परवेज अख्तर/सिवान : जिले के असांव थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव में शनिवार को पुराने विवाद को लेकर एक युवक को मारपीट कर घायल कर दिया गया। इस मामले में घायल चिंतामणि सिंह ने थाने में आवेदन देकर गांव के ही सचिन सिंह को आरोपित किया। उसने आरोप लगाया है कि शनिवार की सुबह वह घर से कहीं जा रहा था तभी गांव के सचिन सिंह ने उसके हाथ पर वार कर घायल कर दिया तथा मेरे गले से 30 हजार का सोने का चेन एवं 10 हजार रुपए छीन लिया। थानाध्यक्ष खुर्शीद आलम ने बताया कि आरोपित सचिन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
डकैतों की गिरफ्तारी नहीं
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के गांव बघौना गांव में घटित डाका कांड के 72 घंटा बीतने के बाद भी पुलिस अब तक न सामान बरामद की है और न ही किसी अपराधी की गिरफ्तारी की है। पुलिस डकैत गिरोह तक पहुंचने लूटे गए सामान को बरामद करने में पूरी तरह विफल है। हालांकि पुलिस डकैतों की गिरफ्तारी और लूट के सामान की बरामदगी के लिए प्रयास कर रही है। इसके तहत जगह-जगह छापेमारी भी हुई। तीन लोगों को हिरासत में भी लिया गया, लेकिन डकैती कांड के विषय में कोई सुराग नहीं मिल सका। पुलिस ने जई छपरा निवासी कुख्यात चंद्रिका जो इस समय जमानत पर बाहर है से कड़ी पूछताछ की गई। बावजूद चंद्रिका पुलिस को कुछ ऐसा जानकारी नहीं दे सका जिसके आधार पर पुलिस डकैतों तक पहुंच सके।
मृतक के परिजनों को मुआवजे की मांग
परवेज अख्तर/सिवान : भाकपा माले प्रखंड सचिव उमेश प्रसाद के नेतृत्व में रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं का शिष्टमंडल टड़िला निवासी मृतक विकास कुमार एवं हसनपुरा निवासी प्रदीप महतो के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। साथ ही सरकार से मृतक के परिजनों को छह-छह लाख रुपए एवं एक-एक सरकारी नौकरी देने तथा सभी घायलों को दो-दो लाख मुआवजा देने की मांग की। मालूम हो कि बीते दिन दो बाइकों की टक्कर में घटनास्थल पर दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि अन्य चार बाइक सवार घायल हो गए थे। मौके पर लालजी यादव, रामायण पंडित, मुस्लिम अंसारी, सोबराती अंसारी तथा संजर अली आदि उपस्थित थे।
दो वारंटी को भेजा गया जेल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के महाराजगंज स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के दो गांवों से दो वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष निरंजन कुमार चौरसिया ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी बलिया निवासी अंबिका नट तथा पोखरा निवासी दीनानाथ बीन बताए जाते हैं। दोनों को रविवार को जेल भेज दिया गया।
मारपीट में चार घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर हुई मारपीट की घटना में तीन महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार गंगपुर सिसवन में आपसी विवाद में हुई मारपीट में रवींद्र महतो की पुत्री किरण कुमारी एवं उसकी पत्नी ललिता देवी, ससुराल से मायके आई असहनी निवासी अनिल महतो की पत्नी सपना देवी घायल हो गई। वहीं मुड़ा के नागेंद्र सिंह आपसी परिवारिक विवाद में हुई मारपीट में घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
गुटखा की बिक्री के खिलाफ प्रशासन सख्त
सीवान और महाराजगंज अनुमंडल में हुई छापामारी से हड़कंप
