परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के चकरी गांव में भूमि विवाद में हुई मारपीट में पिता-पुत्र समेत कई लोग घायल हो गए। इस मामले में दोनों तरफ से थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। दर्ज प्राथमिकी में एक पक्ष की चकरी निवासी दिलावर हुसैन की पत्नी जुमरातन खातून प्राथमिकी कांड सं. 119/19 दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि 14 जून को गांव के ही मोहम्मद मौलवी, इद्रीश, सद्दाम हुसैन, सोनू, कलामुद्दीन, नसीम मियां एवं इजरालुन हुसैन ने भूमि विवाद को लेकर लाठी-डंडे एवं फरसा, से जान से मारने की नीयत से मेरे पति एवं पुत्र पर हमला कर दिया, इससे वे घायल हो गए। घायलों को स्थानीय सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस संबंध में मो. मौलवी, इद्रीश, सद्दाम हुसैन, सोनू, कलामुद्दीन, नसीम मियां एवं इजरालुन हुसैन समेत सात को आरोपित किया है। वहीं दूसरे पक्ष के मौलवी ने भी 118/19 में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
चाकू से मार किया घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक विधवा से शुक्रवार की रात्रि छेड़खानी में असफल होने पर शरारती तत्वों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। उसे बचाने आए देवर एवं पुत्र को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। तीनों घायलों का इलाज नबीगंज अस्पताल में चल रहा है। पीड़िता के बयान पर स्थानीय ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गई है इसमें पड़ोसी महेश महतो, गणेश महतो, छोटेलाल महतो, नीरज कुमार महतो,उर्मिला देवी और अन्य को आरोपित किया गया है।
युवक से 10 हजार की छिनतई
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के दीनदयालपुर बाजार स्थित खेल मैदान के पास शनिवार की दोपहर 10 हजार रुपए की छिनतई कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीड़ित चौकी हसन निवासी धर्मेंद्र कुमार निषाद ने स्थानीय थाना आवेदन देकर चौकी हसन कोइरी टोला निवासी पप्पू कुशवाहा, मोहन कुशवाहा, मनीष कुशवाहा, सोनू कुशवाहा समेत आधा दर्जन लोगों को आरोपित किया है। उसने आरोप लगाया है कि वह अपनी बहन रिंकू कुमारी के साथ दीनदयालपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र से 10 हजार रुपए की निकासी कर बाइक से घर लौट रहा था।
छापामारी कर एक टूटे घर से 90 कार्टन शराब बरामद
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हुसैनगंज स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के रफीपुर गांव में शुक्रवार की रात्रि करीब 8 बजे छापामारी कर एक टूटे घर से 90 कार्टन शराब बरामद किया।थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि रफीपुर गांव के ब्रह्मस्थान के पास एक टूटे हुए मकान में भारी मात्रा में शराब रखा गया है। टीम गठित कर वहां छापमारी की गई, इस दौरान पुलिस को देख धंधेबाज भागने में सफल रहा। जांच की गई तो 90 कार्टन अरुणाचल प्रदेश निर्मित अंग्रेज़ी शराब बरामद किया गया। छापेमारी के क्रम में एएसआइ तारकेश्वर त्रिपाठी, एएसआइ कमता सिंह सहित अन्य पुलिस शामिल थे। इस संबंध में थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश ने धंधेबाज विद्या यादव के विरुद्ध प्राथमिकी कांड संख्या 169/19 दर्ज की है।
सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में शनिवार को करंट लगने से एक महिला सहित दो झुलस गए। