परवेज अख्तर/सीवान : जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के मुरारपट्टी निवासी सुमित्रा देवी ने मंगलवार को थाने में आवेदन देकर अपने पति की हत्या कर शव को गायब करने की प्राथमिकी दर्ज कराते हुए गांव के ही एक दंपती को आरोपित किया है। उसने आरोप लगाया है कि उसका पति सुरेश महतो 5 मई की शाम 7 बजे से गायब होने हो गया। काफी खोजबीन के बाद पता चला कि गायब होने के 15 दिन बाद गांव के ही रामसबुल महतो एवं उनकी पत्नी गुलजारो देवी पति को रघुनाथपुर बाजार के तरफ ले गए। इसकी जानकारी गांव के ही एक लड़के दी। जब इस बाबत गुलजारो देवी से पूछताछ की गई तो बताई कि सुरेश महतो दूसरे प्रदेश में कमाने के लिए गया है।
युवक ने फांसी लगाकर दी जान
परवेज अख्तर/सीवान : जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के बभनौली पंचायत के छोटकी बभनौली में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान गंवा दी। घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों ने शव का दाह संस्कार कर दिया। स्थानीय मुखिया ने ऐसी किसी जानकारी से इन्कार किया है। वहीं पुलिस भी ऐसी घटना से अनभिज्ञता जता रही है। उधर युवक के फांसी पर लटक कर जान गंवाने की चर्चा गांव में दबी जुबान में की जा रही है। घटना का कारण परिवारिक कलह बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि ऐसी घटना इस परिवार में पहले भी हो चुकी है। बताते हैं कि छोटकी बभनौली के रामाशीष भगत का एक पुत्र सोमवार की रात फंदे में लटक जान दे दी।
चंद्रशेखर आजाद की मनी जयंती
परवेज अख्तर/सीवान : गोरेयाकोठी के जोगापुर कोठी पटेल नगर में मंगलवार को समारोह आयोजित कर चंद्रशेखर आजाद की जयंती मनाई गई। इस मौके पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री इंद्रदेव प्रसाद, पूर्व प्रो. चंदेशखेर सिंह, सैनिक मोतीलाल ठाकुर, देवेंद्र गिरि का अभिनंदन किया गया। इस दौरान इन आगत अतिथियों को शॉल देकर तथा माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर महान स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया और इन्हें युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया गया तथा उनके पद चिह्नों पर चलने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर नीम का पौधारोपण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम पूर्व मुखिया शंभूशरण सिंह, पूर्व डाक बाबू सच्चिदानंद सिंह आदि ने समारोह को संबोधित किया। मंच संचालन संजोजक राजेश पटेल ने की। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेंद्र सिंह, गणेश सिंह, विवेक सिंह, ज्योति, शिवानी, पुतुल, स्नेहा, निक्की, गुड़िया, सुजाता, मिथिलेश राज, नीरज आदि का सहयोग सराहनीय रहा।
भूमि विवाद मामले में दो गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सीवान : जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मड़कन गांव में 11 जुलाई को भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक पक्ष के तीन व्यक्ति घायल हो गए थे। घायलों में भूपेंद्र साह, देवेंद्र साह एवं बहादुर साह का पुत्र भूपेंद्र साह शामिल हैं। इसमें भूपेंद्र साह की स्थिति गंभीर हो गई थी। इस संबंध में बहादुर साह ने स्थानीय थाने में आवेदन हीरालाल साह, संतोष साह, सोनू साह, लखन साह, संदीप साह, अशोक साह एवं शिवकुमारी देवी समेत सात को अभियुक्त बनाया गया था। इसमें पुलिस ने सोमवार की रात लखन साह एवं सोनू साह को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया।
हत्या करने की नियत से आंख में गुप्ती से गोदा
थाना की पुलिस ने नहीं दर्ज किया प्राथमिकी
