परवेज़ अख्तर/सिवान : असांव बाजार में एक पागल बंदर ने दो दिनों के अंदर चार व्यक्तियों को काट कर घायल कर दिया। घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया जा रहा है। घायलों में असांव निवासी छात्र प्रिंस कुमार, शेषनाथ तुरहा, महेंद्र राय, संजय पासी शामिल हैं। बंदर के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोग बाजार में आना-जाना बंद करने को मजबूर हैं। इसके पूर्व भी बंदर ने गुरुवार को दो एवं शुक्रवार को दो व्यक्तियों को काट कर घायल कर दिया। ग्रामीण राजेश चौधरी, गांधी प्रसाद, भोलू कुमार, राकेश कुमार सहित दर्जनों ग्रामीणों ने वन विभाग से बंदर को पकड़वाने की मांग की है।
शहीद के परिजन को 11 लाख रुपए देने का आश्वासन
परवेज़ अख्तर/सिवान : मांझी के विधायक कांग्रेस नेता विजयशंकर शंकर दुबे ने मुख्यमंत्री से जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आइडी विस्फोट में मारे गए रघुनाथपुर थाने के दिघवलिया निवासी शहीद अमरजीत उर्फ मितेश के परिजनों को 11 लाख रुपए एवं एक व्यक्ति को सरकारी दिलाने की मांग की थी, जिस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है। विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि शहीद अमरजीत की पत्नी को बिहार सरकार सरकारी नौकरी देगी, इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ज्ञात हो कि मंगलवार को शहीद के परिजनों से विधायक ने मिलकर शहीद की पत्नी को नौकरी दिलाने के लिए मुख्यमंत्री से बात करने का आश्वासन दिया था।
गायब बच्चे की सुराग नहीं, परिजन परेशान
परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के कपिया निजामत गांव में 13 वर्षीय किशोर के गायब हुए 18 दिन हो गए, लेकिन आज तक उसकी घर वापसी नहीं हुई। इस संबंध में किशोर के पिता ललन सिंह ने शुक्रवार को थाने में मठनपुरा निवासी जितेंद्र यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पुत्र की बरामदगी की गुहार लगाई है। उसने आवेदन में कहा है कि मेरा पुत्र राजीव कुमार को भगवानपुर थाना क्षेत्र के मठनपुरा निवासी जितेंद्र यादव 17 जून को घर से बुलाकर ले गया, लेकिन आज तक मेरा पुत्र घर वापस नहीं आया।
चाकू मारने के मामले में पांच पर प्राथमिकी
परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के महाराजगंज शहर के रेलवे ढाला के समीप गुरुवार की रात्रि करीब 10 बजे पड़ोसी के दुकान में शरारती तत्वों द्वारा तोड़-फोड़ करने का विरोध करने पर शरारती तत्वों ने चाकू मारकर एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घायल को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में लाया गया जहां से चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इस मामले में घायल के बयान पर पांच के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि विकास कुमार अपनी दुकान पर मिठाई बना रहा था तभी पड़ोसी विजय प्रसाद की दुकान पर चार-पांच की संख्या में शरारती तत्व पहुंच कर तोड़फोड़ करने लगे। दुकान टूटता देख विकास कुमार ने इसका विरोध किया तो वे सभी विकास कुमार को घेर कर मारने लगे।
अभिभावकों ने किया प्रदर्शन
परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के दरौली प्रखंड क्षेत्र के दोन मकतब विद्यालय करीब दो वर्षों से एमडीएम में व्याप्त धांधली सहित बच्चों के पठन-पाठन में अनियमितताओं को ले अभिभावकों ने विद्यालय परिसर में शनिवार को प्रदर्शन किया तथा विद्यालय प्रबंधन के विरुद्ध नारेबाजी की। प्रदर्शन की सूचना पर सीआरसीसी सह शिक्षक राजेश ने आक्रोशित अभिभावकों को विद्यालय में व्याप्त अनियमितताओं को दूर करने का आश्वासन दिया। जानकारी हो कि शनिवार को विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावक मुन्नी खातून, चंद्रावती देवी, अपसरा खातून, राधिका देवी, सायरा खातून सहित दर्जन भर महिला एवं पुरुष विद्यालय में पहुंचकर प्रदर्शन करने लगे। उनका आरोप था कि लगभग नौ माह से मध्याह्न भोजन में अनियमितता बरती जा रही है। विद्यालय में सप्ताह में दो दिन ही भोजन बनता है, वह भी बिना सब्जी का। बच्चे केवल दाल चावल खाते हैं।
