33.8 C
Siwān
Wednesday, August 20, 2025
Home Blog Page 3248

रेफरल अस्पताल बारिश से जलजमाव , रोगी विवश हो जाते अस्पताल

0
barish

परवेज अख्तर/सीवान:- जिले के रघुनाथपुर प्रखंड परिसर स्थित रेफलर अस्पताल में 72 घंटो के आफत के कारण हुआ जल जमाव । विदित ह़ो कि रविवार के सुबह से ही बारिश का प्रथमाचरण जारी हुआ । जिसमें वार्ड कमीश्नर अवधे भगत का कहना है कि पूर्व वर्षो में डाँ0 अवधेश कुमार सिह के कार्य काल में विषेश रूप से वारिश का पानी में अस्पताल में जल जमाव हुआ । जिसमें डाँक्टर लोग केले के थम का नाव निर्माण कर अप डाउन कराता था । अधिकांश लोग व रोगी अपने पैरो के सहारे पानी में भिंग कर इलाज कराते देखे है । लेकिन मंगलवार को हम स्वयम् देखा कि लोग व रोगी पुनः उसी वर्षो की तरह पानी में भिंगते इलाज कराने जाते है । इस तरह की पानी जमाव बरकरार रहा तो महमारी से इंकार नही की जा सकती है । रोगी स्वस्थ्य होने के.लिए डाक्टर केपास जाते है जबकि अस्पताल स्वयं बीमार है ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

72 घंटे बारिश से बिजली पोल गिरा , सब्जी फसल क्षति , धान बिचडा क्षतिग्रस्त

0

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को 72 घंटे बारिश से सभी पंचायतो में दर्जनो क्षती का मामला प्रकाश में आया। विदित हो कि मौसम के करवट लेने से रविवार के सुबह से ही जोरदार व मूसलाधार बारिश हुआ । जिससे प्रखंड के सोलह पंचायत में पानी से लोग, मवेशी विवश रहे। ऐसे में मुख्यालय पंचायत में किसानो के घर व मवेशी चारागाह में बारिश का पानी भर गया है। मवेशियो को चारा के लिए पशुपालक चिंतीत नजर आये। प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचयतो में बारिश के प्रभाव से महमारी से इंकार नही की जा सकती है। इधर नरहन पंचायत की तरफ नजर डाले तो बारिश से क्षती ही क्षती दीखती है। नरहन निवासी सरपंच रविन्द्र सिह का कहना है कि बिजली का पोल व बिजली तार के उपर पेड गिरने से प्रकाश का समस्या उत्पन्न हो गई है । इस मौसम में बारिश से जन जीवन पर काफी असरदार हो गया है । बिजली नही मिलने से मोटरयुक्त घरो में पीने वाला पानी मिलना मुसकील हो चुका है बच्चो का पठन पाठन में प्रकाश काफी विवशता बन गई है । तीन दिनो से पुरे प्रखंड में बिजली सप्लाई ठप चल रहा है। चवरी क्षेत्र में धान की बिचवली पानी में डूब चुका है । बीज डूबने से पौधा गल जाने से धान की बोआई में काफी मसकर उठाना पड सकता है । ऐसे महौल में किसान को विभाग अनसुनी करते दिख रहा है

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गुठनी में बिजली बनी “बिन-जली”

