परवेज अख्तर/गोपालगंज:- जिले के भोरे थाना क्षेत्र के पुलिस ने मारपीट और आर्म्स एक्ट के मामले में फरार चल रहे एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि भोरे थाना कांड संख्या 224/19 में फरार चल रहे आरोपित सिसई निवासी अमित मिश्र अपने घर आया हुआ है. सूचना मिलते ही थाना के एएसआई सुरेंद्र राय ने उसे घर से गिरफ्तार कर लिया. जिसे गुरूवार को पुलिस ने जेल भेज दिया.
नौतन में दो पक्षों में विवाद में 12 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
परवेज अख्तर/सीवान :- जिले के नौतन थाना क्षेत्र के नौतन टोला बलुआड गांव में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया, जिसे लेकर दोनों पक्षों के बयान पर नौतन थाना पुलिस ने दोनों पक्ष के 12 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर छानबीन कर रही है । एक पक्ष के गीता देवी पति धीरेन्द्र चौहान के लिखित बयान पर पंचानन्द चौहान, फागु चौहान, फुलेना चौहान, विनोद चौहान सहित आठ लोगों को आरोपीत किया गया है । उन पर आरोप है कि वे लोग कट्टा बन्दूक के साथ पहुंच कर पेटी में रखा एक लाख मूल्य के गहने और साइकिल घर से निकाल कर साथ लेकर चले गये और जाते मेरे और मेरी पुत्री के साथ छेड़खानी किया गया । वहीं दूसरे पक्ष से आशा देवी पती फुल्का राम के लिखित बयान पर एफआईआर दर्ज किया गया है कि वो घर पर बैठी थी । तभी उनके पटिदार हरेन्द्र चौहान, उमेश चौहान, गिता देवी, रमेश चौहान सहित चार लोग पहुंच कर मुक्का थप्पड़ से मार कर गले से पांच हजार रुपए मूल्य की सोने की चेन छिन कर चले गए और जाते जाते जान से मारने की धमकी देते गये । इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी आर. के. मंडल ने कहा कि दोनों पक्ष के लिखित बयान पर एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है ।
30 बोतल शराब बरामद, एक को जेल
परवेज अख्तर/सीवान:- बुधवार की रात्रि मैरवा स्टेशन पर लावारिस हालत में जीआरपी की गस्ती पार्टी ने एक झोला बरामद किया जांच के दौरान झोले से बंटी बब्ली अंग्रेजी शराब बरामद की गयीं. जीआरपी ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है.वही शराब केन्शे में धुत प्लेटफार्म एक से एक शराबी को गिरफ्तार कर लिया गया.पूछताछ के बाद असंतोष जनक जबाब नही मिलने जे बाद जीआरपी ने ब्रिथेनेलाइज्र मशीन द्वारा जांच करवाया जांच में सही पाए जाने के बाद उसे गुरुवार को जेल भेज दिया गया.
दुकान का शटर तोड़ नकदी सहित लाखों की चोरी
परवेज अख्तर/सीवान :- जिले के नगर थाना क्षेत्र के कंधवारा ढाला के समीप स्थित एक किराना दुकान में चोरो ने दुकान का स्टर तोड़ लाखो की समान की चोरी कर लिया.घटना के संबंध में दुकान मालिक पकवलिया निवासी रिजवान अहमद ने बताया कि मैं प्रतिदिन की तरह बुध्वर को भी अपनी दुकान बंद कर घर चला गया.सुबह स्थानीय लोगो द्वारा सूचना मिली कि आपकी दुकान का स्टर टूटा हुआ है.जब मैने दुकान पर आकर देखा तो दुकान की स्टर टूटी हुई थी.अंदर जाकर देखा तो दुकान का सामान बिखरा हुआ था .उन्होंने यह भी बताया कि गुरुवार नको मेरे घर बरातआने वाली थी जिसकी तैयारी चल रही थी.शादी की सारी समान खरीद कर दुकान में रखा हुआ था.और कुछ खरीदारी करने के लिए दुकान लाख रुपये नगद भी रखा था.चोरो ने नगद सहित कुछ सामान की चोरी कर लिया है .चोरी की घटना की सूचना पर नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुँच चोरी की घटना की जांच में जुट गयी. वही दुकान मालिक रिजवान अहमद ने नगर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन दिया है.ओलिस चोरो की गिरफ्तारीबजे लिए छापेमारी कर रही है.
