परवेज अख्तर/सिवान : मानसून के सक्रिय होने से लगातार हो रही बारिश ने मैरवा नगर पंचायत में नाला प्रबंधन की पोल खोलकर रख दी है। बारिश के कारण प्रखंड की कई महत्वपूर्ण सड़कें, स्कूल, अस्पताल, थाना प्रखंड कार्यालय परिसर और मंडी जलमग्न हो गए हैं। वाहनों का परिचालन भी प्रभावित हो रहा है। जर्जर सड़कों पर जल जमाव होने से बाइक और साइकिल चालक पानी में गिर रहे हैं। जलजमाव की स्थिति नगर पंचायत क्षेत्र में नाला प्रबंधन की हकीकत बयान करने लगी है। सभी नाले लबालब भरे पड़े हैं। लगातार बारिश होती रही तो दुकानों और घरों में पानी घुसना तय माना जा रहा है। इसकी चिंता अभी से लोगों को सताने लगी है।
शतचंडी महायज्ञ बुधवार की शाम हवन, पूजा एवं भंडारे
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के सुल्तानपुर में चल रहे शतचंडी महायज्ञ बुधवार की शाम हवन, पूजा एवं भंडारे के साथ संपन्न हो गया। इस दौरान भीषण बारिश के बावजूद भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। इसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने हवन, पूजन में भाग लिया एवं भंडारे में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया। यज्ञाधीश टीम सदस्य सुधीर मिश्रा ने बताया कि अचार्य शंकर दयाल पांडेय, यजमान संतोष मिश्रा, रमेश मिश्रा, अर्जुन पांडेय, शिव शंकर साहयज्ञाधीश सुधीर मिश्रा, बबलू मिश्रा, मनीष पांडेय, अभिषेक मिश्रा, मुकेश तिवारी, सुमित कुशवाहा, कार्तिक देव पासी, राम इश्वर शर्मा सहित समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।ज्ञात हो कि इस महायज्ञ की शुरुआत 6 जुलाई को कलश यात्रा के साथ आरंभ हुई थी।
सीवान में गड्ढे में डूबने से तीन वर्षीय बच्ची की मौत
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के एमएचनगर थाने के लहेजी पंचायत के नरकुल भगत के टोला निवासी ओमप्रकाश यादव की तीन वर्षीय बच्ची शिवानी कुमारी की गड्ढे में डूब जाने से मौत हो गयी। इसकी जानकारी परिजनों को बुधवार देर शाम में हुई। इस घटना के बाद बच्ची के शव का दाह संस्कार कर दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि घर के पीछे फुलवारी में जेसीबी द्वारा खोदे गए गड्ढे में पानी भरा हुआ था। बच्ची गड्ढे की तरफ से जा रही थी, तभी उसका पैर फिसल गया जिससे गढ्ढे में डूब गई। इधर परिजनों ने देर शाम तक बच्ची की काफी खोजबीन की। इसी क्रम में आज सुबह गड्ढे में शव को देखा। बच्ची तीन बहनो में दूसरे नम्बर पर थी। बड़ी बहन एकता पांच वर्ष, दूसरी मृतका व तीसरी अंशिका दो वर्ष है। इस घटना के बाद मां संगीता देवी, दादा सीताराम यादव व अन्य परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है। बच्ची का पिता विदेश में मजदूरी का कार्य करता है।
नौतन में सरकारी पोखरे को कब्जा करके बनाया संकीर्ण
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के नौतन बाजार स्थित सरकारी पोखरे पर बाजार के ही कइ्र लोगों द्वारा मिट्टी भरकर कब्जा जमा लिया गया है। यहां तक कि पोखरे के चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है। गंदगी के चलते आसपास लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। लोगों ने पोखरे की सफाई एवं सड़क निर्माण कराने को लेकर सीओ को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन दिया है। नौतन बाजार का पोखरा गंदगी का पर्याय बन गया है। इससे आसपास के लोगों का सांस लेना कठिन हो गया है। लोगों का कहना है कि एक समय था जब राहगीर यहां आकर पोखरे में स्नान कर उसका पानी पी कर अपनी प्यास बुझाते थे। आसपास के पशु पक्षी पोखरे का पानी पिया करते थे। आज आलम यह है कि पोखरे का पानी गंदगी के अंबार के चलते दूषित हो गया है। एक तरफ जहां राज्य और केंद्र सरकार सफाई अभियान चला रही है। वहीं दूसरी तरफ नौतन का यह पोखरा संकीर्ण बन बीमारियों को निमंत्रण दे रहा है। पोखरे के समीप ही शनि देव का मंदिर भी है। जहां पहले लोग स्नान करने के पश्चात शनि देव की पूजा करते थे। शनि मंदिर में भी आने जाने के लिए रास्ता उपलब्ध नहीं है। जबकि पोखरे के भिंड के पास से 9 कड़ी का सरकारी मार्ग नक्शे में है। किंतु कुछ लोगों द्वारा रास्ते पर अतिक्रमण कर लिया गया है। दो वर्ष पूर्व में पोखरे की सफाई, सड़क निर्माण और अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए सीओ को आवेदन दिया गया था। लेकिन दो सालों में भी यह कार्य अंजाम तक नहीं पहुंच सका है। बुधवार को एक बार पुनः व्यवसायियों ने मुखिया कृष्णा प्रसाद एवं सरपंच के साथ मिलकर पोखरे की सफाई कराने तथा शनि देव के मंदिर तक आने जाने वाली सरकारी सड़क का निर्माण कराने के लिए हस्ताक्षरयुक्त आवेदन दिया है। आवेदन देने वालों में चंदन जायसवाल, टुनटुन प्रसाद, दीपक कुमार प्रसाद व मुकेश कुमार शामिल हैं।