परवेज अख्तर/सीवान :- जिले के सीवान एवं महाराजगंज अनुमंडल में गुटखा बिक्री को लेकर प्रशासन ने सख्ती दिखाई है प्रतिबंध के बावजूद इसकी बिक्री पर अब कार्रवाई का मन प्रशासन ने बना लिया है इसको लेकर सिवान और महाराज का अनुमंडल में जबरदस्त छापेमारी हुई छापेमारी को लेकर दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है|सीवान। शराबबंदी के बाद अब बिहार में प्रतिबंधित गुटखा सिगरेट पीने वालों पर सरकार केनिर्देश के आलोक में जिला प्रशासन ने नकेल कसना शुरू कर दिया इसी कड़ी में आज मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर गुटका पान एवं अन्य प्रतिबंधित मादक वस्तुओं के सीवन एवं बिक्री कर रहे लोगों पर जुर्माना लगाकर उन्हें दंडित किया गया एवं आगे से इसकी पुनरावृत्ति ना हो ऐसा निर्देश भी दिया गया आज सीवान सदर के प्रखंड विकास पदाधिकारी रमेन्द्र कुमार मुफस्सिल थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार एवं सशस्त्र बलों के जवानों ने सार्वजनिक स्थानों पर गुटखा और सिगरेट का सेवन एवं बिक्री करते 30 लोगों को पकड़ा जिन्हें सार्वजनिक स्थानों पर गुटखा एवं सिगरेट का सेवन एवं बिक्री पर बिहार सरकार द्वारा रोक लगाए जाने की जानकारी देते हुए उनसे ₹6000 की जुर्माना राशि वसूल की गई।इस संबंध में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा वर्षों पूर्व गुटखा के सेवन एवं बिक्री को प्रतिबंधित कर दिया गया था लेकिन जिले में इसका सीवान एवं बिक्री धड़ल्ले से जारी था जिला प्रशासन के निर्देश पर आज अभियान चलाकर 30 लोगों से ₹6000 का जुर्माना वसूल किया गया।उन्होंने दुकानदारों एवं युवाओं से गुटखा एवं सिगरेट के सेवन को बंद करने की अपील की।
महाराजगज संवादाताा से मिली जानकारी के अनुसार अनुमंडल मुख्यालय के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर गुटखा की बिक्री कर रहे दुकानदारों पर छापेमारी से गुटका के थोक व्यवसायियों में हड़कंप मच गया। राज्य में सार्वजनिक स्थान अस्पताल और स्कूलों के आसपास नशीले पदार्थों की बिक्री पर लगी रोक के आदेश के अनुपालन के क्रम में बीडीओ नन्दकिशोर साह एवं एएसआई संजय कुमार सिंह के द्वारा विशेष जांच अभियान शहर में चलाया गया। जिसमें सार्वजनिक स्थानों पर नशीले पदार्थों की बिक्री कर रहे लोगों को सख्ती की गई ।साथ ही जुर्माना भी वसूल किया गया। अधिकारियों की टीम सार्वजनिक स्थल पर गुटखा पान मसाला की बिक्री और उनका सेवन करने वाले लोगों की जांच पड़ताल करने से शहर के गुटका व्यवसायी और सेवन करने वालों में अफरा- तफरी का माहौल रहा। शनिवार को चलाए गए अभियान के दौरान नियम का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों से 2000 रुपये का जुर्माना वसूला गया है।बीडीओ नंदकिशोर साह ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर यह औचक निरीक्षण किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य समाज को नशे की बुराई से दूर किया जा सके।वही बताया कि किसी भी विद्यालय और अस्पताल से सौ मीटर की दूरी के अंदर किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ की बिक्री और प्रयोग पर प्रतिबंध है और निर्देशो का पालन नही करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी
महिला को गोली मारने के मामले में प्राथमिकी दर्ज
