परवेज़ अख्तर/गोपालगंज :- गोपालगंज जिले के कटेया थाना क्षेत्र के धनौती पेट्रोल पंप के समीप बृहस्पतिवार की शाम साइकिल सवार को बचाने में घायल महिला की लखनऊ पीजीआई में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कटेया थाना क्षेत्र के जयसौली निवासी धर्मेंद्र चौबे की पत्नी सिंकी देवी अपने किसी रिश्तेदार के यहां गई थी। बृहस्पतिवार की शाम जब वह बाइक से घर आ रही थी ।तभी धनौती पैट्रोल पंप के समीप सामने से आ रहे साइकिल सवार को बचाने के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। जिससे बाइक पर सवार महिला सिंकी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों की सहायता से घायल महिला को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कटेया लाया गया जहां डॉक्टरों ने महिला का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। जहां महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई ।वही मृत महिला गर्भवती बचाई जा रही है ।उसे एक 2 साल का बच्चा भी है। शुक्रवार की सुबह महिला का शव पहुंचते हीं गांव में सन्नाटा छा गया। रोते बिलखते परिजन शुक्रवार के दिन सिंकी देवी के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
युवक को चाकू मार किया घायल, रेफर
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के महराजगंज शहर के रेलवे ढ़ाला के समीप गुरूवार की देर रात्रि में पड़ोसी के दुकान में असमाजिक तत्वों के द्वारा तोड़-फोड़ कर रहे युवको को मना करने पर एक युवक को चाकू मार लहू-लुहान कर दिया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दुकानदार रामचंद्र प्रसाद के पुत्र विकास कुमार अपने दुकान पर बैठ मिठाई बना रहा था कि इस बीच चार पाँच की संख्या में असमाजिक तत्वों ने पड़ोसी विजय प्रसाद के दुकान को तोड़ने लगें।दुकान टूटता देख विकास ने विरोध किया। विरोध पर असमाजिक तत्वों को गुस्सा आ गया।वही दुकान तोड़ना छोड़ विकास को घेर कर मारने लगें इतने में पिटता देख भाई निरज,भीगना रोहित ने विकास का साथ देते हुए असमाजिक तत्वों से उलझ पडें जिसमें जमकर मारपीट होने लगीं।मारपीट के दरम्यान असमाजिक तत्वों ने चाकू निकाल नीरज को चाकू मार घायल कर दिया और फरार हो गए। जिससे नीरज गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल नीरज को आनन-फानन में पीएचसी लाया गया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल नीरज कुमार के भाई विकास कुमार ने थाने में दिए आवेदन में प्रिंस कुमार पिता कृष्णा प्रसाद,लकी कुमार पिता ओमप्रकाश गुप्ता उर्फ लोहा प्रसाद, करण कुमार पिता विनोद चौधरी,भोला कुमार पिता लकड़ प्रसाद, विशाल कुमार पिता जोगिंदर सोनी, सभी साकिन मोहन बाजार महाराजगंज को नामजद अभियुक्त बनाया हैं। इस आवेदन के आधार पर थाना काण्ड संख्या 193/19 दर्ज कर ली गयी हैं। थानाध्यक्ष निरंजन कुमार चौरसिया ने बताया की मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है वहीं अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए छापामारी शुरू कर दी गई है।
सात जन्म तक साथ निभाने की कसमें खाने वाले ने ही ली जान, सुनियोजित ढंग से दिया घटना को अंजाम
