परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के सकरा गांव में शनिवार की अल सुबह पुलिया बनाने को लेकर दो पक्षों में तू-तू मै-मै हो गई। मामला इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवक को चाकू से वारकर घायल कर दिया। घायल युवक सकरा निवासी ज्ञानप्रकाश है। घटना के संबंध में घायल ज्ञानप्रकाश ने बताया कि सड़क पर पुलिया बनाया जा रहा था। ठीकेदार द्वारा गांव के हीं सुरेंद्र कुमार के प्रभाव में आकर मेरे जमीन के सामने हीं पुलिया का निर्माण किया जा रहा था, जिसका मैने विरोध किया। इतने में सुरेंद्र सिंह ने चाकू निकालकर मेरे ऊपर वार कर दिया। जिससे मै गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से मुझे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले में ज्ञानप्रकाश के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है। प्रभारी थानाध्यक्ष आर एन पांडे ने बताया कि आवेदन मिला है। प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।
सड़क पर पानी गिराने से मना करने पर मारपीट कर किया घायल
भगवानपुर हाट : जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में शुक्रवार की शाम सड़क पर पानी गिराने से मना करने पर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। मारपीट की इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक भगवानपुर निवासी राकेश कुमार है। घायल को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि जीतेंद्र महतो सड़क पर पानी गिरा रहा था। जब राकेश कुमार ने पानी गिराने से मना किया तो वो उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। तभी झूलन महतो भी वहां पहुंच गया आैर देानों ने मिलकर राकेश कुमार की पिटाई कर दी। जिससे उनके ऑख में चोट लग गई। स्थानीय लोगों की मदद से राकेश कुमार को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। मामले में राकेश के पिता टुनटुन प्रसाद ने थाने में आवेदन देकर जीतेंद्र महतो, झूलन महतो सहित तीन लोगों को आरोपित किया है।
आजीविका हाट का हुआ उद्घाटन
परवेज अख्तर/सिवान : सूबे के दूसरे आजीविका हाट का शनिवार को बड़हरिया प्रखंड के कैलगढ़ पंचायत स्थित ज्ञानी मोड के समीप उद्घाटन किया गया। जिला परियोजना प्रबंधक राकेश कुमार नीरज ने फीता काटकर आजीविका हाट का उद्घाटन किया। प्रखंड परियोजना प्रबंधक प्रीतम कुमार द्वारा सभी जीविका दीदियों का इस मौके पर स्वागत किया गया। प्रबंधक ने बताया कि आजीविका हाट की कुल 150 से अधिक दुकानों में से 100 दुकानें जीविका दीदीयों के द्वारा या उनके परिवार के सदस्यों द्वारा संचालित की जा रही है। बताया कि इस हाट के माध्यम से वैसे सभी किसान एवं दुकानदारी जैसे रोजगार से जुड़े सभी स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा, जो एक अच्छे बाजार की तलाश में हैं। गरीब लोगों को सस्ती सब्जी व अन्य सामानों के साथ ही स्थानीय छोटे व्यापारियों को भी लाभ मिलेगा। इसको लेकर जीविका दीदियों में काफी उत्साह देखा गया। इस मौके पर जीविका ममता देवी, सामुदायिक समन्वयक अमरजीत कुमार, जगदीश कुमार, राजेश कुमार, रामनरेश कुमार, रजनीश आदि मौजूद थे।
