परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी थाना क्षेत्र के खवासपुर गांव निवासी हरि किशोर साह, पत्नी हीरा मोती देवी एवं पुत्र विजय एवं पतोहू दुर्गावती देवी को पड़ोसियों ने मारपीट कर घायल कर दिया। सभी का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। इस मामले में हीरा मोती देवी ने ओपी में आवेदन देकर पड़ोसी रामसूरत साह, गौरी शंकर साह समेत अन्य को नामजद किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
दंपती व पुत्र को मारपीट कर किया घायल
आरोपित दोषी करार
परवेज अख्तर/सिवान : दहेज हत्या से जुड़े मामले में सुनवाई करते हुए अपर जिला न्यायाधीश षष्टम जीवन लाल की अदालत ने दहेज हत्या का एकमात्र नामजद अभियुक्त शिवकुमार राम को कांड का दोषी पाया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जीबी नगर तरवारा के नरहरपुर गांव निवासी शोभा देवी ने अपनी पुत्री मदोदरा देवी की हत्या को लेकर पचरुखी थाना क्षेत्र के हरदिया गांव निवासी शिवकुमार राम को नामजद अभियुक्त बनाया था।
शादी का वादा कर महिला सिपाही से कई वर्षों तक बनाता रहा शारीरिक संबंध, गर्भवती होने पर
परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के आंदर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 24 वर्षीय महिला सिपाही के साथ शादी का झांसा देकर कई वर्षों तक एक युवक ने यौन शोषण किया. जब वह गर्भवती हो गयी तो युवक के परिजनों तथा युवक ने उसका गर्भपात करा दिया. पीड़ित महिला सिपाही पुलिस केंद्र बेतिया में पदस्थापित है.
महिला थाना में दर्ज कराया प्राथमिकी
इस संबंध में उसने मंगलवार को महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करा कराया है. जिसमें उसने आरोप लगाया है कि नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर सिसवन ढ़ाला निवासी अर्जुन प्रसाद यादव का पुत्र गप्पू कुमार शादी का झांसा देकर लीव इन रिलेशनसीप में रहने लगा. इसकी जानकारी उसके घरवाले तथा उसके रिश्तेदारों को थी. वह कहते थे कि शादी तुम्हीं से होगी. तुम घर आकर रहो. बेतिया से अवकाश लेकर उस युवक के घर आती थी तथा उसके घर में रहती थी.
जब हुई गर्भवती तो…
इसी बीच वह गर्भवती हो गयी तो उसके परिवार के सभी सदस्य मिल कर मुझे भरोसा देकर कहा कि अभी शादी नहीं हुई है. बेइज्जती हो जायेगी. इसलिए गर्भपात करा लेना ही अच्छा होगा. परिवार के सदस्यों के आश्वासन पर आरोपी युवक गप्पू कुमार के साथ बेतिया में 14 नवंबर 2017 को एक डॉक्टर के यहां गर्भपात करा दिया.
…. और दोनों में बढ़ने लगा मेलजोल
दुष्कर्म से पीड़ित महिला सिपाही 2012 से आरोपी युवक के पड़ोस के एक मकान में रह कर पढ़ायी करती थी. उसी समय वह पुलिस बहाली के लिये प्रैक्टिस हेतु सुबह 4.30 बजे जाती थी. उसके साथ उक्त युवक भी प्रैक्टिस करता था. दोनों में मेलजोल बढ़ने लगा. उसके बाद दोनों एक-दूसरे से प्रेम करने लगा. उसकी नौकरी बिहार पुलिस सेवा में 2015 में हो गयी.
नियुक्ति के बाद साथ रहने लगा और…
बेतिया में नियुक्ति के बाद वह उसके साथ रहने लगा तथा कमाई का टोटल रुपया वह ले लेता था. कहता था कि मैं तुम्हारा पति हूं. मेरा अधिकार है कि तुम्हारा पैसा खर्च करूं. उसने अपना एटीएम कार्ड भी उसे दे दिया. वह कभी व्यसाय के नाम पर, कभी सोने का चेन, अंगुठी खरीदने के नाम पर रुपया लेने लगा. कुल मिलाकर 15 लाख रुपया ले लिया.