पीड़ित की मां पुत्र को लेकर पहुंची एसपी के पास
परवेज अख्तर/सीवान:- जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सागर सुल्तानपुर टोले मराछी गांव में एक नालाबिग लड़के को हत्या करने की नियत से आंख में गुप्ती से गोद दिया गया. इस मामले को लेकर जब लड़के की मां भगवानपुर हाटा थाना पहुंची तो पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के नाम पर 20 दिन बीता दिया. इधर लड़का जिदंगी और मौत से लड़ कर बचा है. लेकिन उसके आंख का इलाज अभी भी चल रहा है. इसको लेकर भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सागर सुल्तानपुर टोले मराछी गांव निवासी टुनटुन महतो की पत्नी मनिया देवी ने एसपी नवीन चंद्र झा को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है. आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि मैं दिनांक 2 जुलाई को संध्या पांच बजे मेरा नाबालिग लड़का दरवाजे पर बैठा था. उसी समय गांव का ही शंकर सिंह का पुत्र नितेश कुमार, राकेश सिंह, स्व रामदेव सिंह का पुत्र शंकर सिंह लाठी, डंडा, गुप्ती लेकर मेरे दरवाजे पर पहुंच कर गाली देने लगे. जब मैंने गाली देने से मना किया तो नितेश कुमार अपने हाथ में लिये गुप्ती से मेरे पुत्र चंदन कुमार पर हत्या की नियत से गुप्ती प्रहार कर दिया, गुप्ती मेरे लड़के के बाये आंख में घुस गया. मैंने अपने पुत्र को बचाने के लिये चिल्लाना शुरु किया तो राकेश सिंह, शंकर सिंह ने मुझे भी जमीन पर पटक-पटक कर पीटा. गांव के लोग पहुंचे तो तीनों वहां से फरार हो गये. जब मैं थाना पहुंची तो पुलिस ने इलाज कराने का बहाना बना कर मेरा प्राथमिकी दर्ज नहीं किया. इधर 11 जुलाई को उक्त आरोपी मेरे घर पहुंच कर बोले कि अगर केश करोगे तो तुम्हारे पूरे परिवार की एक साथ हत्या कर देंगे. आवेदन में कहा है मैंरे पति बीमारी से ग्रसित रहते है. हमलोग मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते है. एसपी से प्राथमिकी दर्ज कर अपने परिवार की सुरक्षा की मांग किया है.
दुकान व मकान से लाखों की चोरी
परवेज अख्तर/सीवान:- नगर के महुआबारी मोहल्ले के संतोष वर्मा के घर से चोरों ने लाखों रुपए की संपत्ति चुरा ली है। संतोष वर्मा का घर दो दिनों से बंद था। घर के सदस्य एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए यूपी के भटनी बाजार गये थे। मंगलवार की शाम को स्थानीय लोगों की सूचना पर लौटकर आये थे। घर से एक किलो चांदी समेत लाखों रुपये का सामान गायब है। चोरी के समय संतोष वर्मा के घर में कोई सदस्य नहीं था। संतोष वर्मा के घर के सामने आभूषण की दुकान है। संतोष वर्मा की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। चोरों ने घर के अंदर सभी कमरे का ताला तोड़कर अलमीरा और बक्से से भी सामान चुराया है। संतोष वर्मा ने बच्चों की शादी के लिए रखे आभूषण भी चोरी होने की जानकारी दी है।
गोशाला रोड में डॉक्टर दंपती के घर चोरी की कोशिश
शहर के गोशाला रोड स्थित डॉक्टर्स कॉलोनी में एक डॉक्टर दंपती के घर सोमवार की देर रात चोरी की कोशिश की गयी। चोर डॉ. राधाशरण सिंह के घर में पीछे का ग्रिल तोड़कर प्रवेश कर गए। इसके बाद चोरों ने घर में सो रहे डॉक्टर दंपती को बाहर से बंद कर दिया। चोरों ने एक कमरे के दरवाजे को तोड़ दिया। लेकिन, वे घर में प्रवेश नहीं कर सके। हालांकि चोर किचेन से मिक्सी, कड़ासी व भगौना लेकर चंपत हो गए। गृहस्वामी के पुत्र डॉ. राकेश ने चोरी की जानकारी महादेवा ओपी को दी है। डॉ. राकेश ने नट गिरोह पर चोरी की आशंका जतायी है। कहा कि नट गिरोह के चार-पांच युवक दिन में रेकी करते हैं। उन्होंने भविष्य में बड़ी चोरी की आशंका जताते हुए इसपर यथाशीघ्र रोक लगाने की मांग की है। चोरी की सूचना मिलते ही महादेवा ओपी ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। महादेवा ओपी क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं को लेकर लोगों में दहशत है। लोगों ने रात में सघन गश्ती की मांग की है।