शराब के साथ दो गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान: उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार को अलग अलग छापेमारी कर 474 बोतल शराब बरामद कर दो धंधेबाज कोगिरफ्तार कर जेल भेजा दिया। उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन ने बताया कि मैरवा धाम के समीप छापेमारी कर 379 बोतल शराब के साथ गांव निवासी बब्लू कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया। वहीं दूसरा छापेमारी हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छपिया गांव में हुई, जहां से 95 बोतल शराब के साथ गांव निवासी राबूल कुमार चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया।
सिमरन हत्याकांड : हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ
परवेज अख्तर/सिवान : सिमरन हत्याकांड के उद्भेदन के लिए दारौंदा पुलिस लगातार हाथ पांव चला रही है। चौथे दिन भी कोई सफलता हाथ पुलिस को नहीं मिली । कांड के उद्भेदन के लिए दारौंदा पुलिस मृतिका सिमरन की माँ बेबी देवी और छोटी बहन अंजली को थाने लाकर पूछ ताछ कर रही है। पुलिस को लग रही है कि हत्या माामले मेें परिजनो से बहुत बडी रहस्य सिमरन की हत्या की मिल सकती हैं , पुलिस को लग रहा है कि परिजनों से पूछताछ कर हत्यारों तक पंहुच सकती है। विदित हो कि 18 जून को उसी के घर मे गला रेतकर हत्या कर दी गई थी।
शिवपुर सकरा : गोली व बम की आवाज से बाजार में मची अफरा-तफरी
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के आसाव थाना क्षेत्र के शिवपुर सकरा बाजार में ग्रामीण बैंक के समीप प्रिया ज्वेलर्स स्वर्ण दुकान में शनिवार को आधा दर्जन बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसायियों को गोली मार सोने-चांदी के कई जेवर लूट लिए। इस घटना के बाद आक्रोशित दुकानदारों ने सभी दुकानें बंद कर ग्रामीणों के साथ जीरादेई- दरौली मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। पुलिस काफी समझाने बुझाने के बाद देर शाम जाम हटा। पुलिस ने बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। लोगों ने बताया कि बदमाशों का इतना मनोबल बढ़ गया है कि दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं। वहीं घटना के दो घंटे बाद पुलिस पहुंच रही है। स्थानीय लोगोें के अनुसार तीन बाइक पर सवार होकर छह अपराधी आए थे। सभी अपराधी शिवपुर सकरा गांव के हरिजन टोली में अपनी बाइक खड़ी कर बाजार में आकर घटना को अंजाम दिया हैं। घटना के बाद सभी अपराधी बाइक लेकर फरार हो गए। भागते समय ग्रामीणों के साथ हाथापाई भी हुई। घटना की सूचना पर आंदर इंस्पेक्टर अरुण मालाकार आसाव थानाध्यक्ष खुर्शीद आलम दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन करने में जुट गए। घायल स्वर्ण व्यवसाई शिवपुर सकरा का निवासी दीनानाथ सोनी एवं उसका पुत्र सर्वेश कुमार सोनी एवं सर्वेश का भगीना शिवम कुमार सोनी बताया जा रहा हैं।
बारिश होने पर जलजमाव
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय से सटे स्थानीय बाजार स्थित मुख्य नाले को कई दुकानदारों ने अतिक्रमण कर लिया है। साथ ही नाले के उपर मिट्टी भरकर अपना दुकान और उसके आगे का सहन बना लिया है। यही नहीं दुकानदार धड़ल्ले से कचरा भी उसी नाले में डाल देते हैं, जिससे बाजार का नाला जाम हो गया है। हल्की भी बारिश होने पर जलनिकासी नहीं हो पाती है। इससे बाजार में जलजमाव की स्थिति बन जाती है। वहीं बारिश के मौसम में बाजार में जाने से लोेग कतराते हैं। इसको लेकर लोगों में भारी रोष है। बाजार निवासी अरविंद तिवारी, मनोज चौरसिया, सोनू पाठक, दीपक प्रसाद सहित अन्य लोगों ने अंचलाधिकारी से मांग किया है कि बारिश से पहले नाले की साफ-सफाई कराएं और अतिक्रमण से मुक्त कराएं, जिससे आम लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।