0
bijli ke tar

कभी बरसात के चलते शार्ट सर्किट तो कभी फ्यूज उड़ाने का रहता है बहाना

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले केगुठनी मेजहा एक तरफ गर्मी और दूसरे तरफ मच्छरों के आतंक से लोग त्राहि माम् कर रहे हैं। वहीं बिजली की आँख मिचौली जारी है। इन दिनों गुठनी में बिजली “बिन-जली” बनकर रह गई है।मालूम हो कि कुछ हीं दिन पहले सरकार के निर्देशानुसार विद्युत विभाग के वरीय अधिकारियों ने जिले में एक बैठक कर अधिकारियों और उपभोक्ताओं के लिए एक गाईड लाईन जारी किया था। जिसके अनुसार जिले के सभीं क्षेत्रों में संबंधित जेई और कर्मीयों का मोबाईल नम्बर जारी कर कहा गया था कि बिजली सम्बन्धी किसी भी प्रकार समस्या आने पर उपरोक्त नम्बरों पर सम्पर्क कर सूचना देने पर जिम्मेदार कर्मी तुरंत समस्या का निराकरण करेंगें।साथ हीं अगर वे आपकी कॉल रिसीव नही करते या जान बूझकर इग्नोर करते हैं तो उनपर सक्षम पदाधिकारी द्वारा अबिलम्ब कार्रवाई होगी। इसके वावजूद इसके समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। केल्हरुआ गांव निवासी उपभोक्ता अभय सिंह ने बताया कि मैं विभाग द्वारा जारी नम्बर पर दो दिनों से कॉल कर कर के थक गया हूँ लेकिन मेरा फोन कट कर दिया जा रहा है। इधर बिंजली की आँख मिचौनी जारी है। दो दिनों तक तो कभी कभी पाँच या सात मिनट के लिए बिंजली दर्शन दे जाया करती थी लेकिन अब तो पूर्ण रूपेण बिंजली का दर्शन भी दुर्लभ हो गया। केल्हरुआ गांव निवासी कुँवर जी विश्वकर्मा, सतेंद्र सिंह, सेलौर गांव निवासी नीतीश कुशवाहा, नागेंद्र यादव, बिहारी गांव निवासी राजीव कुमार, नागेंद्र शर्मा, बलुआ गांव निवासी संतोष यादव, अरबिंद शर्मा, बसुहारी गांव निवासी मुन्ना सिंह, भीखम जी, सोहागरा गांव निवासी अभिषेक सिंह, रंजीत मदेशिया, डरैला गांव निवासी ग्रीष मिश्रा, रणजीत कुशवाहा, अमर भारती, बरपालिया गांव निवासी चंदन यादव आदि उपभोक्ताओं ने बताया की विभाग द्वारा जारी नम्बरों पर पहले तो काल पीकअप नही होती और बड़ी मशक्कत के बाद अगर काल रिसीव भी होती तो कभी वर्षा के कारण शार्ट सर्किट तो कभी जिले से पॉवर का अभाव का बहाना सुनते सुनते कान पक गए हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि पहले तो विभाग उपभोक्ताओं के समय से बिल जमा नही करने और मीटर नहीं लगवाने के आरोप मढ़ता रहता था। लेकिन अब तो सभी लोग अपना बिल अपडेट्स किये रहते है। फिर विभाग हमें किस गलती की सजा दे रहा है। इस संबंध में गुठनी फीडर के जेई “योगेश कुमार” ने बताया कि बरसात के मौसम की वजह शॉर्ट सर्किट से बिजली ट्रिप हो जा रही। इसके साथ टेक्निकल प्रॉब्लम भी हो रहा है। जिसकी वजह उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति में दिक्कतें आ रही है। बहुत जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