ट्रेन के महिला डिब्बे में पुरुष यात्रियों का रहता है कब्जा
यात्रा के दौरान महिला यात्रियों को होती है परेशानी
कार्यवाई होने के बाद भी अपने आदत से लाचार है यात्री
परवेज़ अख्तर/सीवान:- छपरा – गोरखपुर रेलखंड में चलने वाली ट्रेनों में महिला बोगी में पुरूषों का कब्ज़ा रहता है . इससे महिला यात्रियों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.हालांकि सुरक्षा के दृष्टिकोण से आरपीएफ लगातार अभियान चला रही है. लेकिन इसका कोई खास असर वैसे यात्रियों पर नहीं पड़ रहा है.जिसमें रेलवे एक्ट का उल्लंघन कर यात्रा करने की लत लगी है.इस रेलखंड में चलने वाली ट्रेनों के महिला बोगी में पुरुष यात्रियों का कब्ज़ा रहता है . रेलवे एक्ट का उल्लंघन करने के आरोप में पकड़े जा रहे हैं. लेकिन सख्त कार्रवाई नहीं होने से आरपीएफ का उक्त अभियान असरदार साबित नहीं हो रहा है. महिला डब्बे में घुस कर पुरुष यात्रियों के द्वारा सफर करते खासकर यात्री देखे जाते हैं. इन आदतों में सुधार नहीं हो रहा है. लोगों में यह चर्चा होने लगी है कि रेलवे प्रशासन के द्वारा पकड़े जाने के बाद महज जुर्माना लगाकर उन्हें मुक्त कर देने से उनमें प्रशासन का भय नहीं बन रहा है. परिणाम यह हो रहा कि आरपीएफ की चेकिंग अभियान व्यापक लोगों पर अपना असर नहीं डाल पा रहा है सिवान जंक्शन से यात्रा करने वाले लोगों के अनुसार रेलवे प्रशासन को चाहिए कि एक्ट का उल्लंघन कर ट्रेन में सफर करने वाले लोगों के विरुद्ध कुछ सख्त कार्रवाई की जाये . उन्हें जेल भेजा जाये . ताकि लोगों में यह मैसेज फैल सकें कि महिला बोगी में जबरन घुस कर यात्रा करना कतई उचित नहीं है , यदि ऐसी हालत में पकड़े जायेंगे तो जेल की हवा खानी पड़ेगी , लेकिन रेल पुलिस प्रावधान के तहत ही कार्रवाई करने तक सीमित रह जाती है . रेल पुलिस के अनुसार उक्त स्थितियों में यात्रा करने के दौरान पकड़े गये यात्रियों को जुर्माना करने तक ही कानूनी प्रावधान है.
यात्रा के दौरान महिला यात्रियों को होती है परेशानी
किसी भी ट्रेन में एक तो कि महिला डिब्बे की संख्या एक – दो ही रहती है.उसमें पुरुष यात्रियों के द्वारा कब्जा जमा लिये जाने से महिला यात्री काफी परेशानी में रहती हैं.अत्यधिक भीड़ रहने के कारण महिलाएं वैसे पुरुषों से उलझना नहीं चाहती जो जबरन महिला बोगी में घुस जाते हैं. उक्त रेलखंड में यात्रा करने वाली महिला यात्रियों की भी संख्या अच्छी खासी रहती है .महिला बोगी में पुरुषों को बैठे देख महिला यात्री को अन्य बोगियों में सवार होने में काफी कठिनाई झेलनी पड़ रही है . इस रेलखंड पर महिलाओं को हो रही परेशानी से थोड़ी निजात दिलाने का जो प्रयास आरपीएफ के द्वारा किया जा रहा है.लेकिन सख्तकार्यवाई नही होने से इसका खामियाजा महिलाओं को भुगतना पड़ता है.
चेकिंग में पकड़े जाते हैं पुरुष यात्री
आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है . इस दौरान इस माह में 8 वैसे पुरुष यात्री पकड़े गये जो रेलवे एक्ट का उल्लंघन कर यात्रा कर रहे थे . जो ट्रेनों के महिला डिब्बे में सवार होकर यात्रा कर रहे थे. उक्त सभी यात्री जुर्माना देकर मुक्त हो गये हैं , वही यात्रियों का कहना है कि यदि पकड़े गये लोगों के विरुद्ध रेलवे प्रशासन सख्ती से पेश आता तो लोगों में लगी लत में काफी हद तक सुधार हो सकता है .
