परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बसंतपुर स्थानीय थाने की गश्त दल ने शनिवार की रात बसंतपुर प्रकाशन होटल में छापामारी कर 180 एमएल के 6 बोतल एवं 375 एमएल के एक बोतल शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। एसआइ अखिलेश सिंह के बयान पर धंधेबाज सरेया निवासी दुर्गेश कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के नौतन थाना क्षेत्र के कुरमौटा गांव निवासी ईश मोहम्मद की पत्नी मुनि खातून ने गांव के ही कुछ छह लोगों पर घर में घुस कर मारपीट करने का आरोप लगाया है।आवेदन के अनुसार 19 जुलाई को घर में गांव के इस्माइल मियां, सुकदार मियां मोसाहेब मियां बुकुट मियां घर घुस गए और घर में रखा सामान तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। विरोध करने पर दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट की। थानाध्यक्ष आरके मंडल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कल होगा मतदाता सूची का प्रकाशन
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के 11पंचायतों का पैक्सों की मतदाता सूची का सत्यापन किए जाने के बाद इन्हें संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी को शनिवार की देर शाम में सौंप दी गई। सोमवार को प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा । मतदाता सूची का प्रकाशन होने के बाद इसमें कोई गड़बड़ी या मतदाता सूची में नाम नहीं होने पर संबंधित क्षेत्र के मतदाता दावा और आपत्ति 1 अगस्त तक निर्वाचन अधिकारी के पास कर सकते हैं। कारण कि दावा और आपत्तियों के निराकरण के बाद 3 अगस्त को अंतिम रूप से मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। प्रखंड में कुल 16 पैक्स हैं।
नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के महाराजगंज प्रखंड के पटेढ़ा में रविवार को रामदेव विचार मंच की ओर से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । इसमें सिवान के चिकित्सक डॉ. अनुपम आदित्य के द्वारा सैकड़ों रोगियों को इलाज किया गया। शिविर में गोल्डेन शाही , राकेश चौबे, मुखिया उमेश शाही, अमित सिंह, संजीव शाही प्रणंय रंजन, सुनील सिंह, शैलेंद्र यादव, ,रामाशन्कर शाही समेत दर्जनों गणमान्य लोगों की उपस्थित थे।janch
कौशल विकास मिशन के तहत प्रमाण पत्र का वितरण
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के तरवारा जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार स्थित गंडक स्कूल के पास कुशल युवा कार्यक्रम के तहत रविवार को समारोह आयोजित कर 130 छात्रों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में डीएसएम अजय कुमार ने कहा कि अगर छात्रों को अपना भविष्य संवारना है तो बढ़-चढ़कर बिहार कौशल विकास मिशन के तहत अपना नामांकन लें। इस मौके पर सेंटर कोऑर्डिनेटर अरविंद कुमार, पचरुखी मुखिया संघ अध्यक्ष संजय कुमार, शिक्षक संजय कुमार, तारकेश्वर चौरसिया, एसआइ जयप्रकाश सिंह, समाजसेवी नंदलाल प्रसाद, विजय कुशवाहा, विजय पटेल, अब्दुल करीम रिजवी समेत सैकड़ों की संख्या में छात्र मौजूद थे।
स्टेशन परिसर से बाइक की चोरी
परवेज अख्तर/सिवान : स्टेशन परिसर से रविवार को चोरों ने एक बाइक चोरी कर ली। बाइक पचरुखी थाने के चांदपुर निवासी संतोष कुमार सिंह की है। उन्होंने बताया कि वे अपनी बाइक रविवार को स्टेशन के सामने खड़ी कर स्टेशन पर गए। लौटे तो देखा कि बाइक गायब पाई। उन्होंने इसकी सूचना आरपीएफ एवं स्थानीय थाने को दी।