भूमिहीनों ने किया प्रदर्शन
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के मुसेहरी गांव के वार्ड संख्या चार में गंडक नहर के किनारे भूमिहीन दलित देवनारायण बैठा, उमाशंकर बैठा, वीरेंद्र बैठा, रामचंद्र बैठा की झोपड़ी को अंचलाधिकारी द्वारा हटाए जाने पर उनके खिलाफ प्रदर्शन किया। गत 21 जून को पुलिस बल के सहयोग से झोपड़ी को उजाड़ कर फेंक दिया गया था। जिससे चारों भूमिहीन दलित परिवार बेघर हो गए। अब खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है।
स्वर्ण कारोबारी पिता-पुत्र को मारी गोली, दहशत फैलाने के उद्देश्य से फेंके बम
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले में अब सुशासन सरकार के पुलिसकर्मियों के शिथिलता पर आम-जनमानस सवाल खड़ा कर रहे हैं ?पर वो जाएं तो जाएं कहाँ !सीवान में फिर एक बार अपराधियों के फ़न उठने लगे है।और लोग दहशत के साये में जीने को मजबूर है।आय दिन पूरे जिले में कहीं न कहीं अपराधिक घटना को बेख़ौफ़ अपराधी अंजाम दे रहे है।इसके बावजूद सुशासन सरकार के पुलिसकर्मी कुम्भकर्णीय निंद्रा से जागने का नाम नही ले रही है।इसी कड़ी में जिले के आसांव थाना के शिवपुर शंकरा बाजार में शनिवार को जिले में सक्रिय अपराधियों ने पुलिस के निष्क्रियता के कारण स्वर्ण कारोबारी पिता-पुत्र को गोली मार दी। बाद में अपराधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से बम भी फेंके।जिससे घटना स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।हालांकि की चली गोली व फेंके गए बम से अन्य कोई घायल नही है।आनन-फानन में बाजारवासियों ने दोनों घायल पिता व पुत्र को इलाज हेतु सदर अस्पताल सीवान लाया।जहाँ त्वरित उपचार के बाद चिकित्सकों ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया।घायलों में दीनानाथ सोनी व सर्वेश सोनी की हालत गम्भीर बनी हुई है।बतादें की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों ने घायल पिता व पुत्र से मोटी रकम के आभूषण का भी लूट किया है।लेकिन घायलों या पुलिस द्वारा अभी तक इसका खुलासा नही किया गया है।उधर घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम है।स्थानीय पुलिस घटना का पर्दाफास कर लेने का दावा कर रही है।लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस को सफलता नही मिली थी।
विधायक श्याम बहादुर सिंह के मजदूर चार वर्ष से है लापता, ढूंढ रहे है ग्रामीण !
तरवारा साई टोला में चमकी बुखार गंदा पानी के जलजमाव से दे सकता है दस्तक !
पूरे बाजार का गंदा पानी एक जगह हो रहा है जमा
स्थानीय जदयू विधायक द्वारा खोदवाई गई थी खाड़ी में आधा-अधूरा गड्ढा
नाक पर रुमाल व गमछा रखकर सो रहे है आस-पास के लोग
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के पचरुखी प्रखंड के ग्राम राज पंचायत तरवारा के पुरानी बाजार स्तिथ साई टोला के लोग पूरे बाजार के बहते नाली के गंदे पानी के बीचो-बीच में अपना जीवन गुजर बसर करने को विवस है। पूरे बाजार का गंदा पानी यहाँ जमा हो गया है। जिसके दुर्गन्ध से यहाँ के लोग अपने-अपने घरों में नाक पर रुमाल व गमछा रखकर सोने को मजबूर है। तो दूसरी तरफ नाली का गंदा पानी एक जगह जमा होकर दुर्गन्ध देने से महामारी, चमकी बुखार जैसे बीमारी भी दस्तक दे सकता है! यहाँ बताते चले की तरवारा बाजार के महाराजगंज रोड़ स्तिथ मस्जिद के ठीक सामने वर्षों पुराना एक खाड़ी है। जिस खाड़ी में पूरा बाजार का पानी नाली के सहारे बहकर साई टोला होते हुए गंडक नहर में जाकर गिरता है। लेकिन खाड़ी में खर-पतवार अधिक होने व जलकुम्भी की मात्रा अधिक होने के कारण खाड़ी का बहाव तेजी से नही हो पा रहा है।