खुर्रम बाबू की वापसी संदेह के घेरे में, अपहृत से लेकर पुलिस तक सभी खामोश

0
khuram

परवेज़ अख्तर/सीवान:- सुप्रसिद्ध दवा व्यवसाई सैय्यद मो.शाजिद उर्फ़ खुर्रम बाबू की घर वापसी तीन दिन बाद सकुशल हो गई। लेकिन उनकी वापसी संदेह के घेरे में है और पूरे प्रकरण पर अपहृत से लेकर पुलिस तक सभी खामोश है | खुर्रम बाबू को शुक्रवार की रात्री नमाज पढ़ के आने के दौरान बेलोरो पर सवार शातिर अपराधियों ने नाट्कीय ढंग से फिरौती के लिए अगवा कर लिया था। उक्त घटना मीडिया जगत में आने के बाद चर्चा का विषय बना रहा। जिला मुख्यालय से लेकर सुदूर इलाके तक के लोग चाय के चुस्की के साथ खुर्रम बाबू प्रकरण पर चर्चा करने से बाज नही आते थे। उक्त घटना की प्राथमिकी नगर थाना में अपहृत खुर्रम बाबू की पत्नी सगुफ्ता खातुन लिखित आवेदन पर दर्ज कराई गई थी।घटना के बाद पूरे पुलिस महकमे में खलबली मच गई थी। और इस घटना में एसपी नवीन चन्द्र झा खूद लग गए।श्री झा के निर्देश के आलोक में एक एसआईटी टीम का गठन भी किया गया था।सीवान पुलिस ने अन्य सीमावर्ती जिलों से भी खुर्रम बाबू की बरामदगी के लिये सहयोग भी मांगी थी।नगर थाना पुलिस ने पुरानी किला से लेकर अपहृत के घर तक के सारे महत्वपूर्ण सीसीटीवी कैमरा भी खंगाल चुकी थी। जिसमे पुलिस को कुछ गोपनीय तथ्य भी हाथ लगे थे। जिसको परिजनों से पुलिस साझा न कर गम्भीरता पूर्वक अनुसंधान प्रारंभ की। पुलिस अपराधियों के रडार तक भी पहुँच गई थी। सूत्रों की माने तो पुलिस ने बीते रविवार को जिन तीन लोगों को हिरासत में लिया था। उनमे से एक व्यक्ति से पूछताछ में पुलिस को बहुत कुछ हासिल हुई। अभी पुलिस उसके द्वारा बताये गए बात पर काम कर रही थी की मंगलवार की तड़के लगभग 3:30 बजे अपहरणकर्ताओं की एक टोली सराय ओपी थाने के तरवारा मोड़ शिव जी चौक के समीप सकुशल लाकर छोड़ दिये। और अपराधी आसानी से चलते बने। यहाँ एक सवाल जन्म देता है की जब अपहृत खुर्रम बाबू को अपराधियों की एक टोली जिला मुख्यालय में लाकर छोड़ जाती है और वह चुप -चाप बिना हो-हल्ला किये कैसे टेम्पु पर सवार होकर घर चले गए।और किसी को भनक तक नही लगा। आखिर क्यों? इसके पीछे क्या राज है? उनके लौटने की खबर सबसे पहले एसपी साहब को क्यों लगी? इसके पीछे क्या राज है।एसपी की गाड़ी अहले सुबह जब अपहृत के घर पहुँची तो मुहल्ले के लोगों को पता चला की खुर्रम की वापसी हो गई है।उसके बाद” क्या बूढ़े,क्या नौजवान “अचानक उसके घर के तरफ सभी दौड़ पड़े। उपस्तिथ लोगों से भी खुर्रम बाबू ने कहा की मैं लापता नही बल्कि मेरी अपहरण फिरौती के लिए की गई थी। यहाँ गौर करने की बात तो यह है की परिजन जिस बात के चिंतित थे।उसकी परिसानी को अपराधी क्यों दूर करते थे।सबसे ज्यादा खुर्रम के परिजन सुगर के दवा के लिए चिंतित थे। अपराधियों द्वारा दवा भी मुहैया करा दी गई है। उनको नमाज पढ़ने के लिए अपराधियों द्वारा कुर्ता -पैजामा व टोपी भी उपलब्ध करा दिए थे। चौकानें वाली बाते यह है की खुर्रम को अपराधियों द्वारा सारी सुबिधा उपलब्ध कराने का पीछे क्या राज था। वहीं इस घटनाक्रम पर एसपी नवीन चन्द्र झा भी कुछ भी बताने से इंकार कर रहे है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गंदगी और गलत खान-पान के वजह से झड़ते है बाल – जावेद हबीब

0
barber

परवेज़ अख्तर/सीवान:- मशहूर हेयर स्टाइलिश जावेद हबीब अस्पताल रोड़ स्थित अपने फ्रांचिस द जावेद हबीब सलून पहुँचे। पहली बार उनके सीवान पहुँचने पर जावेद हबीब के फ्रांचिस पार्टनर शम्स परवेज ने काफी जोर – शोर से स्वागत किया और फिर केक काट अपना हर्ष व्यक्त किए। फिर मीडिया और मौजूद सभी लोगो से बात करते हुए उन्होंने बताया गंदगी और गलत खान-पान के वजह से ही आजकल बालो का झड़ना जैसे समस्या आजकल कॉमन हो गया है, जिससे बचने के लिए अपने बालो को साफ सुथरा रखे और रोज शॅम्पू करे मगर शैम्पू से पहले अच्छे से रोज तेल लगा मसाज करें और भारी मात्रा में पानी पिएं। लोगो से बात करते हुए बहुत सारी बात बताई जिससे बालो की समस्याओं से निजात पाया जा सकता है। साथ ही जावेद हबीब के फ्रांचिसे पार्टनर शम्स परवेज ने बताया की जावेद हबीब का आउटलेट लागभग 10 महिनो से सिवान मे चल रहा और काफी व्यस्त दिनचर्या के बाद सिवान शहर मे जावेद हबीब को सीवान आने का मौका मिला, यह सीवान वासियो के लिये काफी खुशी की बात है। जावेद हबीब ने काफी लोगो से बातचीत भी की बहुत से लोगो का हेयर से संबंधित जवाब व दिये और कुछ लोगो का हेयर कट कराने का भी मौका मिला जिनमे सीवान की मशहूर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रीता सिन्हा,मशहूर पैथालॉजी डॉक्टर अब्दुल वाहिद और इंजिनियर जीशान खान रहे। उन्होंने अपने फैन को ऑटोग्राफ भी दिया जिससे लोगो मे और भी उत्साह बढ़ गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दवा व्यवसाई खुर्रम बाबू की बरामदगी को लेकर लकीर पर लाठी पीट रही है सीवान पुलिस !