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के नौतन थाना क्षेत्र के पचलखी गांव में सात जन्मो तक साथ निभाने की कसमें खाने वाले ने ही अन्य लोगों के साथ मिलकर उसकी जान ले ली । गौरतलब है कि थाना क्षेत्र के पचलखी गांव निवासी कैलाश सोनी की पुत्री हत्या सुनियोजित ढंग से उसके पति ने ही कर दी ।बता दें कि मृतका की एक लड़की तथा तीन छोटे छोटे लड़के हैं जो मां के नहीं रहने से अब अनाथ हो गए हैं । इसको लेकर पचलखी निवासी मृतका की मां किरण देवी ने अपने दामाद के द्वारा साजिश रच कर उसकी मौत के घाट उतारने की बात बताते हुए सारण जिला निवासी मृतका के पति पप्पू सोनी सहित कुल 7 लोगों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराया है । इस संबंध में थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया कि कुल 7 लोगों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज किया गया है, जिसमें एक पप्पू सोनी जो मृतका का पति है तथा अन्य 6 लोगों का नाम अनुसंधान बाधित नहीं होने के दृष्टिकोण से गुप्त रखा जा रहा है ।
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बने छोटे बाबू महासचिव प्रेम
परवेज़ अख्तर/सीवान:- डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सीवान के वर्ष 2019 -23 सत्र के लिए हुए चुनाव में आज घोषित परिणाम में अध्यक्ष पद पर पांडेय रामेश्वरी प्रसाद को 435 मतों से विजई घोषित किया गया वहीं निकटतम प्रतिद्वंदी केदारनाथ चतुर्वेदी को 177 तथा रामजी सिंह को 95 मतों से संतोष करना पड़ा ।वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए जनार्दन प्रसाद सिंह को 40 मतो से विजई घोषित किया गया। जहा अंजनी कुमार सिंह को 317 मत मिले और विमल कुमार पांडे को 149 मत प्राप्त हुए। और जनार्दन प्रसाद सिंह नंबर 1 को 357 मतों के साथ 40 मतों से विजई घोषित किया ग महासचिव पद के लिये प्रेम कुमार सिंह को 101 वोटों से विजई घोषित किया गया। जहां अजय कुमार त्रिपाठी को 158 बलवंत कुमार को 81,कमल किशोर सिंह को 92, महेश प्रसाद श्रीवास्तव 41, मनोज कुमार सिंह नं 2को4 मत, प्रेम कुमार सिंह और 259,रजनी रंजन त्रिवेदी को 40 ,राजेश कुमार दिवेदी को 17, राजेश कुमार सिंह पटेल ,20सुदामा ठाकूर 41, सुशीलकुमार चतुर्वेदी को 25 विद्याभूषण सिंह को100, मत प्राप्त हुये । ,संयुक्त सचिव पद संख्या एक के लिए राजकुमारी देवी को 443 मत प्राप्त हुए और वे 265 मतों से विजई घोषित हुई। वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अमरेश कुमार कुशवाहा को 178 रामनिवास सिंह को 78 एवं विजय शंकर पांडे को 167 मतों से संतोष करना पड़ा। संयुक्त सचिव पद संख्या दो के लिए गणेश राम को 120 मतों से विजई घोषित किया गया वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी ऋषिकेश तिवारी को 328 मतों से संतोष करना पड़ा ।संयुक्त सचिव पद संख्या तीन के लिए मोहम्मद कलामुद्दीन को विजई घोषित किया गया वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी विनोद प्रताप को 453 मतों से संतोष करना पड़ा। अंकेक्षक पद के लिए श्री अश्वनी कुमार श्रीवास्तव को 546 मत प्राप्त हुए वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी चंद्रभूषण मिश्रा को 249 मत प्राप्त हुए जिससे अश्वनी कुमार श्रीवास्तव को 297 मतों से विजई घोषित किया गया कार्यसमिति सदस्य पदों के लिए अमित रंजन को 454 मत प्राप्त हुए बिकास कुमार नंबर 3 को 433 मत प्राप्त हुए दिलीप कुमार को 477 मत प्राप्त हुए मिथिलेश सिंह नंबर 2 को 364 मत प्राप्त हुए ओमप्रकाश सिंह नंबर 3 को 444 मत प्राप्त हुए पंकज कुमार को 439 मत प्राप्त हुए राजेश कुमार सिंह नंबर 7 को 319 मत प्राप्त हुए राजीव कुमार सिंह को 426 मत प्राप्त हुए राजमंगल शाह को 365 मत प्राप्त हुए उदय कुमार को 237 मत प्राप्त हुए उपेंद्र कुमार सिंह नंबर 130 प्राप्त हुए इन सभी को मुख्य चुनाव पदाधिकारी शिवनाथ सिंह ने निर्वाचित घोषित किया।
दामाद के बयान पर मामला दर्ज
