परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के मोती छापर गांव में मंगलवार की रात एक घर का ताला तोड़कर आभूषण, नकद 20 हजार समेत करीब एक लाख रुपए के सामान की चोरी कर ली गई। बुधवार की सुबह घर के लोग जब वापस लौटे तो उन्हें इसकी जानकारी दी। इस संदर्भ में मैरवा थाना में मोती छापर निवासी राजीव कुमार मांझी की पत्नी सोनी देवी ने आवेदन दिया है। सुनीता देवी ने बताया कि ससुर का देहांत हो जाने के कारण सपरिवार चित विश्राव चले गए थे। इसी बीच रात में ताला तोड़कर घर में चोरी कर ली गई।
केवी भवन निर्माण का सांसद ने लोस में उठाया सवाल
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के महाराजगंज स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवल ने जनता की चिरपरिचित मांग को 3 जुलाई को लोक सभा में उठाया। लोक सभा के शून्य काल में सांसद ने लोकसभा अध्यक्ष के माध्यम से भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्री से कहा कि महाराजगंज लोक सभा क्षेत्र में चलने वाला केंद्रीय विद्यालय भूमि के अभाव में दारौंदा के उजांय स्थित गौरीशंकर हाई स्कूल में संचालित होता है जो सिवान लोकसभा क्षेत्र में पड़ता है।
37 तालाबों की हुई बंदोबस्त
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले में मछली-पालन को बढ़ावा देने के लिए तालाबों की नीलामी के माध्यम से आवंटन विभाग द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को जिला मत्स्य पदाधिकारी कार्यालय कार्यालय में सिसवन अंचल के 61, रघुनाथपुर अंचल के 91 व पचरुखी में स्थित सरकारी तालाबों के लिए बोली लगाई गई। इसमें से पचरुखी, सिसवन और रघुनाथपुर के कुल 37 जलकरों की बंदोबस्ती कर दी गई। इस संबंध में जिला मत्स्य पदाधिकारी डाॅ. जयशंकर ओझा ने बताया कि सभी जलकारों/तालाबों के लिए बोली लगाई गई। इसमें प्रखंड के मत्स्यजीवी सहयोग समिति के सदस्य मौजूद थे। बताया कि सुरक्षित अग्रिम राशि से ज्यादा बाेली लगाने वालों को तालाब बंदोबस्त कर दी गई।
पत्नी ने शराबी पति पर दर्ज कराई थी प्राथमिकी
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के जी. बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के श्रीकांत बंगरा गांव में मंगलवार की रात अपने घर में शराब के नशे में हंगामा करते अमरनाथ तिवारी को पुलिस ने उसकी पत्नी की शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया था, उसे मेडिकल जांच के बाद हाजत में बंद कर दिया गया था। लेकिन अलसुबह उसने शौच का बहाना बनाकर पहरा में लगे चौकीदार को चकमा देते हुए हथकड़ी सहित अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसकी सूचना जैसे ही थाने में पदाधिकारियों को हुई सभी में हड़कंप मच गया।
विद्यालय के छात्रों का दबदबा कायम
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के सदर प्रखंड के बरहन गोपाल स्थित महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर के भैया-बहनों ने क्षेत्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 5 स्वर्ण, 3 रजत व 6 कास्य पदक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाते हुए अपना दबदबा कायम रखा है। बता दें कि झारखंड के लातेहार में आयोजित विद्या भारती, उत्तर-पूर्व का 32वां क्षेत्रीय ताइक्वांडो खेलकूद समारोह में महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, बरहन गोपाल के भैया रजनीश कुमार, अमित कुमार, अरमान कश्यप, यशवर्धन, शिवांशु शेखर, वैभव कुमार व बहन प्रशंसा भारती, श्वेता कुमारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 6 स्वर्ण, 3 रजत एवं 3 कास्य पदक प्राप्त कर विद्यालय ही नहीं पूरे राज्य एवं लोक शिक्षा समिति, बिहार को गौरवान्वित किया है। प्रतियोगिता में पूरे बिहार एवं झारखंड से कुल 268 प्रतिभागी भैया-बहनों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में चयनित स्वर्ण पदक प्राप्त विजेता भैया-बहन -बहन 20 से 24 सितंबर नई दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। लोक शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव नकुल कुमार शर्मा, सह सचिव अजय तिवारी, क्षेत्रीय सह शारीरिक प्रमुख प्रदीप कुमार कुशवाहा, विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार मिश्रा, सचिव शंभूनाथ प्रसाद गुप्ता ने भैया-बहनों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
डायरिया से बचाव को टीकाकरण
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के रेफरल अस्पताल में बुधवार को डॉ. अमित रंजन द्वारा रोटावायरस वैक्सीन टीकाकरण शुरू किया गया। यह वैक्सीन बच्चों में होने वाले डायरिया से बचाव करता है। इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रबंधक अरविंद कुमार राय, एएनएम विमला कुमारी और निर्मला कुमारी मौजूद थीं।
आयुष चिकित्सकों ने की बैठक
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के क्लीनिक और नर्सिंग होम मे ताबड़तोड़ हो रही छापेमारी को लेकर गोलबंद आयुष चिकित्सकों ने बुधवार को राज रेस्टोरेंट में बैठक की। बैठक में छापामारी के दौरान वर्तमान स्थिति का सामना करने का निर्णय लिया गया। साथ हीं चिकित्सकों ने आगे की रणनीति तय की। बैठक के दौरान सभी चिकित्सकों ने बारी-बारी से अपने विचार व्यक्ति किए। बैठक में चिकित्सकों ने कहा कि एक तरफ सरकार बीएएमएस डिग्रीधारी आयुष चिकित्सकों को सरकारी अस्पतालों में बहाल कर काम ले रही है, वहीं प्राइवेट क्लीनिक चला रहे।
भाजपा की बैठक में सदस्यता अभियान पर चर्चा
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के लकड़ी नबीगज प्रखंड मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय पर बुधवार को प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश पांडेय की अध्यक्षता में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में 6 जुलाई से चलाए जाने वाले भाजपा सदस्यता अभियान पर चर्चा की गई। भाजपा नेता देवेश कांत सिंह ने नए सदस्य बनाने के लिए विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बैठक में गोरेयाकोठी विधानसभा के विधानसभा के प्रभारी अनुरंजन मिश्रा, ओमप्रकाश गुप्ता, सोनू कुमार सिंह, शिवकुमार कुशवाहा, आदि उपस्थित थे।
ट्रक की टक्कर से बाइक चालक गंभीर
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के सेलौर बाजार के नजदीक बुधवार की देर शाम अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया। इससे बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बहेलिया निवासी सिपाही पांडेय हैं जो सेलौर से वापस अपने घर आ रहे थे। तभी पीछे से ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के ग्रामीणों और दुकानदारों ने घायल को पीएचसी पहुंचाया। जहां उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
छेड़खानी करते हुए दो युवको को पुलिस ने लिया हिरासत में पूछ-ताछ जारी
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के जी. बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के जगदीश पुर से दो युवको को पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर एक नाबालिक छात्रा के साथ छेड़खानी करते हुए रंगे हाथ हिरासत में लेकर पूछ ताछ करने में जुट गई। बतादे की पुलिस को गुप्त सुचना मिली की दो युवक छात्रा को पढ़ कर घर जाने के दौरान रास्ते में छेड़खानी कर रहे है। इस सन्दर्भ में कोई भी पुलिस कर्मी कुछ भी बोलने से कतरा रहा है।