परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौदा थाना क्षेत्र के बौनागंज जलालपुर में विवाहिता द्वारा पारिवारिक कलह से तंग आकर आग लगा आत्महत्या किए जाने के मामले में पिता ने थाने में आवेदन देकर यूडी केस दर्ज कराई है। मृतका के पिता दरौली थानाक्षेत्र के अमरपुर टोला बरोनी निवासी युगलाल चौरसिया द्वारा थाने में दिए गए आवेदन में बताया गया है कि मेरी बेटी आरती ने खुद शरीर में आग लगाकर खुदकुशी की है। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष भगवान तिवारी ने कहा कि मृतका के पिता के बयान पर थाने में यूडी केस दर्ज की गई है।
बाइक चोरी में तीन चोर भेजे गए जेल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सिसई गांव में पुलिस ने जिन तीन चोरों को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया था उन्हें पूछताद के बाद शुक्रवार को जेल भेज दिया। जेल जाने वालेां में भगवानपुर हाट थानाक्षेत्र के महम्मदा निवासी अमित कुमार प्रसाद, निशांत कुमार प्रसाद और संदीप कुमार महतो शामिल है। पुलिस ने तीनों चोरों के पास से चोरी की एक अपाची बाइक बरामद किया है। थानाघ्यक्ष अमित कुमार वर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि सिसई गांव में तीन चोर चोरी की बाइक के साथ पार्क में बैठे हुए हैं।
आम के पेड़ से गिरकर युवक घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के महुआरी गांव में आम तोड़ने के क्रम में एक युवक पेड़ से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों व परिजनों के सहयोग से घायल युवक को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल युवक महुआरी निवासी गणेश सिंह का 20 वर्षीय पुत्र विकास कुमार बताया जाता है।
वैशाखी बाजार में मैजिक व बाइक की टक्कर में दो घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के वैशाखी बाजार में शुक्रवार को बाइक व तेज रफ्तार की अनियंत्रित मैजिक की आमने सामने की टक्कर हो गई। आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों काे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बड़कागांव निवासी मोहन साह तथा शिवमंगल साह एक हीं बाइक पर सवार होकर तरवारा की तरफ से सिवान आ रहे थे, जबकि मैजिक सिवान की तरफ से तरवारा की ओर जा रही थी। ज्योंहीं वे वैशाखी बाजार पहुंचे उसी समय तेज रफ्तार की अनियंत्रित मैजिक भान ने सामने से टक्कर मार दी।
सफेद मच्छरों के प्रकोप से परेशानी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के नगर पंचायत के नाला का पानी मैरवा प्रखंड कार्यालय परिसर में बहाव होने के कारण सफेद मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। कृषि विभाग एसएफसी गोदाम और वन विभाग के पौधशाला में भी सफेद मच्छर देखे जा रहे हैं। किसान सलाहकार प्रदीप कुमार धीरेंद्र शर्मा और अजय कुमार सिंह ने बताया कि कृषि विभाग कार्यालय में सफेद मच्छरों के प्रकोप से बीमारी का खतरा बढ़ गया है। प्रखंड परिसर में नाला पानी के भाव को रोकने के लिए प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिखकर अनुरोध किया था।
दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में तीन घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र स्थित नबीगंज बाजार के समीप शुक्रवार की सुबह दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बसंतपुर पीएचसी के पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुशील कुमार सिंह के कंपाउंडर दिघवा निवासी रविशंकर सिंह बाइक से बसंतपुर आ रहे थे। ज्योहीं वे नबीगंज बाजार के समीप पहुंचे हीं थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार की बाइक ने सामने से टक्कर मार दी। इससे दोनों बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया।
बारात से बाइक चोरी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मघरी गांव में सोमवार को आई बारात से बाइक की चोरी कर ली गई है। चोरी गई बाइक मघरी निवासी प्रमोद सिंह के पुत्र प्रशांत कुमार सिंह की थी। इस मामले में प्रशांत के भाई आदित्य कुमार सिंह के आवेदन पर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया गया है। एफआइआर दर्ज कर पुलिस चोरी गई बाइक की बरामदगी में जुटी है।
भुगतान को ले बीआरसी पर किया प्रदर्शन
परवेज अख्तर/सिवान : लंबित अंतरवेतन के भुगतान को लेकर शुक्रवार को रघुनाथपुर प्रखंड के दर्जनों शिक्षकों ने परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के महासचिव विनय तिवारी के नेतृत्व में बीआरसी के समक्ष जमकर प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने विभागीय उदासीनता पर अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। आरोप लगाया कि प्रखंड के मात्र एक तिहाई शिक्षकों का ही अंतरवेतन का भुगतान किया गया है। शिक्षकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस बारे में पूछने पर कोई भी कर्मी सीधा जवाब नहीं देता। विभाग के अधिकारी भी निरंकुश बने हुए हैं। जनवरी 2017 से मार्च 2017 के बीच डीए और अप्रैल 2017 से मार्च 2018 तक का पुनरीक्षित वेतनमान निर्धारण के बाद शिक्षकों का बकाया अंतरवेतन अब तक लंबित है। शिक्षकों ने बीईओ से लंबित अंतरवेतन का भुगतान जल्द करने की मांग की।
एक कट्ठा 11 धुर जमीन को खाली कराया अतिक्रमण
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के मुसेहरी गंडक नहर के किनारे अशोक शर्मा के घर के सामने गांव के हीं धुरण यादव, सुदर्शन यादव व आत्मा यादव द्वारा एक कट्ठा 11 धूर सरकारी जमीन पर कब्जा जमाया गया था। कब्जा जमाने से संबंधित शिकायत के आलोक में अपर समाहर्ता प्राधिकार और लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी महाराजगंज के आदेश के आलोक में नोटिस दिए जाने के बावजूद भी अतिक्रमण खाली नहीं किया जा रहा था। मामले में शुक्रवार को वरीय अधिकारियों द्वारा मजिस्ट्रेट बहाल कर अंचलाधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह, भगवानपुर अंचलाधिकारी, बड़हरिया अंचलाधिकारी, जामो थानाध्यक्ष भगवानपुर थानाध्यक्ष व अन्य थानों की पुलिस की निगरानी में जेसीबी से अतिक्रमण किए गए एक कट्ठा 11 धूर जमीन को खाली करवा दिया गया।
पंचायत समिति की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी प्रखंड परिसर भवन में शुक्रवार को पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख शहनाज खातून की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान बीडीसी सदस्यों ने विद्युत विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया। सदस्यों ने कहा कि फ्री में दी जाने वाली कनेक्शन के एवज में विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा पैसे की मांग की जाती है। कहने के लिए विद्युत विभाग 22 घंटे आपूर्ति करता है, मगर 8 घंटे से ज्यादा विद्युत आपूर्ति नहीं की जाती है। वहीं मुखिया संघ के अध्यक्ष संजय सिंह मनरेगा, आरटीपीएस, एमबीएम में व्याप्त भ्रष्टाचार पर प्रकाश डालते हुए अधिकारियों से जांच की मांग की। संजय सिंह को बीडीओ ने आश्वासन देते हुए कहा कि बहुत जल्द हीं आरटीपीएस काउंटर व एसबीएम में जमा किये गए