क्या कहते हैं सीओ
सीओ रवींद्र मिश्र ने बताया कि पोखरे के समीप मिट्टी भरने के काम पर रोक लगा दी गयी है। शीघ्र ही सरकारी पोखरे की पैमाइश एवं सफाई कराकर सड़क निर्माण के लिए आदेश पारित कर दिया जाएगा। अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजकर अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। अतिक्रमणकारियों पर उचित कार्रवाई करते हुए जेसीबी से अतिक्रमण तोड़ा जाएगा।
अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ बैठक की तिथि तय
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के नगर पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के बाद शहर में इस बरसात के मौसम में भी राजनीतिक तापमान एकाएक बढ़ गया है। अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की कुर्सी बच पाएगी या चली जायेगी, इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। जोड़-तोड़ के समीकरण का दौर जारी है। अविश्वास प्रस्ताव आने के साथ ही वार्ड पार्षदों के शुभचिन्तकों और सगे सम्बन्धियों की पूछ बढ़ गई है। वार्ड पार्षदों को मनाने का दौर दिन-रात चल रहा है। जोड़-तोड़ के माहिर खिलाड़ी अपनी गोटी फीट करने में लगे हुए है। वार्ड पार्षदों को एक बार फिर अपने पक्ष में करने के लिए अध्यक्ष राजकुमारी देवी के पुत्र मुन्ना कुमार व उपाध्यक्ष दिनेश कुमार वार्ड पार्षदों या उनके समर्थकों से सम्पर्क में हैं। इधर अध्यक्ष व उपाध्यक्ष समर्थक वार्ड पार्षदों ने दावा किया है कि उनके पास पर्याप्त समर्थन है। अविश्वास प्रस्ताव बैठक के दौरान खारिज हो जाएगा। अध्यक्ष राजकुमारी देवी और उपाध्यक्ष दिनेश प्रसाद अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहेंगे। इधर वार्ड पार्षद मंजू देवी के परिजन अपने साथ आठ पार्षदों को लेकर किसी टूर प्रोग्राम पर निकल चुके हैं। अविश्वास प्रस्ताव लगने के 15 दिनों के अंदर विशेष बैठक बुलाने का प्रावधान है। इसी प्रावधान को लेकर 23 जुलाई को बैठक बुलाने के लिए अध्यक्ष ने नगर पंचायत के ईओ को पत्र लिखा है। महाराजगंज नगर पंचायत की मुख्य पार्षद राजकुमारी देवी और उप मुख्य पार्षद दिनेश कुमार साह के खिलाफ 8 पार्षदों के हस्ताक्षर युक्त एक अविश्वास प्रस्ताव का ज्ञापन वार्ड पार्षद मंजू देवी के नेतृत्व में 29 जून को नपं के ईओ अरविंद कुमार सिंह को सौंपा गया था। जिसके आलोक में नगर पंचायत के ईओ के कार्यालय से 3 जुलाई को अध्यक्ष को पत्र निर्गत कर सात दिनों के अन्दर सदन की विशेष बैठक के लिए तिथि निर्धारित करने को कहा गया था। इसी के तहत मुख्य पार्षद ने नगर पंचायत के ईओ को पत्र के माध्यम से सदन की विशेष बैठक 23 जुलाई को आयोजित करने की बात कही है।
तरवारा में दीवार में दब वृद्ध की मौत
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के जी. बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के हरिहरपुर लालगढ़ गांव में बुधवार की रात से हो रही बारिश से एक घर की पुरानी दीवार गिर गई। इस घटना में सो रहे एक वृद्ध की मौत हो गई। मृतक गांव का ही 80 बर्षीय रामेश्वर सिंह था। घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच आवश्यक जांच पड़ताल की। बताया जाता है कि बुधवार की रात खाना खाने के बाद रामेश्वर सिंह अपने घर में सो गए, तभी बारिश के कारण अचानक दीवार उनके बिस्तर पर ही गिर गई, जिससे मौत हो गयी।