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां गंभीर रूप से जुझली महिला की मौत हो गई, जबकि घायल बालक को चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के विरोध में ग्रामीण आक्रोशित हो गए और विद्युत विभाग के विरुद्ध प्रदर्शन किया। इस संबंध में मृतका के पति नेथाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। मृतका पड़ौली निवासी मुन्ना मियां की पत्नी शहनाज खातून (42) है। जबकि घायल बच्चा चौमुखा गांव निवासी सत्यानंद प्रसाद के पुत्र सनी कुमार (12) है। जानकारी के अनुसार शहनाज शनिवार को घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी तभी धारा प्रवाहित विद्युत तार उसके शरीर पर गिर गया इससे वह गंभीर रूप से झुलस कर गिर गई। आसपास के लोग उसे इलाज के लिए नबीगंज अस्पताल लेकर जा रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टमके लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे मुखिया संघ अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, रामकुमार सिंह, बीडीसी सुनील सिंह, बबलू सिंह आदि ने परिजन एवं ग्रामीणों को मृतक के परिजन को सरकारी सहायता, मुआवजाउपलब्ध कराने का आश्वासन देकर तथा विद्युत के जर्जर पोल एवं तार को दुरुस्त कराने का आश्वासन देकर जाम हटवाया। प्रदर्शन करने वालों में इस्लामिया मेहंदी, जान मियां, सोबराती मियां, आजाद अली, शौकत अली, नौशाद आलम, जायदा खातून, फातिमा खातून, शाहिदा खातून, गुलबश खातून, नूरनिशा खातून, आलमगीर हुसैन, वार्ड सदस्य रमजान मियां आदि शामिल थे।
हत्याकांड से जुड़े मामले में आजीवन कारावास
परवेज अख्तर/सिवान : अपर जिला न्यायाधीश चतुर्थ रामायण राम की अदालत ने हत्याकांड से जुड़े मामले में नामजद पांच अभियुक्तों को दोषी पाते हुए शनिवार को आजीवन कारावास दी। अदालत ने सभी पांच अभियुक्तों को भादवि के विभिन्न धाराओं के अंतर्गत दंड का दोषी पाते हुए भी अलग-अलग सजा का प्रावधान किया। अभियोजन की ओर से बहस करने वाले अपर लोक अभियोजक सुदामा ठाकुर से मिली जानकारी के मुताबिक अदालत ने नामजद अभियुक्त किसनाथ सिंह, हीरामति देवी, उपेंद्र सिंह, मंगल सिंह एवं सुमन कुमारी को हत्याकांड का दोषी पाकर भादवि की धारा 302 के अंतर्गत आजीवन कारावास एवं 10000 रुपए अर्थदंड की सजा दी है।
ग्रामीण व पुलिस में झड़प
परवेज अख्तर/सिवान : दारौंदा-हाथोपुर मार्ग पर हनुमान मंदिर के समीप शनिवार को एक बाइक से हुई सड़क दुर्घटना में दारौंदा पासवान टोला निवासी जगदीश मांझी की 40 वर्षीय पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। इस मामले में दो गांव वालों के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि बीच बचाव करने पहुंची पुलिस को एक पक्ष का आक्रोश झेलना पड़ा। गांव वालों ने पुलिस का विरोध करते हुए ईंट पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को भी लाठी चटकानी पड़ी। वहीं थोड़ी देर बाद ग्रामीण बातचीत के लिए पुन: थाना पहुंचे जहां मामला एक बार फिल बिगड़ गया
दो पक्षों में हुई मारपीट में नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के कौड़िया तख्त गांव शुक्रवार की देर शाम में हुई दो पक्षों के मारपीट में दोनों पक्षों के नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्रथम पक्ष से रमावती देवी के आवेदन पर अनिल सिंह, अजय सिंह, शुभम सिंह, टुनटुन सिंह एवं पिंटू सिंह तथा दूसरे पक्ष के योेगेंद्र सिंह के आवेदन परटुनटुन महतो, नगीना महतो, प्रभु महतो एवं मुकेश महतो को आरोपित किया गया है।
मारपीट में युवक घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौदा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में शनिवार को हुई भूमि विवाद में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल युवक जलालपुर निवासी सुरेंद्र प्रसाद है। घायल के आवेदन पर थाने में पड़ोसी सुदर्शन प्रसाद, संदीप प्रसाद, ललन प्रसाद, अमरजीत प्रसाद, विक्रम प्रसाद, रंजीत प्रसाद सहित 16 लोगों पर लाठी-डंडा से मारपीट करने का आरोप लगाया है। घायल का इलाज निजी चिकित्सालय में चल रहा है।
सड़क दुर्घटना में दो घायल, रेफर
परवेज अख्तर/सिवान : हरदिया-नबीगंज रोड पर बाइक सवार दो युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों कोस्थानीय लोगों के सहयोग से नबीगंज अस्पताल लाया गया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया। घायलों में सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के चकिया निवासी आलोक कुमार एवं राजेश भगत हैं।