परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के आंदर थाना के आंदर बाजार में आंदर थाने की पुलिस ने बाजार में सरेआम गाली गलौज करते हुए टेंपो चालक की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस की पिटाई से बेहोश हो गया। बाजारवासियों ने घायल चालक को उसके घर पहुंचाया। वहीं पुलिस की पिटाई से लोग सहमे रहे। घायल आंदर थाना क्षेत्र जयजोर निवासी हीरालाल यादव बताया जा रहा है। घायल का इलाज आंदर के स्थानीय क्लीनिक चल रहा है। घायल का भाई छोटन यादव ने बताया कि उसका भाई लोन पर एक टेंपो लिया जिसका हर महीना किश्त जमा करने के लिए हुसैनगंज इलाहाबाद बैंक शाखा में जाता है। आज भी रुपए जमा करने के लिए जा रहा था इसी बीच आंदर बाजार में जाम लगा हुआ था।
पुलिया में घटिया सामग्री का उपयोग
परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के ढेबर-गम्हरिया मार्ग पर बन रहे पुलिया में घटिया सामग्री का उपयोग किए जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को निर्माण कार्य का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीण विपिन सिंह, रामदयाल सिंह, मुकेश कुमार, भोला सिंह, मिंटूलाल सिंह, वीरेंद्र राम, प्रदीप राम, अरविंद राम, आसनारायन प्रसाद, छठू प्रसाद, सीताराम सिंह, ब्रह्मदेव सिंह, लालबाबू प्रसाद सहित अन्य ने संवेदक के विरुद्ध आरोप लगाते हुए कहा कि पुल निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के साथ स्थानीय बालू से मसाला तैयार कर ढलाई की जा रही है। ग्रामीणों ने घटिया बालू के बारे में बताया कि जब नींव कमजोर बनाया जा रहा तो आगे पुल की स्थिति क्या होगी।
बाइक आमने-सामने की टक्कर
परवेज़ अख्तर/सिवान : जीरादेई-मैरवा मुख्यमार्ग के मछलिया मोड़ के पास गुरुवार को दो बाइक आमने-सामने की टक्कर हो जाने से बाइक पर सवार दो युवक घायल हो गए। घायल युवक यूपी के देवरिया जिला के भाटपार का रमेश मद्देशिया है। वहीं दूसरा घायल युवक मनोज शुक्ला जो गोपालगंज का रहने वाला है। स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों घायलों का एक निजी अस्पताल में इलाज कराया गया। इलाज के बाद दोनों युवक अपने घर चले गए।
जान से मारने का आरोप
परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सरसैया गांव के राजनाथ राम ने अपने गांव के ही राजू रामके खिलाफ आवेदन देकर आरोप लगाया है कि बुधवार की शाम में नशे में धुत होकर राजू राम ने घर पर पहुंच मेरे दमाद के भाई मनीष कुमार के साथ मारपीट की। वहीं धमकी दिया कि तुम्हारे बरात में आनेवाले दूल्हे को गोली मार दूंगा।
अलग अलग गांव में चोरों ने दिया घटना को अंजाम
परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में हुई चाेरी मामले में गृह मालिकों ने बुधवार को ओपी में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। इसमें पीड़ितों द्वारा 40 हजार नकद सहित डेढ़ लाख की संपत्ति की चोरी की जानकारी दी गई है। ज्ञात हो कि ओपी क्षेत्र के बाजिदपुर गांव में शनिवार की रात्रि चंद्रशेखर सिंह एवं वजीर मियां के घर से चोरों द्वारा चोरी की घटना का अंजाम दिया। चंद्रशेखर सिंह के घर चोरों ने 40 हजार रुपए नकद समेत डेढ़ लाख की संपत्ति की चोरी कर ली। इस मामले में गृह मालिक ने बुधवार को थाने में आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी कांड सं. 171 /19 दर्ज करा कार्रवाई की मांग की है। वहीं चोरों ने वजीर मियां के घर में भी प्रवेश कर घर में रखे करीब कपड़ा, कहना एवं नकद करीब दो लाख की संपत्ति की चोरी कर ली। वहीं रविवार को मोहनलाल साह के घर भी चोरों हजारों रुपए की चोरी कर ली। इसके अलावा बसंतपुर थाना क्षेत्र के जानकी नगर निवासी दर्शन साह के घर रविवार की रात्रि बाइक लूट लूट थी। विरोध करने पर उनके पुत्र पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक कर फरार हो गए। हालांकि वे बालबाल बच गए। इस संबंध में अज्ञात के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। साथ ही नबीगंज बाजार में डॉ. वीरेंद्र यादव की पुत्री के यहां आई बरात में शामिल होने आए बैकुंठपुर थाने के सफियावाद निवासी योगेंद्र यादव की बाइक अज्ञात चोरों ने चुरा ली थी। इस मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी। इस संबंध में ओपी प्रभारी अरविंद पासवान ने बताया कि पुलिस चोरों की हर गतिविधियों को पता लगाने में जुट गई है।चोर गिरोह के सदस्यों को पहचान कर उन्हें जेल भेजा जाएगा।
दो वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज जामो थाना क्षेत्र के सैदपुरा गांव निवासी वारंटी निर्मल यादव और मोती लाल यादव को थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद ने गिरफ्तार कर बुधवार जेल भेज दिया।
राज्य सरकार की योजनाओं से अवगत हुए किसान
परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिले के विभिन्न पंचायतों में बुधवार को किसान चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें पदाधिकारियों द्वारा कृषि से संबंधित केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही तकनीकी खेती से कम लागत में अधिक उपज बढ़ाने के गुर सिखाए गए। जानकारी के अनुसार आंदर के जयजोर, दरौली धनौती, गुठनी के पचनेरुआ, हसनपुरा के जलालपुर गांव में किसान चौपाल का आयोजन किया गया।जानकारी के अनुसार आंदर प्रखंड के जयजोर गांव के शिव मंदिर के प्रांगण में बुधवार को किसान चौपाल का आयोजन किया गया। बीएओ अशोक सिंह ने कहा कि कि कृषि विभाग के तहत किसानों के लिए जो भी कल्याणकारी योजनाएं संचालित हो रही है उसको गांव-गांव चौपाल के माध्यम से किसानों को बताया जा रहा है। इस मौके पर किसान सलाहकार जितेंद्र पासवान, मुखिया गोरख साह,गौरीशंकर माली, छोटन शर्मा, केशव तिवारी, महातम चौरसिया,जमादार भगत, माधव राजभर, हरेराम यादव, संतोष यादव, सुमेश यादव, हीरालाल पड़ित, कृष्णा पासवान, कृषि कर्मी में अखिलेश वर्णवाल, बीनू यादव,गौतम सिंह, चंदन कुमार राम, अभिषेक यादव, चंदन गुप्ता आदि मौजूद थे।
बंद रहा टिकट आरक्षण काउंटर
परवेज़ अख्तर/सिवान : मैरवा रेलवे स्टेशन पर एक दिन पूर्व आरक्षण टिकट काउंटर पर हुए हंगामे के बाद बुधवार को काउंटर बंद रहा। इस संदर्भ में बताया गया कि टिकट काउंटर कर्मी की कमी के कारण बंद रहा। बता दें कि टिकट काउंटर के दो कर्मी बीमार होने के कारण अवकाश पर है। वहीं साधारण टिकट काउंटर चला चलाया गया। आरक्षण टिकट काउंटर बंद होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र से टिकट के लिए आए लोग वापस लौट गए।