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के नौतन थाना क्षेत्र के नौतन बाजार निवासी रामाशंकर प्रसाद पिता गोरख प्रसाद के कोर्ट परिवाद के आधार पर नौतन थाना कांड संख्या 106/2019 के अंतर्गत युवक ने अपनी सास चिन्ता कुँवर, साला अरविंद कुमार वर्मा, पत्नी आरती देवी सहित पांच लोगों को अरोपीत करते हुए एक लाख रुपये के जेवर 12000 रूपये मुल्य का कपड़ा तथा 25 हजार रूपये नगद लेकर भागने का मामला दर्ज कराया है । रामाशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया है कि मेरी शादी आंदर थाना क्षेत्र के गाय घाट निवासी केशव बर्मा की पुत्री आरती से 2001 में हुई थी । शादी के बाद से ही मेरी सास चिन्ता कुँवर तथा साला अरविंद कुमार वर्मा पैसे के मांग किया करते थे । दिनांक 18 /6/2018 को मेरी पत्नी आरती देवी एक लाख मुल्य के जेवरात, 12000 रूपये मुल्य की कपडा, 25 हजार रुपए नगद आदि सम्पत्ति के साथ भगा ले गये है । इस संबंध में थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया कि न्यायालय द्वारा परिवाद पत्र के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है ।
नौतन के बैरागी पुर में दबंगों ने किया जमीन पर कब्जा
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के नौतन थाना क्षेत्र के बैरागीपुर गांव में दबंगों द्वारा जमीन पर कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है । इसको लेकर महिला ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है । बता दें कि उक्त गांव के रामकेवल साह की पत्नी शिला देवी बताया कि उसके घर के सामने सरकारी गैरमजरूआ जमीन जमीन है , जो उसके सहन में है । उक्त जमीन पर उसी गांव के कुछ दबंग लोगों द्वारा नाद, खूंटा और गुमटी रखकर जबरन कब्जा किया जाने लगा । जब महिला की देवरानी ने उन लोगों का विरोध किया तो उक्त लोगों ने महिला को मारते पीटते हुए साड़ी खींचकर निर्वस्त्र कर दिया और उसके गले से ₹10000 मूल्य के सोने की चेन छीन लिया । वहीं आसपास के लोगों द्वारा बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया गया । उक्त मामले में महिला ने 5 लोगों को आरोपित किया है । लड़ाई झगड़े की सूचना मिलते ही नौतन पुलिस ने पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत करा दिया । इस संबंध में थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया कि मामला जमीन से संबंधित है, फिलहाल दोनों पक्षों को शांत करा दिया है ।
मुखिया के घर भीषण डाका
परवेज़ अख़्तर/सिवान : जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के बघौना गांव में गुरुवार की रात करीब 11 बजे डकैतों ने पूर्व मुखिया के घर हथियार के बल पर जेवर, नकद, कपड़ा समेत करीब 10 लाख की संपत्ति की लूट की। विरोध करने पर डकैतों ने घर की महिला समेत तीन सदस्यों को लोहे के रॉड से पीट कर घायल कर दिया। इधर घर में शोर सुनकर पड़ोस से पहुंचे एक व्यक्ति को लाठी डंडा से वार कर घायल कर दिया और घटना को अंजाम देने के बाद सभी डकैत फरार हो गए। गुरुवार की रात बघौना पंचायत के पूर्व मुखिया त्रिवेणी सिंह के घर करीब दो दर्जन की संख्या में पश्चिम दिशा से आए डकैतों ने धावा बोल दिया। उस वक्त त्रिवेणी सिंह के छोटे भाई माधव सिंह उर्फ भोला सिंह घर के बाहर ही बैठे थे और घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ था। डकैतों ने आते ही माधव सिंह से सबसे पहले उन पर रॉड से वार कर उन्हें घायल कर दिया। डकैत ने उनके सिर पर वार कर उन्हें घायल कर दिया। इसके बाद मुख्य दरवाजे पर लगे बल्ब को फोड़ दिया। माधव सिंह की पत्नी अनीता देवी शोरगुल की आवाज सुनकर बाहर आई तभी डकैतों ने उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया
