परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के रैनी गांव मेंं 18 जूूून की रात सिमरन की गला रेेेतकर हत्या मामले में पुलिस को 20 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस इस मामले में कई लोगों से पूछताछ भी कर रही है। इस घटना के अनुसंधानकर्ता भगवान तिवारी ने बताया कि हत्या के बारे में परिजनों से पूछताछ की गई। हत्याकांड में परिजनों द्वारा कोई खास सहयोग नहीं मिलने के कारण अब तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है।
बालू लदा ट्रक सड़क किनारे पलटा
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के शीतलपुर गांव के समीप रघुनाथपुर-सिसवन मुख्य सड़क पर मंगलवार की सुबह एक गाड़ी को पास देने के कारण बालू लदा ट्रक सड़क किनारे पलट गया। इस घटना में चालक व खलासी बाल-बाल बच गए। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बालू लदा ट्रक छपरा से रघुनाथपुर की तरफ आ रहा था और विपरित दिशा में रघुनाथपुर से एक छोटी वाहन सिसवन की तरफ जा रही थी।
बारिश से किसान का मकान गिरा
परवेज अख्तर/सिवान: दो दिनों से हो रही तेज बारिश से रघुनाथपुर प्रखंड के सारंग डुमरी गांव में एक किसान का मकान मंगलवार की सुबह गिर गया। जिससे लाखों का नुकसान किसान को हो गया। बताया जाता है कि कृष्ण कुमार सिन्हा कृषि कार्य से संबंधित पटना गए थे। घर पर कोई नहीं था। घर के सभी सदस्य बाहर रहते हैं। गांव में उनके ईंट-खपरैल का मकान है। दो दिनों से हो रही बारिश के कारण उनके मकान के दक्षिणी-पूर्वी भाग का एक बड़ा हिस्सा मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे गिर गया।
डकैती कांड में एसपी ने की जांच
परवेज अख्तर/सिवान : मंगलवार की शाम एसपी नवीन चंद्र झा बघौना एवं लेवाड़ी गांव पहुंच गृहस्वामी से डकैती की घटना के बारे में पूछताछ की। उसके बाद वे सिसवन थाना पहुंच कर विभिन्न मामलों की तहकीकात की। इसी क्रम में उन्होंने थानाध्यक्ष रामबालक यादव एवं चैनपुर ओपी प्रभारी राकेश कुमार को घटना के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसपी ने बताया कि रात्रि गश्त में कोताही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने थानाध्यक्ष रामबालक यादव को हर हाल में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने का कड़ा निर्देश भी दिया।
महिला से मारपीट कर मंगलसूत्र छीना
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के सरौती गांव में मंगलवार को शारदा साह की पत्नी इंदु देवी अपने खेत से मेढ़ काटकर बारिश का पानी हटा रही थी तभी गांव के ही कुछ लोगों ने इसका विरोध किया। इस पर दोनों तरह से बहस हो गई। इस दौरान एक पक्ष के लोगों उसकी पिटाई कर गले से मंगलसूत्र छीन लिया। इस मामले में इंदु देवी ने थाने में आवेदन देकर गांव के ही अमरजीत महतो, टुनटुन महतो तथा दुर्गावती देवी को आरोपित किया है।
बेटे ने विधवा माँ को घर से निकाला
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के चैनपुर पंचायत के हाता कोड़रा निवासी दशई चौधरी की विधवा छठी देवी को उसके पुत्र ने मारपीट कर घर से निकाल दिया है। पीड़िता ने प्रखंड मुख्यालय स्थित रामजानकी मंदिर स्थित धर्मशाला में शरण ले रखी है। छठी देवी अपने पुत्र के आतंक से सहमी है। उसने बताया कि पुत्र ने मारपीट कर तथा उसके पास रखे जेवर, रुपए छीन लिया और घर से निकाल दिया।
