परवेज अख्तर/सिवान : जिले के एमएच नगर थाने के खाजेपुर कला निवासी गौतम राम की पत्नी इंदु देवी ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर कहा है कि मेरे 12 वर्षीय बेटा को गांव के चार लोगों द्वारा बहला फूसलाकर घर से एटीएम मंगाकर 80 हजार रुपए की निकासी कर ली गई है। पूछताछ करने पर जान मारने की धमकी भी दी जा रही है। पीड़ित महिला ने अपने आवेदन में कहा है कि हसनपुरा स्थित सेंट्रल बैंक में मेरे खाते में 1 लाख 95 हजार रुपया था। गांव के ही चार युवकों द्वारा मेरा 10/12 साल का एक बेटा को बहला फूसला कर घर में रखा एटीएम कार्ड मंगाकर 80 हजार की निकासी कर ली। एक सप्ताह पूर्व मेरा बेटा एक नया मोबाइल लेकर घर आया तो हमने पूछा कि मोबाइल कहां से लिया है। काफी पूछताछ के बाद हमारा बेटा ने सब कुछ बता दिया। जब मैं उक्त युवक से पूछने गई तो वह बोला कि हां हमने पैसा निकाला है। उसने कहा कि यह बात किसी को बताया जाएगा तो जान से मार देंगे।इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन प्राप्त है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विद्युत कनेक्शन लेने शिविर में पहुंचे किसान
परवेज अख्तर/सिवान : किसानों को फसल सिंचाई का बोझ कम करने के लिए सरकार द्वारा विद्युत कनेक्शन देने की योजना के तहत प्रखंड कार्यालय परिसर में विद्युत विभाग ने बुधवार शिविर लगाया। शिविर में विद्युत संबंध प्राप्त करने के लिए कई किसानों ने आवेदन दिए। शिविर में इससे होने वाले फायदे को बताया गया। शिविर में राधेश्याम गोड़, दुखी साह, पारसनाथ शर्मा, रामरक्षा सिंह, शाहबान अंसारी, राम लक्षन कुशवाहा, गिरजाशंकर मिश्र, मिथिलेश कुमार, अलीराज सिंह आदि ने विद्युत संबंध के लिए आवेदन दिए। शिविर में विद्युत कर्मी शौकत अली अपने सहयोगी कर्मियो के साथ मौजूद थे।
भीषण गर्मी व लू के प्रकोप से तीन की मौत
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र में भीषण गर्मी व लू के प्रकोप जारी है। वही इसके चपेट में आने से तीन लोग की मौत हो गई। मृतकों मेंउसरी खुर्द निवासी 70 वर्षीय फुल मोहम्मद मियां, उसरी बुजुर्ग काली स्थान निवासी 45 वर्षीय बबन पंडित तथा हसनपुरा निवासी जस्सो बानो शामिल हैं।
धूमधाम से मना हरेंद्र भगत का 16 वां शहादत दिवस
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सदर प्रखंड के भंटापोखर गांव में बुधवार को संत हरेंद्र भगत का 16वां शहादत दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य पारसनाथ कुशवाहा ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ उनके प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। अवधेश कुशवाहा ने कहा कि हरेंद्र भगत की बलिदान व त्याग व्यर्थ नहीं जाएगा। पारसनाथ कुशवाहा ने कहा कि सामाजिक परिवर्तन शिक्षा से ही संभव है, मौके पर वीरेंद्र सिंह कुशवाहा, अर्जुन कुशवाहा, अच्छेलाल कुशवाहा, हेमंत सिंह, सुरेंद्र चौबे, गौरीशंकर प्रसाद, मुकेश कुमार, मिथिलेश कुमार, अवध किशोर प्रसाद, राधेश्याम कुशवाहा, कमल यादव, अवध किशोर प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार मिश्रा, राम अयोध्या सिंह, बृजेश कुमार कुशवाहा, जयनाथ ठाकुर, सत्येंद्र सिंह समेत स्थानीय लोग उपस्थित थे।
योग दिवस को सफल बनाने को ले किया गया समिति का गठन
परवेज अख्तर/सिवान :- शहर के दयानंद आयुर्वेदिक स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं अस्पताल में बुधवार को गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान 21 जून को पंचम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अस्पताल परिसर में योगाभ्यास कराने की बात कही गई। गोष्ठी की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य सह सीसीआइएम सदस्य डॉ. प्रजापति त्रिपाठी ने की। प्राचार्य ने कहा कि महाविद्यालय के अस्पताल परिसर के योगा हॉल में महाविद्यालय के योग शिक्षक डॉ. अखिलेश्वर तिवारी प्रतिदिन नगर एवं ग्रामीण इलाकों से आए महिलाओं एवं पुरुषों को योगाभ्यास कराते हैं, उन्हीं के द्वारा अस्पताल परिसर में योगाभ्यास कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि योग ही एक ऐसी चिकित्सा पद्धति है, जिसमें बिना दवा के इलाज द्वारा आम आदमी को फायदा होता है। बताया कि पंचम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को योगाभ्यास शिविर के दौरान कई प्रकार के योग के साथ गर्मी से बचाव का विशेष योग अभ्यास कराया जाएगा। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु प्राचार्य द्वारा एक समिति का गठन किया गया, जिसमें प्रो. डॉ. योगेंद्रनाथ पांडेय को संयोजक तथा डा. श्रीराम पांडेय, डॉ. मनोज मिश्रा, डॉ. राजा प्रसाद को सदस्य मनोनीत किया गया है। वहीं योगाचार्य अखिलेश्वर तिवारी, वीरेंद्र पाठक, अरुण पांडेय, प्रकाश पांडेय, पंकज द्विवेदी, मनोज तिवारी, मनोज पांडेय को कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु नियुक्त किया गया। मौके पर महाविद्यालय एवं अस्पताल के सभी शिक्षक, चिकित्सक, शिक्षकेतर एवं चिकित्सकेतर कर्मचारी मौजूद रहे।