आठ पैक्सों की मतदाता सूची का प्रकाशन
परवेज अख्तर/सीवान:- जिले के सिसवन प्रखंड के कुल 13 पैक्सों में से आठ पैक्सों के लिए मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया है। मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद इसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी या मतदाता सूची में नाम नहीं होने पर संबंधित क्षेत्र के मतदाता दावा एवं आपत्ति एक अगस्त तक प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी के पास कर सकते हैं। दावा व आपत्ति के निराकरण के बाद 3 अगस्त को अंतिम रूप से मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। प्रखंड में कुल 13 पैक्स हैं। जिसमें से 8 पैक्सों के लिए मतदाता सूची बनकर आया है। दो पैक्स बघौना व भागर में मतदान मार्च महीने में होने वाला है। जिन पैक्सों की मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया है उसमें रामपुर, सिसवांकला, चैनपुर मुबारकपुर, बखरी, ग्यासपुर, गंगपुर सिसवन, रामगढ़ व भीखपुर शामिल है। प्रखंड के कचनार, घुरघाट व नयागांव पैक्सों ने चुनाव के लिए निर्धारित मानदंड को पूरा नहीं किया है। इसलिए उनकी मतदाता सूची तैयार नहीं हो पाई है। पैक्सों की मतदाता सूची के अनुसार रामपुर में 1742, सिसवांकला में 2267, चैनपुर-मुबारकपुर में 1432, बखरी में 2297, ग्यासपुर में 1163, गंगपुर सिसवन में 3147, रामगढ़ में 1622, भीखपुर में 1722 मतदाता है। पूर्व में हुए चुनाव व वर्तमान समय में होने वाले चुनाव में सबसे अधिक गंगपुर सिसवन में नए मतदाता बनाए गए हैं। यहां 1159 नए मतदाता बनाए गए हैं। सबसे कम मतदाता ग्यासपुर में बने हैं। यहां 74 नए मततदाता बने हैं। सिसवांकला में 322, रामपुर में 711, बखरी में 326 नए मतदाता बने हैं। बीडीओ रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि 30 जून तक जिन लोगों ने पैक्स में नाम जोड़ने के लिए ऑनलाइन आवेदन किए थे। उन सभी किसानों को पैक्स का मतदाता बना दिया गया। चाहे वह राशि जमा किये हो अथवा नहीं। लोगों से मतदाता सूची पर आपत्ति लेने का काम जारी है।
रघुनाथपुर अस्पताल परिसर में घुटने तक पानी
परवेज अख्तर/सीवान :- रेफरल अस्पताल रघुनाथपुर के परिसर में 15 दिनों से जलजमाव बना हुआ है। लेकिन, इसका निकास कैसे होगा कोई नहीं सोच रहा। अस्पताल परिसर में मेन गेट तक घुटने तक पानी भरा हुआ है। मरीजों को इलाज के दौरान इस पानी को पार करके आना-जाना पड़ रहा है। इससे उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ रही। गंभीर रूप से घायल और बीमार मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। डॉक्टर या तो किसी वाहन से अस्पताल तक जा रहे हैं या फिर उन्हें भी घुटने तक अपना पैंट उठाकर अस्पताल में जाना पड़ रहा है। दो सप्ताह से अस्पताल परिसर में पानी लगने से बरसाती कीड़े और मच्छर तो परेशान कर ही रहे हैं, पानी से निकल रहे बदबू भी अब परेशान करने लगे हैं। घास-पतवार सड़ने से यह पानी अब पूरी तरह से काला भी पड़ गया है। इसी पानी में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता राजीव श्रीवास्तव अस्पताल में मूलभूत सुविधाओं को बहाल करने और जर्जर भवन की जगह नया बनाने की मांग को लेकर रविवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं।