चोरी की बाइक के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के हसनपुरा बाजार में बुधवार को चोरी की बाइक की खरीद-बिक्री के लिए जुटे चोरों में से एक को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। उसके पास से बिक्री के लिए लाया गया चोरी की बाइक बरामद की गई है। जबकि उसका दूसरा साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। पकड़ा गया बाइक चोर मशरक थाने के दुरगौली गांव के देवेन्द्र सिंह का पुत्र उदय सिंह है। जबकि फरार हुआ उसका साथी उसी के गांव के राजहरण साह का पुत्र शत्रुघ्न साह उर्फ नन्हक साह था। पुलिस गिरफ्तार चोर व उसके पास से बरामद बाइक को जब्त कर थाने ले आई। पूछताछ में पुलिस को बाइक चोरी की घटनाओं के बारे में अहम सुराग मिले हैं। उसने पुलिस के समक्ष भगवानपुर थाना क्षेत्र से तीन बाइक चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उसके पास से बरामद ग्लैमर बाइक चार-पांच दिन तरैया से चुराई गई थी। गिरफ्तार बाइक चोर उदय भगवानपुर थाना क्षेत्र के माघर गांव के एक टेन्ट हाउस (पाठा टेन्ट हाउस) में काम करता है। इस कारण वह अक्सर तिलक, विवाह व अन्य समारोह में टेन्ट लगाने के लिए जाया करता है। इस दौरान उसकी नजर इन समारोहों में आने वाले मेहमानों के बाइकों पर रहती है। उसके अन्य साथी उसके इशारों पर काम करते हैं। वे आसपास उसके इशारों की प्रतीक्षा में रहते हैं। जैसे हीं वह किसी बाइक को टारगेट करता है, इसकी सूचना वह अपने साथियों को देता है। उसके साथी मौका देख उस बाइक को उड़ा लेते हैं।
कबाड़ी की दुकानों में बेचते है बाइक
गिरफ्तार चोर ने कहा कि चोरी की बाइक को मलमलिया, हसनपुरा व अन्य जगहों पर कबाड़ी की दुकानों में मामूली दामों (पांच-सात हजार) में बेच देते हैं। हसनपुरा में चोरी की बाइक की खरीद-बिक्री के लिए बाइक चोरों के जुटे होने की गुप्त सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष विपिन कुमार पुलिसबल के साथ तत्काल वहां पहुंच छापेमारी में जुट गए। छापेमारी के दौरान एक बाइक चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गया, जबकि उसका दूसरा साथी चकमा देकर भागने में सफल रहा। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। इस मामले में थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने स्वयं के बयान पर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें उन्होंने उदय और शत्रुघ्न को आरोपित किया है। बरामद बाइक की पहचान के लिए तरैया थाने को सूचना दी गई है। पुलिस भगवानपुर, हसनपुरा व अन्य स्थानों के कबाड़ी दुकानों में चोरी के बाइक के खरीदे जाने के बारे में पता लगा रही है। इसमें संलिप्तता पाए जाने पर कबाड़ी दुकानदारों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी।
बाइक चोरी मामले में प्राथमिकी दर्ज
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी थाना क्षेत्र के जगतपुर देवी राय के टोला में एक तिलक समारोह से बाइक चोरी हो गई। इस मामले में बलथरा निवासी राजेश पंडित ने ओपी में आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
आत्महत्या के मामले में पुलिस को सुसाइड नोट हाथ लगा
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर थाना के ठीक पीछे सोमवार की सुबह रघुनाथपुर निवासी राजेंद्र बैठा के पुत्र व बीए पार्ट 2 का छात्र विश्वराज रजक उर्फ भोलू (20) द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में पुलिस को विश्वराज द्वारा लिखा गया सुसाइट नोट हाथ लगा है। जिसमें विश्वराज ने आत्महत्या करने के लिए अपनी गर्लफ्रेंड के परिवार वालों को इसकी वजह बताई है। मृतक के पिता राजेंद्र बैठा ने अपने बेटे को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाते हुए विश्वराज की गर्लफ्रेंड के पिता स्थानीय धर्मेंद्र प्रसाद, माता, बड़े पिता सुरेश प्रसाद (ग्रामीण चिकित्सक) समेत मामा सारण जिले के एकमा मीठा बाजार निवासी पर प्राथमिकी दर्ज करने को आवेदन दिया ह
करंट लगने से हलवाई की मौत
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक देवरिया गांव निवासी गुलाब गिरि का पुत्र वीरेंद्र गिरि (49) बताया जाता है। वह हलवाई का काम करता था। घटना सोमवार की देर रात्रि 12 बजे के करीब की है। बताया जाता है कि वीरेंद्र गिरि पेशे से हलवाई का काम करता था। वह किसी के यहां से शादी समारोह में खाना बनाकर देर रात घर लौट रहा था। घर लौटने के दौरान साइकिल से देवरिया अंसारी मोड़ के समीप जैसे ही पहुंचा पहले से टूटकर गिरे धारा प्रवाहित एलटी तार के संपर्क में आ गया, इस कारण करंट लगने से उसकी मौत हो गई।