31 C
Siwān
Thursday, August 21, 2025
Home Blog Page 3260

माले ने किया जन प्रतिवाद सभा

0
maale

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के असांव थाना क्षेत्र के शिवपुर सकरा बाजार में बढ़ते अपराध के खिलाफ भाकपा माले कार्यकर्ताओं द्वारा जन प्रतिवाद सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने कहा कि हाल ही में पूरे देश मे लोकसभा चुनाव हुआ है। भाजपा की मोदी सरकार बहुमत के साथ दोबारा सत्ता में आई है। देश की सुरक्षा, सबका साथ सबका विकास का नारा प्रमुख था। पूरे जिला में अपराध, हत्या के साथ साथ दबंगई की घटनाएं बढ़ती हीं जा रहीं हैं। जिले में अपराध अपने चरम पर है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जलजमाव की समस्या से परेशान बाजार वासियों ने किया प्रदर्शन

0
perdarsan

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के मीठा बाजार में जल जमाव की समस्या से नाराज बाजार वासियों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया और जलनिकासी की व्यवस्था किए जाने की मांग की। नाराज मछली-मुर्गा विक्रेताओं ने प्रखंड परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदीप चौहान ने बताया कि जब भी हल्की सी बारिश हो जाती है, तो मीठा बाजार जलमग्न हो जाता है। पानी की निकासी नहीं होने से सड़ांध व बदबू से बाजार में रुकना दुश्वार हो जाता है। बाजार का शुल्क भारी-भरकम वसूल किया जाता है। मगर व्यवस्था के नाम पर अधिकारी कुछ भी देने को तैयार नहीं हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बड़हरिया में ट्रैक्टर से 35 लीटर शराब बरामद, चालक व धंधेबाज फरार

0
sharab

परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-जामो मुख्य मार्ग स्थित जीएम हाईस्कूल के सामने से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक पावर ट्रैक्टर से 34 कार्टन में 35 लीटर शराब बरामद किया है। वहीं मौका का फायदा उठाकर चालक और धंधेबाज दोनों फरार हो गए। जमादार शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बरामद शराब और अज्ञात वाहन चालक और गाड़ी मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी कांड संख्या 218/19 दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि बरामद ट्रैक्टर के कागजात परिवहन कार्यालय में भेज कर गाड़ी मालिक के नाम का पता किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गाड़ी मालिक के पता चलने पर गाड़ी के चालक और शराब धंधेबाज का पता चल जाएगा। गाड़ी के चालक और शराब धंधेबाज की गिरफ्तारी को ले सघन छापामारी की जा रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

स्कॉर्पियो व ट्रक के टक्कर में दादी एवं पोता की मौत

0

परवेज अख्तर/सिवान : छपरा-सिवान मुख्य पथ 531 पर दारौंदा थाना क्षेत्र के जलालपुर पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार की देर रात स्कॉर्पियों व ट्रक के टक्कर में दादी एवं पोता की मौत हो गई। जबकि चार घायल हो गए। घटना के संबंध में बताया जाता है कि हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छपिया गांव के कुछ लोग स्कॉर्पियों से छपरा स्टेशन से अपने रिश्तेदार को लेकर घर लौट रहे थे। इस दौरान जलालपुर पेट्रोल पंप के समीप ट्रक व स्कॉर्पियों की टक्कर हो गई। इसमें छपिया बुर्जुग निवासी ज्ञानेश्वर कुशवाहा की पत्नी सबुजपति देवी(60 वर्ष) व राजेश कुमार के पुत्र बिराज कुमार (5 वर्ष) की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार अंगद सिंह की पत्नी बिंदु देवी एवं पुत्री खुशी कुमारी राजधानी ट्रेन से आसाम से छपरा आई थी। जिसको घर लाने के लिए छपिया निवासी आकाश यादव, आशिष सिंह, सूर्य कुमार, राजेश सिंह आदि छपरा स्टेशन गांव से स्कॉर्पियों लेकर गए थे, जो इस घटना में घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही दारौंदा प्रभारी थानाध्यक्ष भगवान तिवारी ने घटना स्थल पर पहुंच घायलों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया। जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

0
arrest

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौदा थानाक्षेत्र के पश्चिमी हड़सर गांव में शुक्रवार की देर रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार धंधेबाज पश्चिमी हडसर निवासी मनु अंसारी है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान मनु के घर से 21 पीस (180 एम एल) अंग्रेजी शराब बरामद किया है। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष भगवान तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पश्चिमी हडसर गांव में छापेमारी कर धंधेबाज को गिरफ्तार कर सअनि ललन यादव के बयान परथाना कांड संख्या 131/19 दर्ज कर धंधेबाज को जेल भेज दिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दरवाजे से बोलेरो चोरी, प्राथमिकी दर्ज