0
dawa vayawasai

एसपी पहुंचे लापता खुर्रम बाबू के घर,परिजनों से की बारी-बारी से पूछताछ

खुर्रम बाबू की आने की टाह में टकटकी लगाये बैठे है परिजन

दूसरे दिन और बढ़ी परिजनों की बेचैनी

दो दिन बाद भी पुलिस की सारी तकनीकी फेल

परवेज़ अख्तर/सीवान:- सुप्रसिद्ध दवा व्यवसाई शेख मो.शाजिद उर्फ़ खुर्रम बाबू को आसमाँ खा गई या जमीं निगल गई। यह सवाल दो दिन बाद परिजनों के दिलों में कौंध रहा है। खुर्रम के घर पर उनके पुरे रिश्तेदारों का जमावड़ा लगा हुआ है। परिजन व रिश्तेदारों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है।साथ ही उनके आँखों से आँसुओं के कतरे थमने का नाम नही ले रही है। घर के आँगन में ऐसी सन्नाटा पसरा हुआ है की जैसे कोई बड़ी हादसा हुई हो।दो दिनों से घर के चूल्हे तक नही जले है। वही परिजनों के मोबाइल फोन पर लापता खुर्रम के हाल-चाल जानने के लिए बिदेशों में रह रहे उनके रिश्तेदार भी व्याकुल है। लेकिन दो दिन बाद उनका कोई सुराग नही लग पाया है।वही नगर थाना में अपहरण से सम्बंधित सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज के बाद पुलिस भी उनके बरामदगी के लिए कोई कसर नही छोड़ रही है।पुलिस द्वारा उनके बरामदगी के लिए कई विधि भी अपना रही है। लेकिन पुलिस को अभी तक कोई भी सफलता हाथ नही लगी है।उधर पुलिस द्वारा सफलता नही मिलने पर भी परिजनों की बेचैनी और बढ़ती चली जा रही है। या इसे यूँ कहा जा सकता है की लापता खुर्रम बाबू की बरामदगी के लकीर पर लाठी पीट रही है सीवान पुलिस!परिजन अंदर ही अंदर कई तरह के क्यास लगा रहे है। बतादें की शुक्रवार को लगभग 9:30 बजे दवा ब्यवसाई खुर्रम बाबू लापता हुए है। वे शहर के पुरानी किला स्तिथ मस्जिद में ईशा का नमाज अदा करने गए थे।और देर रात्रि तक वे नही लौटे।घर वापस नही लौटने पर उनके परिजन उनकी तलास में लग गए।लेकिन उनका कोई सुराग नही लगा। बाद में लापता खुर्रम के परिजनों ने इसकी सुचना नगर थाना पुुलिस को दी।जहां सुचना पाकर वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में नगर थाना की पुलिस सक्रिय हुई।उधर रविवार को सीवान एसपी नवीन चन्द्र झा दल-बल के साथ लापता दवा व्यवसाई खुर्रम बाबू के घर पहुँचे।

लापता खुर्रम बाबू के छोटा भाई से पूछताछ करते एसपी नवीन चन्द्र झा
लापता खुर्रम बाबू के छोटा भाई से पूछताछ करते एसपी नवीन चन्द्र झा