नहर किनारे झाड़ी में अज्ञात किशोरी का शव मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के चित्तमठ गांव में नहर किनारे झाड़ी में अज्ञात किशोरी का शव मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव की पहचान करने और उसे देखने के लिए काफी संख्या में आसपास के गांव के लोग उमड़ पड़े, लेकिन उसकी पहचान नहीं की जा सकी। उसका चेहरा साफ नहीं दिख रहा था। शिनाख्त छुपाने की नीयत से अपराधियों ने उसके चेहरे पर धारदार हथियार से वारकर जख्म बना दिए थे किशोरी जींस पैंट और टी-शर्ट पहने हुई थी। वह दुपट्टा लगाए हुए थी। पैर में सैंडल था। जींस पैंट के बेल्ट खुले हुए थे। इसे देख समझने में लोगों को यह देर नहीं लगा कि बदमाशों ने उसके साथ हत्या करने के पहले जोर जबरदस्ती भी की होगी। माना जा रहा है कि दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई होगी। शव के पास एक पुराना दाब, खून लगा गमछा, शराब की खाली बोतलें और कुछ दूरी पर एक हवाई चप्पल देखा गया। नहर के पास झाड़ी में किशोरी का शव होने की सूचना कुछ लोगों ने नौतन थाना और मैरवा थाना को दी। सबसे पहले नौतन थाने के पुलिस पदाधिकारी वहां पहुंची, लेकिन पुलिस ने देखा कि घटनास्थल मैरवा थाना क्षेत्र में है। इसके बाद मैरवा पुलिस भी वहां पहुंच गई। वेशभूषा के आधार पर प्रथम दृष्टया मृतका को किसी आर्केस्ट्रा में काम करने वाली मान रहे हैं।
कट्टा व चाकू के बल बाइक लूटी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के कमसड़ा गांव के समीप सिवान-छपरा मुख्य पथ पर शुक्रवार को बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सारण जिला के दाउदपुर थाना क्षेत्र के बरवा निवासी अजीत कुमार सिंह अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे। इस दौरान कमसड़ा गांव के समीप एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उन्हें घेर लिया। इसमें एक अपराधी देसी कट्टा और दूसरा चाकू से लैस था। दोनों ने एक साथ चाकू का भय दिखाते हुए अजीत की बाइक की चाभी एवं पैकेट से पर्स छीन लिया। पर्स में मोबाइल, आधार कार्ड, पैन कार्ड समेत अन्य महत्वपूर्ण कागजात थे।
आर्थिक तंगी से जूझ रहे लघु सिंचाई कर्मी
परवेज अख्तर/सिवान : जल संसाधन विभाग अंतर्गत कार्यरत लघु सिंचाई कर्मी इन दिनों वेतन नहीं मिलने से आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। उनके समक्ष भोजन,बच्चों की पढ़ाई, दवा आदि की समस्या उत्पन्न हो गई है। महीनों से विभाग का चक्कर लगाने के बावजूद उन्हें वेतन नहीं मिल रहा है। कर्मियों ने बताया कि 14 जून को सिवान जिले के तमाम कर्मियों ने प्रदेश के प्रधान सचिव लघु जल संसाधन विभाग को सामूहिक पत्र लिखकर माली हालत से अवगत कराते हुए अविलंबल वेतन भुगतान करने की मांग की है।मांग करने वालों में कर्मी जितेंद्र प्रसाद, संजय यादव, राघव दुबे, वीरेंद्र यादव, सुजीत कुमार, राजकिशोर सिंह सहित दर्जनों लोग शामिल हैं।
बाइक चोरी की प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव से 11 जून को पचरुखी प्रखंड के मोहम्मदपुर निवासी सहिन आलम की बाइक अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। इस संबंध में आलम ने थाने में आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसने बताया कि 11 जून को अपने दोस्त से मिलने फरीदपुर आया था। बाइक खड़ी शौच करने गया तो भी अज्ञात चोरों ने उनकी बाइक चोरी कर ली।
अभियुक्त द्वारा चोर-चोर कहकर हमला
परवेज अख्तर/सिवान : डकैती कांड मामले में पूछताछ करने गई पुलिस टीम पर अभियुक्त द्वारा चोर-चोर कहकर हमला करते हुए मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना शुक्रवार की देर रात्रि की बताई जा रही है। पुलिस पर हमला मामले में थानाध्यक्ष संजीव कुमार शनिवार को छह लोगों को नामजद एवं 25-30 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोपितों में मुकेश पांडेय, देवनाथ पांडेय, मुन्ना पांडेय, गोलू पांडेय, रामाशीष पांडेय एवं शंभू पांडेय का नाम शामिल है। साथ ही त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपित देवनाथ पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया।