परवेज़ अख़्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज जामो थाना क्षेत्र के बरवां डुमरी गांव निवासी रवींद्र सिंह का पुत्र नीरज कुमार 3 जुलाई को अपने घर से पढ़ने के लिए स्कूल जाने के दौरान गायब हो गया। वह गांव के ही मध्य विद्यालय में वर्ग छह का छात्र है। देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई और अपने मित्रों, रिश्तेदारों के साथ छानबीन में जुट गए। इस संबंध में नीरज के बड़े भाई भानु कुमार सिंह ने जामो थाना में सूचित कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। नीरज की मां विपिन देवी, पिता रवींद्र सिंह, बड़ा भाई राहुल सिंह, राजेश सिंह, विकास सिंह, भानू कुमार सिंह, बहन मनीषा समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है। मामले की छानबीन की जा रही है।
दीवार से ईंट निकालने को लेकर मारपीट में तीन घायल
परवेज़ अख़्तर/सिवान : जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के शहबाजपुर गांव में दीवार से ईंट निकालने को लेकर दो पक्षों में मारपीट होने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार शहबाजपुर निवासी पंचानंद साह की पत्नी कांति देवी ने शुक्रवार को हुसैनगंज थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसने आरोप लगाया है कि उनके घर की दीवार से पड़ोसी बरफी देवी, धुरी साह, श्रीदेवी, मुकलेश साह एवं उनकी पत्नी द्वारा ईंट निकाला जा रहा था। मना करने पर सभी आरोपित लाठी डंडा लेकर घर में घुस गए एवं मारपीट करने लगे।
अलग-अलग मामले में दो गिरफ्तार
परवेज़ अख़्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया स्थानीय पुलिस ने अलग-अलग मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। जमादार शैलेंद्र राय ने बताया कि छेड़खानी मामले में पुरैना निवासी अफसर अली को तथा मारपीट का आरोपित है थाना क्षेत्र के मुसहरी निवासी लालजी राम को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया।
मारपीट कर सोने का चेन व बाली छीनी, प्राथमिकी
परवेज़ अख़्तर/सिवान : जिले के बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय निवासी बाबूलाल राम की पत्नी सविता देवी ने गुरुवार को गांव के ही ओमप्रकाश राम,मदन राम तथा सूरज राम ने मारपीट कर सोने की चेन तथा कान की बाली छीन लेने तथा बाइक को ईंंट से क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगा थाने में शिकायत की है। इस संबध में सविता देवी आेमप्रकश राम, मदन राम तथा सूरज राम को आरोपित किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
जागरूकता रथ मैरवा पहुंचा
परवेज़ अख़्तर/सिवान : आर्थिक अपराध इकाई पटना के तत्वावधान में चल रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत शुक्रवार को जागरूकता रथ मैरवा पहुंचा। रथ के साथ आर्थिक अपराध इकाई पटना के कर्मी और मैरवा पुलिस भी थी। मैरवा धाम दरौली मोड़ पर ग्रामीणों को नशा मुक्ति को लेकर प्रोजेक्टर पर लघु नाटक दिखाया गया। इसके माध्यम से नशा सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया और अपील की गई कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। इसमें सहयोग करें। नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता की जरूरत है। इसमें सबका सहयोग अपेक्षित है। शराब सेवन को लेकर बिहार सरकार द्वारा लागू किए गए नियमों की जानकारी लोगों को दी गई।
तोड़फोड़ एवं मारपीट मामले में 30 पर प्राथमिकी, दो गिरफ्तार
परवेज़ अख़्तर/सिवान : सिवान-छपरा हाइवे स्थित ट्रैक्टर एजेंसी के उद्घाटन समारोह के दौरान गुरुवार को शरारती तत्वों द्वारा किए गए तोड़फोड़ एवं मारपीट मामले में शुक्रवार को एजेंसी मालिक डाकबंगला रोड निवासी प्रकाश कुमार सिंह के आवेदन 15 नामजद तथा 15 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार को जेल भेज दी है। गिरफ्तार व्यक्ति टेघड़ा निवासी सोमनाथ साह तथा विक्की कुमार है। सराय ओपी प्रभारी कुमार वैभव ने बताया कि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। ज्ञात हो कि गुरुवार को उक्त नया ट्रैक्टर एजेंसी का उद्घाटन चल रहा था।
15 लीटर शराब व बाइक बरामद
परवेज़ अख़्तर/सिवान : जिले के पचरुखी स्थानीय पुलिस ने विभिन्न जगहों पर छापामारी कर शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने गोपालपुर के मदन चौधरी एवं सुपौली के नारायण गिरि को गिरफ्तार किया। शराब लेकर भागने के क्रम में बरियापुर चंवर से 15 लीटर शराब एवं एक बाइक बरामद किया गया। इस मामले में गोपालपुर के रफीक अंसारी तथा बड़हरिया के भीमपुर निवासी गुलाम आलम को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया।
शरारती तत्वों ने युवक को चाकू मार किया घायल
परवेज़ अख़्तर/सिवान : जिले के महाराजगंज शहर के रेलवे ढाला के समीप गुरुवार की रात्रि में करीब 10 बजे पड़ोसी के दुकान में तोड़-फोड़ करने का विरोध करने पर शरारती तत्वों ने एक युवक को चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बताया जाता है कि रेलवे ढाला के समीप मिठाई दुकानदार विकास कुमार अपनी दुकान पर बैठ मिठाई बना रहा था,इसी बीच चार-पांच की संख्या में शरारती तत्व पड़ोसी विजय प्रसाद की दुकान में तोड़फोड़ करने लगे। इस पर मना करने पर उसे घर कर चाकू से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल नीरज को स्थानीय अस्पताल लाया गया जहां से चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इस मामले में थानाध्यक्ष निरंजन कुमार चौरसिया ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
चार वर्षीय बच्चे को वृद्ध ने पीटा
परवेज़ अख़्तर/सिवान : जिले के मैरवा थाना क्षेत्र खैरा में एक चार वर्षीय बच्चा को गांव के ही एक वृद्ध ने जमकर पिटाई कर दी। घायल बच्चा रवि प्रकाश शर्मा गिरकर बेहोश हो गया। जब परिजनों को इसकी जानकारी हुई वे उसे लेकर बभनौली के एक प्राइवेट चिकित्सक के पास गए। घायल बच्चा के चाचा प्रेम प्रकाश शर्मा इस संदर्भ में पूछताछ के लिए वृद्ध शिव शंकर सिंह के पास गए तो उनकी पिटाई वृद्ध के घर वालों ने कर दी। इसकी शिकायत सरपंच से की गई है।
बाइक चोर को लोगों ने की पिटाई
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के नगर थाना क्षेत्र के गल्ला मंडी में मंगलवार की देर रात एक बाइक चोर को लोगों ने पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई की। इसके बाद नगर थाना को इसकी सूचना देकर पुलिस पदाधिकारियों के हवाले कर दिया। मामले में नगर थाना इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित ने बताया कि रात में गल्ला मंडी के लोगों ने एक बाइक चोर पकड़ लिया। बाइक चोर छपरा जिला के एकमा थाना क्षेत्र के आमडाड़ी निवासी राजेंद्र सिंह के पुत्र छोटू कुमार सिंह है। जिसे बुधवार को जेल भेजा दिया गया।