मछली मार्केट में 144 की कार्रवाई
परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के बसंतपुर मुख्यालय स्थित मछली मार्केट में शनिवार की अल सुबह एक पक्ष द्वारा पाइप लगाने एवं झोपड़ी रखने के विवाद को शांत करने के लिए मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी पाइप को जब्त कर लिया और वहां 144 की कार्रवाई की। थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि शनिवार को अल 30 से 40 व्यक्ति मछली मार्केट में पाइप गाड़ रहे थे और शोर-शराबा हो रहा था। गश्त में जा रही पुलिस ने इसको देखकर गाड़े जा रहे 8 से 10 पाइप को उखाड़ कर थाना लाया और मामले को शांत कराया, लेकिन जब मामला शांत नहीं हुआ
हत्यारे पुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार
परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के जी.बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के पचपकड़िया गांव निवासी चौकीदार असगर साईं की चाकू गोदकर हत्या करने वाले हत्यारे पुत्र खुर्शेद साईं को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर महाराजगंज थाना क्षेत्र के आकिल टोला गांव से उसके बहनोई के घर से शुक्रवार की रात्रि गिरफ्तार कर लिया। इससे परिजनों ने राहत की सांस ली।गुप्त सूचना पर जीबी नगर थाने की पुलिस ने शुक्रवार की रात अकील टोला गांव में छापामारी की। खुर्शेद साईं पुलिस को देख कर भागने का प्रयास करने लगा। जब पुलिस ने उसे पकड़ा तो वह उनके साथ उलझ गया। इस दौरान पुलिस ने उसकी जमकर पिटाई कर दी, इससे वह घायल हो गया। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उसे गिरफ्तार कर थाना लाया। इसके बाद घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बाइक व टेंपो की टक्कर में तीन लोग घायल
परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के चोरौली उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पास एनएच 101 पर शनिवार को बाइक व टेंपो की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। तीनों घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से पीएचसी भगवानपुर लाया गया जहां से चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देख सदर अस्पताल रेफर कर दिया। तीनों घायल नबीगंज ओपी क्षेत्र के गोपालपुर गांव के विकास कुमार (18),राहुल यादव (20) एवं मनु कुमार (23) बताए जाते हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टेंपो भगवानपुर से मलमलिया जा रही थी इसी बीच मलमलिया के तरफ से भगवानपुर आ रही तेज गति की बाइक ने टेंपो में टक्कर मार दी।
ग्रामीणों ने की चार युवकों को पीटा
परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के कौथुआ सारंगपुर गांव में शुक्रवार की रात बच्चा चोरी करने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने चार युवकों को पकड़कर उनकी जमकर पिटाई कर दी, इससे चारों युवक घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के चुंगल से चारों को कब्जे में इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जाता है कि शुक्रवार की रात कौथुआ सारंगपुर गांव में बच्चा चोरी करने का शोर मचा। ग्रामीण ने बसवारिया टोला निवासी गोविंद कुमार, उज्ज्वल कुमार, अभिषेक कुमार और नवलपुर निवासी मुसाफिर राम को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी।
भाई ने दर्ज कराई प्राथमिकी
परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के शहरकोला बाजार के समीप 20 मार्च की रात हुए अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल बाइक सवार जीबी नगर थाना क्षेत्रके के तरवार कोइरी टोला निवासी बलिस्टर प्रसाद की मौत इलाज के दौरान पटना के पीएमसीएच में 10 अप्रैल की शाम में हो गई। पीएमसीएच में पटना पुलिस को मृतक के भाई कमलेश प्रसाद द्वारा दिए गए बयान के आधार पर शनिवार को बसंतपुर में प्राथमिकी कांड संख्या 232/19 दर्ज की गई है।

















