के कार्यक्रम में होंगे शामिल
परवेज अख्तर/सिवान :- ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन(AISF) के राष्ट्रीय सचिव एवं सिवान निवासी सुशील कुमार तीन दिनों के नेपाल यात्रा पर होंगे। सिवान के गल्लापट्टी निवासी सुशील नेपाल में भारत के छात्रों का प्रतिनिधित्व करेंगें। 26-28 जुलाई को तीन दिनों के नेपाल यात्रा के क्रम में वे दुनिया कई हिस्सों से आए छात्रों के साथ संवाद कायम करेंगे। क्यूबा की क्रांति के 50 वर्ष पूरा होने पर यह कार्यक्रम नेपाल के काठमांडू में आयोजित है। इस कार्यक्रम में महान क्रांतिकारी एवं क्यूबा क्रांति के सूत्रधार चे ग्वेरा की बेटी अलीदा ग्वेरा सहित दुनिया के कई हस्तियां भाग लेंगी। गौरतलब है कि आज़ादी के आंदोलन के दौरान बना देश का पहला छात्र संगठन ए आई एस एफ ने दुनिया के अंदर न्याय और समानता का हमेशा हितैषी रहा है। ए आई एस एफ वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ डेमोक्रेटिक यूथ(WFDY) एवं इंटरनेशनल यूनियन ऑफ स्टूडेंट्स(IUS) का संस्थापक सदस्य रहा है। इससे पहले सुशील को अक्टूबर,2017 में रूस के सोच्चि में संपन्न विश्व युवा महोत्सव में भाग लेने का भी मौका मिला है। जिसमें दुनिया के 188 देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था।
गांव में पॉलिथीन के प्रति ठोस कदम उठाए सरकार : ग्रामीण दुकानदार
पॉलिथीन में सामान नहीं देने पर आए दिन ग्राहकों से होती है नोकझोंक
पॉलिथीन में सामान देने पर इसके कुप्रभाव को हमें ही झेलना पड़ेगा
परवेज अख्तर/सिवान :- प्लास्टिक ज़िन्दगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। हर चीज़ के लिए प्लास्टिक का इस्तेमाल हो रहा है। तमाम स्वरूपों में मिलने वाली पॉलीथिन पर्यावरण के लिए भारी चोट पहुंचा रही है। यदि इस पर समय रहते रोक नहीं लग पाई तो इसके पर्यावरण को भयानक परिणाम झेलने पड़ेंगे। पॉलिथीन पूरे देश की गम्भीर समस्या है। पहले जब खरीदारी करने जाते थे तो कपड़े का थैला साथ लेकर जाते थे, किन्तु आज खाली हाथ जाकर दुकानदार से पॉलिथीन माँगकर सामान लाते हैं। पहले अखबार के लिफाफे होते थे किन्तु उसके स्थान पर आज पॉलिथीन का उपयोग किया जा रहा है। पॉलीथीन का बढ़ता उपयोग न केवल वर्तमान के लिए बल्कि भविष्य के लिए भी खतरनाक होता जा रहा है। इस समस्या को देखते हुए दरौंदा प्रखंड के बगौरा गांव में कुछ दुकानदारों ने पॉलीथिन का उपयोग बंद करके लोगों को जागरुक कर रहे थे लेकिन प्रत्येक दिन ग्राहकों से नोकझोंक होती थी कि गांव में पॉलिथीन बंद करने का आदेश अभी सरकार के तरफ से नहीं है और आप पॉलिथीन में समान नहीं दे रहे हैं। कुछ इस प्रकार की बातों का सामना दुकानदारों को करना पड़ता है। बगौरा के दुकानदारों का कहना है कि या तो पॉलीथिन को पूर्ण रूप से बंद करें। क्योंकि अगर हम दुकानदार पॉलीथिन में सामान नहीं दे रहे हैं तो ग्रामीणों लोगों का कहना होता है कि सिर्फ शहरी क्षेत्र में ही पॉलिथीन का पूर्ण उपयोग बाधित है लेकिन अभी तक गांव में कोई भी सूचना नहीं है पॉलिथीन बंद करने को लेकर तथा यदि हम पॉलिथीन में समान देते हैं तो नुकसान हमें ही है. इसके कुप्रभाव का सामना हमें ही करना पड़ेगा।
गांव के ही कुछ दुकानदारों ने बंद किया था पॉलिथीन में सामान देने काम
शहरी क्षेत्रों में पॉलिथीन को बंद करने का आदेश 23 दिसंबर को था इसी को देखते हुए बगौरा के ग्रामीण दुकानदार प्रिंस गुप्ता ने 19 दिसंबर को अपने दुकान पर पॉलीथिन का उपयोग बंद किया था तथा कपड़े की थैली लोगों को प्रयोग में लाने की सलाह दी थी.
