परवेज अख्तर/सिवान : पुलिस ने रविवार की रात को पुराने मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपित सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के असहनी निवासी मुकेश राम बताया जाता है। मुकेश राम पर हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पांडेयपुर निवासी पत्नी कुसुम देवी ने छपरा कोर्ट में परिवाद पत्र 2017 में दर्ज कराई थी।
दरवाजे पर खड़ी बोलेरो चोरी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौदा थाना क्षेत्र के कोड़ारी खुर्द गांव में रविवार की रात दरवाजे पर खड़ी बोलेरो अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। वाहन मालिक आनंद कुमार जब सोमवार की सुबह जगे तो दरवाजे पर बोलेरा नहीं देख हैरान रह गए। काफी खोजबीन करने के बाद थाने को सूचना दी है। उसने कहा कि रात्रि 2 बजे शौच करने जगा तो बोलेरो खड़ी थी, लेकिन सुबह चार बजे देखा तो बोलेरो गायब थी।
पत्नी को प्रताड़ित कर घर से निकाला
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के रसीदचक निवासी हसनैन शाह की पत्नी रबीना खातून ने सोमवार को अपने पति समेत सास एनुला खातून, ससुर बुटन शाह के विरुद्ध थाने में आवेदन देकर प्रताड़ित कर घर से निकाल देने का आरोप लगाया है। आवेदन में कहा है कि उसकी शादी पांच वर्ष पूर्व हसनैन शाह के साथ हुई थी। कुछ दिन बाद सास, ससुर और पति द्वारा दो लाख रुपए दहेज की मांग करने लगे।
सड़क दुर्घटना में घायल मिस्त्री की मौत
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के आंदर थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव स्थित रमना के पास रविवार की शाम की साइकिल सवार को बचाने के दौरान सड़क दुर्घटना में घायल थाना क्षेत्र के खेढांय गांव निवासी सुरेंद्र शर्मा के पुत्र विंदेश्वर शर्मा उर्फ विमलेश (32) की मौत लखनऊ जाने के दौरान सोमवार की सुबह रास्ते में मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया।
हत्या के मामले में पुलिस ने दो महिला को किया गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के असांव थाना के पचबेनिया गांव में नाले का पानी गिराने को लेकर दो भाइयों में मारपीट की घटना के दौरान महिला की चाकू गोदकर हत्या के मामले में पुलिस ने दो महिला नीतू देवी एवं मानती देवी को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। इस मामले में मृतका के पुत्र रामलखन यादव ने रामेश्वर यादव समेत 11 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस मामले में एक रिश्तेदार त्रिकालपुर निवासी कैलाश यादव के पुलिस उसी रात गिरफ्तार कर चुकी थी।
जलाभिषेक के बाद शिव चर्चा का आयोजन
परवेज अख्तर/सिवान : सावन की पहली सोमवारी काे शिवालयों जलाभिषे करने के बाद सदरपुर शिव मंदिर में शिव चर्चा का आयोजन किया गया। इसमें शिव की महिला का वर्णन किया गया।इस मौके पर गुरुभाई शिवनाथ, सत्यनारायण गुरुभाई, गुरुभाई शिवनाथ, धनंजय, सत्यनारायण, कल्याण,मुंशी यादव, धनकिशोर, राजकिशोर, गुरु बहन ममता,रीना देवी, विश्वकर्मा शर्मा, दीनानाथ यादव, गुरु बहन लाली देवी आदि उपस्थित थे।
शराब बरामदगी मामले में तीन पर प्राथमिकी दर्ज
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के सिरसांव गांव स्थित तालाब से 345 लीटर अंग्रेजी शराब रविवार को बरामद की थी। इस मामले में सअनि दिनेश शर्मा के बयान पर थाने में प्राथमिकी कांड संख्या 159/19 में दर्ज की गई है जिसमें तीन लोगों को आरोपित किया गया है। इस मामले में सिरसांव निवासी अवधेश प्रसाद, परमानंद प्रसाद एवं राजू महतो को आरोपित किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
केवटलिया गाँव में करंट से गाय की मौत
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दरौली थाना क्षेत्र के केवटलिया गांव में सोमवार को करंट लगने से एक गाय की मौत हो गई। गाय केवटलिया निवासी देवनाथ खरवार की बताई जा रही है। गाय को करंट उस समय लगी जब गाय एक बिजली के खंभे के पास घास चर रही थी, तब तक अचानक पोल में उसका शरीर स्पर्श होने से गिर गई और मौके पर उसकी मौत हो गई।
शराब को पुलिस ने कराया विनष्ट
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा पुलिस ने सोमवार को थाना क्षेत्र के विसुनपुरा में नाला में छुपा कर रखी 50 लीटर शराब को बरामद करने के बाद नष्ट कराया। शराब विनष्टिकरण के लिए पुलिस ने जेसीबी का इस्तेमाल किया। शराब डालडा के डब्बों में छुपा कर रखा गया था। शराब नष्ट कराने के बाद पुलिस अब इसके धंंधेबाजों की पहचान करने में जुटी है।