आईएसएम एजुकेशन सेंटर के नए शाखा का उद्घाटन
परवेज़ अख्तर/सीवान:- शहर के महादेवा मालवीय चौक के समीप आईएसएम एजुकेशन सेंटर के तीसरे नए ब्रांच का विधिवत उद्घाटन संस्थापक एस. अख्तर उद्दीन अहमद (आइ.आर. एस. एम. इ.) द्वारा फीता काटकर किया गया। अवसर पर संस्थापक श्री अहमद ने कहा कि आईएसीएम एजुकेशन सेंटर की कंप्यूटर संस्था सन 1996 से सफलतापूर्वक शिक्षा के क्षेत्र में प्रयासरत है संस्था को संपूर्ण भारत में बेस्ट स्टडी सेंटर अवार्ड से सम्मानित किया गया है वहीं संस्था के संचालक यस याकूब अख्तर ने कहा कि आईएसएम के सर्टिफिकेट को देश एवं विदेशों में मान्यता मिलती रही है। उन्होंने बताया कि पिछले 23 वर्षों से आईएसएम शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान देता आ रहा है जिसका परिणाम हमारे सफल छात्र एवम छात्राओं ने दिखाया है। इस अवसर पर संस्था के शिक्षक शाहीन प्रवीण कृष्णा कुमार दीपक कुमार सौरभ कुमार तनूजा कुमारी पूजा कुमारी अमित कुमार सानू कुमार सानू विशाल पिंटू कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।
गड्ढे में तब्दील हुआ गुठनी मैरवा मुख्य मार्ग, आए दिन होते रहते है हादसे
गुठनी के श्रीकरपुर चेक पोस्ट से लेकर मेनरोड टेकनिया तक सड़क हुई जर्जर
छोटे वाहन से लेकर बड़े वाहन हो रहे है हादसों के शिकार
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के गुठनी के श्रीकरपुर पुलिस चेक पोस्ट से लेकर मेन रोड मैरवा तक परामजानकी मार्ग नाम से विख्यात मुख्य सड़क इन दिनों गड्ढे में तब्दील हो गई है। पिछले पाँच वर्षों के अन्दर इस रोड की दो बार मरम्मती का कार्य हो चुका है लेकिन स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है।ये रोड इस समय ईतनी जर्जर हो गई है कि कब कौन किस जगह सड़क के बीचों-बीच इस गढ़े का शिकार हो जायेगा यह किसी को नही पता। और कई जगहों पर तो सड़क के बीचों-बीच बने इस खतरनाक गड्ढों से बड़े हादसे होते होते बाल बाल बच जाते हैं।पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट के नियमानुसार निर्माण काल से लेकर आगामी पाँच वर्षों तक उस रोड की मरम्मती और देख रेख की पूरी जिम्मेदारी संबंधित संवेदक की होती है। जो नियमानुसार हुवा भी है। लेकिन सवाल ये उठता है कि आखिर इतनी अल्पावधि ये रोड जीर्ण शीर्ण हुवा हीं क्यों? जाहिर सी बात है इसका एक मात्र कारण घटिया निर्माण कार्य हीं हो सकता है।श्रीकरपुर पुलिस चेक पोस्ट से लेकर मेन रोड मैरवा की तरफ जाने वाली इस मुख्य सड़क तेनुआ चौराहें पर विनायक होण्डा एजेंसी के पास, बालाजी पेट्रौल पम्प के सामने और गोहरुआ चट्टी के पास ये होल कभी भी किसी यात्री के मौत का कारण बन सकते हैं। इन गड्ढों के चलते कई बार खतरनाक हादसे हो भीं चुकें हैं। रात में चलने वाले अनजान यात्री अक्सर इन हादसों के शिकार हो जाया करते हैं। स्थानीय लोगों का मानना है कि रोड के किनारे घास का संरक्षण और पर्याप्त मिट्टी भराई की कमी तथा विभाग की लापरवाही के कारण बरसात में मिट्टी की अनवरत कटान के चलते ये होल बन जाया करते है। जिसकी सम्वन्धित संवेदक द्वारा अबिलम्ब भराई का कार्य कराया जाना चाहिए। स्थानीय ग्रामीण जनार्दन ओझा, रिंकू पटेल, अंगद पटेल, जय प्रकाश शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता राघव सिंह, रणजीत कुशवाहा, नीतीश कुशवाहा, पंकज तिवारी, सुनील ठाकुर, अवधेश चौधरी, गोपाल जी अकेला, निर्भय शुक्ला सहित दर्जनों लोगों का आरोप है कि आखिरकार इस जर्जर