जिसके चलते खाड़ी की स्तिथि सुचारू रूप से सही नही है। उधर खाड़ी की बिगड़ती हालत को देख मोहल्लावासियों ने इस की शिकायत स्थानीय जदयू विधायक श्यामबहादुर सिंह से चार वर्ष पूर्व में किया था। लोगों की शिकायत सुनकर विधायक ने खाड़ी को जेसीबी के सहारे खाड़ी के नाका पर खोदवा दिया।और लोगों को चार वर्ष पूर्व में आश्वासन भी दिए थे की जल्द से जल्द खाड़ी की मरम्मत विधायक फंड या निजी पैसों से करा दी जायेगी। हालांकि विधायक द्वारा जब जेसीबी से खाड़ी की खोदाई कराई जा रही थी।तो उस समय लोगों ने काम को रोका भी था।लोगों का कहना था की विधायक जी अगर खाड़ी की सफाई पूरी तरह से मोकम्मल करानी है तो खोदाई कराईये नही तो खाड़ी और बेकार होकर जलजमाव में तब्दील हो जायेगा।लेकिन विधायक जी ने कहा था की यह मेरा अपना गांव है। ऐसी ज्वलन्त समस्या कभी होने नहीं दूंगा। लेकिन उनके आश्वासन पर लोगों द्वारा कुछ नही बोला गया।तो विधायक ने खाड़ी के नाका पर गड्ढे को खोदवा दिया। आधा-अधूरा काम कर मजदूर वहाँ से चले गए। जो चार वर्ष होने जा रहा है लेकिन खाड़ी में लगे मजदूर कहाँ गए और वह कब आयेगे ये किसी को पता नही है।उक्त साई टोला के लोग आज भी खाड़ी में लगे मजदूर के आने के इंतिजार में टकटकी लगाये बैठे है।लेकिन चार वर्ष में उन मजदूरों का कोई अता-पता नही लगा।बतादें की शुक्रवार की शाम हल्की बारिश से खुदाई की गई। खाड़ी के नाका पर के गड्ढा में बरसात का पानी जमा हो गया है।गंदा पानी के जमाव से वहाँ के लोगों का जीना हराम हो गया है।हाल के आई चमकी बुखार के मसले पर चिकित्सकों का कहना है की अपने आस-पास में गंदे जलजमाव से बच्चों को दूर रखें।नही तो उसमे चमकी बुखार की सम्भावना बनी रहती है।लेकिन उक्त टोले के बच्चे गंदा पानी के जमाव से बचे तो कैसे बचे? और जायें तो जायें कहाँ? बतादें की अभी हाल में मानसून ने अपनी दस्तक दी है तो ये हश्र है।
अभी पूरी बरसात बाकी है।तो आगे क्या होगा? यह आने वाला ही समय बतायेगा।अगर खाड़ी का सफाई व खुदाई समय पर नही हुआ तो लोगों के घरों में भी बरसात का गंदा पानी प्रवेस करने से कोई नही रोक सकता है।यहाँ के लोगों का कहना है की इस ज्वलन्त समस्या के निदान के लिए हम सभी कई बार स्थानीय विधायक व स्थानीय कई जनप्रतिनिधि के पास जाते है तो सिर्फ आश्वासन ही हाथ लगते है।लेकिन समस्या ज्यों का त्यों बनी रहती है।लोगों का कहना है की यह पंचायत जनप्रतिनिधियों से अछूता नही है।यहाँ की जनता ने कई बार बड़े-बड़े ओहदे पर कई बार विकास के नाम पर वोट देकर उन्हें विधान सभा से लेकर प्रखंड व जिला में भी भेजा है।लेकिन यहाँ की जनता को आश्वासन के सिवा और कुछ नही मिला।बतादें की साई टोला में दबे कुचले लोग निवास करते है।वे जनप्रतिनिधियों पर इसलिए ज्यादा दबाव व अधिकारीयों के पास इसकी शिकायत नही कर पाते है।कि कहीं इसका अंजाम उन्हें भुगतना पड़े।बहरहाल चाहे जो हो अगर इस ज्वलंत समस्या पर जनप्रतिनिधि व जिला प्रशासन अविलंब निदान नही निकाला तो उक्त टोला में चमकी बुखार जैसी बिमारी व महामारी फैलने से कोई नही रोक सकता है।इस सम्बंध में हमारे सम्बादाता ने जदयू विधायक श्यामबहादुर सिंह ने दूरभाष पर सम्पर्क करना चाहा तो उनसे सम्पर्क नही हो सका।वहीं स्थानीय मुखिया कुंती देवी से सम्पर्क कर समस्या के निदान पर चर्चा की गई तो उन्होंने कोई संतोस जनक जवाब नही दिया।