0
bolero

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के सोनहुला निवासी नारायण सिंह के दरवाजे से शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने बोलेरो चोरी कर ली। घटना के संबंध में नारायण सिंह ने बताया कि गांव में बारात आई थी। इस दौरान बारात की अन्य गाड़ियां भी मेरे दरवाजे पर खड़ी की गई थी। शनिवार की सुबह जब मै घर से बाहर निकला तो पाया कि दरवाजे पर खड़ी सभी गाड़ियां जा चुकी है और मेरी भी बोलेरो जिसका रजिट्रेशन नंबर बीआर 29 एम 1632 है, गायब थी। काफी खोजबीन के बाद जब मेरे बोलेरो का कुछ पता नहीं चला तो थक हारकर नारायण सिंह ने थाने में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शहर में एटीएम सेवा बदहाल, लोगों को हो रही परेशानी

0
atm

परवेज अख्तर/सिवान : जिले में बैंकों द्वारा जगह-जगह एटीएम की सुविधा दी गई है, ताकि बैंकों में कार्यो के बढ़ते बोझ कम हो और ग्राहकों के जरूरतों को अधिक से अधिक पूरा किया जा सके। लेकिन बैंकों के दावे-प्रति दावे के बावजूद एटीएम को ले ग्राहक परेशान हो रहे हैं। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर विभिन्न बैंकों द्वारा लगभग 15 एटीएम लगाए गए है, लेकिन एक दो एटीएम को छोड़कर बाकी सारे एटीम बंद हीं रहते है। एटीएम सेवा की बदहाली लोगों को परेशान कर रही है। सुदुर ग्रामीण क्षेत्रों से लोग एटीएम से पैसा निकासी के लिए तो महाराजगंज पहुंचते हैं लेकिन यहां पहुंचने पर उन्हें संयोग से ही पैसा मिल पाता है। अधिकांश एटीएम बंद ही मिलते हैं। उपभोक्ताओं का आरोप है कि इसको लेकर कई बार बैंक प्रबंधक से शिकायत भी की जा चुकी है, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

विभिन्न कृषि योजनाओं की जानकारी

0
kishan

परवेज अख्तर/सिवान : किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने को ले सरकार लगातार प्रयासरत है। जिले में किसानों को खरीफ फसल के लिए खाद-बीज सहित अन्य कृषि आदानों के वितरण और खेती-किसानी से संबंधित आवश्यक जानकारी प्रदान करने के लिए किसान चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में सदर प्रखंड के बिंदुसार पंचायत में शनिवार को आत्मा और कृषि विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किसान चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में खरीफ फसल की खेती के गुर किसानों को सिखाए गए। अधिकारियों ने किसानों को धान का बिचड़ा डालने, उसकी रोपाई व निराई करने, फसल की सिंचाई एवं खर-पतवार को समाप्त करने आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। किसानों को खरीफ व रबी फसल की खेती के साथ-साथ खेत के मेढ़ पर पौधरोपण करने, पोखरे का निर्माण कराने एवं मत्स्य पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ हीं खाद बीज और कृषि यंत्र पर मिले वाले अनुदान के बारे में बताया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मोहम्मद शहाबुद्दीन से जुड़े दो सेशन मामलों की हुई सुनवाई

0
shahabudin and police

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में शनिवार को मोहम्मद शहाबुद्दीन से जुड़े दो सेशन मामलों की सुनवाई की गई। विशेष अदालत के विशेष न्यायाधीश बीके शुक्ला की अदालत में दोनों मामलों की सुनवाई हुई। विशेष लोक अभियोजक जयप्रकाश सिंह तथा बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता मोहम्मद मोबीन की उपस्थिति में कमरुल हक अपहरण कांड एवं एक अन्य मामले में सुनवाई की। सुनवाई के समय अदालत में कमरुल हक अपहरण कांड में अभियोजन पक्ष के गवाह प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। अभियोजन पक्ष ने अदालत को बताया कि गवाहों पर समन निर्गत हो चुका है और निश्चित तिथि पर गवाह उपस्थित होंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कोर्ट में चल रहे केस को वापस लेने को ले मचाया उत्पात

0
court

परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मुंदीपुर गांव में शुक्रवार की रात कोर्ट में चल रहे केस को उठाने के लिए दबाव बनाते हुए हथियार से लैस होकर दरवाजे पर धमक कर उत्पात मचाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पीड़ित शशिकान्त पाण्डेय ने थाने में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। मामले में पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर गांव के हीं सत्यप्रकाश, उनके पुत्रों अभय, अक्षय, अमन, चन्द्रकान्त पाण्डेय व उनके पुत्र नवीन को आरोपित किया है। सभी पर हथियार से लैस होकर दरवाजे पर पहुंच गाली गलौज करने, घर पर ईंट-पत्थर चलाने, दरवाजे को लाठी-डंडे से पीटने व उत्पात मचाने का आरोप लगाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!