परवेज़ अख्तर/सिवान : मुख्यमंत्री विद्यालय कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को प्राथमिक मध्य एवं उच्च विद्यालयों में बच्चों को हाथ धुलाई कार्यक्रम आयोजित कर व्यक्तिगत स्वच्छता के फायदे बताए गए। उत्क्रमित उच्च विद्यालय कबीरपुर में आपदा प्रबंधन के बारे में चेतना सत्र के बाद फोकल शिक्षक ने बच्चों को विस्तार से बताया। वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवका टोला में सुरक्षित शनिवार के अंतर्गत हजार्ड हंट और जोखिम के बारे में बताया गया। उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिसवा खुर्द और धरहरा प्राथमिक विद्यालय भोपतपुर में फोकल शिक्षक ने आपदा के समय सुरक्षा और बचाव के तरीके बताए।
पूर्व सरपंच के निधन पर शोक
परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के महाराजगंज नगर पंचायत के कपिया जागीर निवासी पूर्व सरपंच राजेंद्र सिंह (93) का निधन शुक्रवार की रात्रि हो गया। वे कुछ दिनों से बीमार थे।उनके निधन पर नपं अध्यक्ष राजकुमारी देवी, उपाध्यक्ष दिनेश कुमार साह, वार्ड पार्षद ईश्वर पांडेय, उमाशंकर सिंह, कामाख्या नारायण सिंह, संजय सिंह राजपूत, पतिराम सिंह, रामजीनीश सिंह, अखिलेश सिंह, श्यामदेव राय, अमरेंद्र राठौर आदि ने शोक व्यक्त की है।
सात वारंटी गिरफ्तार कर भेजे गए जेल
परवेज़ अख्तर/सिवानन : एसपी के निर्देश पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में शुक्रवार की रात चलाए गए समकालीन अभियान में सात वारंटी को गिरफ्तार किया गया तथा शनिवार को जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार भगवानपुर थाना में थानाध्यक्ष विपिन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने छापामारी कर चकिया निवासी वारंटी उमेश यादव एवं सत्यदेव यादव को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। वहीं नौतन थाने की पुलिस ने थानाध्यक्ष आरके मंडल के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाकर वारंटी तिवारी निवासी लालबिहारी कानू और रामगढ़ निवासी शराब कांड के आरोपित रंजीत चौहान को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। पचलखी में रीता हत्याकांड में आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने विभिन्न जगहों पर छापामारी की। सराय ओपी प्रभारी कुमार वैभव के नेतृत्व में छापामारी दल ने पपौर से एक तथा बरियारपुर से शराब संग गिरफ्तार लोगों को शनिवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तारी में गोपालपुर निवासी रफीक अंसारी तथा बड़हरिया के भीमपुर निवासी गुलाम आलम शामिल हैं।
भूमि विवाद को ले हुई मारपीट में मां-बेटी घायल
परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के रामाछपरा गांव में शनिवार को भूमि विवाद को ले हुई मारपीट में मां बेटी घायल हो गई। घायल मां-बेटी को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। घायलों में राजकिशोर तिवारी की पत्नी शिवमूरत देवी एवं पुत्री सपना कुमारी बताई जाती है। समाचार प्रेषण तक थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी।
वरीय उप समाहर्ता ने की जल नल योजना की जांच