शहाबुद्दीन के दो सेशन मामलों की सुनवाई
परवेज़ अख़्तर/सिवान : जिले के मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन से जुड़े दो सेशन मामले की सुनवाई की गई। विशेष अदालत के विशेष सत्र न्यायाधीश बीके शुक्ला की अदालत में आर्म्स एक्ट से जुड़े एवं प्रफुल्ल पटेल हत्याकांड मामले में सुनवाई की गई। आर्म्स एक्ट से जुड़े मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से अदालत में गवाह को प्रस्तुत करने के लिए समन निर्गत करने के उद्देश्य से आवेदन दिया गया। अदालत ने आवेदन को स्वीकार करते हुए अगली कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया। प्रफुल्ल पटेल हत्याकांड मामले में एक गवाहों की मृत्यु हो गई है, जिसकी रिपोर्ट अदालत में नहीं पहुंची है।
रंगदारी मामले में तीन नामजद
परवेज़ अख़्तर/सिवान : जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के बैजुबरहोगा पंचायत के उपमुखियाअभय कुमार के बयान पर थाने में गुरुवार को प्राथमिकी कांड सं. 230/19 दर्ज की गई है, इसमें हरायपुर के श्रीनिवास सिंह, भरत सिंह तथा ब्रज किशोर सिंह को आरोपित किया गया है। बयान में कहा गया है कि मेरे द्वारा मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नली गली पक्कीकरण के तहत वार्ड नं. 4 में सेरियां के दूधनाथ सिंह केपूरब हरायपुर सोलिंग तक काम करा रहा था।
21 लाख की चोरी, सड़क जाम कर प्रदर्शन
परवेज़ अख़्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर प्रखंड के बाजार में अज्ञात चोरों ने गुरुवार की रात चार दुकानों के शटर को तोड़कर नकद समेत 21 लाख रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह जब दुकानदारों का हुई तो आक्रोशित व्यवसायियों ने एनएच पर आगजनी कर प्रदर्शन करते हुए आवागमन को बाधित कर दिया। व्यवसायियों ने तीन घंटा तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। इसकी सूचना जैसे ही स्थानीय पुलिस को मिली, पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और आक्रोशितों को समझा बुझा कर मामले की जांच कर चोरों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। लेकिन आक्रोशित प्रदर्शन करते रहे, बाद में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप से जाम को हटाया गया। पीड़ित चारों दुकानदारों द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन दिया गया। जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात सभी दुकानदार अपनी अपनी दुकान बंद कर चले गए। इसी बीच गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने बाजार के चार दुकानों को अपना निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने नागेंद्र पटेल के पटेल मेडिका दुकान से चार लाख रुपए नकद,पिंडरा निवासी धर्मेंद्र कुमार शर्मा के खुदरा दवा दुकान से 55 हजार रुपए नकद एवं कुछ दवाएं, रामपुर निवासी अनिल सोनी के आभूषण दुकान से डेढ़ लाख रुपए तथा भगवानपुर निवासी गणेश रस्तोगी के दुर्गा वस्त्रालय दुकान से साढ़े चार लाख नकद तथा बजाज एलियांज का चार लाख रुपए का बॉंड पेपर तथा कुछ सामान समेत 10 लाख की चोरी कर ली। चोरों ने चारों दुकान से 21 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया। जब दुकानदार शुक्रवार की सुबह अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान का शटर एवं ताला टूटा देख हतप्रभ हो गए। चोरी की बढ़ती घटना से नाराज़ होकर व्यवसायी सड़क पर उतर गए और एनएच 101 पर अगजनी कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विपिन कुमार, एएसआइ शशि भूषण कुमार, आफताब आलम दलबल के साथ बाजार में पहुंच घटना की जांच शुरू कर दी।