तरवारा में लाखों रुपए के कपड़ों की चोरी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित राकी मोहल्ला निवासी कपड़ा व्यवसायी असगर अली के गोदाम से मंगलवार की दोपहर गोदाम में लगे खिड़की को तोड़कर लाखों रुपए के कीमती कपड़े की चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। चोरी किए गए कपड़ों की कीमत करीब एक लाख से अधिक बताई जा रही है। चोरी की घटना से लोगों में दहशत का माहौल है। जहां लोग लगातार हो रही चोरी की घटना को लेकर रतजगा करने को मजबूर हैं, वहीं चोर रात को कौन कहे दिन में ही चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस और लोगों को चुनौती दे रहे हैं।
अंक पत्र लेने के एवज में पैसा नहीं देने पर दुर्व्यवहार का लगाया आरोप
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के महाराजगंज मुख्यालय स्थित उमाशंकर उच्च विद्यालय की 10वीं पास एक छात्रा पसनौली निवासी सीता कुमारी ने विद्यालय के प्रधान लिपिक संजीत कुमार द्विवेदी पर एसएलसी, अंक पत्र लेने के एवज में पैसा नहीं देने पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। छात्रा ने बताया कि विद्यालय में 10वीं पास के बाद एसएलसी, अंक पत्र लेने गई थी। मैंने उसके लिए आवेदन दिया था। जब कागजात की मांग की तो प्रधान लिपिक ने पैसा की मांग की। जब मैंने पैसा देने में असर्मथता जताई तो उन्होंने दुर्व्यवहार करते हुए धक्का मार कर कार्यालय से बाहर निकाल दिया।
गुठनी में स्वास्थ्य व्यवस्था लचर, रेफर स्पेशलिस्ट बना अस्पताल
बदहाली और बदइंतजामी के दौर से गुजर रहा पीएचसी
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के गुठनी में स्वास्थ्य व्यवस्था का बुरा हाल है और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बदहाली के दौर से गुजर रहा है। जहाँ न तो पर्याप्त डॉक्टर है न ही कर्मचारी। किसी तरह से भगवान भरोसे चिकित्सा कार्य चलता है। कई अधिकारियों का तो अस्पताल मे दर्शन भी नहीं होता है। लगभग छः माह पहले अस्पताल के प्रभारी बने, इसी अस्पताल के चिकित्सक डॉ मोहम्मद शबीर अहमद ने चिकित्सा प्रभारी बने तो स्थानीय लोगों में आस जगी की अब अस्पताल की व्यवस्था सुचारु रूप से चलेगा और सभी कर्मी ससमय उपस्थित रहेंगे। लेकिन व्यवस्था जस का तस है। यहाँ प्रसव का कार्य भी एएनएम और आशा के भरोसे ही चलता है। यहां एक महिला चिकित्सक की प्रतिनियुक्ती भी नहीं है। प्रसव और नसबन्दी भी पुरुष चिकित्सक के भरोसे चलता है। दवा के नाम पर यहाँ महिलाओं को केवल आयरन की गोली दी जाती है जबकि कैल्शियम और आयरन के पर्याप्त मात्रा मे टेबलेट उपलब्ध भी हैं। वहीं सेजेरियन द्वारा प्रसव की कोई व्यवस्था ही नहीं है। प्री मैच्योर बेबी की सुरक्षा का भी कोई ईन्तजाम नहीं है। बताते चले कि पीएचसी में प्रत्येक सप्ताह के दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को नसबंदी किया जाता है। आमतौर पर यहाँ सात चिकित्सको की आवश्यकता है लेकिन मात्र दो डॉक्टर ही प्रतिनियुक्त हैं। वही चिकित्सा प्रभारी सिर्फ मंगलवार