परवेज़ अख्तर/सिवान : वरीय उप समाहर्ता राधाकांत और बीडीओ धीरज कुमार ने शनिवार को गुठनी प्रखंड के योगियाडीह और गुठनी पश्चिमी में नल जल योजना की जांच की। इस दौरान उन्होंने संवेदक और पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वरीय उप समाहर्ता ने बताया कि जांच के दौरान कई घरों में कनेक्शन नहीं किया गया था। इसके अलावा कई घरों में कनेक्शन के बावजूद पानी का प्रेशर कम होने की वजह से पानी नहीं आ रहा है। जिस पर पदाधिकारी और संवेदक को व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया।
तोड़फोड़ मामले में 18 नामजद 50 अज्ञात पर एफआईआर
परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना के पुलिस ने पीएचसी एवं पुलिस पर हुए पथराव मामले में 18 को नामजद अभियुक्त बनाया गया है, जबकि 50 अज्ञात को आरोपित किया गया है। इसमें पुलिस उन अभियुक्तों की तलाश कर रही है। ज्ञात हो कि गुरुवार की शाम बाइक एक्सीडेंट के बाद उग्र लोगों ने पुलिस वाहन, थाना परिसर तथा पीएचसी ने तोड़ फोड़ का आवेदन थाने दिए थे।
सचिव समेत अन्य को दिया गया प्रमाण पत्र
परवेज़ अख्तर/सिवान : अधिवक्ता संघ के विभिन्न पदों पर पदाधिकारियों के चुनाव संपन्न होने के पश्चात चुनाव पदाधिकारी शिवनाथ प्रसाद सिंह ने शनिवार की दोपहर नवीन संघ भवन में अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव, कार्यकारिणी सदस्यों को प्रमाण पत्र प्रदान कर अपने पद पर योगदान देने का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि नई कार्यकारिणी प्रभाव में आ गई है और इस प्रकार वह अपने दायित्व का निर्वहन कर सकती है।
शहाबुद्दीन के दो सेशन मामलों की सुनवाई
परवेज़ अख्तर/सिवान:- मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में शनिवार को मो. शहाबुद्दीन से जुड़े दो सेशन मामलों की सुनवाई की गई। विशेष अदालत के विशेष न्यायाधीश बीके शुक्ला की अदालत में बहुचर्चित प्रतापपुर गोली कांड मामले के अलावा एक अन्य क्रिमिनल रिवीजन मामले में सुनवाई की गई। प्रतापपुर गोली कांड मामले में गवाही के लिए तिथि निश्चित थी। विशेष लोक अभियोजक जयप्रकाश सिंह ने बताया कि कांड के मुख्य गवाह आइओ शिवजी सिंह की गवाही हो चुकी है तथा दूसरे गवाह के लिए दस्ती समन भेजा गया है।
बैंक मैनेजर के मनमानी से बैंक में ही सीएसपी चलाया जा रहा है, एक नही दो सीएसपी चलते है बैंक में
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के मैरवा नगर के शिवपुर मठिया स्तिथ एसबीआई मेन ब्रांच में बैंक मैनेजर के मनमानी से सीएसपी चलवाया जा रहा है. यही नही इस बैंक परिसर में एक नही दो सीएसपी एक एक दिन गैप देकर चलवाया जा रहा है. इस प्रकार बैंक में आये ग्राहक को मैनेजर द्वारा जबरन सीएसपी पर आधार से पैसा निकालने के लिए मजबूर किया जा रहा है. दो दिन से रुपये की निकासी नही होने से ग्राहकों में काफी आक्रोश है.कई ग्राहक आरएम से मैनेजर की मनमानी तथा रुपये निकासी में हो रही समस्या को लेकर फोन किया .मगर फोन नही लगा. एसबीआई मेन ब्रान्च होने के बाद भी बैंक में एक सीएसपी मैरवा के कविता गांव का तो दूसरा नौतन प्रखंड का लगा है. ये सीएसपी बैंक से 300 मीटर की दूरी पर होना चाहिए. लेकिन पता नही बैंक मैनेजर दो सीएसपी को बैंक में हो क्यो लगवाया है. सूत्रों की माने तो मोटा रकम तो नही लिया गया है. अगर इसकी जांच होती है तो सब पता चल जाएगा. आखिरकार दो सीएसपी चलाने का क्या मतलब है मैनेजर का इस संबंध में शाखा प्रबंधक ने बताया कि भावचर से पेमेंट नही होने के कारण दो सीएसपी लगाया गया है. सीएसपी बन्द होने और छात्रों का खाता नही खोले जाने पर कहा कि ये कौन बोला है.आपसे ये सब गलत बात है. मैं कोई स्टेटमेंट नही दूंगा.