सड़क की मरम्मती या नए तरीके से निर्माण कराने के लिए कौन जिम्मेदार है? जो आय दिन यात्रियो द्वारा लगातार हादसों के शिकार होने के बाद भीं स्थानीय प्रशासन द्वारा चंद मुवायजे देकर खाना पूर्ति करने के बाद अपने कर्तव्यों की इति श्री समझ ली जाती है। लेकेन हादसों को टालने के लिए स्थायी निदान के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। अब इस सड़क पर चलने वाले यात्रियों के परिजन घर वापस लौटने तक सशंकित रहते है की कौन जाने कब कोई बुरी खबर आ जाय। सड़क की दुर्दशा को देखते हुये आम जनों में हमेशा डर से भय ब्याप्त है।
अज्ञातों ने युवक के पीठ पर 3 छुरा मारकर घायल किया , रेफर
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के बसन्तपुर थाना के जानकीनगर बाजार पर स्थित मनोज साह का मिठाई की दुकान है । बुधवार की रात लगभग 9 बजे मनोज साह का पुत्र सूरज साह 22 वर्ष के पीठ में छुरा मारकर अज्ञात लोगों ने घायल कर दिया । घायल का पिता मनोज साह गुरुवार को गोरखपुर से फ़ोन पर बात करते हुए बताया कि रात 9 बजे सूरज साह घर से दुकान पर आ रहा था कि कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर पीठ में छुरी मारकर घायल कर दिया। सूचना मिलने पर घायल बेटे को लेकर बसन्तपुर स्वास्थ्य केंद्र में गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सिवान रेफर कर दिया गया। सिवान सदर में स्थिति बिगड़ती देख चिकित्सको ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया। अभी बेटे का इलाज गोरखपुर में चल रहा है तथा स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है । घायल का बयान मिलने के बाद ही घटना की सच्चाई की जानकारी होगी । वही घायल के पिता के अनुसार क्रिकेट के विवाद में भी घटना को अंजाम दिया जा सकता है ।
60 दिनों के अन्दर प्रखण्ड आवास में छठी चोरी
आज में छपी खबर के बाद पदाधिकारियों ने लिया संज्ञान
परवेज अख्तर/सीवान:- जिले के रघुनाथपुर प्रखंड में चोर उच्चको का तांडव इतना जोरो शोर से है कि प्रशासन के अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक सकते में है और सोचने पर मजबूर हैं कि जब हमलोगो का ये दशा हैं तो प्रखण्ड के दूर दराज और एकांत में रहने वालों लोग अपनी सुरक्षा कैसे करते होंगे।विदित हो कि रघुनाथपुर प्रखण्ड आवास में अगर चोरी से सम्बंधित पीछे की घटनाओं को देखा जाय तो 60 दिनों के अंदर बीती रात को हुई चोरी की घटना छठी हैं। 20 मई को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के ड्राइवर दिनेश सिंह के आवास से हजारो रुपयों की चोरी हुई थी।
मामला : मंगलवार की रात अंचलाधिकारी देवनारायण झा के आवास में चोरी की असफल घटना बुधवार की रात तक आवासकर्मी चर्चा कर ही रहे थे कि बुधवार की रात तीन घरों में चोरी कर सरकारी बाबुओं की नींद हराम कर दी हैं चोरों ने।बीती रात जेएसएस श्रीधर पाण्डेय के घर से नगद 4300 ₹, पूर्व प्रखण्ड प्रधान सहायक विन्देश्वरी रजक के घर से 500 ₹ नगद व अंचल आदेशपाल स्वर्गीय बाबूलाल राम के आवास में चोरों द्वारा हजारो की सम्पति पर हाथ साफ किए जाने का मामला ने सबको सकते में डाल दिया है।उक्त चोरी लोहे की सीढ़ी के सहारे घर मे घुसकर की गई हैं।उक्त सीढ़ी प्रखण्ड आदेशपाल विजय यादव के आवास के पीछे मिला हैं।चोर तक पहुचने में पुलिस को काफी सहूलियत मिल सकती हैं।