पॉलीथिन हटाओ देश बचाओ अभियान भी चलाया गया था
दरौंदा प्रखंड के बगौरा पुरानी बाजार में 15 मार्च को बच्चों ने चलाया था पॉलीथिन हटाओ देश बचाओ अभियान जहां बच्चों ने पोस्टरों और बैनरो के माध्यम से जागरूक किया था. तथा ‘नो यूज़ पॉलीथिन एंड बी हेल्दी’ व ‘पॉलिथीन हटाओ देश बचाओ’ के नारे भी लगाए गए थे.
राशन कार्ड रद्द करने का नोटिस
परवेज अख्तर/सीवान:- जिले के मैरवा प्रखंड में खाद्य सुरक्षा योजना का राशन कार्ड गलत तरीके से बनवा कर राशन उठाव करने वालों के विरुद्घ कार्रवाई शुरू हो गई है। इस को लेकर उपभोक्ताओं को नोटिस मिलने लगा है। राशन कार्ड रद करने को लेकर जारी कारण पृच्छा मिलने से उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है। इनमें कई ऐसे उपभोक्ता भी शामिल हैं जिन्हें राशन कार्ड तो मिला नहीं, लेकिन उन्हें ऐसा नोटिस जरूर मिल गया है। ऐसे उपभोक्ता नोटिस मिलने पर परेशान हैं। नोटिस मिलने के बाद इन्हें यह जानकारी हुई कि उनके नाम से राशन कार्ड निर्गत है।
सोंधानी गांव से 60 कांवरियों का जत्था
परवेज अख्तर/सीवान : जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के सोंधानी गांव से 60 कांवरियों का जत्था मंगलवार को प्रभात कुमार सिंह उर्फ चंदन सिंह के नेतृत्व में जलाभिषेक करने झारखंड प्रदेश के देवघर बाबा नगरी के लिए बोल बम के उद्घोष के साथ बस से प्रस्थान किया। बोल बम जाने वाले इस जत्था में शिवजी सिंह, विशाल सिंह, राजनाथ सिंह,इंद्र विजय सिंह,सरोज राय, सुधीर सिंह, गुड्डू सिंह, अभय मिश्रा, हरेराम भगत सहित अन्य शिव भक्त शामिल थे। चंदन सिंह ने बताया देवघर में जलाभिषेक के बाद बासुकीनाथ, रजरप्पा होते हुए एक सप्ताह के बाद सभी वापस लौटेंगे। इससे पहले जत्था गांव के शिवालय एवं देवी स्थल पर माथा टेका। इसको लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया।
भूमि विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट में चार लोग घायल
परवेज अख्तर/सीवान : जिले के चैनपुर ओपी थाना क्षेत्र के बावनडीह गांव में सोमवार की देर रात पूर्व के भूमि विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट में चार लोग घायल हो गए। घायलों में रामाशंकर गिरि, रामाशंकर गिरि का पुत्र सत्येंद्र गिरिएवं बहू सविता देवी एवं सुरेश गिरि का पुत्र अरुण गिरि गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल ले जाया गया। घायलों की ति गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने सत्येंद्र गिरि, रामाशंकर गिरि एवं सुरेश गिरि को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इस मामले में थाने में किसी पक्ष द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई थी।