शादी की बात करने पर…
फिर शादी की बात करने पर वह तथा उसके परिवार के लोग 20 लाख रुपया नकद एवं एक चार पहिला गाड़ी की मांग दहेज के रुप में करने लगे. उसके द्वारा दिये गये रुपया का खर्च रिपोर्ट तथा यौन शोषण संबंध बनाने का मेडिकल, ऑडियो, वीडियो, फोटो मेरे पास मौजूद है. इस मामले में आरोपी युवक गप्पू कुमार उर्फ अविनाश, अर्जुन प्रसाद यादव, कुसुम देवी, रीना देवी, पप्पू यादव, अमित यादव, अमन कुमार यादव को आरोपित किया है.
दो वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के जामो थाना क्षेत्र के सैदपुरा गांव निवासी वारंटी निर्मल यादव और मोती लाल यादव को थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद ने गिरफ्तार कर बुधवार जेल भेज दिया।
तेजधार हथियार से जानलेवा हमला करने की प्राथमिकी
परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के हुलास छपरा निवासी प्रमोद कुमार तिवारी को मामूली विवाद को लेकर पड़ोसियों ने बुधवार को धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। इस मामले में घायल ने गांव के ही अखिलानंद तिवारी, अमित कुमार तिवारी, रोहन तिवारी, रोहित तिवारी और अन्य लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष अमित कुमार वर्मा ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी को ले छापामारी शुरू कर दी है।
शादी कर युवती को छोड़ा
परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक गांव के ही एक लड़की को तीन माह पूर्व बहला-फुसला कर शादी की नीयत से जयपुर लेकर चला गया। युवक ने वहीं मंदिर में उससे शादी कर ली। बुधवार को उक्त युवक ने विवाहिता को मलमलिया छोड़ फरार हो गया। विवाहिता ने बुधवार को थाना पहुंच कर युवक द्वारा मारपीट करने के साथ छोड़कर फरार हो जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई के लिए आवेदन दी है। विवाहिता ने पुलिस को बताया कि दो माह की भी गर्भवती है।
बिजली की चपेट में आने से दो की मौत
परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के समरदह गांव में करंट ने लगने से एक अधेड़ समेत दो की मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक समरदह निवासी फुलेना राय (50) बताया जाता है जबकि दूसरा गोपालगंज जिले के झंझवा निवासी अजय दास का पुत्र किसनाथ (14) है। वह अपने रिश्तेदारी में कन्हौली के बसंतपुर टोला आया था। पहली घटना के संबंध में समरदह निवासी मृतक के परिजनों ने बताया कि फुलेना राय सुबह करीब 10 बजे दरवाजे से निकल बाजार जा रहे थे तभी गिरे हुए विद्युत तार की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए । आनन-फानन में परिजन सिवान ले जा रहे थे कि रास्ते मे ही निधन हो गया।
मारने-पीटने का आरोप
परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी थाना क्षेत्र के लखनौरा सब्जी मंडी में गुरुवार को करीब 10 बजे लखनौरा निवासी व्यवसायी पुत्र राजू साह से युवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार पटेल द्वारा मजाक किया। इस पर आगबबूला होकर व्यवसायी राजू साह और उनके पुत्र विनोद साह, कुंदन साह समेत अन्य युवा जदयू अध्यक्ष की पिटाई कर दी। किसी तरह वह जान बचाकर भागे और दूसरे दुकान में शरण ली तो वहां भी उनकी पिटाई कर दी। यह दृश्य देख वहां काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए।
चाकू से मार किया घायल
परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के दीनदयालपुर गांव में बकरी फर्म से जबरन बकरी उठाने का विरोध करने पर चाकू से हमला कर युवक को घायल कर दिया गया। घायल का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। घायल विक्की कुमार ने थाना में आवेदन देकर दीनदयालपुर गांव के राजकुमार चौधरी, सुरेश चौधरी, चंदन चौधरी को नामजद करते हुए आरोप लगाया है कि आरोपित बुधवार की रात्रि मेरे बकरी फार्म से बकरी उठा कर लेकर जा रहे थे तभी मैं वहां पहुंच कर विरोध किया तो उक्त लोगों ने मेरे ऊपर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अकील अहमद में बताया कि आवेदन मिली है। प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।
बाइक चोरी की प्राथमिकी
परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी प्रखंड के हरदिया मिश्र टोली स्थित नमक गोदाम से एक बाइक की चोरी कर ली गई। इस संबंध में गुरुवार की शाम रेलवे स्टेशन स्थित दक्षिण टोला निवासी विश्वनाथ प्रसाद ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।