दुष्कर्म मामले में छापेमारी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के एक गांव की नवविवाहिता की कार सवार दो युवकों द्वारा अपहरण कर 25 दिनों तक दुष्कर्म किए जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने रविवार को भी ताबड़तोड़ छापेमारी की। हालांकि छापेमारी में आरोपित पुलिस के हाथ नहीं लग सके हैं। घटना के बाद से ही दोनों फरार बताए जा रहे हैं। पीड़िता द्वारा घटना को लेकर मैरवा थाना में आवेदन दिए जाने के बाद पुलिस ने महिला थाना को इसकी सूचना देते हुए शनिवार की रात में भी तितरा, मिश्रौली गांव में आरोपितों के घर पर छापेमारी की थी।
प्रियंका गांधी के गिरफ्तारी की निंदा
परवेज अख्तर/गोपालगंज:- जिला कांग्रेस कमेटी गोपालगंज की एक आपात बैठक जिला अध्यक्ष इफ्तेखार हैदर की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें सोनभद्र में 10 आदिवासियों की गोली मारकर हत्या किए जाने की कड़ी निंदा की गई साथ ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को यूपी के मिर्जापुर जिला प्रशासन द्वारा गिरफ्तार किए जाने की कड़ी निंदा की गई उत्तर प्रदेश सरकार की विफलता भूमि पर जबरन कब्जा करने को लेकर हुए गोलीकांड में मृतक 10 निर्दोष लोगों तथा घायलों के मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग करते हुए यूपी में योगी आदित्यनाथ के सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाया गया तथा यूपी को गुंडा राज्य की संज्ञा दी गई बैठक में जिला अध्यक्ष इस्तकार हैदर जुल्फिकार अली भुट्टो महताब आलम जयंत गिरी हेमन्त कुमार तिवारी कुमारी प्रतिभा सिंह सत्यदेव प्रसाद दिनेश उपाध्याय लाल बाबू तिवारी जयशंकर सिंह शिव शंकर चौबे अन्नपूर्णा देवी समेत कई कांग्रेसी नेता मौजूद थे
मारपीट में एक व्यक्ति घायल
परवेज अख्तर/गोपालगंज:- जिले के भोरे थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर एक व्यक्ति को मारपीट कर घायल कर दिया। जिसका ईलाज भोरे रेफरल अस्पताल में चल रहा है बताय जाता है की भोरे थाना क्षेत्र के पंडित पूरा गांव निवासी शिव् प्रसाद राम खेत की खुदाई कर रहा था की तभी खेत के बगल वाला गया और बोला की मेरे खेत में क्यों खोद रहा है इसी पर खेत खोदाई कर रहे व्यक्ति को मार पीट कर घायल कर दिया है जिसको गांव वालो ने बिच बचाव किया । उसके गांव के लोगो ने घायल व्यक्ति को भोरे रेफरल अस्पताल पहुचाया। जहाँ पर उसका ईलाज हो रहा है।
विशेष न्यायालय में हुई कई मामलों की सुनवाई
परवेज अख्तर/सिवान:- राजद के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के अपराधिक मामलों की विचारण हेतु मंडल कारा में बने विशेष न्यायालय में आज विश्वनाथ चौधरी पर हुए जानलेवा हमले के मामले में सुनवाई की गई। इस मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने अब तक गवाही नहीं दिए गवाहों के विरुद्ध वारंट निर्गत किए जाने का आदेश दिया। इस मामले में ध्रुवनाथ सिंह, राजेश यादव एवं योगिंदर सिंह की गवाही हुई है। हालांकि तीनों गवाह पक्ष द्रोही घोषित किए जा चुके हैं। कोर्ट ने अन्य गवाहों के विरुद्ध गवाही देने के लिए वारंट निर्गत करने का आदेश दिया। राजद के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन से जुड़े सेशन के दो मामलों में सुनवाई के लिए शुक्रवार को तिथि निर्धारित थी। सेशन कोर्ट में एक अपील के मामले में भी आंशिक सुनवाई की गई। आरोपित पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में हाजिर हुए।अभियोजन की तरफ स्पेशल पीपी जयप्रकाश सिंह, रघुवर सिंह व रामराज प्रसाद मौजूद थे।