को पीएचसी आते है और कर्मियों संग मीटिंग कर पुनः वापस चले जाते है। इतना ही नही यहाँ दो अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र भी हैं जहाँ अस्पताल के इकलौते आयुष चिकित्सक डॉ एजाज अहमद दोनों केंद्रो पर बारी बारी से मरीज देखते हैं। इस अस्पताल मे कम्पाउन्डर, ड्रेसर, लैब टेक्निशियन व आदेशपाल का पद पूर्णतः रिक्त है। ग्रेड ए की एक भी नर्स नहीं हैं 52 एएनएम के जगह मात्र 21ए एन एम ही यहाँ कार्यरत हैं। इसके अलावें यहाँ स्वच्छता निरीक्षक का भी एक पद है जिसपर पदाधिकारी भी पदस्थापित भी हैं। लेकिन काम बिल्कुल नहीं करते हैं। महिला स्वास्थ्य परिदर्शिका का भी वहीं हाल है। यहाँ दो-दो स्वास्थ्य प्रशिक्षक भी पदस्थापित हैं जो कभी भी अस्पताल मे नहीं दिखाई देते हैं और न ही उनका कोई कार्य ही दीखता है। एम्बुलेन्स भी जर्जर हो गया है। हमेशा खराब होने से समय से उपलब्ध भी नहीं रहता है जिसके वजह मरीजों को निजी वाहनों का इस्तेमाल करना पड़ता हैहेल्थ मैनेजर अस्पताल प्रबंधक जितेन्द्र सिंह ने बताया कि कम व्यवस्था मे बड़ी मुश्किल से अस्पताल की ब्यवस्था चल रहा है। जिसकी जानकारी चिकित्सा प्रभारी से लेकर वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया जा चुका है। चिकित्सा पदाधिकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोहम्मद शबीर अहमद ने बताया की अस्पताल में जीतनी सुबिधाये उपलब्ध है उतने में बेहतर तरीके से रोगियों का इलाज करने का प्रयास किया जाता है।
पेट एवं पीठ में चाकू से गोंदकर एक की हत्या
पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेज तहकीकात में जुटी
परवेज़ अख्तर/सीवान:- सोमवार की रात्रि बसंतपुर थाना क्षेत्र के बसाव नगरी निवासी जयनाथ राय को अज्ञात लोगों द्वारा पेट एवं पीठ में चाकू मारकर हत्या कर दी गईं। मृतक शहरकोला बाजार पर पान का दुकान चलाते थे जो प्रतिदिन देर रात दुकान बंद कर घर पहुँचते थे। सोमवार की रात्रि जब घर नही पहुँचे तब घर वालों ने समझा कि किसी बारात में चले गये है। मंगलवार को अहले सुबह बसाव नहर के किनारे नवका बाजार से सटे दक्षिण नहर किनारे उनका शव पाया गया। इसकी सुचना किरासन तेल के तरह क्षेत्र में फैल गई और शिनाख्त भी हो गया। सुचना प्राप्त होते ही रीमझीम बारीश के बीच बसंतपुर थानाध्यक्ष रंधीर कुमार दल वल के साथ घटना स्थल पर पहुँच शव का मुआयना करते हुए अन्य जानकारियाँ हासिल करने लगे। घटना स्थल पर पहुँचे परिजनों समेत स्थानीय लोगों से भी जानकारी प्राप्त कर आवश्यक कागजी कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया। मृतक सीधे सादे स्वभाव का मृदुभाषी व्यक्ति था।इसके हत्या से क्षेत्र के लोगों मे हडकम्प मच गया है। परिजनों के अनुसार किसी व्यक्ति से इसकी दुश्मनी नही थी। घटना स्थल के इर्द गिर्द शराब माफियाओ द्वारा बड़े पैमाने पर महुआ का शराब तैयार किया जाता है। पूर्व एसडीपीओ द्वारा छापामारी कर बड़े पैमाने पर यहाँ जावा महुआ एवं तैयार देशी शराब खेतों के जमीन में गडा खोंद बरामद किया गया था।चर्चाओं के अनुसार मृतक दुकान बंद कर शराब पीने इधर आया होगा या उसके पास पैसे होंगे जिस लालच में आसमानी बुंदा बांदी के बीच उसकी हत्या कर दी गई हो?