आज समाचार पत्र में प्रकाशित खबर को सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार ने संज्ञान लेते हुए स्थानीय बीडीओ सन्तोष कुमार मिश्रा व थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार की जमकर क्लास ली।ज्ञात हो कि रघुनाथपुर सीओ के आवास में 15 दिनों के अंदर मंगलवार की रात दूसरी चोरी की घटना को मुआयना नही किए जाने की शिकायत को प्रमुखता से प्रकाशित करते हुए लिंक सदर एसडीओ को भेजा गया था।सर्व विदित हो कि आज समाचार पत्र रघुनाथपुर का समस्याओं वाली सभी खबर को सम्बन्धित वरीय अधिकारियों व मंत्रालय को भेज दिया जाता हैं।उक्त सभी जानकारी सूत्रों से प्राप्त हुई हैं।चोरी की शिकायत सुन बीडीओ मिश्रा व थानाप्रभारी कुमार ने प्रखण्ड आवास का जायजा लिया।
स्थानीय अधिकारियों की शिथिलता के कारण प्रखण्ड मुख्यालय के गेट व मुख्यालय के पीछे जुआरियों व शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है।कभी भी कोई भी अधिकारी अपने कार्यकाल कक्ष से बाहर की गतिविधियों पर नजर डालना नही चाहता।रघुनाथपुर अंचल में चार अंचल गार्ड हैं, अगर अधिकारी तनिक भी एक्टिव होते तो मुख्यालय की निगरानी अंचल गार्ड से कराई जा सकती हैं।साथ ही सरकारी आवास में गैर सरकारी लोग जबरन कब्जा जमाए हुए है।
विटामिन ए के छमाही खुराक कार्यक्रम एवं एनीमिया मुक्त अभियान की हुई शुरुआत
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले में विटामिन ए के छमाही खुराक कार्यक्रम के तहत बुधवार को जिला सदर अस्पताल सहित अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों में 9 माह से 5 साल तक के बच्चों को विटामिन ए की ख़ुराक दी गयी. साथ ही एनीमिया से बचाव को शिशुओं एवं किशोरों में आयरन फोलिक एसिड की दवा का सेवन कराया गया. घर-घर जाकर बच्चों को पिलाई जाएगी दवा: सिविल सर्जन ने बताया कि 17 जुलाई से 20 जुलाई तक पूरे जिले में इस कार्यक्रम को चलाया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान लगभग 1.5 लाख बच्चों को विटामिन ए की ख़ुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. आज से इस कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए जिले के सदर अस्पताल सहित जिले के सदर अस्पताल सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, स्वास्थ्य उपकेन्द्र, आंगनवाड़ी केन्द्रों के साथ टीकाकरण सत्रों पर विटामिन ए की ख़ुराक बच्चों को पिलाई गयी. साथ ही अधिक से अधिक बच्चों को लाभान्वित करने के लिए 18 जुलाई से 20 जुलाई तक आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर बच्चों को विटामिन ए की ख़ुराक पिलाएगी. इस अभियान के कुशल प्रबंधन एवं संचालन को ध्यान में रखते हुए बेहतर मॉनिटरिंग एवं रिपोर्टिंग पर बल दिया जाएगा. इसके लिए जिला स्तर से सिविल सर्जन, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं जिला सामुदायिक उत्प्रेरक एवं प्रखंड स्तर से प्रभारी चिकित्साधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक एवं प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक अभियान की मॉनिटरिंग करेंगे.
जिले में बुधवार को विटामिन ए अभियान के साथ एनीमिया मुक्त अभियान की भी शुरुआता की गयी. एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत 6-59 माह के शिशु, 5-9 वर्ष के बच्चे, 10-19 वर्ष के विद्यालय जाने वाले किशोर- किशोरियों, 10-19 वर्ष के विद्यालय नहीं जाने वाले किशोर – किशोरियों, प्रजनन उम्र की महिलाओं, गर्भवती और धात्री महिलाओं में एनीमिया के रोकथाम के लिए आईएफए (आयरन फोलिक एसिड ) का अनुपूरण किया जाना है.