तथा परिजनों से बारी-बारी से पूछताछ की।और आश्वासन भी दिए।बतादे की लापता खुर्रम बाबू का सुराग नही लगने से उनकी पत्नी सगुफ्ता खातुन का रोते-रोते बुरा हश्र हो गया है। खुर्रम बाबू की माँ आशियाँ खातुन की हालत बिगड़ गई है।दो पुत्र क्रमशः मो.कैफ (17),मो.सैफ(15)व पुत्री अनम साजिदा व छोटा भाई शेख मो. शादिक समेत पूरा परिवार की हालत बिगड़ गई है।परिजनों की बिलखने की आवाज सुनकर उपस्तिथ लोग भी अपने-अपने आँसुओं को नही रोक पा रहे है।बतादें की लापता दवा ब्यवसाई खुर्रम बाबू जो सीवान जिले के जीबी नगर थाना के तरवारा पँचायत के काजी टोला के मूल निवासी है।लेकिन 10 वर्ष पूर्व वे जिला मुख्यालय में जाकर जमीन खरीद अपना आशियाना बना लिये।और वही अपना दवा का कारोबार बड़े पैमाना में शुरू की। खुर्रम बाबू के पिता शेख अजीजुररहमान उर्फ़ पहलवान जो खानदानी जमीनदार व बड़े रसूख वाले व्यक्ति थे।वर्षो पुर्व में उनकी मृत्यु हो गई है। लापता खुर्रम बाबू के छोटे पापा मोतिउररहमान उर्फ़ मोती बाबू जो पश्चिम बंगाल में एक मिठाई दूकान चलाकर खूब सोहरत हासिल की।उनका मिठाई का दूकान कोलकाता के खिदिरपुर में जनता स्विट के नाम से है। बतादें की लापता खुर्रम की बिरासत में ही रईसी मिली है।तथा सोहरत हासिल होना कई पीढ़ी से चलते आ रहा है। बहरहाल चाहे जो हो दो दिन बाद भी लापता खुर्रम बाबू का कोई सुराग नही लगा है। परिजन उनके आने की आश में टकटकी लगाये बैठे हुए है।और सीवान पुलिस बरामदगी की लकीर पर लाठी पीट रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

चोरी की मोबाइल व बैटरी सहित दो गिरफ्तार

0
chori ka smaan

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया स्थानीय पुलिस ने अलग-अलग गांवों में रविवार की सुबह छापामारी कर मोबाइल व बैट्री चोरी के आरोपित सहित दो को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी दहेज प्रताड़ना का आरोपी भाभोपाली निवासी वीरेंद्र सिंह है। वहीं दूसरा गिरफ्तार व्यक्ति जामो थाना क्षेत्र के बहादुरपुर निवासी मिथुन कुमार साह है। मिथुन साह ने यमुनागढ़ स्थित जुल्फिकार अहमद उर्फ मीठू बाबू टीवीएस एजेंसी से 2 अक्टूबर, 18 को बैट्री एवं मोबाइल चोरी तथा 4 सितंबर को सुरहिया गांव निवासी आजाद अली के मोबाइल दुकान में मोबाइल चोरी मामले में अपनी संलिप्तता पुलिस के समक्ष स्वीकार की। पुलिस ने दोनों चोरी की घटनाओं में अप्राथमिकी अभियुक्त बनाते हुए रविवार को उसे जेल भेज दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ससुराल आए युवक की करंट लगने से मौत

0
current se maut

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के बड़कागांव में शनिवार की शाम ससुराल आए एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। युवक गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के भुसांव निवासी राजेश महतो का पुत्र दीपक कुमार (22) बताया जाता है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दीपक अपने ससुराल बड़कागांव आया था जहां पूर्व से ही उसकी पत्नी थी। शनिवार की शाम वह छत का पंखा लटका रहा था, तभी पंखा में करंट आ गया। करंट लगने से वह घायल हो गया। परिजन उसे इलाज के लिए बसंतपुर अस्पताल ले गए जहां से चिकित्सकों ने उसकी स्थिति गंभीर होने के कारण सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

महायज्ञ की तैयारी को ले बैठक

0

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा प्रखंड की सिरसांव पंचायत के पिपरा गांव स्थित नवनिर्मित शिव मंदिर के परिसर मेंं दो दिवसीय होने वाले शिव प्राण-प्रतिष्ठा महायज की सफलता को लेकर रविवार को मंदिर के संस्थापक सदस्य देवकांत राय की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से शिव प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ 10 एवं 11 जुलाई तक कराने का निर्णय लिया गया। इसको लेकर 10 जुलाई को कलश यात्रा एवं शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इसकी सफलता के लिए विस्तृत रूप से चर्चा की गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गाड़ी में शराब बरामदगी मामले में प्राथमिकी

0
FIR

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जी. बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के तरवारा हाता टोला गांव में मारपीट के आरोपित अवधेश तिवारी के दरवाजे पर खड़ी वैगन आर से पुलिस ने विपक्षी द्वारा दी गई सूचना के आधार पर शुक्रवार की संध्या दो बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की थी। इस घटना के तीसरे दिन रविवार को पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर गाड़ी मालिक को नामजद किया है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अकील अहमद ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या यह मामला साजिश का लग रहा है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। वरीय पुलिस पदाधिकारी के आदेश के आलोक में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!