परवेज अख्तर/सीवान:- जिले के महाराजगज थाना क्षेत्र के धोबवलिया गांव में बुधवार की रात्रि में हुई गोली कांड में पीड़िता राजकुमारी कुंवर ने पुलिस के समक्ष दिए अपने बयान में कहा है कि 04 जुलाई की रात्रि मैं खाना खाकर अपने घर का दरवाजा बंद कर सोने चली गई कि आधी रात के करीब अचानक तेज आवाज हुई और मेरी गर्दन पर किस चीज से चोट लगी चोट लगने के बाद जागी तो देखा कि मेरी गर्दन से खून बह रहा है मैं गिरते पड़ते घर का दरवाजा खोल बाहर आई और बेहोश होकर गिर पडी बाद में होश आया तो पता चला कि हत्या के उद्देश्य से किसी ने खिड़की का जाली तोड़कर मुझे गोली मारकर घायल कर दिया है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि ही मेरी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है मैं अपना जमीन पहले ही बेच कर अपना जीवन यापन कर रही हूं। इस मामले में स्थानीय पुलिस पीड़िता राजकुमारी कुंवर के बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
माँ काली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शतचंडी महायज्ञ , कलश यात्रा
परवेज अख्तर/सीवान:- जिले के रघुनाथपुर प्रखंण क्षेत्र के सुलतानपुर में शनिवार को माँ काली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शतचंडी महायज्ञ के लिए कलश यात्रा निकाली गई । 501 नर नारी व वालिकायो ने हाथो में कलश लेकर यज्ञशाला से राजपुर मोड , मिर्जापुर , सलेमपुर , लहलादपुर व नरहन गांव होकर सरयु नदी के पावन पवित्र जल का उठाव की गई । मार्ग में हाथी , घोडे , बैण्डबाजे , डीजे बाजा के बीच श्रध्दालुयो ने कलश में जल लेकर यज्ञशाला को वापस हुऐ । रास्ते में सभी लोगो ने जय श्री राम, हर हर महादेव का जयकारा लगाते रहे । पुजा समिति के सदस्य संतोष कुमार मिश्रा , अर्जुन पान्डेय , आचार्य शंकर दयाल पान्डेय ने विधिवत मंत्रो के बीच जल का उठाव व विधिवत पूजन कराये । वही सुधीर मिश्रा , बबलू मिश्रा , मनीष पान्डेय ने संयुक्त रूप से बताया कि पूजन के बाद मनोरंजन के लिए रामलीला , कृष्णलीला , झुला व मेला में अन्य सींगार की दुकाने रखा जायेगा । यह पुजा का आयोजन पांच दिनो तक संचालित किया जायेगा ।
देश के सांस्कृतिक गौरव मठ मंदिर असुरक्षित
परवेज अख्तर/सीवान:- धर्म सेना के प्रांत संयोजक संदीप कुमार गिरी ने देश के अंदर की स्थिति पर गहरा खेद व्यक्त करते हुए कहा कि देश के सांस्कृतिक गौरव मठ मंदिर असुरक्षित है इस ओर किसी का ध्यान नहीं है उन्होंने देश के प्रशासनिक राजनैतिक सरकारी तंत्र सबको मठ मंदिरों के खिलाफ हो रहे षडयंत्र के तरफ ध्यान देने की आवश्यकता जताते हुए कहां की लगातार हो रहे मंदिर और मठो पर हमले हिंदू एवं हिंदुत्व के लिए काफी खतरनाक है धर्म सेना इस देश के प्रबुद्ध नागरिक राजनैतिक संगठनों एवं वर्तमान सरकार से मांग करती है कि मंदिरों की सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाए।
शराब माफिया डब्ल्यू तिवारी सहित दो महिला धंधेबाज गिरफ्तार
परवेज़ अख्तर/सिवान : चैनपुर ओपी पुलिस ने सघन अभियान चलाकर शराब माफिया डब्ल्यू तिवारी सहित दो महिला धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में चैनपुर ओपी प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि चैनपुर क्षेत्र के रामगढ़ निवासी डब्ल्यू तिवारी उत्तर प्रदेश से शराब लाकर बिहार में बिबक्री कर रहा है। सूचना मिलने के बाद शुक्रवार की रात मास्टर प्लान के तहत डब्ल्यू तिवारी के घर की घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया गया, इसमें 180 एमएल की 43 बोतल बरामद हुई। वहीं चैनपुर बाजार के पासी टोला में छापेमारी कर 180 एमएल के 21 बोतल क्रेजी रोमियो शराब के साथ श्रीभगवान चौधरी की पत्नी रमावती देवी उर्फ बड़की एवं कृष्णा चौधरी की पत्नी कमलावती देवी उर्फ छोटकी को गिरफ्तार किया गया।