गुरुवार से आमरण अनशन करने की घोषणा
अस्पताल को नया भवन देने की मांग को लेकर रविवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे पूर्व छात्र नेता और समाजसेवी राजीव श्रीवास्तव ने कहा कि बुधवार तक उनकी मांगों पर कोई फैसला नहीं लिया गया तो गुरुवार से वे आमरण अनशन पर बैठेंगे। कहा कि इसके लिए भले ही मेरी जान चली जाय, मैं अपनी मांगों से किसी भी सूरत में पीछे नहीं हटूंगा। मांगों को फिर से दोहराते हुए कहा कि इस रेफरल अस्पताल में अविलंब महिला डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति की जाय। इसके अलावा कम से कम चार विशेषज्ञ डॉक्टर की तैनाती और भवन निर्माण कराने की घोषणा स्वास्थ्य मंत्री करें।
चिकित्सकों ने किया स्वास्थ्य परीक्षण
तीन दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे राजीव श्रीवास्तव के स्वास्थ्य की जांच नियमित चल रही है। तीसरे दिन भी अस्पताल के चिकित्सकों ने उनकी स्वास्थ्य जांच की। अस्पताल के वरीय चिकित्सक डॉ. नरेन्द्र बताया कि राजीव को कुछ कमजोरी हुई है। ताकत बढ़ाने के लिए ग्लूकोच में विटामिन मिलाकर चढ़ाया गया।
लापरवाही से सुई देने से बच्ची की हुई मौत
परवेज अख्तर/सीवान :- जिले के सोन्धानी गांव के मनोज दूबे की एक वर्षीय पुत्री की मौत जपानी इंफेंटलाइटीस की सुई देने से हो गई है। घटना 19 जुलाई की है। इस मामले में मृत बच्ची के पिता मनोज दूबे ने आशा कार्यकर्ता श्रीमन्ती देवी पर आरोप लगाते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार को आवेदन देकर इसकी जांच कर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। आरोप लगाया है कि आशा कार्यकर्ता के गलत सुई देने से उनकी पुत्री की मौत हो गई है। घरवालों का कहना है कि आशा कार्यकर्ता ने बच्ची को 18 जुलाई को विटामिन ए की दवा पिलाने के आधा घंटा बाद जेई की सुई दी थी। सुई लगने के बाद बच्ची की तबीयत बिगड़ने लगी। उसे इलाज के लिए एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दूसरे दिन 19 जुलाई को उसकी मौत हो गई। आशा कार्यकर्ता श्रीमन्ती देवी ने बच्ची के नाम से बने स्वास्थ्य कार्ड पर विटामिन ए की खुराक पिलाने की तारीख 20 जुलाई अंकित की है, जबकि बच्ची की मौत एक दिन पहले हीं हो चुकी थी। इतना हीं नहीं आशा कार्यकर्ता ने स्वास्थ्य कार्ड में जेई की सुई जिस दिन दी गई है, उसके एक माह पीछे की तारीख अठाइस जून अंकित की है। उस आशा कार्यकर्ता ने एसटी वर्ग के जितेन्द्र साह की बच्ची को भी विटामिन ए के खुराक के साथ जेई की सुई दी थी, जिसकी हालत बिगड़ने पर घरवाले उसे मशरक के एक बाल रोग विशेषज्ञ के यहां इलाज कराए। कई दिनों तक मौत से जूझने के बाद बच्ची की जान बची। जबकि जिस बच्चे को आशा कार्यकर्ता ने विटामिन ए की खुराक पिलाई थी, उसे कुछ नहीं हुआ है। लेकिन जिसे सुई दी गई उसकी हालत खराब हो गई। इससे जाहिर होता है कि या तो सुई एक्सपायर थी अथवा कोई दूसरा कारण था, यह जांच के बाद हीं पता चल पाएगा।
मिश्रवलिया गांव से शराब बरामद मामले में प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी.बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव से रविवार को गुप्त सूचना पर पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल ने बुनिलाल चौधरी के घर के छत पर बिक्री के लिए रखी गई 30 पेटी अंग्रेजी शराब को जब्त किया था। इस मामले में पुलिस ने सोनू कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर सोमवार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से न्यायधीश ने जेल भेज दिया। यह जानकारी अवर निरीक्षक दशरथ सिंह ने दी।